- नवसंवत्सर का पहला खग्रास चंदग्रहण आज, राजस्थान में रहेगा अदृश्य
नवसवंत्सर 2078 और वैशाख शुक्ल पक्ष पूर्णिमा पर आज साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण रहेगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण की स्थिति में सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू होता है. हालांकि, खग्रास चंद्रग्रहण राजस्थान दिखाई नहीं देने के कारण इस बार चंद्रग्रहण पर सूतक काल मान्य नहीं होगा. साल का पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगेगा. यह ग्रहण दोपहर 3.15 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6.23 तक रहेगा.
- जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीसी के जरिए जुड़ेंगे
आज जीएसटी काउंसिल की वर्चुअल बैठक दोपहर 12 बजे प्रस्तावित है. बैठक केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी. जिसमें राजस्थान सहित 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बैठक में सीएम गहलोत राज्य सरकार की वित्तिय स्थिति पर चर्चा करेंगे. साथ ही केन्द्र से विशेष आर्थिक सहायता का आग्रह कर सकते हैं.
- किसान संगठनों का काला दिवस, राजस्थान में कई किसान संगठन करेंगे केन्द्र सरकार का विरोध
किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र की मोदी सरकार के विरोध के लिए मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने के दिन को चुना है. आज राजस्थान समेत पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमे मोदी सरकार के विरोध में घरों पर काला झंडा लगाना, अपने वाहनों पर काला झंडा लगाना काली पट्टी बांधकर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड अमराराम ने यह जानकारी दी.
- बाड़मेर में पोस्ट कोविड सेंटर खोलने के लिए विधायक मेवाराम करेंगे अस्पताल का दौरा
बाड़मेर जिले में कोरोना रोगियों के लिए पोस्ट कोविड सेंटर खोलने को लेकर आज कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन अस्पताल का दौरा करेंगे. इस दौरान वे अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे.
- मोदी सरकार 2.0 के दो साल पूरे, देश में किसान संगठन मनाएंगे काला दिवस
किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने काला दिवस मनाने के लिए मोदी सरकार 2.0 के 2 साल पूरे होने के दिन को चुना है. आज राजस्थान समेत पूरे देश में काला दिवस मनाया जाएगा और मोदी सरकार के विरोध में घरों पर, वाहनों पर, बाजू पर काला झंडा बांध कर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा.
- आज बंगाल और ओडिशा से टकराएगा 'यास' तूफान
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से पर चक्रवाती तूफान यास और तेज हो रहा है. आईएमडी ने यास के आज शाम को पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों को पार करने की संभावना जताई है. इसके अलावा झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है.
- चित्तौड़गढ़ में आज होगी वन्यजीवों की गणना, वैक्सीनेशन वाले कर्मचारी ही लेंगे भाग
चित्तौड़गढ़ में वॉटर हॉल पद्धति से वन्यजीवों की गणना आज करवाई जाएगी. कोरोना महामारी के चलते प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, जयपुर एमएल मीना ने आदेश जारी कर वैक्सीनेटेड कर्मचारियों को ही गणना दल में शामिल करने का आदेश दिया है. इसके लिए उन्होंने सभी कर्मचारियों के वैक्सीनेशन करवाना जरूरी बताया है. यदि किसी के पास नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो उसे टीम में शामिल नहीं किया जाएगा.
- एशियाई मुक्केबाजी: आज क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे पंघल, विकास और आशीष
इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए टिकट हासिल कर चुके पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल, विकास कृष्ण और आशीष कुमार 2021 एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में आज अपने अभियान की शुरूआत करेंगे. ये तीनों टूर्नामेंट के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए रिंग में उतरेंगे. दुबई में जारी एशिया की इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) और यूएई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है.
- दिल्ली में आज से ड्राइव-इन वैक्सीनेशन की शुरुआत, कार में बैठे-बैठे लगवा सकेंगे टीका
अब दिल्ली में भी ड्राइव-इन वैक्सीनेशन अभियान के तहत लोग अपनी गाड़ियों में बैठे-बैठे ही टीका लगवा सकेंगे. देश के कई दूसरे हिस्सों में इस प्रकार की पहल की जा चुकी है. दिल्ली में इसकी शुरुआत आज द्वारका के वेगास मॉल से होगी. आईएएस अभिषेक सिंह द्वारा टीकाकरण के लिए चलाए गए अभियान यूनाइटेड बाय ब्लड (United by Blood) के तहत गाजियाबाद और गुरुग्राम के बाद पहली बार दिल्ली में 'वैक्सीनेशन इन कार' शुरू किया जाएगा.
- कोरोना हालातों पर मंथन करेंगे सीएम गहलोत
राजस्थान में कोरोना हालातों और चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज बैठक करेंगे. इस दौरान आला अधिकारी वर्चुअली बैठक में मौजूद रहेंगे.