महंगाई के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस का पैदल मार्च आज
बढ़ती महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के विरोध में आज राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय से शहीद स्मारक तक पैदल मार्च निकाला जाएगा. इस मार्च की अगुवाई प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे.
जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में दरियाई घोड़े का जोड़ा, आज मनाया जाएगा बर्थ डे
जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में दरियाई घोड़े का जोड़ा हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहा है. आज इस जोड़े का जन्मदिन मनाया जाएगा. इस दौरान वन विभाग के अधिकारी और वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहेंगे.
आज से उत्तर पूर्वी राजस्थान में बनेगा साइक्लोनिक सरकुलेशन, मानसून गतिविधियां बढ़ेंगी
आज उत्तर पूर्वी राजस्थान में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से प्रदेश के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के अनुसार इसके प्रभाव से भरतपुर जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में 17 से 19 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है.
अमित शाह आज शिलांग स्थित एनईएसएसी का कर सकते हैं दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर (एनईएसएसी) का संभवत: दौरा करेंगे और इलाके में अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे.
आज अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे ओम प्रकाश राजभर
यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गठबंधन को लेकर मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान आप सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहेंगे.
श्रद्धालुओं के लिए आज से खुलेगा सबरीमाला मंदिर
केरल का सबरीमाला मंदिर 17 जुलाई से 5 दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. मासिक पूजा के लिए खोले जा रहे मंदिर में श्रद्धालुओं को 48 घंटे पुरानी कोरोना रिपोर्ट ले जाना आवश्यक है और आरटीपीसीआर नगेटिव रिपोर्ट वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
महंगाई को लेकर आज से राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम और अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस 17 जुलाई को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम करने की मांग करते हुए पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी.
स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज
चीन से जासूसी करने के आरोपी और स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दायर जमानत याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है पटियाला हाउस कोर्ट