जयपुर से बड़ी खबर
DCP ईस्ट प्रह्लाद कृष्णिया के निर्देशन में मिली सफलता
व्यापारी को डमी बम भेजकर रंगदारी मांगने का प्रकरण का खुलासा
कल जवाहर नगर थाना इलाके में हुई थी घटना
पुलिस ने आरोपी अनीश अहमद और उसकी महिला साथी सुहालिया को किया गिरफ्तार
आरोपी अनीश अहमद करता है व्यापारी के शोरूम पर काम
कर्जा होने की वजह से अनीश ने ही रची साजिश
इलेक्ट्रिक काम की अच्छी परख है आरोपी अनीश को
ऐसे में छोटी बैटरी, टाइमर घड़ी, बिजली के तार सहित अन्य उपकरणों से बनाया था डमी बम
अब पुलिस कर रही आरोपियो से पूछताछ