राजस्थान: भाजपा का भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ अभियान
राजस्थान में भाजपा चुनावी मोड में आ गई है. आज से भाजपा विभिन्न चरणों में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगी. भाजपा आज से भर्ती परीक्षाओं में धांधली, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ अभियान शुरू करेगी. इसके लिए युवा मोर्चा के साथ ही महिला मोर्चा, किसान मोर्चा और अन्य मोर्चा और संगठन को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.
ग्रेटर नगर निगम की दूसरी बोर्ड बैठक
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की आज दूसरी बोर्ड बैठक है. बता दें, 14 महीने बाद आज निगम में साधारण सभा की बैठक होने जा रही है. बैठक में विपक्ष के साथ-साथ अपने भी बोर्ड के खिलाफ मुखर हो सकते हैं. बैठक में सफाई का मुद्दा सबसे प्रमुख होगा.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का बीकानेर दौरा
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वे आज बीकानेर में दिशा की बैठक भी लेंगे और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के तीन जिलों में आंधी, बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में धूलभरी आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही विभाग ने बारां, कोटा, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, और चूरू जिलों में उष्ण लहर चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
स्वास्थ्य मेले का आयोजन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आज से 23 अप्रैल तक देशभर में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के चार साल पूरे होने के मौके पर देशभर के वेलनेस सेंटर्स में टेली कंसल्टेशन की शुरुआत करने जा रहा है. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.
पीएम मोदी का गुजरात दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी. पीएमओ से जारी सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल को गुजरात पहुंचेंगे और गांधीनगर में स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर फॉर स्कूल्स का दौरा करेंगे.
विश्व धरोहर दिवस 2022
दुनियाभर में कई ऐसी विश्व विरासत या धरोहरें हैं, जो वक्त के साथ जर्जर होती जा रही हैं. इन विरासतों के स्वर्णिम इतिहास और इनके निर्माण को बचाए रखने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. दुनिया में कई सारी विश्व धरोहरें हैं. यूनेस्को हर साल लगभग 25 धरोहर को विश्व विरासत की लिस्ट में शामिल करता है, ताकि उन धरोहरों का संरक्षण किया जा सके.
फ्री में ताज महल का दीदार
अगर आप भी आज ताज महल देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर खास हो सकती है. आज विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर आप ताज का दीदार फ्री में कर सकेंगे. आज कोई टिकट लागू नहीं होगी. भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण ने 18 अप्रैल को देश से सभी स्मारकों को फ्री में देखने के लिए आदेश जारी कर दिया है.
बैंकों के खुलने के समय में बदलाव
आज से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के खुलने के समय में बदलाव करने जा रहा है. अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे. हालांकि, बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था. जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है. यह नई सुविधा आज से लागू हो जाएगी.
IPL 2022: राजस्थान और कोलकाता के बीच मुकाबला
आईपीएल 2022 में आज यानी 18 अप्रैल को मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टक्कर मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर होगी. अपना-अपना पिछला मैच दोनों ही टीमें हार गई थी. आईपीएल के 15वें सीजन में कोलकाता और राजस्थान के बीच यह पहली भिड़ंत है.