मंत्री विश्वेंद्र सिंह का भरतपुर दौरा
पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह आज भरतपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे और क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनेंगे.
राजस्व विभाग की बैठक आज
राजस्व मंत्री रामलाल जाट आज राजस्व विभाग की बैठक लेंगे. जाट आज ई-धरती पोर्टल पर आ रही दिक्कतों को लेकर बैठक लेंगे. साथ ही तहसील को ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर भी समीक्षा होगी.
आज पूरी होगी वन्यजीव गणना 2022
प्रदेश में सोमवार सुबह 8 बजे से चल रही वन्यजीव गणना 2022 आज पूरी होगी. इसके बाद वन्यजीवों के आंकड़े एकत्रित करके वन मुख्यालय भेजे जाएंगे. 2 साल बाद पता चलेगा कि जंगलों में वन्यजीवों की वास्तविक स्थिति क्या है. कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में वन्यजीवों की गणना नहीं हुई थी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 7 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के झुंझुनू, अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों में मेघगर्जन/धूल भरी आंधी/अचानक तेज हवाएं (30-40 Kmph) चलने की संभावना है. साथ ही आज श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में भी मेघगर्जन/धूल भरी आंधी/अचानक तेज हवाएं (30-40 Kmph) चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
PM मोदी आज TRAI के रजत जयंती समारोह को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के सिल्वर जुबिली समारोह को संबोधित करेंगे. पीएमओ की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है. इस मौके पर पीएम एक डाक टिकट भी जारी करेंगे.
हरिद्वार हेट स्पीच: जितेंद्र त्यागी की जमानत याचिका पर SC में सुनवाई
हेट स्पीच के मामले में गिरफ्तार धर्म परिवर्तन कर सैयद वसीम रिजवी से जितेंद्र नारायण त्यागी ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसी याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे पहले कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
Gyanvapi Survey: चुनौती देने वाली याचिका पर SC में सुनवाई आज
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग मिलने के बाद अदालत ने उस परिसर को सील करने का आदेश दे दिया है. इस सर्वे को दी गई चुनौती पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
एलआईसी आईपीओ आज होगा सूचीबद्ध
एलआईसी के शेयर मंगलवार को सूचीबद्ध होंगे. इसे लेकर निवेशकों के बीच अच्छा माहौल नहीं है।. इससे पहले भी सरकारी कंपनियों (पीएसयू) के साथ निवेशकों का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। 2009 से लेकर अब तक यानी 13 वर्षों में कुल 26 कंपनियां शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुईं. इनमें 15 ने घाटा दिया है, जबकि 11 ने फायदा दिया है.
IPL Match 2022: मुंबई बनाम हैदराबाद आज
आईपीएल 2022 के 65वें मुकाबले में आज यानी 17 मई को मुंबई इंडियंस का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. लेकिन हैदराबाद को अगर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखनी है तो उसे हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा. हैदराबाद ने लगातार पांच मैच जीतने के बाद इतने ही मैच गंवाए हैं.