- आज रेल मंत्री पीयूष गोयल जयपुर दौरे पर रहेंगे
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल आज जयपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कृषि बिलों को लेकर प्रेस से मुखातिब भी होंगे.
- जोधपुर का मेहरानगढ़ किला आज से खुलेगा
कोरोना के चलते करीब 6 माह से बंद जोधपुर का विश्व प्रसिद्ध मेहरानगढ़ दुर्ग पर्यटकों के लिए गुरुवार से वापस खुलने जा रहा है. वहीं, एक घंटे में सिर्फ 75 लोगों को ही टिकट दिया जाएगा.
- पंचायत चुनाव: चौथे चरण के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की आज होगी जांच
प्रदेश में 1 अक्टूबर को चौथे चरण के लिए दाखिल सरपंच और पंच पदों के नामांकनों की जांच होगी. उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.
- बिहार चुनाव: आज से शुरू होंगे नामांकन
बिहार चुनावों के लिए आज से नामांकन शुरू होंगे, अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार फाइनल नहीं किए हैं. सभी गठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची चल रही है.
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज जा सकती हैं हाथरस
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हाथरस जा सकती हैं. हाथरस में पीड़िता नाबालिग लड़की की मौत के बाद पुलिस ने जबरन शव को जला दिया था. जिसके बाद से योगी सरकार पर विपक्ष हमलावर है.
- कृषि बिलों का विरोध: राहुल गांधी आज पंजाब के दौरे पर रहेंगे
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज पंजाब के दौरे पर रहेंगे. केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में राहुल प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि केंद्र के कृषि बिलों का सबसे अधिक विरोध पंजाब में ही हो रहा है. वर्षों पुरानी बीजेपी की सहयोगी अकाली दल ने भी इस मुद्दे पर एनडीए का साथ छोड़ दिया.
- मध्यप्रदेश उपचुनाव: आज से सभी पार्टियां उतरेंगी प्रचार के मैदान में
मध्यप्रदेश में उपचुनावों के लिए आज से सभी पार्टियां प्रचार करना शुरू करेंगी. भाजपा के लिए ये उपचुनाव सत्ता में बने रहने के लिए खासे अहम हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में आने के बाद सीटें खाली हो गई थी.
- IPL 2020: आज KXIP और MI का मुकाबला होगा
आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस का मुकाबला होगा. मुंबई अपना पिछला मैच सुपर ओवर में आरसीबी से हार गई थी तो पंजाब भी विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी राजस्थान से हार गई थी.
- आज से बदल जाएंगे ट्रैफिक नियम
1 अक्टूबर से ट्रैफिक के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की हार्ड कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं है. सॉफ्ट कॉपी से आपका काम चल जाएगा. साथ ही ड्राइविंग के दौरान रास्ता देखने के लिए मोबाइल चलाने की छूट रहेगी.
- 1 अक्टूबर से खुली मिठाइयों पर भी लिखनी होगी एक्सपाइरी डेट
बाजार में बिकने वाली खुली मिठाइयों पर आज से दुकानदारों को एक्सपाइरी डेट लिखनी होगी. मतलब उन्हें ये बताना होगा कि ये मिठाइयां कब तक यूज की जा सकती हैं. FSSAI के ये नए नियम गुरुवार यानी 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे.