देश मना रहा 73वें गणतंत्र दिवस का जश्न, राजपथ पर आज दुनिया देखेगी भारत की ताकत
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित परेड में देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां निकलती हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस के जश्न का नजारा कुछ खास होगा क्योंकि इस बार गणतंत्र दिवस परेड में कुछ चीजें पहली बार दिखाई देंगी और कुछ परंपराओं में बदलाव दिखाई देंगे. इस खास मौके दिल्ली में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
गणतंत्र दिवस परेड: फ्लाई पास्ट में पहली बार एक साथ उड़ेंगे 75 लड़ाकू विमान
26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में बहुत कुछ खास होगा. बहुत कुछ ऐसा होगा जो पहली बार हो रहा होगा. इस बार अब तक के सबसे भव्य फ्लाई पास्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें भारतीय वायु सेना के 75 विमान हिस्सा लेंगे. वहीं कई प्रतियोगिताओं के माध्यम से आए 480 डांसर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करेंगे. वहीं 75 मीटर लंबाई की 10 स्क्रॉल भी पहली बार परेड का हिस्सा होंगे.
राजस्थान कांग्रेस कार्यालय पर सुबह 8 बजे फहराया जाएगा तिरंगा
सुबह 8:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.
सचिवालय में सीएम अशोक गहलोत करेंगे ध्वजारोहण
सचिवालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज ध्वजारोहण करेंगे. सीएम गहलोत सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आज, SMS स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल होंगे.
मेरा तिरंगा मेरा गौरव अभियान, आज घर-घर पर लहराएगा झंडा
प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को मेरा तिरंगा-मेरा गौरव अभियान की शुरुआत की थी. इस अभियान के तहत आज घर-घर तिरंगा लहराएगा. राज्यपाल ने अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो और 26 जनवरी को हर घर पर तिरंगा फहराया जाने की अपील की थी.
राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आज से होगा आयोजन
प्रदेश में होने वाले ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन आज से शुरू हो जाएगा. ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन गांव, ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा. ऐसे में प्रदेश के 44,795 गांव और 11,341 ग्राम पंचायत और 352 ब्लॉक स्तर पर इन खेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा यह ग्रामीण ओलंपिक खेल दो फेज में आयोजित होंगे. पहले फेज में ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं होंगी.
कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर कोटा में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ध्वजारोहण करेंगे. कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते आमजन को एंट्री नहीं मिलेगी. केवल अधिकारी और कार्यक्रम में शामिल लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
झारखंड में आज से 25 रुपए सस्ता हो जाएगा पेट्रोल
हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपलब्धियों की झड़ी लगाते हुए पेट्रोल के दामों में कटौती की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को सौगात देते हुए पेट्रोल के दामों में 26 जनवरी से 25 रुपये की कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद आज से पेट्रोल 25 रुपए सस्ता हो जाएगा.
Weather Update: ठंड, कोहरा, शीतलहर और बादलों का डेरा, जानें आज कैसा रहेगा देश का मौसम
उत्तर भारत में सर्दी का सितम और ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से लेकर राजस्थान तक सभी राज्य ठंड से बेहाल हैं. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में अभी शीतलहर जारी रहने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कच्छ में अगले 2 दिनों में शीतलहर (Cold wave) का प्रकोप और बढ़ेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा, बादलों का पेहरा और शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी.