- बजट 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी देश का बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट आज पेश करेंगी. यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा केंद्रीय बजट होगा. वित्त मंत्री बजट 2021 का अपना भाषण सुबह 11 बजे शुरू करेंगी. यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है.
- गैंगस्टर पपला फरारी प्रकरण: आज19 आरोपियों को कोर्ट में दोबारा किया जाएगा पेश
गैंगस्टर पपला फरारी प्रकरण में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ चार्जशीट पेश होने के बाद कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है. अब कोर्ट में इस प्रकरण में आज दोबारा सुनवाई होगी.
- मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत की ED के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत की ओर से ईडी के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी.
- आसाराम की अपील पर हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
अपने आश्रम की नाबालिग से यौन दुराचार के मामले में सजा काट रहे आसाराम की ओर से दायर की गई याचिका पर राजस्थान उच्च न्यायालय में आज सुनवाई होगी. आसाराम के साथ ही सहयोगियों की अपील पर भी उसके साथ ही सुनवाई होगी. 25 अप्रैल 2018 को फैसला सुनाते हुए मुख्य अभियुक्त आसाराम को प्राकृतिक उम्र की समाप्ति तक के लिए उम्र कैद की सजा सुनाई थी.
- निजी स्कूलों में फीस के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
कोरोना काल में निजी स्कूलों के फीस वसूली मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. बता दें कि निजी स्कूलों के फीस वसूली के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने 18 दिसम्बर को अपना फैसला सुनाया था. इस आदेश को कैथोलिक एजुकेशन सोसायटी, शिक्षा कुल सेवा संस्थान (राजसमंद) और सवाई मानसिंह विद्यालय की मैनेजिंग कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.
- जयपुर पोलो सीजन का आज से आगाज
राजस्थान पोलो क्लब में आज से विंटर जयपुर पोलो सीजन की शुरूआत होने जा रहा है. इस सीजन का मुख्य आकर्षण 16 गोल का एचएच महाराजा सवाई भवानी सिंह कप के लिए जयपुर ओपन टूर्नामेंट होगा. यह मैच 15 फरवरी से 21 फरवरी तक होगा. 2 दशक के अंतराल के बाद यह प्रथम अवसर है जब जयपुर में 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट खेला जाएगा.
- संसद के बजट सत्र का दूसरा दिन आज
आज बजट सत्र का दूसरा दिन है. आज सदन में आम बजट पेश किया जाएगा. 29 जनवरी को शुरू हुआ सत्र अब 15 फरवरी के बजाए 13 फरवरी को संपन्न होगा. राज्यसभा ने भी अपनी बैठक में बदलाव कर 13 फरवरी को संपन्न करने का फैसला किया है. राज्यसभा ने भी अपनी बैठक में बदलाव कर 13 फरवरी को करने का फैसला किया है. वहीं लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई है. इस बैठक में कई पार्टियों के नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि सत्र का पहल चरण 13 फरवरी को पूरा हो जाना चाहिए.
- आज से कई राज्यों में खुलेंगे स्कूल
कोरोना वायरस की वजह से देशभर में पिछले करीब 10 महीने से स्कूल आंशिक या पूरी तरह से बंद हैं. आज से देशभर के कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल दोबारा खुलने के बाद छात्र-छात्राएं क्लास में बैठकर ऑफलाइन पढ़ाई कर पाएंगे. इसमें हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड शामिल है. अब पहले की तरह टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ाएंगे. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार हाथ धोना और फेस मास्क पहनना शामिल है.
- 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स
आज से देशभर के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुल जाएंगे. केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए नया गाइडलाइंस जारी कर दिया है. इस गाइडलाइंस के साथ ही अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमित दे दी गई है. सरकार ने सिनेमाहॉल, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स के मालिकों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमति दे दी है.
- बड़े डिस्प्ले, नए फीचर्स संग आईटेल आज लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
आईटेल अपनी एक और नई पेशकश के साथ अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो अधिक मजबूत बनाने के लिए तैयार है. कंपनी की ओर से आज अमेजन पर एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ एक प्रीमियम लुक वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है.