- सीएम गहलोत आज करेंगे गृह रक्षा निदेशालय भवन का शिलान्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जयपुर में बनने वाले गृह रक्षा निदेशालय के नए भवन का 11 बजे शिलान्यास करेंगे. बता दें कि विद्याधर नगर के सेक्टर 4 में 1250 वर्गमीटर जमीन पर 11 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से नवीन भवन बनाया जाएगा.
- राजस्थान में आज से खुलेंगे सरकारी स्कूल
राजस्थान में कोरोना संकट के बीच आज से सभी सरकारी विद्यालय खोले जाएंगे, लेकिन इस दौरान केवल शिक्षकों को ही जाना जरुरी होगा. बता दें कि आज शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म हो रहा है. शिक्षकों को आज से सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1बजे तक स्कूलों में उपस्थिति देनी होगी. जब तक राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी नहीं होगा, तब तक बच्चों को स्कूल आने की अनुमति नहीं है.
- राजस्थान रोडवेज का आज से कोरोना जागरूकता सप्ताह शुरू
राजस्थान रोडवेज 24 जून से 30 जून तक कोरोना जागरूकता सप्ताह मनाएगा. इस दौरान रोडवेज की टीम चिकित्सा विभाग की टीम के साथ प्रत्येक बस स्टैंड पर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी.
- जयपुर को आज मिलेगी 5 स्काई लिफ्ट मशीनों की सौगात
राजधानी जयपुर को आज 5 हॉइस्ट (स्काई लिफ्ट) मशीनों की सौगात मिलेगी. UDH मंत्री शांति धारीवाल आज सुबह 9:30 बजे अपने सरकारी आवास से हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि एक मशीन की लागत 18 लाख रुपए है.
- बोर्ड परीक्षा को लेकर MHRD की बैठक आज
मानव संसाधन मंत्रालय लंबित पड़े बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में आज एक महत्वपूर्ण बैठक लेगी. बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में अपना फैसला 25 जून को उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत करना होगा. इसके चलते 24 जून को मंत्रालय में एक अहम बैठक ली जाएगी.
- सेना प्रमुख नरवणे का लेह दौरा
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे अपने दौरे के दूसरे दिन लेह में रहेंगे. यहां वे सैनिकों के साथ बातचीत करेंगे. इसके अलावा नरवणे जमीनी स्तर की स्थिति की समीक्षा करेंगे. वह आगे के पदों का दौरा भी करेंगे.
- पासपोर्ट सेवा दिवस आज
24 जून को पासपोर्ट सेवा दिवस मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को विदेश मंत्रालय के यू ट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. बता दें कि 24 जून 1967 को पासपोर्ट अधिनियम लागू किया गया था. इसी उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
- विक्ट्री परेड की 75वीं वर्षगांठ आज, रक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विक्ट्री परेड की 75 वीं वर्षगांठ देखने के लिए आज सुबह मॉस्को के रेड स्क्वायर में मौजूद रहेंगे. इस परेड में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रूसी और चीनी रक्षा मंत्री भी शामिल होंगे.
- मध्यप्रदेश कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज
मध्यप्रदेश कांग्रेस पूरे देश में 24 जून को पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस आंदोलन के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे.
- मजदूरों पर आज सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
दिल्ली के आजादपुर मंडी के आसपास फंसे मजदूरों के मामले पर हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.