- राजस्थान में आज से त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन
राजस्थान में आज से त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन शुरू होगा. यह लॉकडाउन 8 जून तक रहेगा. शनिवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में जन अनुशासन लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ाने पर मुहर लगी थी. त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत परिवार, वार्ड, ग्राम, शहर एवं राज्य स्तर पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी.
- भरतपुर जिले में 105 स्थानों पर सोमवार को होगा कोविड टीकाकरण
भरतपुर में आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 105 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रत्येक पंचायत समिति पर ठेली वाले एवं किराना व परचून दुकानदारों के लिए 18 प्लस वैक्सीनेशन साइट आरक्षित की गई हैं. 20 स्थानों पर 18 प्लस के आयुवर्ग के लोगों को और 85 स्थानों पर 45 प्लस के लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी.
- प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज , विभाग में 24 घंटे को लेकर जारी किया अलर्ट
राजस्थान में आज मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा और टोंक में मेघ गर्जन के साथ 40 किलोमीटर रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है.
- मुहाना मंडी में आज सुबह 9:00 बजे लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर
पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए जा रहे हैं. जयपुर की सबसे बड़ी फल व सब्जी मुहाना मंडी में आज सुबह 9:00 बजे से कोरोना वैक्सीन शिविर लगाया जाएगा. इस शिविर के अंतर्गत सब्जी मंडी परिसर में कार्य करने वाले व्यापारी मजदूर किसानों को टीका भी लगाया जाएगा.
- बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज फैसला, नई गाइडलाइन भी हो सकती है लागू
बिहार में लॉकडाउन का विस्तार कर इसके तीसरे चरण को लागू किए जाने पर फैसला आज होगा. जानकारों के मुताबिक लॉकडाउन 10 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए सीएम नितीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई है.
- अगला सीबीआई चीफ चुनने के लिए मीटिंग आज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के प्रमुख का पद मार्च महीने से ही रिक्त पड़ा है. सीबीआई चीफ पद से ऋषि कुमार शुक्ल के सेवानिवृत्त होने के बाद आज नए चीफ के लिए बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे.
- नारदा स्टिंग केस: कोलकाता हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई
नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार नेताओं जमानत की अर्जी पर सोमवार को पांच सदस्यीय बड़ी पीठ में सुनवाई होगी. शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में मतभेद दिखा था. इसके कारण कोर्ट ने गिरफ्तार नेताओं को घर में ही नजरबंद करने का आदेश दिया था.
- तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्त लॉकडाउन आज से होगा शुरू
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने आज से एक सप्ताह के लिए संख्त लॉकडाउन की घोषणा की है. शनिवार को हुई सभी दलों के विधायकों की बैठक के बाद जारी एक बयान में स्टालिन ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन को 24 मई की सुबह से एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाएगा.
- हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मीटिंग आज, कोरोना कर्फ्यू पर होगा फैसला
हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर मंथन के लिए सीएम जयराम की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है. मीटिंग में कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर फैसला हो सकता है.
- विदेश मंत्री एस जयशंकर का अमेरिका दौरा आज से 28 मई तक
एस जयशंकर 24 मई से लेकर 28 मई तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो भारत और पड़ोसी देशों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की सप्लाई के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करेंगे.