- राजस्थान में 3 सितंबर तक भारी बारिश का यलो अलर्ट
राजस्थान में मानसून सक्रिय होने से अच्छी बरसात हो रही है. वहीं मौसम विभाग की माने तो 3 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश के अनुमान है.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_yellow.png)
- 2 सितंबर से जोधपुर में बंद शिड्यूल फ्लाइट आज से हो रहीं शुरू
कोरोनाकाल में जोधपुर में 5 माह बंद रहीं शिड्यूल फ्लाइट्स 2 सितंबर से फिर शुरू होने जा रही हैं. जोधपुर से अब सीधे दक्षिण भारत के दो बड़े शहरों चेन्नई और बेंगलुरु के बीच एयर कनेक्टविटी शुरू हो रही है.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_airport.jpg)
- बसपा विधायकों से जुड़ी जनहित याचिका पर 2 सितंबर को होगी सुनवाई
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई एक सप्ताह के लिए टाल दी गई. जस्टिस सबीना और जस्टिस सी. के. सोनगरा की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई के लिए 2 सिंतबर की तारीख तय की है.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_rajasthan-high-court.jpg)
- अजय माकन आज अजमेर आएंगे
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के नए प्रभारी अजय माकन 2 सितंबर को अजमेर आएंगे। अपने चार दिवसीय राजस्थान दौरे पर आए माकन यहां वरिष्ठ कांग्रेसजन से संगठनात्मक नियुक्तियों सहित कांग्रेस को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_ajay-makan.jpg)
- सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश पुलिस पीएसी और फायर ब्रिगेड में उप निरीक्षकों की भर्ती का रिजल्ट रद्द करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज अंतिम सुनवाई करेगा. ये याचिका उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसले को चुनौती देते हुए दाखिल की है.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_supreme.jpeg)
- विवादित ढांचा विध्वंस केस में आज जज लिखवाएंगे फैसला
अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस के 28 साल बाद सीबीआई की कोर्ट ने इस मामले में अपनी सुनवाई पूरी कर ली है. अब जज आज से इस केस में अपना फैसला लिखवाना शुरू करेंगे.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_ayodhya.jpeg)
- ई-कॉमर्स वेबसाइट मामले पर सुनवाई
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिकनेवाले सामानों का निर्माण करनेवाले देश का नाम डिस्प्ले करना जरुरी करने की मांग पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_website-.jpg)
- JEE एग्जाम का आज दूसरा दिन
JEE एग्जाम का आज दूसरा दिन है. आज रांची के दो सेंटर पर परीक्षा होगी. इसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_jee-net.jpeg)
- बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलेंगी बसें
जेईई, नीट और अन्य परीक्षाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए अंतर जिला और लोकल यात्री ट्रेनों का परिचालन के लिए पूर्व-मध्य रेलवे से अनुरोध किया गया है.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_bus.jpeg)
- विश्व नारियल दिवस आज
आज विश्व नारियल दिवस मनाया जाएगा. नारियल की कृषि और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल ऐसा किया जाता है. इस दिवस को एशिया प्रशांत नारियल समुदाय (APCC) की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है.
![jaipur news, etv bharat hindi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8645569_cocout.jpg)