- आज है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70वां जन्मदिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 70वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा सेवा सप्ताह कार्यक्रम चला रही है. जिसके तहत आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- PM Modi के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी राजस्थान NSUI
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन राजस्थान एनएसयूआई ने भी मनाने का फैसला लिया है. लेकिन एनएसयूआई के कार्यकर्ता बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठायेंगे. वहीं, पीएम के जन्मदिन पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड कर रहा है.
- आज राज्यसभा में चीन पर जवाब देंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
गुरुवार को राज्यसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भारत-चीन सीमा विवाद पर बयान देंगे. इससे पहले भी सिंह ने चीन के मुद्दे पर लोक सभा को संबोधित किया था. उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति बदलने के चीन के प्रयासों को हर बार विफल किया है.
- CM गहलोत सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर बैठक करेंगे
17 सितंबर को सीएम गहलोत सरकारी नौकरियों में भर्तियों को लेकर बैठक करेंगे. बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. जिसमें सभी विभागों के खाली पदों की समीक्षा की जाएगी. बैठक सीएमआर से वीसी के जरिए होगी.
- चंबल नदी हादसा, आज भी जारी रहेगा रेस्क्यू ऑपेरेशन
बुधवार को कोटा के गोठड़ा कला गांव के नजदीक चंबल नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों के डूबने की पुष्टि की गई है. वहीं, अब तक 11 लोगों के शवों को बाहर निकाला जा चुका है. 2 लोग अभी भी मिसिंग हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन गुरुवार को भी किया जाएगा.
- आज से खुलेंगे RU के हॉस्टल
कोरोना के चलते पिछले कई दिनों से बंद राजस्थान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल आज खुल जाएंगे. वहीं, 18 सितंबर से फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू होनी हैं.
- सेवा सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा की ओर से शुरू किए गए सेवा सप्ताह कार्यक्रम को जेपी नड्डा आज संबोधित करेंगे. देशभर में 14 सितंबर से 20 सितंबर तक भाजपा सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
- दिल्ली HC में हेट स्पीच को लेकर हो सकती है आज सुनवाई
दिल्ली दंगों में नेताओं की हेट स्पीच को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में दायर विभिन्न याचिकाओं पर आज सुनवाई हो सकती है.
- JEE एडवांस परीक्षा 2020 के एग्जाम सिटी च्वाइस बदलने की आखिरी डेट आज
17 सितंबर JEE एडवांस परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को अपने पूर्व में भरे गए एग्जाम सेंटर को चेंज करने की आखिरी तारीख है. अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर जाकर सेंटर बदल सकते हैं. यह सुविधा शाम 5 बजे तक रहेगी.