ETV Bharat / city

प्रदेश में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, बारिश को लेकर Yellow Alert जारी

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:14 PM IST

राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. साथ ही पिछले 5 दिनों से प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान का दौर भी जारी है. जिसकी वजह से प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Rajasthan News, Rajasthan Meteorological Department
राजस्थान मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले 5 दिनों से प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान का दौर भी जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों से संभलकर रहने की अपील की है.

राजस्थान मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बता दें कि, बुधवार रात को बाड़मेर के तापमान में करीब 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही बुधवार रात को बाड़मेर का तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. इससे एक रात पहले ही बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर था और बाड़मेर का तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया था. बीती रात सबसे कम तापमान माउंट आबू में करीब 16 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, दिन के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला है. गुरुवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. प्रदेश में केवल कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में ही दिन का तापमान 40 डिग्री अधिक रहा.

पढ़ेंः चूरू: 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई रेतीली आंधी, तापमान में गिरावट दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया है. यहां दिन के तापमान में करीब 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और तापमान 41.7 डिग्री पर पहुंच गया. राजधानी जयपुर के तापमान की बात करें तो गुरुवार को यहां के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट हुई और तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश में गुरुवार को तापमान में सर्वाधिक गिरावट श्रीगंगानगर में 5 डिग्री की दर्ज की गई और यहां का तापमान गिरकर 37 डिग्री पर आ गया. चूरू के तापमान की बात की जाए तो यहां के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते कुछ दिनों में चूरू देश में सबसे गर्म जिला भी बन गया था, लेकिन गुरुवार को यहां का तापमान गिरकर 36 डिग्री के नजदीक आ गया.

मौसम विभाग में इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट...

मौसम विभाग ने प्रदेश के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और बारां सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में हल्की या मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले 5 दिनों से प्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान का दौर भी जारी है. वहीं, मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों से संभलकर रहने की अपील की है.

राजस्थान मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बता दें कि, बुधवार रात को बाड़मेर के तापमान में करीब 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही बुधवार रात को बाड़मेर का तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. इससे एक रात पहले ही बाड़मेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर था और बाड़मेर का तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया था. बीती रात सबसे कम तापमान माउंट आबू में करीब 16 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, दिन के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला है. गुरुवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. प्रदेश में केवल कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में ही दिन का तापमान 40 डिग्री अधिक रहा.

पढ़ेंः चूरू: 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई रेतीली आंधी, तापमान में गिरावट दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया है. यहां दिन के तापमान में करीब 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और तापमान 41.7 डिग्री पर पहुंच गया. राजधानी जयपुर के तापमान की बात करें तो गुरुवार को यहां के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट हुई और तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश में गुरुवार को तापमान में सर्वाधिक गिरावट श्रीगंगानगर में 5 डिग्री की दर्ज की गई और यहां का तापमान गिरकर 37 डिग्री पर आ गया. चूरू के तापमान की बात की जाए तो यहां के तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते कुछ दिनों में चूरू देश में सबसे गर्म जिला भी बन गया था, लेकिन गुरुवार को यहां का तापमान गिरकर 36 डिग्री के नजदीक आ गया.

मौसम विभाग में इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट...

मौसम विभाग ने प्रदेश के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और बारां सहित कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में हल्की या मध्यम बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.