रामनवमी आज, सीएम ने दी शुभकामानाएं
आज भगवान राम का जन्मोत्सव है. राम नवमी पर सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
राजस्थान के 5 जिलों में Severe Heat Wave का रेड अलर्ट
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_1004newsroom_1649553723_16.jpg)
राजस्थान के झुंझुनू, अलवर, श्रीगंगानगर, चुरू और बीकानेर में अति उष्ण लहर का रेड अलर्ट जारी किया है, वहीं 10 जिलों के लिए येलो और 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उमिया माता मंदिर के स्थापना दिवस पर पीएम का संबोधन
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14977806_3.jpg)
प्रधानमंत्री मोदी राम नवमी पर गुजरात के उमिया माता मंदिर के महा-पटोत्सव के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दोपहर एक बजे लोगों को संबोधित करेंगे. पटोत्सव मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने की वर्षगांठ है.
18+ भी लगाएंगे बूस्टर डोज
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14977806_4.jpg)
आज से 18+ एज ग्रुप वालों को भी कोरोना की बूस्टर डोज लग सकेगी. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी. 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वो बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.
श्रीनगर-अल्मोड़ा में होगी CDS-NDA की परीक्षा
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14977806_5.jpg)
अल्मोड़ा और श्रीनगर गढ़वाल में आज संघ लोक सेवा आयोग की (सीडीएस तथा एनडीए) की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए श्रीनगर में 12 केंद्र बनाये गये हैं. अल्मोड़ा जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
चैत्र नवरात्रि 2022
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14977806_6.jpg)
आज चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि है. नवरात्रि के अंतिम दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से हर तरह की सिद्धि प्राप्त होती है. नवमी तिथि शनिवार की रात करीब 01.30 से शुरू हो गई है, जो आज पूरे दिन रहेगी और रात लगभग 03:30 पर इस तिथि का समापन होगा.
विश्व होम्योपैथी दिवस आज
10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का लक्ष्य है होम्योपैथी चिकित्सा को लेकर जागरूक करना.विश्व होम्योपैथी दिवस पर स्वायत्त संस्थान केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) दो दिवसीय वैज्ञानिक सम्मेलन आयोजित कर रहा है. इस सम्मेलन का उद्धाटन केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल (Sarbananda Sonowal) करेंगे.
IPL 2022-डबल हेडर मुकाबला
आईपीएल 2022 में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा.