जयपुर. बीते दिन जयपुर, अजमेर, चित्तौड़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, झालावाड़, पाली समेत अन्य जगहों पर बारिश हुई (Rajasthan Mausam update ). राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह से धूप देखने को मिल रही है. बीच-बीच में बादलों की आवाजाही भी जारी है. इससे पहले भी प्रदेश के करीब सभी जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय नजर आया था. अब फिर से अधिकतर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. कहीं पर भारी से अति भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है.
आगामी 24 घंटे में जयपुर, अलवर, बूंदी, कोटा, झुंझुनू, चूरू, सीकर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद, सिरोही में मध्यम से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मौसमी परिस्थितियां अनुकूल होने से आमजन को उमस से भी राहत मिलेगी. 15 अगस्त तक प्रदेश में तेज बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा.
अधिकतम तापमान: प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 31.4 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 31.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 33.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 30.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 32 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.5 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 33.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 27 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32.6 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 37.4 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 38.8 डिग्री सेल्सियस.
पढ़ें-माउंट आबू का मौसम रहा सुहाना, वादियों का लुत्फ उठाते नजर आए सैलानी
जोधपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 36.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 32.8 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 36.6 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 35.7 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 34.5 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 33.6 डिग्री सेल्सियस, बारां में 33.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 37.1 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 33.7 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31 डिग्री सेल्सियस, करौली में 32.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 34.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
बीसलपुर बांध के जल भराव क्षेत्र समेत केचमेंट एरिया में थोड़ी बारिश से बांध में पानी की आवक का सिलसिला जारी है. बांध में कंट्रोल रूम के अनुसार बीते चौबीस घंटों के दौरान कुल 2 सेंटीमीटर पानी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार सुबह बांध का जलस्तर 310.73 आरएल मीटर दर्ज किया गया है. इस दौरान बांध में 13.013 टीएमसी जलभराव रहा. जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 2.90 मीटर पर रह गया है. वही कालीसिंध और भीम सागर बांध के एक-एक गेट खोल कर पानी की निकासी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है मानसून ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य स्थिति में है. 7 अगस्त के आसपास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से प्रदेश में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक शुक्रवार को उदयपुर, कोटा, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का दौर होने की संभावना है. आगामी दिनों में भी पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है.
इन जगहों पर हुई बारिश- मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में अजमेर में 14 एमएम, भीलवाड़ा में 1.2 एमएम, अलवर में 35.2 एमएम, जयपुर में 0.2 एमएम, पिलानी में 12.2 एमएम, सीकर में 1 एमएम, चित्तौड़गढ़ में 21 एमएम, डबोक में 53.6 एमएम, फलौदी में 13.6 एमएम, श्रीगंगानगर में 8.6 एमएम, धौलपुर में 1 एमएम, बारां में 40 एमएम, डूंगरपुर में 30.5 एमएम, जालौर में 58.5 एमएम, बांसवाड़ा में 2.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.