ETV Bharat / city

माइंस विभाग का रिकॉर्ड : 4 हजार 234 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व किया इकठ्ठा - jaipur news

राजस्थान का माइंस विभाग 6 जनवरी तक एक हजार करोड़ रुपए का अधिक राजस्व (Mining Department Revenue Rajasthan ) संग्रहित कर नया रिकॉर्ड बना चुका है. माइंस विभाग ने 4 हज़ार 234 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व संग्रहित किया है. जो पिछले दो सालों की इसी अवधि से करीब एक हजार करोड़ रुपए अधिक है.

Rajasthan Mines Department collected record revenue
माइंस विभाग का रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 4:58 PM IST

जयपुर. कोविड से पहले के वर्ष 2019-20 में राजस्थान के माइंस विभाग ने 3 हज़ार 141 करोड़ रुपए का राजस्व (Mining Department Revenue Rajasthan ) एकत्र किया था. कोविड के बावजूद सकारात्मक प्रयासों से वर्ष 2020-21 में इसी अवधि में 3 हज़ार 244 करोड़ का राजस्व संग्रहित हुआ. विभाग की एक बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव खनन विभाग सुबोध अग्रवाल (Secretary Mining Department Dr Subodh Agrawal Meeting) ने यह जानकारी दी.

अतिरिक्त मुख्य सचिव खनन विभाग डॉ सुबोध अग्रवाल (Secretary Mining Department Dr Subodh Agrawal Meeting) ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस वित्तीय वर्ष में 6 जनवरी तक 4234 करोड़ 16 लाख रुपए का राजस्व जमा हुआ है. जो गए साल की इसी अवधि से 30 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि सामान्य प्रक्रिया वित्तीय वर्ष के अंत में लक्ष्य अर्जित करने की रहती है. पर विभाग ने शुरू से ही प्रतिदिन के राजस्व संग्रहण के आधार पर मॉनिटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं.

आरएसएमईटी, एनएमईटी, डीएमएफटी की राशि को भी जोड़ने के बाद ये राशि बढ़कर 5170 करोड़ रुपए से भी अधिक हो जाती है. उन्होंने बताया कि योजनाबद्ध प्रयासों, लगातार समीक्षा, छीजत पर प्रभावी रोक के निर्देश, अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों का परिणाम रहा है कि प्रदेश में माइंस विभाग के राजस्व संग्रहण में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है.

उन्होंने बताया कि खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Mining Minister Pramod Jain Bhaya) ने भी एसीएस माइंस के साथ संभाग स्तर पर संवाद और समीक्षा की पहल की है. जिसका भी विभाग को फायदा मिला है. वहीं निदेशक माइंस केबी पण्ड्या ने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार राज्य में खनन गतिविधियों से 6 से 8 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 22 से 25 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिल रहा है.

पढ़ें- जोधपुर में हॉर्स शो संपन्न, क्रिकेटर युसूफ पठान को मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा किया गया भेंट

उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद विभाग की ओर से राजस्व बढ़ोतरी के सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं. विभाग की ओर से अवैध खनन और परिवहन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं. आपको बता दें कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से समय समय पर की गई विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान खोज खनन कार्य को गति देने और राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए जाते रहे हैं. इसी का परिणाम है कि विभागीय कार्यों को गति मिली है.

जयपुर. कोविड से पहले के वर्ष 2019-20 में राजस्थान के माइंस विभाग ने 3 हज़ार 141 करोड़ रुपए का राजस्व (Mining Department Revenue Rajasthan ) एकत्र किया था. कोविड के बावजूद सकारात्मक प्रयासों से वर्ष 2020-21 में इसी अवधि में 3 हज़ार 244 करोड़ का राजस्व संग्रहित हुआ. विभाग की एक बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव खनन विभाग सुबोध अग्रवाल (Secretary Mining Department Dr Subodh Agrawal Meeting) ने यह जानकारी दी.

अतिरिक्त मुख्य सचिव खनन विभाग डॉ सुबोध अग्रवाल (Secretary Mining Department Dr Subodh Agrawal Meeting) ने बताया कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस वित्तीय वर्ष में 6 जनवरी तक 4234 करोड़ 16 लाख रुपए का राजस्व जमा हुआ है. जो गए साल की इसी अवधि से 30 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि सामान्य प्रक्रिया वित्तीय वर्ष के अंत में लक्ष्य अर्जित करने की रहती है. पर विभाग ने शुरू से ही प्रतिदिन के राजस्व संग्रहण के आधार पर मॉनिटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं.

आरएसएमईटी, एनएमईटी, डीएमएफटी की राशि को भी जोड़ने के बाद ये राशि बढ़कर 5170 करोड़ रुपए से भी अधिक हो जाती है. उन्होंने बताया कि योजनाबद्ध प्रयासों, लगातार समीक्षा, छीजत पर प्रभावी रोक के निर्देश, अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण पर सख्त कार्रवाई के निर्देशों का परिणाम रहा है कि प्रदेश में माइंस विभाग के राजस्व संग्रहण में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है.

उन्होंने बताया कि खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Mining Minister Pramod Jain Bhaya) ने भी एसीएस माइंस के साथ संभाग स्तर पर संवाद और समीक्षा की पहल की है. जिसका भी विभाग को फायदा मिला है. वहीं निदेशक माइंस केबी पण्ड्या ने बताया कि एक मोटे अनुमान के अनुसार राज्य में खनन गतिविधियों से 6 से 8 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 22 से 25 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार मिल रहा है.

पढ़ें- जोधपुर में हॉर्स शो संपन्न, क्रिकेटर युसूफ पठान को मारवाड़ी नस्ल का घोड़ा किया गया भेंट

उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद विभाग की ओर से राजस्व बढ़ोतरी के सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं. विभाग की ओर से अवैध खनन और परिवहन गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसके अच्छे परिणाम मिले हैं. आपको बता दें कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से समय समय पर की गई विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान खोज खनन कार्य को गति देने और राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए जाते रहे हैं. इसी का परिणाम है कि विभागीय कार्यों को गति मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.