भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का उदयपुर दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े आज से दो दिवसीय उदयपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
अजमेर नगर निगम की साधारण सभा आज
अजमेर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक आज है. बता दें, 13 महीने बाद साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार जवाहर रंग मंच पर साधारण सभा होगी. इसमें जनहित की मुद्दों और एजेंडे को लेकर चर्चा की जाएगी.
सतीश पूनिया का दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज से 23 अप्रैल तक चार जिलों के दौरे पर रहेंगे. पूनिया बांसवाड़ा में मां त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद उदयपुर में भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक और प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
सिविल सर्विस डे पर ओटीएस में कार्यक्रम
21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे मनाया जाता है. आज ओटीएस में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सुबह 11.30 बजे से शुरू होनेवाले शुरुआती सत्र में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक संस्थान के पूर्व निदेशक संदीप चोपड़ा अतिथि रहेंगे. इसमें चोपड़ा और सीएस उषा शर्मा उद्बोधन देंगी. राज्यपाल कलराज मिश्र का भी उद्घाटन सत्र में उद्बोधन होगा.
उदयपुर की लक्ष्मी विलास होटल मामले में सुनवाई
उदयपुर लक्ष्मी विलास होटल (Udaipur Laxmi Vilas Hotel case) के विनिवेश मामले में सभी पक्षों के अनुरोध पर राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan Highcourt) ने सुनवाई टाल दी थी. आज मामले में सुनवाई होगी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 5 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना है. वहीं, अलवर, अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, पाली, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जालोर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और धूलभरी आंधी चलने की संभावना है.
पीएम मोदी करेंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल सेवा दिवस के अवसर पर सुबह 11 बजे विज्ञान भवन, नई दिल्ली में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान करेंगे. वे कार्यक्रम के दौरान सिविल अधिकारियों को संबोधित भी करेंगे.
लाल किले में अलौकिक समागम
गुरु तेग बहादुर की चौथी जन्मशताब्दी पर शाम 6 बजे से दिल्ली के लाल किले में होगा अलौकिक समागम, जिसमें 400 रागी एक साथ करेंगे कीर्तन. 400वें प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री लाल किले में उपस्थित रहेंगे और एक स्मारक सिक्का तथा डाक टिकट भी जारी करेंगे.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर, पहले जाएंगे गुजरात
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की दो दिवसीय भारत यात्रा गुरुवार से शुरू हो रही है. जॉनसन 21 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद से यात्रा की शुरुआत करेंगे और प्रमुख कारोबारी समूह के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली में भारतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे.
IPL 2022: आज MI और CSK के बीच मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज यानी 21 अप्रैल को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ा मुकाबला होगा. यह मुकाबला मुंबई की डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा और खेल 7:30 बजे से शुरू होगा.