ETV Bharat / city

भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति

Rajasthan latest breaking news of today 9 march 2021
Rajasthan latest breaking news of today 9 march 2021
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:49 PM IST

22:48 March 09

अजमेरः जिला आयोजना समिति के लिए सदस्य मनोनीत

  • अजमेरः जिला आयोजना समिति के लिए सदस्य मनोनीत
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किए आदेश
  • मसूदा विधायक राकेश पारीक एवं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक को किया अजमेर जिला आयोजना समिति के सदस्य पद के लिए मनोनीत

22:44 March 09

भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति

  • भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ बवाल
  • लेटर बम नहीं लेकिन उससे जुड़ा मुद्दा उछला
  • विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
  • उपनेता राजेंद्र राठौड़ का नाम लेकर जताई आपत्ति कहा इन्हें स्थगन और जनरल डिबेट में बोलने का मिलता है अधिक मौका
  • लेकिन अन्य वरिष्ठ विधायकों को नहीं मिलता समान मौका
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा मैं खुद देख लूंगा इस मामले को
  • वही विधायक दल की बैठक में विधायक शंकर सिंह रावत ने भी उठाया मामला
  • भाजपा संगठन से जुड़ी अपनी पीड़ा बैठक में करने लगे बयां
  • कहा- जिसने मेरे समक्ष चुनाव लड़ा उसे ही संगठन में दे दिया पद
  • तब बोले कटारिया सतीश पूनिया इस बैठक में केवल विधायक की हैसियत से है मौजूद
  • यदि संगठन के विषय में करनी है कोई बात तो भाजपा की संगठनात्मक बैठक में रखो अपनी बात

22:25 March 09

नीमराना dsp की कार्रवाई दूध टेंकर से दूध चोरी करते पकड़ा

  • नीमराना dsp की कार्रवाई दूध टेंकर से दूध चोरी करते पकड़ा
  • चोरी करने वाले आधा दर्जन तस्कर गाड़ी लेकर हुए फरार
  • नीमराना के जापानी जोन में पुलिस की कार्रवाई
  • पुलिस ने टेंकर चालक को किया गिरफ्तार

22:24 March 09

जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला, अब एसओजी को ट्रांसफर हुई फ़ाइल

  • जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला
  • अब एसओजी को ट्रांसफर हुई फ़ाइल
  • पूरे मामले की जांच करेगी अब एसओजी
  • वैशाली नगर थाना पुलिस ने किया था मामले का खुलासा
  • मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल अभी है फरार

21:50 March 09

जयपुरः सीएमआर में हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

  • जयपुरः सीएमआर में हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए अधिकारियों को निर्देश ।
  • युद्ध स्तर पर हो जल जीवन मिशन का काम।
  • ग्राम स्तर तक समितियों के गठन।
  • और विभिन्न स्तर पर टेंडर प्रक्रिया के काम समयबद्ध रूप से पूर्ण हो।
  • गर्मी में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम के निर्देश।
  • आम लोगों को मिशन से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान पर जोर दिया जाए।
  • जलदाय विभाग के एसीएस सुधांश पंत ने दिया प्रस्तुतीकरण।
  • प्रदेश भर के 46364 गांवों में कनेक्शन देने का लक्ष्य।
  • कुल 1 करोड़ 1लाखघरों में पेयजल कनेक्शन दिए जाने का है लक्ष्य।
  • राज्य, जिला और ग्राम स्तर पर गठित की गई हैं समितियां ।
  • संचालन एवं मॉनिटरिंग समितियां की गई है गठित ।
  • मंत्री बीडी कल्ला , प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा भी रहे बैठक में मौजूद

21:49 March 09

उदयपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा मंच पर नीचे की तरफ रखने का मामला, विरोध के बाद बैकफुट पर आई प्रदेश भाजपा

  • उदयपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा मंच पर नीचे की तरफ रखने का मामला
  • राजपूत समाज के विरोध के बाद बैकफुट पर आई प्रदेश भाजपा
  • सतीश पूनिया ने स्वयं नहीं मांगी माफी बल्कि फेसबुक पेज के जरिए बीजेपी ने दी सफाई

21:48 March 09

जैसलमेरः दिल्ली और अहमदाबाद हवाई सेवा बिना अनुबंध के रहेगी जारी

  • जैसलमेरः दिल्ली और अहमदाबाद हवाई सेवा बिना अनुबंध के रहेगी जारी
  • स्पाइस जेट ने अनुबंध की गारंटी राशि लौटाई
  • कम यात्रीभार होने पर कंपनी के नुकसान की होनी थी गारन्टी राशि से भरपाई
  • पर्याप्त यात्री भार के चलते हवाई सेवा कंपनी ने बैंक गारंटी लौटाई
  • हवाई सेवा को जारी रखने के लिए हुआ था अनूठा एमओयू
  • पर्यटन व्यवसायियों और जिला प्रशासन ने किया था अनुबंध

21:47 March 09

  • सदन में अनुदान की मांगों पर चर्चा ।
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा,
  • 13.48 फीसदी बजट में रखने का प्रावधान किया है।
  • 2016 के बाद आदिवासी क्षेत्र के लिए बजट में प्रावधान हुए हैं।
  • टोटल बजट का 51 फ़ीसदी ही खर्च हुआ है।
  • बजट के प्रावधान होते हैं ,उनको धरातल उतारा जाए तो काफी समस्याओं का निदान हो सकता है।
  • राजस्थान में 1981 में शेड्यूल्ड एरिया बनाया गया।
  • अनुसूचित  क्षेत्र जिले में 8 जिले 45 तहसीलें 5696 गाँव मिलने पर अनुसूचित क्षेत्र बनता है।
  • 64 लाख 67 हजार जनसंख्या है ।
  • जनजाति क्षेत्र के विकास में 24 काम किसीशामिल है।
  • 24 काम कराने के लिए बजट की मॉनिटरिंग नहीं होती है।
  • शेड्यूल एरिया के लिए अलग से शिक्षकों का कैडर बनाया जाए।
  • आदिवासी क्षेत्र के हॉस्टलों को दुरुस्त करने का काम हो

21:46 March 09

राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने के लिए कांग्रेस सरकार कोविड वैक्सीन को लेकर कर रही है राजनीति-राज्यवर्धन सिंह राठौड़

  • जयपुरः कोविड-19 की कमी को लेकर सियासत गरमाई
  • भाजपा प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बयान
  • राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने के लिए कांग्रेस सरकार कोविड वैक्सीन को लेकर कर रही है राजनीति
  • राजस्थान में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कांग्रेस जनता को कर रही है गुमराह
  • मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण और विदेशों में बढ़ती मांग से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों
  • राजस्थान को दी गई 37 लाख 61 हजार डोज में से 24 लाख 28 हजार का ही इस्तेमाल हुआ शेष बची हुई डोज का सरकार ने क्या किया

20:23 March 09

जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला, आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत

  • जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
  • आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत
  • बहन की शादी होने के चलते मांगी 15 दिन की अंतरिम जमानत
  • 15 मार्च को होनी है शादी
  • जस्टिस इंद्रजीत सिंह कल करेंगे मामले पर सुनवाई

20:22 March 09

धौलपुरः एक व्यक्ति तंग आकर चढ़ा 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल पर

  • धौलपुरः एक व्यक्ति तंग आकर चढ़ा 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल पर,
  • बेटे से परेशान होने पर विधुत पोल पर चढ़ना बताया जा रहा कारण,
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल,
  • एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो,
  • गनीमत रही जब व्यक्ति चढ़ा पोल पर तो  विधुत तारो में नही था करंट ,
  • अन्यथा हो सकता था कोई बड़ा हादसा,
  • ग्रामीणों की समझाइश के बाद सकुशल पोल से उतारा व्यक्ति,
  • मनिया थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव का बताया जा रहा वीडियो,

20:21 March 09

जयपुरः कल पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप, करीब आठ लाख वैक्सीन आने की संभावना

  • जयपुरः कल पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप जयपुर
  • करीब आठ लाख वैक्सीन आने की संभावना
  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने वैक्सीन की कमी की कही थी बात

20:20 March 09

कोटाः कोटा एसीबी की कार्रवाई, इटावा का एएसआई रणवीर सिंह और दलाल रामसिंह ट्रैप

  • कोटाः कोटा एसीबी की धमाकेदार डबल कार्रवाई
  • इटावा का एएसआई रणवीर सिंह और दलाल रामसिंह ट्रैप
  • गैंता सरपंच भवानी शंकर नागर को भी किया ट्रैप
  • सरपंच ने परिवादी से जमीन का इंतकाल खोलने की एवज में मांगी थी घूस
  • 2 लाख पचास हजार के चेक सहित 1 हजार रुपए लेते किया ट्रैप
  • इटावा एएसआई रणवीर सिंह के दलाल रामसिंह को किया ट्रैप
  • 420 के  मामले को रफा दफा करबे की एवज में 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • मामले में एएसआई रणवीर सिंह हुआ फ़रार

20:19 March 09

8 मार्च तक राजस्थान को कुल 31 लाख 45 हज़ार 340 वैक्सीन डोजेज प्राप्त

  • राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की स्थिति
  • 8 मार्च तक राजस्थान को कुल 31 लाख 45 हज़ार 340  वैक्सीन डोजेज प्राप्त
  • इनमें से 2 लाख 15 हज़ार 180 दी गई आर्मी को
  • इसके बाद बची 2930160
  • अब तक राज्य में 2326975 वैक्सीन लगाई जा चुकी है लाभार्थियों को
  • 7 फीसदी वैक्सीन वेस्टेज के अनुसार 1,62,888
  • 8 मार्च तक राज्य में शेष बची वैक्सीन 4,40,297
  • आज दोपहर बाद मिली वैक्सीन 85 हज़ार कोविशील्ड

20:19 March 09

अजमेरः किशनगढ़ मामले में जिला पुलिस कप्तान ने किया खुलासा

  • अजमेरः किशनगढ़ मामले में जिला पुलिस कप्तान ने किया खुलासा
  • बंदूक की नोक पर अपहरण मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से की जा रही पूछताछ,सभी 6 आरोपी सभी किशनगढ़ के रहने वाले

20:18 March 09

अजमेरः रामगंज थाना क्षेत्र में गुजरात युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार

  • अजमेरः रामगंज थाना क्षेत्र में गुजरात युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार
  • एक नाबालिग आरोपी को किया गया निरुद्ध
  • युवती अजमेर दरगाह शरीफ पर जियारत करने आई थी
  • आरोपियों में से एक टेंपो चालक व उसके साथियों ने सुनसान इलाके में किया था दुष्कर्म

20:17 March 09

सिरोही माउंट आबू पुलिस को मिली सफलता, एक बाइक चोर को पकड़ा

  • सिरोही माउंट आबू पुलिस को मिली सफलता
  • एक  बाईक चोर को पकड़ा
  • आरोपी के कब्जे से तीन बाईक की बरामद
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • आरोपी श्रवण गमेती उदयपुर जिले के मांडवा का है निवासी
  • थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में मिली सफलता

20:16 March 09

दौसाः बांदीकुई रेलवे स्टेशन टावर के पास लगी भीषण आग

  • दौसाः बांदीकुई रेलवे स्टेशन टावर के पास लगी भीषण आग
  • पुराने लकड़ी के स्लिपरों मे लगी भीषण आग
  • रेल प्रशासन में मचा हडकंप
  • रेलवे प्रशासन सहित रेलवे पुलिस मौके पर
  • बडी़ संख्या में लोग मौजूद
  • आग के कारणो का नहीं हुआ खुलासा

20:15 March 09

डूंगरपुरः सरकन कोपचा में कुए ढहने का मामला, घायल युवक ने 21 दिन बाद तोड़ा दम

  • डूंगरपुरः सरकन कोपचा में कुए ढहने का मामला
  • घायल युवक ने 21 दिन बाद तोडा दम
  • ईलाज के दौरान हुई मौत
  • 16 फरवरी से चल रहा था युवक का ईलाज
  • सदर थाना क्षेत्र का था मामला
  • एक व्यकित की मौके पर ही हुई थी मौत
  • पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा

18:43 March 09

जयपुरः मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग को लेकर जारी किया अलर्ट

  • जयपुरः मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में जारी किया अलर्ट
  • आगामी 3-4 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का अलर्ट
  • कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी की जारी

18:42 March 09

  • मदरसा पैराटीचर्स को नियमित और मानदेय बढोतरी की मांग
  • शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जारी बयान की निंदा
  • मदरसा पैराटीचर्स के जिलाध्यक्ष ईमरान के नेतृत्व मे कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

18:42 March 09

  • सचिन पायलट  ने राजस्थान कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव  महेश शर्मा जी के निवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर दुःख प्रकट किया
  • शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया

18:41 March 09

जयपुरः कांग्रेस नेता अल्का लांबा आज जयपुर में

  • जयपुरः कांग्रेस नेता अल्का लांबा आज जयपुर में
  • कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा से की मुलाकात
  • कुछ देर में प्रेस से मुखातिब होंगी अल्का लांबा

18:41 March 09

  • बीकानेरः सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव समारोह
  • शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दिए आदेश
  • अब 20 की बजाय 31 मार्च तक कर सकेंगे आयोजित
  • कुछ संस्था प्रधानों को लेकर दिए निर्देश
  • कहा पात्र लोगों को नही बुलाया जा रहा बतौर अतिथि
  • जनप्रतिनिधि, अधिकारियों और सीएसआर फंड वाली कम्पनी के प्रतिनिधियों को किया जाए आमन्त्रित

18:40 March 09

सिरोहीः वाटेरा गांव मे कृषि कुएं पर लगी अचानक आग

  • सिरोहीः वाटेरा गांव मे कृषि कुएं पर लगी अचानक आग,
  • आग लगने से वहां मची अफरा-तफरी,
  • ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,
  • कृषि कुएं पर रखी सौंफ भी जलकर हुई राख,
  • सूचना पर रोहिडा पुलिस पहुंची मौके पर

16:42 March 09

चूरूः एसीबी की तारानगर में कार्रवाईस 50,000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप

  • चूरूः एसीबी की तारानगर में कार्रवाई
  • 50000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप
  • ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद प्रजापत रंगे हाथ गिरफ्तार,
  • विकास कार्यों की सीसी पर हस्ताक्षर की एवज में मांगी रिश्वत,
  • पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगदीश से मांगी  रिश्वत,
  • 2% कमीशन के हिसाब से 3 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत,
  • आरोपी की जेब से बरामद की गई रिश्वत की राशि,
  • एसीबी एएसपी आंनद प्रकाश स्वामी ने की कारवाई

16:42 March 09

कोटाः 10 किलो 200 ग्राम चांदी का अवैध परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार 1 ऑल्टो कार भी बरामद

  • कोटाः 10 किलो 200 ग्राम चांदी का अवैध परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार 1 ऑल्टो कार भी बरामद,
  • आरोपी तस्कर शाहिद खान व अमन खान को नांता तिराहे से किया गिरफ्तार
  • कुन्हाड़ी एचएचओ गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में की कार्यवाई

16:18 March 09

  • राजस्थान विधानसभा में हुआ हंगामा
  • कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि आदिवासियों के लिए अलग से बनाया जाए धर्मकोट
  • हम नहीं मानते हैं अपने आपको हिंदू

16:14 March 09

रतनगढ़ः देवर भाभी को आजीवन कारावास, हत्या के आरोप में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा

  • रतनगढ़ः देवर भाभी को आजीवन कारावास
  • हत्या के आरोप में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा
  • राकेश पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने का है आरोप
  • बछरारा निवासी राकेश व कमला ने मिलकर कीथी लाछड़सर निवासी मंजू की हत्या
  • ADJ प्रवीण कुमार ने सुनाया फैसला
  • 13नंवबर 2016 को ईलाज के दौरान तोड़ा था मंजू ने दम
  • 20 हजार के अर्थदंड से किया दंडित
  • अद्मदयगी एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास
  • APP महवीर सिंह व एडवोकेट मनिष शर्मा ने की ।

16:12 March 09

सिरोहीः सिरोही कोर्ट से कैदी अनादरा थाने के सिपाही को चकमा देकर हुआ फरार

  • सिरोहीः सिरोही कोर्ट से कैदी हुआ फरार
  • अनादरा थाने के सिपाही को चकमा देकर हुआ फरार
  • कोर्ट पेशी के लिए आया था सिरोही
  • फरार कैदी की पुलिस कर रही है तलाश
  • पुलिस ने कराई नाकेबंदी

16:12 March 09

विधायक जोगेश्वर गर्ग बने भाजपा विधायक दल के सचेतक

  • ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर
  • विधायक जोगेश्वर गर्ग बने भाजपा विधायक दल के सचेतक
  • विधानसभा सचिवालय से भी जारी हुए इस संबंध में पत्र
  • भाजपा के वरिष्ठ विधायक हे जोगेश्वर गर्ग

16:11 March 09

53 दिनों बाद चूरू में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

  • चूरू में कोरोना की फिर से दस्तक,
  • 53 दिनों बाद चूरू में मिले दो कोरोना पॉजिटिव,
  • चिकित्सा महकमे में मंचा हडक़म्प,
  • दोनो पॉजिटिव चूरू शहर के,
  • पिता पुत्र है दोनो कोरोना पॉजिटिव।

16:10 March 09

भीलवाड़ाः खदान में ढहा मलबा, तीन व्यक्तियों की हुई मौत

  • भीलवाड़ाः खदान में ढहा मलबा, तीन व्यक्तियों की हुई मौत
  • जिले के बिजोलिया क्षेत्र के गणेशपुरा गांव की घटना
  • खदान में झडाई के दौरान गिरा मलवा
  • सेंड स्टोन की है खदान
  • मृतकों के शव रखवाया बिजोलिया सामुदायिक अस्पताल मोर्चरी
  • बिजोलिया पुलिस पहुंची मौके पर

15:25 March 09

नागौरः जिला पुलिस की विशेष कार्रवाई, अफ़ीम की खेती पकड़ी

  • नागौरः जिला पुलिस की विशेष कार्रवाई
  • अफ़ीम की खेती पकड़ी
  • क़रीब तीस लाख के पोधे बरामद
  • खीवसर के हेमपुरा गांव का मामला

15:23 March 09

वैक्सीन की कमी को लेकर बोले सतीश पूनिया, इस पर सियासी बयानबाजी की आवश्यकता नहीं

  • वैक्सीन की कमी को लेकर बोले सतीश पूनिया
  • इस पर किसी सियासी बयानबाजी की आवश्यकता नहीं
  • अब डिमांड बढ़ गई, यहां पर भी डिमांड और सप्लाई का नियम लागू होता
  • मुझे पूरा भरोसा है कि जल्दी यहां पर वैक्सीनेशन मिलेगी

15:22 March 09

बाड़मेरः अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी, एक व्यक्ति की मौत

  • बाड़मेरः अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी,
  • स्कार्पियो पलटने से एक व्यक्ति की मौत,
  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर सौपा परिजनों को,
  • उतरलाई-मूढो की ठाणी के पास की घटना,
  • नागाणा SHO नरपतदान ने दी जानकारी

13:29 March 09

दौसा में हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला

  • तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल, दलाल नीरज मीणा और
  • गोपाल सिंह के खिलाफ एसीबी ने पेश किया आरोप पत्र पेश
  • नांगल राजावतान थाने के एसएचओ कृष्ण कुमार मीणा सहित अन्य के खिलाफ जांच रखी लंबित
  • एसीबी कोर्ट ने चालान की प्रति देने के लिए कल की दी तारीख
  • आरोपी मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी पर कल हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई

13:26 March 09

चूरू से बड़ी खबर

  • विद्यालय में 11 वी के छात्र के साथ बेरहमी
  • मोबाइल ले जाने की ऐसा सजा की कांप जाए रूह
  • 15 वर्षीय छात्र की स्कूल डायरेक्टर ने पिट पीटकर उधेड़ी चमड़ी
  • बिसाऊ के न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पर आरोप
  • परिजनों ने चूरू बॉल कल्याण समिति से लगाई न्याय की गुहार
  • बॉल कल्याण समिति ने मामले में लिया सज्ञान
  • चाइल्ड हेल्प लाइन को सौपी मामले की जांच

12:53 March 09

कोटा से बड़ी खबर

  • कोविड वैक्सिनेशन में बड़ी तकनीकी खामी आई सामने
  • वैक्सीन लगवाए बिना ही दंपति को मिल गया सर्टिफिकेट
  • स्टेशन इलाके निवासी एक सीनियर सिटीजन दंपत्ति ने ऑनलाइन किया था रजिस्ट्रेशन
  • पीड़ित रमेश चन्द्र और पत्नि महादेवी के नाम जारी हुए सर्टिफिकेट

12:52 March 09

ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन', एक माह में आए डेढ़ लाख आवेदन

  • सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 30 हजार आवेदन राजस्थान से
  • कई राज्यों में शुरू होंगे ऑनलाइन इंटरव्यू
  • 8 फरवरी को देशभर में लॉन्च हुआ था कांग्रेस का ज्वाइन सोशल मीडिया कैंपेन

11:32 March 09

उदयपुर से कोरोना की बड़ी खबर

  • एक ओर होस्टल में हुआ कोरोना का ब्लास्ट
  • 16 से अधिक छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित
  • जिसमें दो कल देर शाम की रिपोर्ट में ही पॉजिटिव, जबकि 14 आज पॉजिटिव आई
  • कस्तूरबा हॉस्टल का है मामला
  • चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर
  • पूर्व में प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय के 26 छात्र हुए थे संक्रमित

11:10 March 09

उदयपुर से कोरोना की बड़ी खबर

  • एक और हॉस्टल में हुआ कोरोना का ब्लास्ट
  • 6 से अधिक छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित
  • कस्तूरबा हॉस्टल का बताया जा रहा है मामला
  • चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर
  • पूर्व में प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय के 26 छात्र हुए थे संक्रमित

10:04 March 09

कोलकाता में आग हादसे का मामला, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

  • Saddened to know many people have lost lives due to a fire incident in #Kolkata. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कोलकाता आग हादसे में 9 लोगों की गई है जान
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख
  • शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त
  • दुख की घड़ी में ईश्वर से उन्हें शक्ति देने की प्रार्थना
  • घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की

10:03 March 09

डूंगरपुर सड़क हादसा

  • तेज रफ्तार कार के कहर का मामला
  • हादसे में 2 और युवकों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या हुई तीन
  • मृतक अरविंद निवासी बिछीवाड़ा की कल मौके पर हो गई थी मौत
  • मृतक महेश बरोठी और ईश्वर झींझवा की इलाज के दौरान मौत
  • तीनों शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया
  • मोचरी के बाहर परिजनों का जमावड़ा
  • बिछीवाड़ा पुलिस के आने के बाद होगी पोस्टमार्टम की कार्रवाई
  • एनएच 48 पर तेज रफ्तार कार ने दो वाहनों और राहगीरों को लिया था चपेट में

08:58 March 09

बाड़मेर से बड़ी खबर

  • रतलाम की युवती के साथ बाड़मेर में दुष्कर्म
  • शादी का झांसा देकर युवक ने 4 दिन तक किया दुष्कर्म
  • होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जुटी जांच में
  • महिला सेल DSP सीमा चौपड़ा कर रही पूरे प्रकरण की जांच

08:08 March 09

जोधपुर से बड़ी खबर

  • गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार
  • मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल कछवाह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारकर किया था जानलेवा हमला
  • मामले में लंबे समय से राहुल कच्छवाह चल रहा था फरार
  • शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है कई मामले

08:07 March 09

जयपुर में सेना भर्ती दौड़ 2021

  • आमेर के सीआईएसएफ ग्राउंड में चल रही सेना भर्ती दौड़
  • सेना भर्ती दौड़ में जयपुर, सीकर और टोंक के युवा दिखा रहे जज्बा
  • आज सोल्जर ट्रेडमेन पदों के लिए हो रही सेना भर्ती दौड़
  • सेना के अधिकारी मौजूद
  • सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए भर्ती स्थल पर पुलिस बल तैनात
  • पुलिस के आला अधिकारी व्यवस्थाओं का ले रहे जाएजा

07:20 March 09

भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति

  • भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा
  • ट्रक ने मारी अल्टो कार को टक्कर
  • हादसे मे तीन की मौत, तीन घायल
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर खारी नदी पुलिया के निकट हुई घटना
  • मृतकों के शव रखवाये गुलाबपुरा स्थित मोर्चरी मे
  • तीन घायलों का अजमेर के बिजयनगर चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में हो रहा उपचार
  • गुलाबपुरा पुलिस पहुंची मौके पर

22:48 March 09

अजमेरः जिला आयोजना समिति के लिए सदस्य मनोनीत

  • अजमेरः जिला आयोजना समिति के लिए सदस्य मनोनीत
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किए आदेश
  • मसूदा विधायक राकेश पारीक एवं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक को किया अजमेर जिला आयोजना समिति के सदस्य पद के लिए मनोनीत

22:44 March 09

भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति

  • भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ बवाल
  • लेटर बम नहीं लेकिन उससे जुड़ा मुद्दा उछला
  • विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
  • उपनेता राजेंद्र राठौड़ का नाम लेकर जताई आपत्ति कहा इन्हें स्थगन और जनरल डिबेट में बोलने का मिलता है अधिक मौका
  • लेकिन अन्य वरिष्ठ विधायकों को नहीं मिलता समान मौका
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा मैं खुद देख लूंगा इस मामले को
  • वही विधायक दल की बैठक में विधायक शंकर सिंह रावत ने भी उठाया मामला
  • भाजपा संगठन से जुड़ी अपनी पीड़ा बैठक में करने लगे बयां
  • कहा- जिसने मेरे समक्ष चुनाव लड़ा उसे ही संगठन में दे दिया पद
  • तब बोले कटारिया सतीश पूनिया इस बैठक में केवल विधायक की हैसियत से है मौजूद
  • यदि संगठन के विषय में करनी है कोई बात तो भाजपा की संगठनात्मक बैठक में रखो अपनी बात

22:25 March 09

नीमराना dsp की कार्रवाई दूध टेंकर से दूध चोरी करते पकड़ा

  • नीमराना dsp की कार्रवाई दूध टेंकर से दूध चोरी करते पकड़ा
  • चोरी करने वाले आधा दर्जन तस्कर गाड़ी लेकर हुए फरार
  • नीमराना के जापानी जोन में पुलिस की कार्रवाई
  • पुलिस ने टेंकर चालक को किया गिरफ्तार

22:24 March 09

जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला, अब एसओजी को ट्रांसफर हुई फ़ाइल

  • जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला
  • अब एसओजी को ट्रांसफर हुई फ़ाइल
  • पूरे मामले की जांच करेगी अब एसओजी
  • वैशाली नगर थाना पुलिस ने किया था मामले का खुलासा
  • मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल अभी है फरार

21:50 March 09

जयपुरः सीएमआर में हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

  • जयपुरः सीएमआर में हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए अधिकारियों को निर्देश ।
  • युद्ध स्तर पर हो जल जीवन मिशन का काम।
  • ग्राम स्तर तक समितियों के गठन।
  • और विभिन्न स्तर पर टेंडर प्रक्रिया के काम समयबद्ध रूप से पूर्ण हो।
  • गर्मी में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम के निर्देश।
  • आम लोगों को मिशन से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान पर जोर दिया जाए।
  • जलदाय विभाग के एसीएस सुधांश पंत ने दिया प्रस्तुतीकरण।
  • प्रदेश भर के 46364 गांवों में कनेक्शन देने का लक्ष्य।
  • कुल 1 करोड़ 1लाखघरों में पेयजल कनेक्शन दिए जाने का है लक्ष्य।
  • राज्य, जिला और ग्राम स्तर पर गठित की गई हैं समितियां ।
  • संचालन एवं मॉनिटरिंग समितियां की गई है गठित ।
  • मंत्री बीडी कल्ला , प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा भी रहे बैठक में मौजूद

21:49 March 09

उदयपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा मंच पर नीचे की तरफ रखने का मामला, विरोध के बाद बैकफुट पर आई प्रदेश भाजपा

  • उदयपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा मंच पर नीचे की तरफ रखने का मामला
  • राजपूत समाज के विरोध के बाद बैकफुट पर आई प्रदेश भाजपा
  • सतीश पूनिया ने स्वयं नहीं मांगी माफी बल्कि फेसबुक पेज के जरिए बीजेपी ने दी सफाई

21:48 March 09

जैसलमेरः दिल्ली और अहमदाबाद हवाई सेवा बिना अनुबंध के रहेगी जारी

  • जैसलमेरः दिल्ली और अहमदाबाद हवाई सेवा बिना अनुबंध के रहेगी जारी
  • स्पाइस जेट ने अनुबंध की गारंटी राशि लौटाई
  • कम यात्रीभार होने पर कंपनी के नुकसान की होनी थी गारन्टी राशि से भरपाई
  • पर्याप्त यात्री भार के चलते हवाई सेवा कंपनी ने बैंक गारंटी लौटाई
  • हवाई सेवा को जारी रखने के लिए हुआ था अनूठा एमओयू
  • पर्यटन व्यवसायियों और जिला प्रशासन ने किया था अनुबंध

21:47 March 09

  • सदन में अनुदान की मांगों पर चर्चा ।
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा,
  • 13.48 फीसदी बजट में रखने का प्रावधान किया है।
  • 2016 के बाद आदिवासी क्षेत्र के लिए बजट में प्रावधान हुए हैं।
  • टोटल बजट का 51 फ़ीसदी ही खर्च हुआ है।
  • बजट के प्रावधान होते हैं ,उनको धरातल उतारा जाए तो काफी समस्याओं का निदान हो सकता है।
  • राजस्थान में 1981 में शेड्यूल्ड एरिया बनाया गया।
  • अनुसूचित  क्षेत्र जिले में 8 जिले 45 तहसीलें 5696 गाँव मिलने पर अनुसूचित क्षेत्र बनता है।
  • 64 लाख 67 हजार जनसंख्या है ।
  • जनजाति क्षेत्र के विकास में 24 काम किसीशामिल है।
  • 24 काम कराने के लिए बजट की मॉनिटरिंग नहीं होती है।
  • शेड्यूल एरिया के लिए अलग से शिक्षकों का कैडर बनाया जाए।
  • आदिवासी क्षेत्र के हॉस्टलों को दुरुस्त करने का काम हो

21:46 March 09

राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने के लिए कांग्रेस सरकार कोविड वैक्सीन को लेकर कर रही है राजनीति-राज्यवर्धन सिंह राठौड़

  • जयपुरः कोविड-19 की कमी को लेकर सियासत गरमाई
  • भाजपा प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बयान
  • राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने के लिए कांग्रेस सरकार कोविड वैक्सीन को लेकर कर रही है राजनीति
  • राजस्थान में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कांग्रेस जनता को कर रही है गुमराह
  • मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण और विदेशों में बढ़ती मांग से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों
  • राजस्थान को दी गई 37 लाख 61 हजार डोज में से 24 लाख 28 हजार का ही इस्तेमाल हुआ शेष बची हुई डोज का सरकार ने क्या किया

20:23 March 09

जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला, आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत

  • जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
  • आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत
  • बहन की शादी होने के चलते मांगी 15 दिन की अंतरिम जमानत
  • 15 मार्च को होनी है शादी
  • जस्टिस इंद्रजीत सिंह कल करेंगे मामले पर सुनवाई

20:22 March 09

धौलपुरः एक व्यक्ति तंग आकर चढ़ा 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल पर

  • धौलपुरः एक व्यक्ति तंग आकर चढ़ा 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल पर,
  • बेटे से परेशान होने पर विधुत पोल पर चढ़ना बताया जा रहा कारण,
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल,
  • एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो,
  • गनीमत रही जब व्यक्ति चढ़ा पोल पर तो  विधुत तारो में नही था करंट ,
  • अन्यथा हो सकता था कोई बड़ा हादसा,
  • ग्रामीणों की समझाइश के बाद सकुशल पोल से उतारा व्यक्ति,
  • मनिया थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव का बताया जा रहा वीडियो,

20:21 March 09

जयपुरः कल पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप, करीब आठ लाख वैक्सीन आने की संभावना

  • जयपुरः कल पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप जयपुर
  • करीब आठ लाख वैक्सीन आने की संभावना
  • चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने वैक्सीन की कमी की कही थी बात

20:20 March 09

कोटाः कोटा एसीबी की कार्रवाई, इटावा का एएसआई रणवीर सिंह और दलाल रामसिंह ट्रैप

  • कोटाः कोटा एसीबी की धमाकेदार डबल कार्रवाई
  • इटावा का एएसआई रणवीर सिंह और दलाल रामसिंह ट्रैप
  • गैंता सरपंच भवानी शंकर नागर को भी किया ट्रैप
  • सरपंच ने परिवादी से जमीन का इंतकाल खोलने की एवज में मांगी थी घूस
  • 2 लाख पचास हजार के चेक सहित 1 हजार रुपए लेते किया ट्रैप
  • इटावा एएसआई रणवीर सिंह के दलाल रामसिंह को किया ट्रैप
  • 420 के  मामले को रफा दफा करबे की एवज में 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • मामले में एएसआई रणवीर सिंह हुआ फ़रार

20:19 March 09

8 मार्च तक राजस्थान को कुल 31 लाख 45 हज़ार 340 वैक्सीन डोजेज प्राप्त

  • राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की स्थिति
  • 8 मार्च तक राजस्थान को कुल 31 लाख 45 हज़ार 340  वैक्सीन डोजेज प्राप्त
  • इनमें से 2 लाख 15 हज़ार 180 दी गई आर्मी को
  • इसके बाद बची 2930160
  • अब तक राज्य में 2326975 वैक्सीन लगाई जा चुकी है लाभार्थियों को
  • 7 फीसदी वैक्सीन वेस्टेज के अनुसार 1,62,888
  • 8 मार्च तक राज्य में शेष बची वैक्सीन 4,40,297
  • आज दोपहर बाद मिली वैक्सीन 85 हज़ार कोविशील्ड

20:19 March 09

अजमेरः किशनगढ़ मामले में जिला पुलिस कप्तान ने किया खुलासा

  • अजमेरः किशनगढ़ मामले में जिला पुलिस कप्तान ने किया खुलासा
  • बंदूक की नोक पर अपहरण मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से की जा रही पूछताछ,सभी 6 आरोपी सभी किशनगढ़ के रहने वाले

20:18 March 09

अजमेरः रामगंज थाना क्षेत्र में गुजरात युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार

  • अजमेरः रामगंज थाना क्षेत्र में गुजरात युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार
  • एक नाबालिग आरोपी को किया गया निरुद्ध
  • युवती अजमेर दरगाह शरीफ पर जियारत करने आई थी
  • आरोपियों में से एक टेंपो चालक व उसके साथियों ने सुनसान इलाके में किया था दुष्कर्म

20:17 March 09

सिरोही माउंट आबू पुलिस को मिली सफलता, एक बाइक चोर को पकड़ा

  • सिरोही माउंट आबू पुलिस को मिली सफलता
  • एक  बाईक चोर को पकड़ा
  • आरोपी के कब्जे से तीन बाईक की बरामद
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • आरोपी श्रवण गमेती उदयपुर जिले के मांडवा का है निवासी
  • थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में मिली सफलता

20:16 March 09

दौसाः बांदीकुई रेलवे स्टेशन टावर के पास लगी भीषण आग

  • दौसाः बांदीकुई रेलवे स्टेशन टावर के पास लगी भीषण आग
  • पुराने लकड़ी के स्लिपरों मे लगी भीषण आग
  • रेल प्रशासन में मचा हडकंप
  • रेलवे प्रशासन सहित रेलवे पुलिस मौके पर
  • बडी़ संख्या में लोग मौजूद
  • आग के कारणो का नहीं हुआ खुलासा

20:15 March 09

डूंगरपुरः सरकन कोपचा में कुए ढहने का मामला, घायल युवक ने 21 दिन बाद तोड़ा दम

  • डूंगरपुरः सरकन कोपचा में कुए ढहने का मामला
  • घायल युवक ने 21 दिन बाद तोडा दम
  • ईलाज के दौरान हुई मौत
  • 16 फरवरी से चल रहा था युवक का ईलाज
  • सदर थाना क्षेत्र का था मामला
  • एक व्यकित की मौके पर ही हुई थी मौत
  • पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा

18:43 March 09

जयपुरः मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग को लेकर जारी किया अलर्ट

  • जयपुरः मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
  • जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में जारी किया अलर्ट
  • आगामी 3-4 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का अलर्ट
  • कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी की जारी

18:42 March 09

  • मदरसा पैराटीचर्स को नियमित और मानदेय बढोतरी की मांग
  • शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जारी बयान की निंदा
  • मदरसा पैराटीचर्स के जिलाध्यक्ष ईमरान के नेतृत्व मे कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

18:42 March 09

  • सचिन पायलट  ने राजस्थान कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव  महेश शर्मा जी के निवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर दुःख प्रकट किया
  • शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया

18:41 March 09

जयपुरः कांग्रेस नेता अल्का लांबा आज जयपुर में

  • जयपुरः कांग्रेस नेता अल्का लांबा आज जयपुर में
  • कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा से की मुलाकात
  • कुछ देर में प्रेस से मुखातिब होंगी अल्का लांबा

18:41 March 09

  • बीकानेरः सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव समारोह
  • शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दिए आदेश
  • अब 20 की बजाय 31 मार्च तक कर सकेंगे आयोजित
  • कुछ संस्था प्रधानों को लेकर दिए निर्देश
  • कहा पात्र लोगों को नही बुलाया जा रहा बतौर अतिथि
  • जनप्रतिनिधि, अधिकारियों और सीएसआर फंड वाली कम्पनी के प्रतिनिधियों को किया जाए आमन्त्रित

18:40 March 09

सिरोहीः वाटेरा गांव मे कृषि कुएं पर लगी अचानक आग

  • सिरोहीः वाटेरा गांव मे कृषि कुएं पर लगी अचानक आग,
  • आग लगने से वहां मची अफरा-तफरी,
  • ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,
  • कृषि कुएं पर रखी सौंफ भी जलकर हुई राख,
  • सूचना पर रोहिडा पुलिस पहुंची मौके पर

16:42 March 09

चूरूः एसीबी की तारानगर में कार्रवाईस 50,000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप

  • चूरूः एसीबी की तारानगर में कार्रवाई
  • 50000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप
  • ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद प्रजापत रंगे हाथ गिरफ्तार,
  • विकास कार्यों की सीसी पर हस्ताक्षर की एवज में मांगी रिश्वत,
  • पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगदीश से मांगी  रिश्वत,
  • 2% कमीशन के हिसाब से 3 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत,
  • आरोपी की जेब से बरामद की गई रिश्वत की राशि,
  • एसीबी एएसपी आंनद प्रकाश स्वामी ने की कारवाई

16:42 March 09

कोटाः 10 किलो 200 ग्राम चांदी का अवैध परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार 1 ऑल्टो कार भी बरामद

  • कोटाः 10 किलो 200 ग्राम चांदी का अवैध परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार 1 ऑल्टो कार भी बरामद,
  • आरोपी तस्कर शाहिद खान व अमन खान को नांता तिराहे से किया गिरफ्तार
  • कुन्हाड़ी एचएचओ गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में की कार्यवाई

16:18 March 09

  • राजस्थान विधानसभा में हुआ हंगामा
  • कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि आदिवासियों के लिए अलग से बनाया जाए धर्मकोट
  • हम नहीं मानते हैं अपने आपको हिंदू

16:14 March 09

रतनगढ़ः देवर भाभी को आजीवन कारावास, हत्या के आरोप में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा

  • रतनगढ़ः देवर भाभी को आजीवन कारावास
  • हत्या के आरोप में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा
  • राकेश पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने का है आरोप
  • बछरारा निवासी राकेश व कमला ने मिलकर कीथी लाछड़सर निवासी मंजू की हत्या
  • ADJ प्रवीण कुमार ने सुनाया फैसला
  • 13नंवबर 2016 को ईलाज के दौरान तोड़ा था मंजू ने दम
  • 20 हजार के अर्थदंड से किया दंडित
  • अद्मदयगी एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास
  • APP महवीर सिंह व एडवोकेट मनिष शर्मा ने की ।

16:12 March 09

सिरोहीः सिरोही कोर्ट से कैदी अनादरा थाने के सिपाही को चकमा देकर हुआ फरार

  • सिरोहीः सिरोही कोर्ट से कैदी हुआ फरार
  • अनादरा थाने के सिपाही को चकमा देकर हुआ फरार
  • कोर्ट पेशी के लिए आया था सिरोही
  • फरार कैदी की पुलिस कर रही है तलाश
  • पुलिस ने कराई नाकेबंदी

16:12 March 09

विधायक जोगेश्वर गर्ग बने भाजपा विधायक दल के सचेतक

  • ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर
  • विधायक जोगेश्वर गर्ग बने भाजपा विधायक दल के सचेतक
  • विधानसभा सचिवालय से भी जारी हुए इस संबंध में पत्र
  • भाजपा के वरिष्ठ विधायक हे जोगेश्वर गर्ग

16:11 March 09

53 दिनों बाद चूरू में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

  • चूरू में कोरोना की फिर से दस्तक,
  • 53 दिनों बाद चूरू में मिले दो कोरोना पॉजिटिव,
  • चिकित्सा महकमे में मंचा हडक़म्प,
  • दोनो पॉजिटिव चूरू शहर के,
  • पिता पुत्र है दोनो कोरोना पॉजिटिव।

16:10 March 09

भीलवाड़ाः खदान में ढहा मलबा, तीन व्यक्तियों की हुई मौत

  • भीलवाड़ाः खदान में ढहा मलबा, तीन व्यक्तियों की हुई मौत
  • जिले के बिजोलिया क्षेत्र के गणेशपुरा गांव की घटना
  • खदान में झडाई के दौरान गिरा मलवा
  • सेंड स्टोन की है खदान
  • मृतकों के शव रखवाया बिजोलिया सामुदायिक अस्पताल मोर्चरी
  • बिजोलिया पुलिस पहुंची मौके पर

15:25 March 09

नागौरः जिला पुलिस की विशेष कार्रवाई, अफ़ीम की खेती पकड़ी

  • नागौरः जिला पुलिस की विशेष कार्रवाई
  • अफ़ीम की खेती पकड़ी
  • क़रीब तीस लाख के पोधे बरामद
  • खीवसर के हेमपुरा गांव का मामला

15:23 March 09

वैक्सीन की कमी को लेकर बोले सतीश पूनिया, इस पर सियासी बयानबाजी की आवश्यकता नहीं

  • वैक्सीन की कमी को लेकर बोले सतीश पूनिया
  • इस पर किसी सियासी बयानबाजी की आवश्यकता नहीं
  • अब डिमांड बढ़ गई, यहां पर भी डिमांड और सप्लाई का नियम लागू होता
  • मुझे पूरा भरोसा है कि जल्दी यहां पर वैक्सीनेशन मिलेगी

15:22 March 09

बाड़मेरः अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी, एक व्यक्ति की मौत

  • बाड़मेरः अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी,
  • स्कार्पियो पलटने से एक व्यक्ति की मौत,
  • पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर सौपा परिजनों को,
  • उतरलाई-मूढो की ठाणी के पास की घटना,
  • नागाणा SHO नरपतदान ने दी जानकारी

13:29 March 09

दौसा में हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला

  • तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल, दलाल नीरज मीणा और
  • गोपाल सिंह के खिलाफ एसीबी ने पेश किया आरोप पत्र पेश
  • नांगल राजावतान थाने के एसएचओ कृष्ण कुमार मीणा सहित अन्य के खिलाफ जांच रखी लंबित
  • एसीबी कोर्ट ने चालान की प्रति देने के लिए कल की दी तारीख
  • आरोपी मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी पर कल हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई

13:26 March 09

चूरू से बड़ी खबर

  • विद्यालय में 11 वी के छात्र के साथ बेरहमी
  • मोबाइल ले जाने की ऐसा सजा की कांप जाए रूह
  • 15 वर्षीय छात्र की स्कूल डायरेक्टर ने पिट पीटकर उधेड़ी चमड़ी
  • बिसाऊ के न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पर आरोप
  • परिजनों ने चूरू बॉल कल्याण समिति से लगाई न्याय की गुहार
  • बॉल कल्याण समिति ने मामले में लिया सज्ञान
  • चाइल्ड हेल्प लाइन को सौपी मामले की जांच

12:53 March 09

कोटा से बड़ी खबर

  • कोविड वैक्सिनेशन में बड़ी तकनीकी खामी आई सामने
  • वैक्सीन लगवाए बिना ही दंपति को मिल गया सर्टिफिकेट
  • स्टेशन इलाके निवासी एक सीनियर सिटीजन दंपत्ति ने ऑनलाइन किया था रजिस्ट्रेशन
  • पीड़ित रमेश चन्द्र और पत्नि महादेवी के नाम जारी हुए सर्टिफिकेट

12:52 March 09

ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन', एक माह में आए डेढ़ लाख आवेदन

  • सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 30 हजार आवेदन राजस्थान से
  • कई राज्यों में शुरू होंगे ऑनलाइन इंटरव्यू
  • 8 फरवरी को देशभर में लॉन्च हुआ था कांग्रेस का ज्वाइन सोशल मीडिया कैंपेन

11:32 March 09

उदयपुर से कोरोना की बड़ी खबर

  • एक ओर होस्टल में हुआ कोरोना का ब्लास्ट
  • 16 से अधिक छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित
  • जिसमें दो कल देर शाम की रिपोर्ट में ही पॉजिटिव, जबकि 14 आज पॉजिटिव आई
  • कस्तूरबा हॉस्टल का है मामला
  • चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर
  • पूर्व में प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय के 26 छात्र हुए थे संक्रमित

11:10 March 09

उदयपुर से कोरोना की बड़ी खबर

  • एक और हॉस्टल में हुआ कोरोना का ब्लास्ट
  • 6 से अधिक छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित
  • कस्तूरबा हॉस्टल का बताया जा रहा है मामला
  • चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर
  • पूर्व में प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय के 26 छात्र हुए थे संक्रमित

10:04 March 09

कोलकाता में आग हादसे का मामला, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख

  • Saddened to know many people have lost lives due to a fire incident in #Kolkata. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कोलकाता आग हादसे में 9 लोगों की गई है जान
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख
  • शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त
  • दुख की घड़ी में ईश्वर से उन्हें शक्ति देने की प्रार्थना
  • घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की

10:03 March 09

डूंगरपुर सड़क हादसा

  • तेज रफ्तार कार के कहर का मामला
  • हादसे में 2 और युवकों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या हुई तीन
  • मृतक अरविंद निवासी बिछीवाड़ा की कल मौके पर हो गई थी मौत
  • मृतक महेश बरोठी और ईश्वर झींझवा की इलाज के दौरान मौत
  • तीनों शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया
  • मोचरी के बाहर परिजनों का जमावड़ा
  • बिछीवाड़ा पुलिस के आने के बाद होगी पोस्टमार्टम की कार्रवाई
  • एनएच 48 पर तेज रफ्तार कार ने दो वाहनों और राहगीरों को लिया था चपेट में

08:58 March 09

बाड़मेर से बड़ी खबर

  • रतलाम की युवती के साथ बाड़मेर में दुष्कर्म
  • शादी का झांसा देकर युवक ने 4 दिन तक किया दुष्कर्म
  • होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जुटी जांच में
  • महिला सेल DSP सीमा चौपड़ा कर रही पूरे प्रकरण की जांच

08:08 March 09

जोधपुर से बड़ी खबर

  • गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार
  • मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल कछवाह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारकर किया था जानलेवा हमला
  • मामले में लंबे समय से राहुल कच्छवाह चल रहा था फरार
  • शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है कई मामले

08:07 March 09

जयपुर में सेना भर्ती दौड़ 2021

  • आमेर के सीआईएसएफ ग्राउंड में चल रही सेना भर्ती दौड़
  • सेना भर्ती दौड़ में जयपुर, सीकर और टोंक के युवा दिखा रहे जज्बा
  • आज सोल्जर ट्रेडमेन पदों के लिए हो रही सेना भर्ती दौड़
  • सेना के अधिकारी मौजूद
  • सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए भर्ती स्थल पर पुलिस बल तैनात
  • पुलिस के आला अधिकारी व्यवस्थाओं का ले रहे जाएजा

07:20 March 09

भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति

  • भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा
  • ट्रक ने मारी अल्टो कार को टक्कर
  • हादसे मे तीन की मौत, तीन घायल
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर खारी नदी पुलिया के निकट हुई घटना
  • मृतकों के शव रखवाये गुलाबपुरा स्थित मोर्चरी मे
  • तीन घायलों का अजमेर के बिजयनगर चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में हो रहा उपचार
  • गुलाबपुरा पुलिस पहुंची मौके पर
Last Updated : Mar 9, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.