- गहलोत कैबिनेट की बैठक आज, होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा
राजस्थान में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित होगी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
- आज होगी GST काउंसिल की 41वीं बैठक
आज माल और सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की 41वीं बैठक होगी. जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर चर्चा होगी कि क्या ऐसे विकल्प निकाले जा सकते हैं, जिनसे घाटे की भरपाई की जा सके.
- NEET के छात्रों का आज से देशव्यापी धरना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET 2020) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. वहीं, इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में छात्रों ने आज देशव्यापी धरने की घोषणा की है.
- NEET और JEE के विरोध में यूथ कांग्रेस करेगी सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन
नीट परीक्षा आयोजन के विरोध में आज प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर यूथ कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी.
- केन्द्र सरकार के अध्यादेश का विरोध, आज भी बंद रहेंगी प्रदेश की कृषि मंडियां
केन्द्र सरकार के कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य अध्यादेश, 2020 के विरोध में राजस्थान की 247 मंडियां आज तीसरे दिन भी बंद रहेंगी. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की कार्यकारिणी एवं सहयोग/संघर्ष समिति की हुई बैठक में इस हड़ताल का फैसला लिया गया है.
- सुशांत सिंह मामले में आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
सुशांत सिंह मामले में CBI की कार्रवाई पर रहेगी नजर. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. रिया से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
- उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा: शरजील इमाम से पूछताछ करेगी स्पेशल सेल की टीम
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र शरजील इमाम को दिल्ली दंगों के मामले में औपचारिक तौर पर दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत गिरफ्तार कर लिया है. आज शरजील इमाम से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर सकती है.
- खुल सकते हैं बाबा बैद्यनाथ मंदिर के कपाट, एक घंटे में 50 लोग को दर्शन की इजाजत
झारखंड में स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की इजाजत राज्य सरकार ने दी है. हालांकि, झारखंड के लोग ही बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ के दर्शन कर पाएंगे. श्रद्धालुओं को इस दौरान कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना होगा.
- राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश
उत्तर, पूर्वी और मध्य भारत में अगले चार-पांच दिनों के दौरान झमाझम बरसात होगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने यह पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ में 27 अगस्त को मूसलाधार बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का गुरुवार को तीसरा दिन है. विपक्ष शराब बिक्री, गाय और हाथियों के मौत के मुद्दे पर सरकार को घेर सकता है. इस सत्र में कांग्रेस विधान सभा में नौकरी और नियमितिकरण के मुद्दे पर स्थगन-काम रोको-प्रस्ताव प्रस्तुत करने की तैयारी में है.