ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - Rajasthan news

राजस्थान और देशभर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टुडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें..

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
राजस्थान और देशभर की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 6:36 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 7:06 AM IST

आज CM गहलोत जयपुर में भूमिगत मेट्रो का उद्धाटन करेंगे

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
आज CM गहलोत जयपुर में भूमिगत मेट्रो का उद्धाटन करेंगे

23 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में भूमिगत मेट्रो स्टेशन का उद्धाटन करेंगे. राजधानी जयपुर का ऐतिहासिक परकोटा अब मेट्रो स्टेशन कहलाएगा. इसके बाद शहरवासी बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक का सफर 26 मिनट में तय कर सकेंगे.

राजस्थान और देशभर की बड़ी खबरें

भूमिगत मेट्रो के उद्धाटन का धार्मिक संगठन करेंगे विरोध

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
भूमिगत मेट्रो के उद्धाटन का धार्मिक संगठन करेंगे विरोध

23 सितंबर को सीएम गहलोत भूमिगत मेट्रो की सौगात परकोटावासियों को देने जा रहे हैं. लेकिन धार्मिक संगठन प्राचीन मंदिरों को पुनस्थापित करने की मांग को लेकर जयपुर के मंदिरों में सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे. धार्मिक संगठनों की मांग है कि मेट्रो बनाते समय जो मंदिर हटाए गए हैं वो दूसरी जगह स्थापित किए जाएं.

आज भी जारी रहेगा रेजीडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
आज भी जारी रहेगा रेजीडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार

रेजीडेंट डॉक्टर्स की जीबीएम मंगलवार को हुई. जिसमें अपनी मांगों को लेकर राजस्थान सरकार को बुधवार तक का समय दिया गया है. साथ ही 23 सितंबर को भी 8 से 10 घंटे का कार्यबहिष्कार जारी रहेगा. अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो शाम 5 बजे आंदोलन की घोषणा हो सकती है.

आज से शुरू होंगी MSBU की स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल ईयर की परीक्षाएं

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
आज से शुरू होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल ईयर की परीक्षाएं

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध भरतपुर और धौलपुर के कॉलेजों के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 23 सितंबर से शुरू होंगी. फाइनल ईयर की परीक्षाओं में करीब 27 हजार छात्र भाग लेंगे.

'वस्त्र 2020' के वर्चुअल संस्करण का आज से होगा आगाज

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
'वस्त्र 2020' के वर्चुअल संस्करण का आज से होगा आगाज

अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल और अपैरल फेयर वस्त्र के 7वें संस्करण का आयोजन पहली बार वर्चुअल प्लेटफार्म पर होने जा रहा है. यह वर्चुअल कार्यक्रम 23 से 27 सितंबर तक आयोजित होगा. 'वस्त्र 2020' में प्रदर्शक उत्पादों को अपने-अपने वर्चुअल बूथ में प्रदर्शित करेंगे और वन-टू-वन ऑडियो या वीडियो कॉल के माध्यम से बात भी करेंगे.

PM नरेंद्र मोदी आज 7 राज्यों के सीएम से करेंगे संवाद

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
PM नरेंद्र मोदी आज 7 राज्यों के सीएम से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा होगी. बैठक में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

IPL-2020: आज KKR और MI के बीच होगा मुकाबला

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
KKR और MI के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल सीजन 13 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला आज खेलने जा रही है. कोलकत्ता का मैच मुंबई इंडियंस से होगा. मुंबई अपने पिछले मैच में चेन्नई से हार गई थी. जहां केकेआर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी तो मुंबई अपनी पहली जीत के लिए दम लगाएगी.

एप्पल भारत में आज लॉन्च करेगा अपना ऑनलाइन स्टोर

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
एप्पल भारत में आज लॉन्च करेगा अपना ऑनलाइन स्टोर

एप्पल कंपनी 23 सितंबर को भारत में अपना पहला एक्सक्लूसिव ब्रांडेड ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने जा रही है. ग्राहक इस ऑनलाइन स्टोर पर एप्पल के सभी उत्पाद खरीद सकेंगे. एप्पल स्टोर से ग्राहक अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में सलाह प्राप्त कर सकते हैं.

दिल्ली विधानसभा ने 23 सितंबर को FB इंडिया के VC अजित मोहन को तलब किया है

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
दिल्ली विधानसभा ने 23 सितंबर को FB इंडिया के VC अजित मोहन को तलब किया है

दिल्ली विधानसभा की शांति व सद्भाव समिति ने फिर से फेसबुक को नोटिस भेजा है और 23 सितंबर को फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजित मोहन को तलब किया है. समिति ने फेसबुक को भी दिल्ली दंगे का आरोपी माना है और इसे लेकर विधानसभा में समिति लगातार सुनवाई कर रही है.

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती आज

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती आज

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 को बिहार के बेगूसराय में हुआ था. दिनकर ने जन चेतना की कविताएं लिखीं, जिन्हें आज भी दोहराया जाता है. उनकी कविताओं में संघर्ष साफ झलकता था. दिनकर की एक चर्चित कविता 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' आज भी खासी लोकप्रिय है.

आज CM गहलोत जयपुर में भूमिगत मेट्रो का उद्धाटन करेंगे

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
आज CM गहलोत जयपुर में भूमिगत मेट्रो का उद्धाटन करेंगे

23 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर में भूमिगत मेट्रो स्टेशन का उद्धाटन करेंगे. राजधानी जयपुर का ऐतिहासिक परकोटा अब मेट्रो स्टेशन कहलाएगा. इसके बाद शहरवासी बड़ी चौपड़ से मानसरोवर तक का सफर 26 मिनट में तय कर सकेंगे.

राजस्थान और देशभर की बड़ी खबरें

भूमिगत मेट्रो के उद्धाटन का धार्मिक संगठन करेंगे विरोध

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
भूमिगत मेट्रो के उद्धाटन का धार्मिक संगठन करेंगे विरोध

23 सितंबर को सीएम गहलोत भूमिगत मेट्रो की सौगात परकोटावासियों को देने जा रहे हैं. लेकिन धार्मिक संगठन प्राचीन मंदिरों को पुनस्थापित करने की मांग को लेकर जयपुर के मंदिरों में सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे. धार्मिक संगठनों की मांग है कि मेट्रो बनाते समय जो मंदिर हटाए गए हैं वो दूसरी जगह स्थापित किए जाएं.

आज भी जारी रहेगा रेजीडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
आज भी जारी रहेगा रेजीडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार

रेजीडेंट डॉक्टर्स की जीबीएम मंगलवार को हुई. जिसमें अपनी मांगों को लेकर राजस्थान सरकार को बुधवार तक का समय दिया गया है. साथ ही 23 सितंबर को भी 8 से 10 घंटे का कार्यबहिष्कार जारी रहेगा. अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो शाम 5 बजे आंदोलन की घोषणा हो सकती है.

आज से शुरू होंगी MSBU की स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल ईयर की परीक्षाएं

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
आज से शुरू होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर फाइनल ईयर की परीक्षाएं

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध भरतपुर और धौलपुर के कॉलेजों के स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 23 सितंबर से शुरू होंगी. फाइनल ईयर की परीक्षाओं में करीब 27 हजार छात्र भाग लेंगे.

'वस्त्र 2020' के वर्चुअल संस्करण का आज से होगा आगाज

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
'वस्त्र 2020' के वर्चुअल संस्करण का आज से होगा आगाज

अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल और अपैरल फेयर वस्त्र के 7वें संस्करण का आयोजन पहली बार वर्चुअल प्लेटफार्म पर होने जा रहा है. यह वर्चुअल कार्यक्रम 23 से 27 सितंबर तक आयोजित होगा. 'वस्त्र 2020' में प्रदर्शक उत्पादों को अपने-अपने वर्चुअल बूथ में प्रदर्शित करेंगे और वन-टू-वन ऑडियो या वीडियो कॉल के माध्यम से बात भी करेंगे.

PM नरेंद्र मोदी आज 7 राज्यों के सीएम से करेंगे संवाद

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
PM नरेंद्र मोदी आज 7 राज्यों के सीएम से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा होगी. बैठक में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.

IPL-2020: आज KKR और MI के बीच होगा मुकाबला

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
KKR और MI के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल सीजन 13 में कोलकत्ता नाइट राइडर्स अपना पहला मुकाबला आज खेलने जा रही है. कोलकत्ता का मैच मुंबई इंडियंस से होगा. मुंबई अपने पिछले मैच में चेन्नई से हार गई थी. जहां केकेआर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी तो मुंबई अपनी पहली जीत के लिए दम लगाएगी.

एप्पल भारत में आज लॉन्च करेगा अपना ऑनलाइन स्टोर

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
एप्पल भारत में आज लॉन्च करेगा अपना ऑनलाइन स्टोर

एप्पल कंपनी 23 सितंबर को भारत में अपना पहला एक्सक्लूसिव ब्रांडेड ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने जा रही है. ग्राहक इस ऑनलाइन स्टोर पर एप्पल के सभी उत्पाद खरीद सकेंगे. एप्पल स्टोर से ग्राहक अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में सलाह प्राप्त कर सकते हैं.

दिल्ली विधानसभा ने 23 सितंबर को FB इंडिया के VC अजित मोहन को तलब किया है

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
दिल्ली विधानसभा ने 23 सितंबर को FB इंडिया के VC अजित मोहन को तलब किया है

दिल्ली विधानसभा की शांति व सद्भाव समिति ने फिर से फेसबुक को नोटिस भेजा है और 23 सितंबर को फेसबुक इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट अजित मोहन को तलब किया है. समिति ने फेसबुक को भी दिल्ली दंगे का आरोपी माना है और इसे लेकर विधानसभा में समिति लगातार सुनवाई कर रही है.

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती आज

Rajasthan top news, Rajasthan newstoday
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती आज

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर 1908 को बिहार के बेगूसराय में हुआ था. दिनकर ने जन चेतना की कविताएं लिखीं, जिन्हें आज भी दोहराया जाता है. उनकी कविताओं में संघर्ष साफ झलकता था. दिनकर की एक चर्चित कविता 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है' आज भी खासी लोकप्रिय है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.