कोटा में वसुंधरा खेमे की बैठक
कोटा जिले में आज वसुंधार खेमे की बैठक होगी. इस बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा नेता अशोक परनामी और राजपाल सिंह शेखावत आज कोटा आएंगे. बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की देवदर्शन यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
राजस्थान विधानसभा में आज भी हंगामे के आसार
राजस्थान विधानसभा में 23 फरवरी को सीएम अशोक गहलोत ने बजट पेश किया. इसके बाद आज विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. विधानसभा में आज भी हंगामा के आसार हैं. भाजपा रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच सहित कई अन्य मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है और हंगामा कर सकती है.
राजस्थान: पुलिस अधिकारियों की कार्यशाला
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_2402newsroom_1645665622_433.jpg)
बाल आयोग और यूनिसेफ के तत्वधान में बाल कल्याण के लिए पुलिस अधिकारियों की कार्यशाला का आज आयोजन होगा. राजस्थान पुलिस अकेडमी सभागार में यह कार्यक्रम होगा. डीजीपी एमएल लाठर और बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी.
जन शिक्षण संस्थानों का प्रशिक्षण
बीकानेर जन शिक्षण संस्थान की ओर से 24 और 25 फरवरी को राजस्थान में संचालित जन शिक्षण संस्थानों के राज्य स्तरीय कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में जन शिक्षण संस्थानों के उद्देश्यों और लक्ष्यों की समयबद्ध और गुणात्मक सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा किया जाएगा.
यूपी चुनाव 2022 : पीएम मोदी और पूर्व सीएम अखिलेश की सभाएं आज
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_2402newsroom_1645665622_393.jpg)
यूपी में पांचवें दौर की वोटिंग के मद्देनजर तमाम राजनैतिक दलों के दिग्गज आज जनसभाएं करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज प्रयागराज में होंगे. मोदी प्रयागराज की सभी 12 विधानसभा सीट के साथ पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ की 7 सीटों के भाजपा और उसके सहयोगी दल के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को प्रयागराज में दो सभाओं को संबोधित करने के अलावा शहरी क्षेत्र में जनसंपर्क भी करेंगे.
आज स्मार्ट एग्रीकल्चर पर पीएम मोदी करेंगे वेबीनार को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्मार्ट कृषि पर एक वेबिनार को संबोधित करेंगे. वेबिनार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल, मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस भी शामिल होंगे.
एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग संबंधित राष्ट्रीय रणनीति होगी जारी
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_2402newsroom_1645665622_305.jpg)
केन्द्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी, संचार तथा रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर अगली पीढ़ी के डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग की जरूरतों को पूरा करने और स्थानीय उद्योगों की तात्कालिक बाधाओं को दूर करने के लिए “एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग से संबंधित राष्ट्रीय रणनीति” को जारी करेंगे.
विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट में कई परियोजनाओं का उद्घाटन आज
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग व आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल आज विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट में कई पत्तन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं प्रधानमंत्री गति शक्ति के तहत लॉजिस्टिक्स लागत में कटौती, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार और मैरीटाइम इंडिया विजन- 2030 के अनुरूप स्थानीय वस्तुओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की पहल से संबंधित हैं.
Bio Asia Summit 2022: हैदराबाद में बायो एशिया समिट
हैदराबाद में तेलंगाना आईटी जैव एशिया शिखर सम्मेलन 2022 (Bio Asia Summit 2022) की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होने जा रहे इस समिट का उद्घाटन उद्योग मंत्री केटीआर करेंगे. इसमें विश्व-प्रसिद्ध कंपनियां, उनके प्रमुख, सीईओ, वैज्ञानिक, पेशेवर, उद्यमी और अधिकारी भाग लेंगे.
भारत vs श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच आज
भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया लखनऊ भी पहुंच गई है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत को डबल झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर अभी तक श्रीलंका से कोई टी20 सीरीज नहीं हारी है.