भाजपा का महामंथन, PM मोदी करेंगे संबोधित
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_2005newsroom_1653009745_626.jpg)
20 मई को भाजपा का महामंथन होगा. कार्यक्रम स्थल पर सुबह 9 बजे बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारियों का रजिस्ट्रेशन होगा और करीब 10 बजे बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा, जो देर शाम 6 बजे तक चलेगा. इस दौरान करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली बैठक को संबोधित (PM Modi to address BJP meeting on 20th May) करेंगे.
भरतपुर दौरे पर सुभाष गर्ग
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग आज तीन दिवसीय दौरे पर भरतपुर आएंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
मंत्री रमेश चंद मीणा का अजमेर दौरा
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_2005newsroom_1653009745_251.jpg)
ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद मीणा आज अजमेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. साथ ही अधिकारियों की बैठक लेंगे.
बीकानेर दौरे पर महेंद्रजीत सिंह मालवीय
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_2005newsroom_1653009745_470.jpg)
जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे नहर अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. बता दें, कांग्रेस सरकार में साढ़े तीन साल में पहली बार नहर मंत्री का बीकानेर दौरा है और समीक्षा को लेकर बैठक होगी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 23 जिलों में लू का अलर्ट
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_2005newsroom_1653009745_821.jpg)
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के 12 जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के 7 जिलों में उष्ण लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज राजस्थान के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
सपा नेता आजम खान की जेल से रिहाई आज
रामपुर के समाजवादी पार्टी विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान आज सीतापुर जेल से रिहा किए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी. आजम खान के वकील ने बताया कि एमपी-एमएलए कोर्ट ने एक-एक लाख रुपये के दो मुचलके जमा करने को कहा था, जिन्हें गुरुवार को दाखिल कर दिया गया.
मथुरा में सरकारी आदेश के खिलाफ वकीलों की हड़ताल
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_2005newsroom_1653009745_924.jpg)
मथुरा जिले के वकील जिला अदालतों में अराजकता फैलाने के दोषी वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करने संबंधी उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के विरोध में शुक्रवार को हड़ताल करेंगे. यह आदेश उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल ने जिलाधिकारियों को जारी किया था.
पेगासस जासूसी मामले में सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज पेगासस जांच मामले में सुनवाई करेगा. भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर वी रवींद्रन की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा प्रस्तुत अंतरिम रिपोर्ट पर विचार कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के मुताबिक इसके जरिए 2019 में ही भारत में कम से कम 1400 लोगों के पर्सनल मोबाइल या सिस्टम की जासूसी हुई है.
ज्ञानवापी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज दोपहर 3 बजे होगी. इससे पहले गुरुवार को शीर्ष अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद वाराणसी में ट्रायल कोर्ट से शुक्रवार 20 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई नहीं करने का आदेश दिया था.
IPL : आज राजस्थान बनाम CSK
आईपीएल 2022 के 68वें मुकाबले में 20 मई को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स से होनी है. राजस्थान की टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी. मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.