उद्योग नीति पर सीएम गहलोत की बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उद्योग नीति को लेकर अहम बैठक लेंगे . बैठक में उद्योग जगत से जुड़े लोगों के सुझाव पर भी चर्चा होगी. ये मीटिंग आज शाम 4:00 बजे CMR में होगी.
जयपुर ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक
ग्रेटर नगर निगम की दूसरी साधारण सभा की बैठक में रह गए एजेंडों पर आज चर्चा होगी. पार्षदों से जुड़े मुद्दों से लेकर प्रशासन शहरों के संग अभियान में जनप्रतिनिधियों की भूमिका के मुद्दे एजेंडा में शामिल हैं.
पीएम मोदी का हैदराबाद और चेन्नई दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद और चेन्नई का दौरा करेंगे. वह चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक की 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं, हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे.
यूपी: योगी 2.0 का पहला बजट आज
योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट बृहस्पतिवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश करेंगे. बजट में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए वादों को निभाने पर जोर होगा. वित्त वर्ष 2022-23 के बजट का आकार 6.10 लाख करोड़ रुपये पार करने की संभावना है. यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा.
ज्ञानवापी केस में सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की पोषणीयता (मेंटनेबिलिटी) से संबंधित मामले पर वाराणसी जिला अदालत में आज सुनवाई होगी. ये मुकदमा चलाने लायक है या नहीं, इस पर अदालत सुनवाई करेगी.
इनकम टैक्स नियम में बदलाव
आज से इनकम टैक्स के एक नया नियम लागू होने जा रहा है. अब तय लिमिट के भीतर कैश ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य होगा. इनकम टैक्स विभाग ने करदाताओं और बड़ा लेनदेन करने वालों के लिए ये नियम तय किया, ताकि टैक्स चोरी को रोका जा सके.
अपरा एकादशी
आज विष्णु को प्रिय अपरा एकादशी का दिन है. साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं. हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है. एक कृष्ण पक्ष और एक शुक्ल पक्ष में. ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. गुरुवार होने के कारण व्रत का महत्व और बढ़ गया है.
आज विमेन आईपीएल मैच
आज विमेन टी20 चैलेंज 2022 का तीसरा मैच खेला जायेगा. आज का मैच वेलोसिटी वर्सेस ट्रेल ब्लेज़र्स के बीच होगा. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.