छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना
मतगणना के बाद प्रदेशभर की सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 27 अगस्त को नया छात्र संघ अध्यक्ष मिलेगा. प्रदेश की 15 यूनिवर्सिटी और 439 सरकारी कॉलेजों में हुए छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी. पहली बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान विश्वविद्यालय के कैंपस के बाहर कॉमर्स कॉलेज में मतगणना की जाएगी. इस मतगणना का जिम्मा यूनिवर्सिटी के 107 कर्मचारियों पर होगा. किसी भी आपत्ति से निपटने के लिए इस बार हर टेबल पर कैमरा इनस्टॉल किया जाएगा.
कैबिनेट की बैठक आज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार शाम को होगी. इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में आधा दर्जन विभागों के एजेंडों पर मुहर लगेगी. इसमें राजस्व, आपदा प्रबंधन के अलावा बाढ़ के हालातों पर चर्चा जैसे अहम विषय शामिल हैं.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 4 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 4 संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
गुजरात में PM
पीएम मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. वो अहमदाबाद में अटल ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.
गाजियाबाद पहुंचेंगे सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजियाबाद में होंगे. आज सुबह 10 बजे वह जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 11 बजे वह तीन परियोजनाओं का निरीक्षण करने निकलेंगे.
जस्टिस यू.यू. ललित नए CJI
जस्टिस यूयू ललित आज देश के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे.
नड्डा का तेलंगाना दौरा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तेलंगाना पहुंचेंगे. उनके विजिट को लेकर पार्टी ने कोर्ट से रैली की इजाजत ली है.
आजाद समर्थक दिल्ली में
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समर्थक पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा समेत कई नेता आज दिल्ली में हैं. यहां एक अनौपचारिक बैठक प्रस्तावित है. इसके लिए कई नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. आजाद समर्थक पूर्व मंत्री और डोडा की इंद्रवाल सीट से विधायक रहे जीएम सरूरी समेत छह पूर्व विधायक दिल्ली में कैंप कर रहे हैं.
एशिया कप आज से शुरू
एशिया कप आज से UAE में शुरू हो रहा है. इसमें छह टीमें भाग ले रही हैं. पहला मौका आज अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला खेला जाएगा.