- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला अपने सात दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे कोटा
मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा दौरे पर रहेंगे. स्पीकर बिरला जयपुर से बूंदी होते हुए कोटा आएंगे. इस दौरान अपने सात दिवसीय प्रवास पर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे.
- राजस्थान में आज से नौतपा पर सूर्यदेव करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश, पड़ेगी प्रचंड गर्मी
राजस्थान में आज से से नौतपा शुरु हो रहा है. मंगलवार सुबह 8.47 बजे भुवन भास्कर सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. साथ ही भीषण गर्मी के लिए खास माने जाने वाले नौतपा की शुरुआत होगी. यह नौतपा तीन जून तक रहेगा.
- दिल्लीः नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई आज
दक्षिणी दिल्ली के एक रेस्तरां में कथित तौर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर आज दिल्ली की एक अदालत में सुनवाई संभव है.
- CBI डायरेक्टर के नाम का हो सकता है एलान, कल हुई थी बड़ी बैठक
सीबीआई के नए निदेशक का नाम तय करने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक खत्म हो गई है. फरवरी से खाली पड़े सीबीआई डायरेक्टर के पद पर जल्द ही नए निदेशक के नाम की घोषणा हो सकती है.
- विदेश मंत्री एस जयशंकर का अमेरिका दौरा, UN महासचिव के साथ हो सकती है मीटिंग
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पांच दिवसीय यात्रा पर सोमवार को अमेरिका पहुंच चुके हैं. आज उनकी मीटिंग यूएन महासचिव के साथ हो सकती है. वहीं, न्यूयॉर्क में बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के संग भारत और अमेरिका के बीच कोरोना संबंधित सहयोग पर चर्चा भी संभव है.
- आज वाराणसी दौरे पर CM योगी, कोविड तैयारियों का लेंगे जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वो कोरोना की स्थिति पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही कोविड सेंटर का दौरा भी करेंगे.
- यूपीः नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण आज से, ऑनलाइन होगा कार्यक्रम
ग्राम प्रधानों को 25 मई को गांव की सरकार चलाने के अधिकार मिल जाएंगे. मंगलवार को प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल शपथ दिलाई जाएगी. जिले में 590 में से 269 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान और सदस्य ही शपथ ले सकेंगे.
- खतरनाक हो रहा तूफान यास, आज से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
तौकते के बाद एक और चक्रवाती तूफान यास को लेकर कई राज्यों में अलर्ट है. तूफान 26 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों से गुजरने के अनुमान है. वहीं इसका असर आज से भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार तटीय क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावना है.