होलिका दहन आज
आज पूरे देश में होलिका दहन किया जाएगा. फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है, जिसके बाद रंगों के त्योहार होली की शुरुआत हो जाती है. इस साल होलिका दहन के समय अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है.
आज पीएम मोदी 'मन की बात' करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. उन्होंने इसके लिए जनता के विचारों और सुझावों को आमंत्रित किया था.
असम में आज अपना चुनावी दौरा शुरू करेंगे सचिन पायलट
कांग्रेस ने सचिन पायलट को असम और बंगाल के चुनाव के लिए स्टार प्रचारक के लिस्ट में रखा है. पायलट आज से अपना चुनावी दौरा शुरू करने जा रहे हैं. सचिन पायलट 28 मार्च को एक दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे. वो आज सुबह विशेष विमान से असम के सिलचर सिटी पहुंचेंगे.
अजमेर में खाद्य सुरक्षा विभाग के अभियान का अंतिम दिन
अजमेर में सुरक्षा विभाग की ओर से 22 मार्च से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका आज अंतिम दिन है. इस अभियान के तहत मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है.
महाराष्ट्र में आज से लगेगा नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए आज से रात में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने आगाह किया है कि अगर लोग कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं तो और कड़े कदम उठाए जा सकते हैं.
मध्य प्रदेश के 12 शहरों में आज लॉकडाउन
मध्य प्रदेश के 12 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर और नरसिंहपुर शहरों के साथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में आज लॉकडाउन रहेगा.
आज शुरू होगी स्पाइसजेट की 66 नई फ्लाइट्स
आज से स्पाइसजेट की 66 नई फ्लाइट्स शुरू होने जा रही है. स्पाइसजेट का दावा है कि पुणे-दरभंगा, पुणे-ग्वालियर, पुणे-जबलपुर, पुणे-वाराणसी, कोलकाता-दरभंगा और नासिक-कोलकाता के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स आज से शुरू उड़ान भरेंगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला आज
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें आज महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. भारत ने पहला वनडे 66 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इंग्लैंड ने शुक्रवार को दूसरे वनडे में जोरदार वापसी की और 6विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.
आज से शुरू होगी 2021 की पहले फॉर्मूला-1 रेस
दिसंबर 2020 में समाप्त हुए फॉर्मूला-1 के एक छोटे सीजन के बाद आज से एक बार फिर रेसिंग ट्रैक पर ड्राइवरों की वापसी होने जा रही है. इस सीजन की शुरूआत बहरीन इंटरनेशनल सर्किट के साथ होगी. ये रेस इस साल की पहली रेस है.
अभिनेता धनुष का 37वां जन्मदिन आज
साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. धनुष का असली नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा है. धनुष भारतीय सिने अभिनेता तो हैं हीं, इसके साथ ही वो निर्माता, गीतकार और पाश्रर्व गायक भी हैं. मुख्य रूप से वो तमिल सिनेमा में काम करते हैं.