ETV Bharat / city

राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना आज

author img

By

Published : May 1, 2021, 7:20 PM IST

Updated : May 2, 2021, 12:24 AM IST

राजस्थान की 3 विधानसभा सीट सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद पर हुए उपचुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे. निर्वाचन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित मतगणना की सभी तैयारियां कर ली है. वहीं, जीत के बाद उम्मीदवार विजयी जुलूस नहीं निकाल सकेगा.

Result of rajasthan by election tomorrow,  Rajasthan Election Department
विधानसभा उपचुनाव-2021

जयपुर. प्रदेश में हुए तीन विधानसभाओं के उपचुनाव के लिए रविवार को जिला मुख्यालयों पर कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतगणना करवाई जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियोजित सभी सामान्य पर्यवेक्षक की ओर से विधानसभा क्षेत्रों के मतणगणना स्थल का भी दौरा किया जा चुका है. सामान्य पर्यवेक्षकों के साथ आयोग ने रिजर्व पर्यवेक्षक भी भेजे हैं, वे भी क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं.

पढ़ें- आई परिणाम की घड़ी : राजस्थान में अब तक उपचुनाव में नहीं मिली है सहानुभूति जीत...उपचुनाव में क्या नया इतिहास बनेगा !

बता दें, तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतगणना होगा. निर्वाचन विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से 'सुरक्षित मतगणना' की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आयोग के निर्देश के अनुसार जीत के बाद उम्मीदवार विजयी जुलूस नहीं निकाल सकेगा. हालांकि, कोविड संबंधी सावधानी के कारण रविवार देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन निर्वाचन विभाग और भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर उन्हीं लोगों को अनुमति मिल सकेगी, जिनके पास डबल वैक्सीन प्रमाण पत्र होगा या उनके पास आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होगी.

उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भी दो मतगणना एजेंटों के मध्य 1 मतगणना एजेंट पीपीई किट में बिठाने की व्यवस्था की है ताकि किसी भी हाल में संक्रमण का प्रसार ना हो सके. गुप्ता ने बताया कि मतगणना हॉल में नियुक्त किए कर्मचारी या अधिकारी जैसे मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईको पर्यवेक्षक और उम्मीदवार चुनाव एजेंट, मतगणना एजेंट और इनके साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और उनकी सहायता के लिए नियुक्त सभी कर्मचारी मास्क, फेस शील्ड और ग्लवज पहन कर रहेंगे.

पढ़ें- 'कांग्रेस ने भले ही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया हो लेकिन भाजपा ही तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी'

उन्होंने बताया कि प्रत्येक 5 राउंड के बाद कार्मिक हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज करेंगे. उन्होंने बताया कि जो दल ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल में लाने ले जाने वाले सभी कार्मिकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

नतीजे आने में लग सकता है अतिरिक्त समय

गुप्ता ने कहा कि कोविड के चलते करीब 40 फीसदी मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने, सभी ईवीएम मशीनों के मतदान केंद्रों पर लाने से पहले उन्हें सैनेटाइज करने, मतगणना के बाद 5-5 वीवीपैट मशीनों से प्राप्त पर्चियों की रैंडमली गणना करने की वजह से मतगणना में अतिरिक्त समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ में 30, सुहाड़ा में 28 और राजसमंद में 25 राउंड में मतगणना करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में दोपहर तक मतगणना के नतीजे आ जाते थे, लेकिन इन सब कारणों के साथ कोविड के दिशा-निर्देशों के चलते अब देर शाम तक नतीजे आने की संभावना रहेगी.

प्रवेश द्वार पर रहेगी ये व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर अधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित नहीं हो, इसलिए मुख्य द्वार पर 2-3 जगह डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. मतगणना स्थल के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइजर उपलब्ध रहेगा. मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का भी सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर 2 वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि आवश्यकता होने पर उनका तत्काल प्रयोग किया जा सके.

संक्रमण की रोकथाम के लिए काउंटिंग एजेन्ट्स के बीच पॉलिथीन शीट

गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर मुख्य भवन एवं मुख्य भवन के बाहर क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित किया जाएगा और इन केन्द्रों पर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में मतगणना दल और काउंटिंग एजेन्ट्स को विभाजित करने वाली जाली पर पारदर्शी पॉलिथीन शीट लगाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण की आशंका से बचा जा सके.

उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर दक्ष चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दवाओं के साथ नियोजित किया जाएगा. साथ ही मतगणना स्थल पर 2 वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बैड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि आवश्यकता होने पर उनका तत्काल प्रयोग किया जा सके.

दो डोज लगवाने वाले या नेगेटिव रिपोर्ट वाले कार्मिकों का ही नियोजन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना के लिए उन्हीं कार्मिकों और अधिकारियों को नियोजित किया है, जिनको टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. ऐसे कार्मिकों या अधिकारियों को आरटीपीसीआर टेस्ट से मुक्त रखे जाने लेकिन इस संबंध में अधिकृत अधिकारियों की ओर से जारी दस्तावेजों को देख कर मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति रहेगी.

गौरतलब है प्रदेश की राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हुए विधानसभा उपचुनाव की 2 मई को मतगणना करवाई जाएगी. तीनों विधानसभाओं में 17 अप्रैल को हुए चुनाव में 60.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

जयपुर. प्रदेश में हुए तीन विधानसभाओं के उपचुनाव के लिए रविवार को जिला मुख्यालयों पर कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतगणना करवाई जाएगी. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियोजित सभी सामान्य पर्यवेक्षक की ओर से विधानसभा क्षेत्रों के मतणगणना स्थल का भी दौरा किया जा चुका है. सामान्य पर्यवेक्षकों के साथ आयोग ने रिजर्व पर्यवेक्षक भी भेजे हैं, वे भी क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं.

पढ़ें- आई परिणाम की घड़ी : राजस्थान में अब तक उपचुनाव में नहीं मिली है सहानुभूति जीत...उपचुनाव में क्या नया इतिहास बनेगा !

बता दें, तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को मतगणना होगा. निर्वाचन विभाग और स्थानीय प्रशासन की ओर से 'सुरक्षित मतगणना' की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आयोग के निर्देश के अनुसार जीत के बाद उम्मीदवार विजयी जुलूस नहीं निकाल सकेगा. हालांकि, कोविड संबंधी सावधानी के कारण रविवार देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सभी जिलों में स्थानीय प्रशासन निर्वाचन विभाग और भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर उन्हीं लोगों को अनुमति मिल सकेगी, जिनके पास डबल वैक्सीन प्रमाण पत्र होगा या उनके पास आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट होगी.

उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान भी दो मतगणना एजेंटों के मध्य 1 मतगणना एजेंट पीपीई किट में बिठाने की व्यवस्था की है ताकि किसी भी हाल में संक्रमण का प्रसार ना हो सके. गुप्ता ने बताया कि मतगणना हॉल में नियुक्त किए कर्मचारी या अधिकारी जैसे मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माईको पर्यवेक्षक और उम्मीदवार चुनाव एजेंट, मतगणना एजेंट और इनके साथ-साथ रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और उनकी सहायता के लिए नियुक्त सभी कर्मचारी मास्क, फेस शील्ड और ग्लवज पहन कर रहेंगे.

पढ़ें- 'कांग्रेस ने भले ही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया हो लेकिन भाजपा ही तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी'

उन्होंने बताया कि प्रत्येक 5 राउंड के बाद कार्मिक हाथों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज करेंगे. उन्होंने बताया कि जो दल ईवीएम को स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल में लाने ले जाने वाले सभी कार्मिकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

नतीजे आने में लग सकता है अतिरिक्त समय

गुप्ता ने कहा कि कोविड के चलते करीब 40 फीसदी मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने, सभी ईवीएम मशीनों के मतदान केंद्रों पर लाने से पहले उन्हें सैनेटाइज करने, मतगणना के बाद 5-5 वीवीपैट मशीनों से प्राप्त पर्चियों की रैंडमली गणना करने की वजह से मतगणना में अतिरिक्त समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ में 30, सुहाड़ा में 28 और राजसमंद में 25 राउंड में मतगणना करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में दोपहर तक मतगणना के नतीजे आ जाते थे, लेकिन इन सब कारणों के साथ कोविड के दिशा-निर्देशों के चलते अब देर शाम तक नतीजे आने की संभावना रहेगी.

प्रवेश द्वार पर रहेगी ये व्यवस्था

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार पर अधिक संख्या में व्यक्ति एकत्रित नहीं हो, इसलिए मुख्य द्वार पर 2-3 जगह डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे. मतगणना स्थल के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग और सैनेटाइजर उपलब्ध रहेगा. मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों का भी सैनिटाइजेशन करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर 2 वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि आवश्यकता होने पर उनका तत्काल प्रयोग किया जा सके.

संक्रमण की रोकथाम के लिए काउंटिंग एजेन्ट्स के बीच पॉलिथीन शीट

गुप्ता ने बताया कि मतगणना स्थल पर मुख्य भवन एवं मुख्य भवन के बाहर क्वॉरेंटाइन सेंटर स्थापित किया जाएगा और इन केन्द्रों पर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतगणना कक्ष में मतगणना दल और काउंटिंग एजेन्ट्स को विभाजित करने वाली जाली पर पारदर्शी पॉलिथीन शीट लगाई जाएगी ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण की आशंका से बचा जा सके.

उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर दक्ष चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक दवाओं के साथ नियोजित किया जाएगा. साथ ही मतगणना स्थल पर 2 वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बैड और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि आवश्यकता होने पर उनका तत्काल प्रयोग किया जा सके.

दो डोज लगवाने वाले या नेगेटिव रिपोर्ट वाले कार्मिकों का ही नियोजन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना के लिए उन्हीं कार्मिकों और अधिकारियों को नियोजित किया है, जिनको टीके की दोनों डोज लगाई जा चुकी है. ऐसे कार्मिकों या अधिकारियों को आरटीपीसीआर टेस्ट से मुक्त रखे जाने लेकिन इस संबंध में अधिकृत अधिकारियों की ओर से जारी दस्तावेजों को देख कर मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति रहेगी.

गौरतलब है प्रदेश की राजसमंद, सुजानगढ़ और सहाड़ा में हुए विधानसभा उपचुनाव की 2 मई को मतगणना करवाई जाएगी. तीनों विधानसभाओं में 17 अप्रैल को हुए चुनाव में 60.37 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

Last Updated : May 2, 2021, 12:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.