जयपुर. भाजपा के सांसद आज से आगामी 20 अप्रैल तक अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक न्याय पखवाड़ा ( fortnight dedicated to social justice) चलाएंगे. आज सभी दिल्ली में थे (Rajasthan MPs in Delhi) जहां उन्हें इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी (फ्लैगशिप) योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई. सांसदों को ताकीद की गई है कि वो इस पखवाड़े में ग्रास रूट लेवल तक केन्द्र की योजनाओं को पहुंचाएं.
सांसद देवजी पटेल के निवास पर हुई इस बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर में संबोधित किया. इस दौरान मंच पर उनके साथ राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी के साथ ही वरिष्ठ सांसद ओम प्रकाश माथुर भी मौजूद रहे. बैठक में सांसदों को अपने राजनीतिक जीवन में समरसता के अभाव को प्राथमिकता से रखने के निर्देश दिए गए. साथ ही आमजन के सुख दुख में भागीदार बनकर आमजन का जीवन स्तर ऊपर उठाने और विकास के कार्यों को गति देने पर जोर दिया गया.
संगठनात्मक मजबूती पर रहा जोर, लिया जाएगा रिपोर्ट कार्ड: बैठक पूरी तरह संगठनात्मक थी जिसमें पार्टी और संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया गया. संगठनात्मक मुद्दों पर सांसदों से सुझाव भी लिए गए. आगामी दिनों के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा भी की गई. सांसद रंजीता कोली सहित कुछ सांसदों ने अपने क्षेत्र और पार्टी से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात भी रखी. बताया जा रहा है कि पार्टी स्तर पर सभी सांसदों से उनके कामकाज का ब्यौरा भी लिया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो अब तक के कार्यकाल में जो विकास के कार्य और क्षेत्र में किए गए नवाचार की जानकारी को समाहित करते हुए रिपोर्ट कार्ड भी मांगा गया है.
पढ़ें- विधि विरुद्ध क्रियाकलापों का प्रतिषेध संशोधन विधेयक 2022 देश की सुरक्षा को मजबूती देगा- राज्यवर्धन सिंह
यह सांसद हुए शामिल, कुछ रहे अनुपस्थित: बैठक में राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल कैलाश चौधरी,वरिष्ठ सांसद ओम प्रकाश माथुर के साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ लाल मीणा, रामकुमार वर्मा, हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर, राजेंद्र गहलोत मौजूद रहे. वहीं लोकसभा सांसदों में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बौहरा, भरतपुर सांसद रंजीता कोली के साथ ही सांसद सुमेधानंद सरस्वती, बालक नाथ, कनकमल कटारा, नरेंद्र कुमार, राहुल कसवा, सीपी जोशी, सुभाष बेहड़िया, और देवजी पटेल शामिल हुए हालांकि कुछ सांसद बैठक में अनुपस्थित भी रहे.
20 अप्रैल तक इस प्रकार रहेंगे कार्यक्रम: सांसदों की बैठक में आगामी 20 अप्रैल तक चलाए जाने वाले सामाजिक न्याय पखवाड़े को लेकर कार्यक्रम भी दे दिए हैं. 7 अप्रैल को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रचार प्रसार, 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ा प्रचार प्रसार और अन्य कार्यक्रम, 9 अप्रैल को हर घर नल से जल योजना से जुड़े कार्यक्रम और प्रचार-प्रसार, 16 अप्रैल को असंगठित श्रमिकों से जुड़े क्षेत्रों में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार, 17 अप्रैल को समावेश गौरव दिवस के तहत कार्यक्रम, 8 अप्रैल को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम, 19 अप्रैल को पोषण दिवस के तहत कार्यक्रम और 20 अप्रैल को आजादी के अमृत उत्सव के तहत कार्यक्रम. बैठक में यह भी तय किया गया कि जिला और मंडल स्तर पर जो कार्यक्रम हो वहां भाजपा से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल हो.