ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - COVID 19 vaccination

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...राजस्थान और देश की बड़ी खबरें.

Rajasthan news today of 24 May 2021
Rajasthan news today of 24 May 2021
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:00 AM IST

  • राजस्थान में आज से त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन

राजस्थान में आज से त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन शुरू होगा. यह लॉकडाउन 8 जून तक रहेगा. शनिवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में जन अनुशासन लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ाने पर मुहर लगी थी. त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत परिवार, वार्ड, ग्राम, शहर एवं राज्य स्तर पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी.

आज की सुर्खियां
  • भरतपुर जिले में 105 स्थानों पर सोमवार को होगा कोविड टीकाकरण
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    भरतपुर में वैक्सीनेशन

भरतपुर में आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 105 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रत्येक पंचायत समिति पर ठेली वाले एवं किराना व परचून दुकानदारों के लिए 18 प्लस वैक्सीनेशन साइट आरक्षित की गई हैं. 20 स्थानों पर 18 प्लस के आयुवर्ग के लोगों को और 85 स्थानों पर 45 प्लस के लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी.

  • प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज , विभाग में 24 घंटे को लेकर जारी किया अलर्ट
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    मौसम जानकारी

राजस्थान में आज मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा और टोंक में मेघ गर्जन के साथ 40 किलोमीटर रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है.

  • मुहाना मंडी में आज सुबह 9:00 बजे लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    मुहाना मंडी, जयपुर

पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए जा रहे हैं. जयपुर की सबसे बड़ी फल व सब्जी मुहाना मंडी में आज सुबह 9:00 बजे से कोरोना वैक्सीन शिविर लगाया जाएगा. इस शिविर के अंतर्गत सब्जी मंडी परिसर में कार्य करने वाले व्यापारी मजदूर किसानों को टीका भी लगाया जाएगा.

  • बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज फैसला, नई गाइडलाइन भी हो सकती है लागू
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    बिहार में लॉकडाउन!

बिहार में लॉकडाउन का विस्‍तार कर इसके तीसरे चरण को लागू किए जाने पर फैसला आज होगा. जानकारों के मुताबिक लॉकडाउन 10 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए सीएम नितीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई है.

  • अगला सीबीआई चीफ चुनने के लिए मीटिंग आज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    CBI के नए चीफ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के प्रमुख का पद मार्च महीने से ही रिक्त पड़ा है. सीबीआई चीफ पद से ऋषि कुमार शुक्ल के सेवानिवृत्त होने के बाद आज नए चीफ के लिए बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे.

  • नारदा स्टिंग केस: कोलकाता हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    नारदा स्टिंग केस

नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार नेताओं जमानत की अर्जी पर सोमवार को पांच सदस्यीय बड़ी पीठ में सुनवाई होगी. शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में मतभेद दिखा था. इसके कारण कोर्ट ने गिरफ्तार नेताओं को घर में ही नजरबंद करने का आदेश दिया था.

  • तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्त लॉकडाउन आज से होगा शुरू
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    तमिलनाडु में लॉकडाउन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने आज से एक सप्ताह के लिए संख्त लॉकडाउन की घोषणा की है. शनिवार को हुई सभी दलों के विधायकों की बैठक के बाद जारी एक बयान में स्टालिन ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन को 24 मई की सुबह से एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाएगा.

  • हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मीटिंग आज, कोरोना कर्फ्यू पर होगा फैसला
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    हिमाचल में लॉकडाउन

हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर मंथन के लिए सीएम जयराम की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है. मीटिंग में कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर फैसला हो सकता है.

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर का अमेरिका दौरा आज से 28 मई तक
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    विदेश मंत्री का अमेरिका दौरा

एस जयशंकर 24 मई से लेकर 28 मई तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो भारत और पड़ोसी देशों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की सप्लाई के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करेंगे.

  • राजस्थान में आज से त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन

राजस्थान में आज से त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन शुरू होगा. यह लॉकडाउन 8 जून तक रहेगा. शनिवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में जन अनुशासन लॉकडाउन को 15 दिन और बढ़ाने पर मुहर लगी थी. त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत परिवार, वार्ड, ग्राम, शहर एवं राज्य स्तर पर कई तरह की पाबंदियां रहेंगी.

आज की सुर्खियां
  • भरतपुर जिले में 105 स्थानों पर सोमवार को होगा कोविड टीकाकरण
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    भरतपुर में वैक्सीनेशन

भरतपुर में आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 105 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे. जिसमें प्रत्येक पंचायत समिति पर ठेली वाले एवं किराना व परचून दुकानदारों के लिए 18 प्लस वैक्सीनेशन साइट आरक्षित की गई हैं. 20 स्थानों पर 18 प्लस के आयुवर्ग के लोगों को और 85 स्थानों पर 45 प्लस के लोगो को वैक्सीन लगाई जाएगी.

  • प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज , विभाग में 24 घंटे को लेकर जारी किया अलर्ट
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    मौसम जानकारी

राजस्थान में आज मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा और टोंक में मेघ गर्जन के साथ 40 किलोमीटर रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ हल्की बरसात होने की संभावना है.

  • मुहाना मंडी में आज सुबह 9:00 बजे लगेगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    मुहाना मंडी, जयपुर

पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप भी लगाए जा रहे हैं. जयपुर की सबसे बड़ी फल व सब्जी मुहाना मंडी में आज सुबह 9:00 बजे से कोरोना वैक्सीन शिविर लगाया जाएगा. इस शिविर के अंतर्गत सब्जी मंडी परिसर में कार्य करने वाले व्यापारी मजदूर किसानों को टीका भी लगाया जाएगा.

  • बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर आज फैसला, नई गाइडलाइन भी हो सकती है लागू
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    बिहार में लॉकडाउन!

बिहार में लॉकडाउन का विस्‍तार कर इसके तीसरे चरण को लागू किए जाने पर फैसला आज होगा. जानकारों के मुताबिक लॉकडाउन 10 दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए सीएम नितीश कुमार ने आपदा प्रबंधन समूह की बैठक बुलाई है.

  • अगला सीबीआई चीफ चुनने के लिए मीटिंग आज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    CBI के नए चीफ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के प्रमुख का पद मार्च महीने से ही रिक्त पड़ा है. सीबीआई चीफ पद से ऋषि कुमार शुक्ल के सेवानिवृत्त होने के बाद आज नए चीफ के लिए बैठक प्रस्तावित है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे.

  • नारदा स्टिंग केस: कोलकाता हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    नारदा स्टिंग केस

नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में गिरफ्तार नेताओं जमानत की अर्जी पर सोमवार को पांच सदस्यीय बड़ी पीठ में सुनवाई होगी. शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों में मतभेद दिखा था. इसके कारण कोर्ट ने गिरफ्तार नेताओं को घर में ही नजरबंद करने का आदेश दिया था.

  • तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्त लॉकडाउन आज से होगा शुरू
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    तमिलनाडु में लॉकडाउन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने आज से एक सप्ताह के लिए संख्त लॉकडाउन की घोषणा की है. शनिवार को हुई सभी दलों के विधायकों की बैठक के बाद जारी एक बयान में स्टालिन ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन को 24 मई की सुबह से एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाएगा.

  • हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मीटिंग आज, कोरोना कर्फ्यू पर होगा फैसला
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    हिमाचल में लॉकडाउन

हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर मंथन के लिए सीएम जयराम की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है. मीटिंग में कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर फैसला हो सकता है.

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर का अमेरिका दौरा आज से 28 मई तक
    Rajasthan news today of 24 May 2021, Rajasthan latest breaking news, jaipur latest hindi news, rajasthan big news and events today, राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें, जयपुर की हिन्दी खबरें, 24 मई 2021 की खबरें, राजस्थान में कोरोना मामले, कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान
    विदेश मंत्री का अमेरिका दौरा

एस जयशंकर 24 मई से लेकर 28 मई तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो भारत और पड़ोसी देशों में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की सप्लाई के लिए अमेरिका के साथ बातचीत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.