- COVID-19 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे. दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे.
- बजट सत्र : फोन टैपिंग मामले पर आज विधानसभा में हो सकती है चर्चा
फोन टैपिंग मामले में मंगलवार के दिन हंगामे के बाद स्पीकर ने सदन में इस पर चर्चा और सरकार के जवाब के लिए हामी भर दी है. आज विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान इस पर चर्चा संभव है.
- मदन दिलावर के विधानसभा की कार्यवाही से निलंबन पर फैसला आज
सदन की कार्यवाही के दौरान 7 दिन के लिए निलंबित किए गए भाजपा विधायक मदन दिलावर के निलंबन वापसी पर अंतिम फैसला आज होगा. आज की कार्यवाही के लिए दिलावर को ना पक्ष लॉबी तक जाने की इजाजत दे दी गई है.
- उपचुनाव को लेकर आज राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देंगे जानकारी
प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता उप चुनाव के संबंध में आज शाम 4:30 बजे सचिवालय स्थित समिति कक्ष संख्या-2 में मीडिया प्रतिनिधियों से मुखातिब होंगे.
- जयपुर डिस्कॉम के विद्युत बिलों के भुगतान की अंतिम तिथि आज
राष्ट्रव्यापी हड़ताल को ध्यान में रखते हुए सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को माह मार्च, 2021 में जारी किए विद्युत बिलों के भुगतान की अंतिम तिथी बढ़ाकर 17 मार्च कर दी गई है. पहले नियत तिथि 15 और 16 मार्च थी.
- राजस्थान रोडवेज की जयपुर-लखनऊ-गोरखपुर-सोनौली मार्ग एसी कोच आज से होगी शुरू
राजस्थान रोडवेज की जयपुर- लखनऊ- गोरखपुर- सोनौली मार्ग पर एसी स्लीपर बस सेवा आज से शुरू होगी. स्लीपर बस सेवा का लाभ लखनऊ, फैजाबाद, अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर की यात्री भी उठा सकेंगे. जयपुर से लखनऊ का 1140 रुपए, जयपुर से अयोध्या का 1435 रुपए, जयपुर से गोरखपुर का 1680 रुपए और सोनाली नेपाल बॉर्डर का किराया 1845 रुपए निर्धारित किया गया है.
- ग्राम विकास अधिकारी आज करेंगे सत्याग्रह आंदोलन
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के आह्वान पर आज सभी जिलों से ग्राम विकास अधिकारी जयपुर में जुटेंगे. इस दौरान राज्य स्तरीय सत्याग्रह यज्ञ और कलश यात्रा निकाली जाएगी.
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज का आखिरी मुकाबला आज
श्रृंखला हार चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को पांचवें और आखिरी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में प्रतिष्ठा बचाने के लिये बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी.
- कन्नड़ सिने स्टार पुनित राजकुमार का आज जन्मदिन
कन्नड़ सिने स्टार पुनित राजकुमार का आज जन्मदिन है. कन्नड़ फिल्म अप्पु से बतौर लीड हिरो करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले 12 फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था.
- भोपाल और इंदौर में आज से रहेगा नाईट कर्फ्यू
मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में आज से नाइट कर्फ्यू लगेगा. इसका फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंगलवार को हुई बैठक में लिया था. जिसके बाद आज भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा.