जयपुर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी बुधवार से 17 जनवरी तक लखनऊ प्रवास पर रहेंगे. जोशी लखनऊ में हो रहे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के सातवें सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वे जोशी विधानसभा में किए गए नवाचारों की जानकारी साझा करेंगे.
राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा में 17 जनवरी तक चलेगा. डॉक्टर सीपी जोशी के साथ इस संसदीय सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा के सचिव प्रमील कुमार माथुर भी शिरकत करेंगे. आगामी 18 जनवरी को डॉक्टर सीपी जोशी का जयपुर लौटने का कार्यक्रम है. सम्मेलन में देश की विभिन्न राज्यों की विधानसभा अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे. जो अपने-अपने राज्यों में विधानसभा में किए जा रहे नवाचारों की जानकारी साझा करेंगे.
यहां भी पढ़ें. Exclusive : लोकसभा स्पीकर पर कांग्रेस विधायक का तंज, उनकी पत्नी को जेकेलोन अस्पताल में नियुक्त करने के लिए लिखा पत्र
संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए कई अहम सुझाव भी इस सम्मेलन के जरिए सामने आएंगे. डॉक्टर सीपी जोशी के राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान विधानसभा में कई नवाचारों की शुरुआत हुई है. जिसमें विधानसभा परिसर में डिजिटल म्यूजियम व लाइब्रेरी की नींव रखी गई और विधानसभा की कार्यवाही को पूरी तरह ऑनलाइन करने के साथ अहम कदम भी उठाया गया है.