रीट परीक्षा 2021: आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_1109newsroom_1631322763_831.jpg)
अजमेर में आज रीट परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली बैठक के बाद रणनीति पर जानकारी देंगे.
अजमेर में चिकित्सा मंत्री: केकड़ी और सरवाड़ उपखण्डों में विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_1109newsroom_1631322763_489.jpg)
चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा शनिवार को केकड़ी और सरवाड़ उपखण्डों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगें. दोनों उपखण्डों की बैठकों में प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_1109newsroom_1631322763_186.jpg)
राजस्थान मौसम विभाग ने आज सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, अलवर और दौसा जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
President In Prayagraj : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करेंगे लॉ यूनिवर्सिटी और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का शिलान्यास
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_1109newsroom_1631322763_65.jpg)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज प्रयागराज में होंगे. यहां वह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के चैंबर एवं पार्किंग के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रपति, वायुसेना के विमान से बम्हरौली पहुंचेंगे. वहां से वह सेना के हेलिकॉप्टर से पोलो ग्राउंड में उतरेंगे.
आज सरदारधाम भवन और छात्रावास का भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_1109newsroom_1631322763_292.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज सरदारधाम भवन का लोकार्पण करेंगे और सरदारधाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी करेंगे. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई विदेश, रक्षा मंत्री 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए भारत पहुंचे, आज होगी बातचीत
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_1109newsroom_1631322763_422.jpg)
भारत और आस्ट्रेलिया बीच शनिवार को पहली ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता होगी. शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के रक्षामंत्री पीटर डटन और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बीच समग्र द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत चर्चा हुई.
करनाल : किसानों और अफसरों के बीच आज अहम बैठक
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_1109newsroom_1631322763_520.jpg)
करनाल लघु सचिवालय में अफसरों और किसान नेताओं के बीच शुक्वार को चार घंटे तक बैठक चली थी. बैठक का दूसरा दौर आज सुबह 9 बजे फिर शुरू होगा, इसके बाद ही संयुक्त किसान मोर्चा के नेता अपने अगले कदम को लेकर कोई फैसला लेंगे.
लखनऊः कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी के साथ मीटिंग करेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_1109newsroom_1631322763_263.jpg)
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Election) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं. आज वो कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के साथ बैठक करेंगी. बताया जा रहा है कि प्रियंका संगठन के नेताओं के साथ-साथ सभी संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा प्रियंका गांधी 'हर गांव कांग्रेस' अभियान की जिलावार समीक्षा भी करेंगी. वे शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर पहुंची थीं. यहां उन्होंने सलाहकार और रणनीति कमेटी के साथ बैठक की थी.
UP Assembly Election 2022: यूपी में पन्ना प्रमुखों संग बैठक करेगी भाजपा, नड्डा करेंगे वर्चुअल संवाद
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_1109newsroom_1631322763_878.jpg)
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में बीजेपी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं (bjp booth level workers) से आज से सीधे संवाद करने जा रही है. आज लगभग 4:30 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 27 हजार 700 शक्ति केंद्रों पर मौजूद कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद करेंगे. इसके साथ ही पन्ना प्रमुख बनाने के अभियान की शुरुआत हो जाएगी.
Medicine From The Sky: तेलंगाना में आज से ड्रोन से डिलवर होगी कोरोना वैक्सीन
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10_1109newsroom_1631322763_908.jpg)
तेलंगाना सरकार आज से कोरोना वैक्सीनेशन को ड्रोन के जरिए डिलीवर करेगी. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को इसका ट्रायल रन किया गया था. यह तेलंगाना सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ परियोजना का एक हिस्सा है. आज से ये ड्रोन विजुअल लाइन से ऊपर (Beyond Visual Line of Sight, BVLOS) उड़ेंगे और 9 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे.