PCC में विचार गोष्ठी का आयोजन
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस पर आज कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन करेगी. इस दौरान कांग्रेस के मंत्री और सभी विधायक मौजूद रहेंगे.
राजस्थान बीजेपी का हल्ला बोल
प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी का हल्ला बोल आज 11:00 बजे शहीद स्मारक से शुरू होगा. राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी लगातार गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है. कानून व्यवस्था, साधु-संतों पर अत्याचार और मॉब लिंचिंग के मुद्दों पर BJP जयपुर में विशाल प्रदर्शन करेगी.
पुजारी आत्महत्या मामला, आज होगा अंतिम संस्कार
मुरलीपुरा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी गिर्राज शर्मा आत्महत्या मामले में परिजनों और प्रशासन के बीच शुक्रवार को सहमति बन गई है. इसके तहत प्रशासन परिजनों को आर्थिक रूप से 10 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराएगा. इसके अलावा पुजारी की पत्नी को विधवा पेंशन, एक डेयरी बूथ, दो बच्चियां जो 18 साल से कम उम्र की हैं उन्हें पालनहार योजना से जोड़ा जाएगा. अब शनिवार को पुजारी का अंतिम संस्कार होगा.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 8 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज राजस्थान के बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के अनुसार इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है.
राजस्थान डिजी फेस्ट 2022
जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में राजस्थान डीजी फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय फेस्ट का उद्देश्य आईटी कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करना है. ताकि राजस्थान में रोजगार के अवसर पैदा हो सकें.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
देश के कई हिस्सों में आज भी मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी. इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) की ओर से पहली बार विश्व भर में बड़े आकार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया जाएगा.
हरीश रावत की पदयात्रा
उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार सिडकुल में बंद पड़े उद्योगों को खोलने और बीएचईएल में भर्ती रोक को खत्म करने समेत कई मांगों को लेकर हरिद्वार में पदयात्रा करेंगे. शाम 4:30 बजे से हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र शहीद भगत सिंह चौराहे से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक बेरोजगारी के विरुद्ध पदयात्रा निकाली जाएगी.
एशिया कप क्वालीफायर
27 अगस्त से ओमान में एशिया कप का आगाज होने से पहले आज से एशिया कप क्वालीफायर के मुकाबले खेले जाएंगे. इन क्वालीफायर मुकाबलों में चार टीमें आपस में भिड़ेंगी. ये चार टीमें हांगकांग, सिंगापुर, कुवैत और मेजबान यूएई है. इसमें से एक टीम भारत, पाकिस्तान के ग्रुप में तीसरी टीम बनेगी. दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है. आज सिंगापुर बनाम हांगकांग का मैच होगा.
टीम इंडिया का फिटनेस टेस्ट
Asia Cup 2022 में भाग लेने दुबई रवाना होने से पहले आज टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. BCCI ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इस फिटनेस कैंप का आयोजन किया है. भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होगी.
भारत जिम्बाब्वे मैच
भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. इसी ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी.