- राजस्थान के 90 निकायों में आज होगा मतदान
राजस्थान के 20 जिलों की 90 निकायों में चुनाव के लिए आज होगा मददान. इन चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. 9930 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनका भाग्य का फैसला 30 लाख 28 हजार 544 मतदाता करेंगे.
- रॉबर्ट वाड्रा के मामले में HC में सुनवाई आज
रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ से जुड़ी ईडी याचिका पर आज हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच में सुनवाई होगी. समय की कमी के कारण पिछली सुनवाई टाल दी गई थी. ईडी ने स्काईलाइट कंपनी को जमीन आवंटन से जुड़े मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए राजस्थान हाईकोर्ट से अनुमति मांगी थी.
- ग्रेटर नगर निगम की पहली बोर्ड मीटिंग आज
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की पहली बोर्ड मीटिंग आज होगी. इस बैठक में नए बिल्डिंग बायलॉज 2020 का अनुमोदन, पार्षदों का भत्ता ₹3750 से बढ़ाकर ₹11000 किए जाने का प्रस्ताव और 500 करोड़ का लोन लेने सहित कई मुद्दों पर मंथन किया जाएगा.
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का नाथद्वारा दौरे का तीसरा दिन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी 6 दिवसीय दौरे पर नाथद्वारा में हैं. सीपी जोशी आज दोपहर 12 बजे डायलिसिस सेंटर, उप जिला चिकित्सालय नाथद्वारा के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेंगे.
- शराबबंदी को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट पर आज सचिवालय में होगा मंथन
बिहार के बाद राजस्थान में भी शराबबंदी की तैयारी हो रही है. शराबबंदी को लेकर तैयार की गई रिपोर्ट पर आज सचिवालय में मंथन होगा. इससे पहले शराबबंदी की मांग से जुड़े व्यवहारिक पहलुओं पर रिपोर्ट दी गई थी. जिसके बाद विचार-विमर्श के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया था.
- PM नरेंद्र मोदी आज वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम को करेंगे संबोधित
विश्व आर्थिक मंच (WEF) का ऑनलाइन 'दावोस एजेंडा' शिखर सम्मेलन रविवार से शुरू हो गया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे दुनिया के बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे.
- राहुल गांधी आज केरल दौरे पर, करेंगे 200 किमी की बस यात्रा
केरल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मतदाताओं को लुभाने में जुट गई है. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज केरल में रहेंगे. राहुल लगभग 200 किलोमीटर की बस यात्रा करेंगे. नुक्कड़ सभाओं, जन सभाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
- तृणमूल आज केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ लाएगी प्रस्ताव
पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुधवार से शुरू हो गया है. पहले दिन सदन ने दिवंगत विधायकों और अन्य महत्वपूर्ण लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. तृणमूल आज केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी. उन्हें तत्काल वापस लिए जाने की मांग करेगी.
- अबू धाबी टी-10 क्रिकेट लीग का आज से आगाज
अबू धाबी टी-10 का चौथा चरण आज से शुरू होगा. लीग छह फरवरी तक जायेद क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगी. इसमें आठ टीमें ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी. इसमें अबुधाबी, मराठा अरेबियन्स, बांग्ला टाइगर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, कलंदर्स, दिल्ली बुल्स, नार्दर्न वारियर्स और पुणे डेविल्स भाग लेने वाली आठ टीमें होंगी.
- पौष पूर्णिमा आज
हिन्दू धर्म में पौष महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का काफी धार्मिक महत्व है. ऐसे में आज पौष पूर्णिमा है और आज के दिन उपवास करके गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है. साथ ही जरूरतमंद लोगों को दान देने और सूर्य देव को अर्घ्य देने का भी खास महत्व है.