जेपी नड्डा का सिरोही दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज माउंट आबू के दौरे पर रहेंगे. वे भाजपा के तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में भाग लेंगे. नड्डा माउंट आबू में भाजपा प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. सत्र के बाद ब्रह्म कुमारीज से जुड़ी पदाधिकारियों से मुलाकात का कार्यक्रम भी है.
अजमेर में निकलेगा सर्व धर्म सद्भावना जुलूस
धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अजमेर में जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल करते हुए सर्वधर्म सद्भावना जुलूस का आयोजन मंगलवार शाम को रखा है. जुलूस में विभिन्न धर्म के धर्म गुरुओं और लोगों को आमंत्रित किया गया है. जुलूस के माध्यम से संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि गंगा जमुनी तहजीब अजमेर की पहचान थी और आगे भी रहेगी.
मुख्य सचिव उषा शर्मा लेंगी 5 अहम बैठकें
राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा आज 5 अहम बैठकें लेंगी. उषा शर्मा 11 बजे केंद्रीय सहायता प्राप्त योजनाओं की समीक्षा बैठक, 4 बजे बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक, 6 बजे कृषि विभाग की डिजिटल एग्रीकल्चर स्कीम्स को लेकर बैठक और 12 बजे ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई को लेकर बैठक लेंगी.
जोधपुर- परिजनों को आज मिल सकता है सीआरपीएफ जवान का शव
जोधपुर के सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में सोमवार को जवान नरेश जाट ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. नरेश जाट 18 घंटों तक पत्नी और बेटी के साथ खुद को बंधक बनाए रखा. वहीं, घटना के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आज परिजनों को शव मिलने की संभावना है.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 25 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज अजमेर, बूंदी, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, दौसा, राजसमंद, कोटा, सीकर, झुंझुनू, करौली, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, टोंक, बाड़मेर, पाली, जोधपुर और नागौर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. साथ ही झालावाड़, सिरोही, उदयपुर और जालोर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है.
पीएम मोदी का देवघर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को झारखंड के देवघर जिले में हवाई अड्डा सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी वहां कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
गोरखपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे. वो आज 464 करोड़ की विकास कार्यों का योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
भीमा कोरेगांव मामला
तेलुगु कवि और भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद मामले के आरोपी पी वरवर राव की अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी.. अर्जी में राव ने चिकित्सा आधार पर स्थायी जमानत की याचिका को खारिज करने के बंबई हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.
ज्ञानवापी केस की सुनवाई आज
ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी (Gyanvapi Shringar Gauri) के नियमित दर्शन-पूजन और अन्य विग्रहों के संरक्षण के लिए दायर याचिका पर 4 जुलाई से नियमित सुनवाई शुरू हुई है. 4 जुलाई की सुनवाई के बाद वाराणसी कोर्ट ने मामले को 12 जुलाई को सुनवाई के लिए तय किया था.अवकाश के दिन को छोड़कर रोज सुनवाई होने से 10 दिनों में मामले में फैसला आ सकता है. इसके बाद 17 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
मथुराः श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुनवाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में रिवीजन के लिए जिला जज की अदालत में लगी याचिका पर आज सुनवाई होगी. अखिल भारत हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा की याचिका पर ये सुनवाई होनी है.