दलित नेता उदित राज का जयपुर दौरा
दलित नेता उदित राज आज जयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे कामगार कांग्रेस की बैठक लेंगे.
ज्योतिबा फुले जयंती आज
आज ज्योतिबा फुले जयंती है. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इस दौरान वे कई सियासी मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे.
बीजेपी प्रतिनिधिमंडल सौंपेगा राज्यपाल को ज्ञापन
करौली हिंसा मामले को लेकर आज राजस्थान बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा. भाजपा राज्यपाल से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग करेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जाएगा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे.
जोधपुर में होगा फगड़ा घुड़ला का आयोजन
मारवाड़ में महिलाओं के प्रमुख लोकपर्व गणगौर पूजन के आठवें दिन आज सोमवार को फगड़ा घुड़ला का अनोखा मेला आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन की खास बात ये है कि जोधपुर में सामान्यतया घुड़ला लेकर महिलाएं ही निकलती हैं, लेकिन इस मेले की खासियत ये है कि इसमें घुड़ला लेकर पुरुष निकलते हैं और वो भी महिलाओं का वेष धारण कर.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 24 जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, बूंदी, सीकर, अलवर, भरतपुर, दौसा, टोंक, कोटा और चित्तौड़गढ़ जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. साथ ही झुंझुनू, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और बारां जिले में अति उष्ण लहर चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. साथ ही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चूरू जिलों में अति उष्ण लहर चलने की संभावना है.
RPSC: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 के लिए आज से होंगे ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती 2022 के लिए 9760 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की (Senior teachers recruitment 2022 in Rajasthan) है. इन पदों के लिए आवेदन आज से 10 मई तक किए जा सकते हैं. आयोग ने विषयवार पदों की परीक्षा तिथि घोषित नहीं की है.
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन करेंगे ऑनलाइन बैठक
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं ऑनलाइन बैठक वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच 'टू प्लस टू' मंत्रिस्तरीय वार्ता के चौथे सत्र से पहले होगी.
पाकिस्तान में आज नए पीएम का चयन
पाक नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को हटाए जाने के साथ ही नए प्रधानमंत्री के चुनाव की कवायद शुरू हो गई. संयुक्त विपक्ष ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया है. सोमवार को पाकिस्तान के संसद (नेशनल असेंबली) में नए प्रधानमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है.
अमरनाथ यात्रा 2022: श्रद्धालु आज से करा सकेंगे पंजीकरण
अमरनाथ यात्रा 2022 एक बार फिर से 30 जून से शुरू होने वाली है और ये यात्रा 11 अगस्त को समाप्त हो जाएगी. जम्मू-कश्मीर में इस यात्रा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण इस साल 11 अप्रैल से शुरू होगा. तीर्थयात्री श्राइन बोर्ड के वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
IPL 2022: हैदराबाद बनाम गुजरात मैच
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (SRH vs GT) के बीच मुंबई में 11 अप्रैल को सीजन का 21वां मैच खेला जाना है. गुजरात इस सत्र अब तक शुरुआती तीनों मुकाबले जीत चुकी है. उसने लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की, जिसके बाद दिल्ली को 14 रन से हराने के बाद पंजाब को 6 विकेट से मात दी. वहीं हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ 61, जबकि लखनऊ के खिलाफ 12 रन से मुकाबला गंवाया. इसके बाद टीम ने चेन्नई पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है.