पीसीसी सर्वधर्म सभा में सीएम
प्रदेश कॉन्ग्रेस कार्यालय में गांधी जयंती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी. इस सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंद डोटासरा सहित प्रदेश कांग्रेस के आला नेता शामिल होंगे.
बेरोजगारों की डांडी यात्रा
राजस्थान के युवा बेरोजगार आज 2 अक्टूबर को (Dandi Yatra in Gujarat) पालनपुर गुजरात से अहमदाबाद कांग्रेस कार्यालय तक 150 किलोमीटर पैदल दांडी यात्रा निकालेंगे. यात्रा का नेतृत्व बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव करेंगे.
जल आपूर्ति प्रभावित
जयपुर में आज पीने के पानी की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. करीब 5 लाख घरों में पीने का पानी नहीं आएगा. बीसलपुर बांध से जयपुर आ रही पाइप लाइन में देर रात आए लीकेज को इसका कारण बताया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 जून 2007 में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस को मनाने की घोषणा की थी. महात्मा गांधी की याद और सम्मान में अहिंसा दिवस को दो अक्टूबर को मनाया जाता है.
लाल बहादुर शास्त्री जयंती
आज महात्मा गांधी की जयंती के अलावा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई जाएगी. 'जय जवान, जय किसान' का नारा देने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके शानदार व्यक्तित्व, अनुशासित जीवन, कठोर नैतिकता, विचारों और निडरता के लिए आज भी याद किया जाता है.
जस्टिस फॉर अंकिता
पूरे उत्तराखंड में तमाम जन संगठनों, व्यापार संघों और कई विपक्षी दलों ने उत्तराखंड बंद का ऐलान किया है. यह बंद अंकिता भंडारी हत्याकांड और अल्मोड़ा के दलित जगदीश चंद्र की हत्या को लेकर किया जा रहा है. इसमें युवाओं को मुख्य रूप से शामिल किया जाए.
प्रशांत किशोर की पदयात्रा
पीके अपने सियासी सफर की शुरुआत गांधी की कर्मभूमि चंपारण के भितिहरवा से आज कर रहे हैं. प्रशांत किशोर बिहार के पश्चिम चंपारण से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे.
शिशु हानि स्मरण दिवस
गर्भावस्था और शिशु हानि स्मरण दिवस की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में की गई थी. Pregnancy Infant Loss Remembrance Day 15 October . तब USA के राष्ट्रपति Ronald Reagan ने पहली बार 25 अक्टूबर 1988 को इसकी घोषणा की थी. October month is pregnancy and infant loss remembrance month .
नवरात्रि का 7वां दिन
शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि आज है. नवरात्रि में सातवें दिन महासप्तमी पड़ती है. इस दिन मां दुर्गा की सातवीं स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जाती है. धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि मां कालरात्रि ने असुरों का वध करने के लिए ये रूप लिया था. ऐसी मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने वाले भक्तों को भूत, प्रेत या बुरी शक्ति का डर नहीं सताता.
गोवाहाटी में Ind vs SA 2nd T20
तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारत खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू धरती पर पहली सीरीज जीतने की कोशिश करेगा.