ETV Bharat / city

अलवर में दिनदहाड़े 19 लाख रुपए की लूट - latest breaking news jaipur

Rajasthan Latest Breaking News
Rajasthan Latest Breaking News
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:03 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 2:27 PM IST

14:24 August 17

अलवर में दिनदहाड़े 19 लाख रुपए की लूट

अलवर

अलवर में बाइक सवार पांच युवकों ने एक व्यक्ति से लूटे 19 लाख रुपए

पीछा कर रहे पीड़ित व लोगों ने 2 को पकड़ा।

3 को पकड़ने के लिए पीछा कर रही है पुलिस टीम।

जमीन खरीदने के लिए आया था व्यक्ति।

14:23 August 17

भरतपुर सांसद रंजीता कोली का भाई गिरफ्तार

भरतपुर सांसद रंजीता कोली के भाई को हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के मामले में किया गिरफ्तार

11 अगस्त की रात 10.30 बजे किया था पीड़ित मुकेश उर्फ घररू पर हमला

हमला करने वाला आरोपी ओमप्रकाश पुत्र देवी राम कोली है सांसद रंजीता कोली का भाई

आरोपी को वैर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

12:18 August 17

छात्रसंघ चुनाव से जुड़ा मामला, छात्र नेताओं को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव से जुड़ा मामला

उम्मीदवारों की आयु सीमा से जुड़ा मामला

साथ ही अंतिम सेमेस्टर के छात्र को चुनाव लड़ने से रोकने का मामला

छात्र नेताओं को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत

हाइकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से किया इनकार

मामले में सुनवाई रखी 2 सप्ताह बाद

एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ ने दिए आदेश

राहुल, लोकेंद्र और मोहित यादव की याचिकाओं पर दिए आदेश

कोरोना के चलते आयु सीमा में छूट मांगी थी छात्र नेताओं ने

11:16 August 17

कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला की पेशी आज

बहरोड़ कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला की पेशी आज

बहरोड़ कोर्ट में किया जाएगा पेश

6 सितंबर को बहरोड़ हवालात से हुआ था फरार

पपला के साथियों ने हवालात पर की थी फायरिंग

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से प्रेमिका के साथ किया था गिरफ्तार

पुलिस छावनी के तब्दील हुआ कोर्ट

चप्पे चप्पे पर तैनात है जवान

11:14 August 17

सचिवालय स्थित DIPR में गिरी फॉल सीलिंग

जयपुर– सचिवालय स्थित DIPR में गिरी फॉल सीलिंग

DIPR उप निदेशक नर्मदा इंदौरिया के चेंबर में गिरी फॉल सीलिंग

वायर फाल्ट होने से चेंबर में करंट

सामने वाले कमरे में भी गिर सकती हैं फॉल सीलिंग

बारिश के बाद पूरी गीली हुई फॉल सीलिंग

एहतियातन चेंबर को किया गया बंद

09:50 August 17

जयपुर में महिला को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल

जयपुर

महिला को कुछ लोगों ने जिंदा जलाया

आग में जलती महिला चीखती और चिल्लाती रही

मूक दर्शक बनकर देखते रहे लोग

आधा दर्जन लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप

पड़ोसियों ने ही दिया वारदात को अंजाम

आरोपियों से बचने के लिए महिला पड़ोसियों के घर में छुप गई

इस दौरान बदमाशों ने घर में छुपे हुए लोगों को भी जान से मारने की धमकी

महिला को बाहर नहीं निकालने पर दी धमकी

आग में जली महिला को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

इलाज के दौरान महिला की हुई दर्दनाक मौत

इससे पहले महिला ने पुलिस थाने में दर्ज करवाया था मामला

आरोपियों के खिलाफ ही दर्ज करवाया था छेड़छाड़ और मारपीट का मामला

बावजूद इसके पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

महिला के दर्दनाक जलने का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल

जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके की है घटना

09:32 August 17

सिरोही में बारिश से भरे पानी में फंसी स्कूली बस

बारिश से भरे रेलवे अंडरपास के पानी में फंसी स्कूली बस

सीकर के फतेहपुरशेखावाटी में फंसी बस

बस में बच्चे भी सवार

बच्चों की मची चीख पुकार

देर रात शहर में हुई बारिश के बाद कई इलाके पानी से जलमग्न है.

फतेहपुर के नवलगढ़ पुलिया के रेलवे अंडरपास के पास की घटना

आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल की बस फंस गई

करीब एक घंटे बाद जेसीबी की सहायता से बस को बाहर निकाला गया

शहर के पुराने सिनेमा हॉल , प्रिंस हवेली इलाके भी पानी से जलमग्न है।

08:59 August 17

हिंदुस्तान जिंक हादसा, एक और कर्मचारी की मौत

चित्तौड़गढ़

हिंदुस्तान जिंक पुठोली हादसे से जुड़ी खबर

एक और कर्मचारी की मौत

उदयपुर से अहमदाबाद अपोलो हॉस्पिटल रेफर किए गए थे सभी नो झुलसे हुए लोग

उनमें से पांच थे गंभीर

डेट गांव निवासी नाहर सिंह को कल देर रात चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

गंगरार पुलिस उपाधीक्षक सीताराम के अनुसार परिजन शव लेकर हो गए रवाना

पोस्टमार्टम अहमदाबाद में ही करा लिए जाने की सूचना

शाम तक शव चित्तौड़गढ़ पांचवें की संभावना

14:24 August 17

अलवर में दिनदहाड़े 19 लाख रुपए की लूट

अलवर

अलवर में बाइक सवार पांच युवकों ने एक व्यक्ति से लूटे 19 लाख रुपए

पीछा कर रहे पीड़ित व लोगों ने 2 को पकड़ा।

3 को पकड़ने के लिए पीछा कर रही है पुलिस टीम।

जमीन खरीदने के लिए आया था व्यक्ति।

14:23 August 17

भरतपुर सांसद रंजीता कोली का भाई गिरफ्तार

भरतपुर सांसद रंजीता कोली के भाई को हिस्ट्रीशीटर पर जानलेवा हमले के मामले में किया गिरफ्तार

11 अगस्त की रात 10.30 बजे किया था पीड़ित मुकेश उर्फ घररू पर हमला

हमला करने वाला आरोपी ओमप्रकाश पुत्र देवी राम कोली है सांसद रंजीता कोली का भाई

आरोपी को वैर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

12:18 August 17

छात्रसंघ चुनाव से जुड़ा मामला, छात्र नेताओं को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव से जुड़ा मामला

उम्मीदवारों की आयु सीमा से जुड़ा मामला

साथ ही अंतिम सेमेस्टर के छात्र को चुनाव लड़ने से रोकने का मामला

छात्र नेताओं को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत

हाइकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से किया इनकार

मामले में सुनवाई रखी 2 सप्ताह बाद

एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव की खंडपीठ ने दिए आदेश

राहुल, लोकेंद्र और मोहित यादव की याचिकाओं पर दिए आदेश

कोरोना के चलते आयु सीमा में छूट मांगी थी छात्र नेताओं ने

11:16 August 17

कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला की पेशी आज

बहरोड़ कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला की पेशी आज

बहरोड़ कोर्ट में किया जाएगा पेश

6 सितंबर को बहरोड़ हवालात से हुआ था फरार

पपला के साथियों ने हवालात पर की थी फायरिंग

महाराष्ट्र के कोल्हापुर से प्रेमिका के साथ किया था गिरफ्तार

पुलिस छावनी के तब्दील हुआ कोर्ट

चप्पे चप्पे पर तैनात है जवान

11:14 August 17

सचिवालय स्थित DIPR में गिरी फॉल सीलिंग

जयपुर– सचिवालय स्थित DIPR में गिरी फॉल सीलिंग

DIPR उप निदेशक नर्मदा इंदौरिया के चेंबर में गिरी फॉल सीलिंग

वायर फाल्ट होने से चेंबर में करंट

सामने वाले कमरे में भी गिर सकती हैं फॉल सीलिंग

बारिश के बाद पूरी गीली हुई फॉल सीलिंग

एहतियातन चेंबर को किया गया बंद

09:50 August 17

जयपुर में महिला को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल

जयपुर

महिला को कुछ लोगों ने जिंदा जलाया

आग में जलती महिला चीखती और चिल्लाती रही

मूक दर्शक बनकर देखते रहे लोग

आधा दर्जन लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का आरोप

पड़ोसियों ने ही दिया वारदात को अंजाम

आरोपियों से बचने के लिए महिला पड़ोसियों के घर में छुप गई

इस दौरान बदमाशों ने घर में छुपे हुए लोगों को भी जान से मारने की धमकी

महिला को बाहर नहीं निकालने पर दी धमकी

आग में जली महिला को अस्पताल में करवाया गया भर्ती

इलाज के दौरान महिला की हुई दर्दनाक मौत

इससे पहले महिला ने पुलिस थाने में दर्ज करवाया था मामला

आरोपियों के खिलाफ ही दर्ज करवाया था छेड़छाड़ और मारपीट का मामला

बावजूद इसके पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

महिला के दर्दनाक जलने का सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल

जमवारामगढ़ के रायसर थाना इलाके की है घटना

09:32 August 17

सिरोही में बारिश से भरे पानी में फंसी स्कूली बस

बारिश से भरे रेलवे अंडरपास के पानी में फंसी स्कूली बस

सीकर के फतेहपुरशेखावाटी में फंसी बस

बस में बच्चे भी सवार

बच्चों की मची चीख पुकार

देर रात शहर में हुई बारिश के बाद कई इलाके पानी से जलमग्न है.

फतेहपुर के नवलगढ़ पुलिया के रेलवे अंडरपास के पास की घटना

आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल की बस फंस गई

करीब एक घंटे बाद जेसीबी की सहायता से बस को बाहर निकाला गया

शहर के पुराने सिनेमा हॉल , प्रिंस हवेली इलाके भी पानी से जलमग्न है।

08:59 August 17

हिंदुस्तान जिंक हादसा, एक और कर्मचारी की मौत

चित्तौड़गढ़

हिंदुस्तान जिंक पुठोली हादसे से जुड़ी खबर

एक और कर्मचारी की मौत

उदयपुर से अहमदाबाद अपोलो हॉस्पिटल रेफर किए गए थे सभी नो झुलसे हुए लोग

उनमें से पांच थे गंभीर

डेट गांव निवासी नाहर सिंह को कल देर रात चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

गंगरार पुलिस उपाधीक्षक सीताराम के अनुसार परिजन शव लेकर हो गए रवाना

पोस्टमार्टम अहमदाबाद में ही करा लिए जाने की सूचना

शाम तक शव चित्तौड़गढ़ पांचवें की संभावना

Last Updated : Aug 17, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.