सीएम गहलोत का गुजरात दौरा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज से गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय होंगे. गहलोत आज गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रभारी रघु शर्मा के साथ ही अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ गुजरात पहुंचेंगे.
पीसीसी कार्यालय में जनसुनवाई
राजस्थान पीसीसी कार्यालय में आज मंत्री सालेह मोहम्मद और भजन जाटव जनसुनवाई करेंगे.
राजस्थान: गृह विभाग की अहम बैठक
राजस्थान में पिछले दिनों हुई घटनाओं को लेकर गृह विभाग की अहम बैठक होगी. आज एसीएस होम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 7 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज 7 संभागों में बारिश की संभावना है. विभाग की मानें तो आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. साथ ही बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है.
उपराष्ट्रपति चुनाव: नामांकन का आज आखिरी दिन
उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग 6 अगस्त को होगी. नामांकन की आखिरी तारीख आज यानी 19 जुलाई है. एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने नामांकन दाखिल कर दिया है, नामांकन के दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं.
सुप्रीम कोर्ट में आज अग्निपथ योजना पर सुनवाई
सर्वोच्च न्यायालय में आज सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ लगाई गई याचिका पर सुनवाई होगी.
मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज
लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की जाएगी. बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन और पुतिन की मुलाकात
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तेहरान की यात्रा पर हैं. आज उनसे तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन से मुलाकात होगी. सीरिया मसले को लेकर ये चर्चा अहम मानी जा रही है.