- अजमेरः जिला आयोजना समिति के लिए सदस्य मनोनीत
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किए आदेश
- मसूदा विधायक राकेश पारीक एवं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक को किया अजमेर जिला आयोजना समिति के सदस्य पद के लिए मनोनीत
भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
22:48 March 09
अजमेरः जिला आयोजना समिति के लिए सदस्य मनोनीत
22:44 March 09
भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
- भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ बवाल
- लेटर बम नहीं लेकिन उससे जुड़ा मुद्दा उछला
- विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
- उपनेता राजेंद्र राठौड़ का नाम लेकर जताई आपत्ति कहा इन्हें स्थगन और जनरल डिबेट में बोलने का मिलता है अधिक मौका
- लेकिन अन्य वरिष्ठ विधायकों को नहीं मिलता समान मौका
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा मैं खुद देख लूंगा इस मामले को
- वही विधायक दल की बैठक में विधायक शंकर सिंह रावत ने भी उठाया मामला
- भाजपा संगठन से जुड़ी अपनी पीड़ा बैठक में करने लगे बयां
- कहा- जिसने मेरे समक्ष चुनाव लड़ा उसे ही संगठन में दे दिया पद
- तब बोले कटारिया सतीश पूनिया इस बैठक में केवल विधायक की हैसियत से है मौजूद
- यदि संगठन के विषय में करनी है कोई बात तो भाजपा की संगठनात्मक बैठक में रखो अपनी बात
22:25 March 09
नीमराना dsp की कार्रवाई दूध टेंकर से दूध चोरी करते पकड़ा
- नीमराना dsp की कार्रवाई दूध टेंकर से दूध चोरी करते पकड़ा
- चोरी करने वाले आधा दर्जन तस्कर गाड़ी लेकर हुए फरार
- नीमराना के जापानी जोन में पुलिस की कार्रवाई
- पुलिस ने टेंकर चालक को किया गिरफ्तार
22:24 March 09
जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला, अब एसओजी को ट्रांसफर हुई फ़ाइल
- जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला
- अब एसओजी को ट्रांसफर हुई फ़ाइल
- पूरे मामले की जांच करेगी अब एसओजी
- वैशाली नगर थाना पुलिस ने किया था मामले का खुलासा
- मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल अभी है फरार
21:50 March 09
जयपुरः सीएमआर में हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
- जयपुरः सीएमआर में हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए अधिकारियों को निर्देश ।
- युद्ध स्तर पर हो जल जीवन मिशन का काम।
- ग्राम स्तर तक समितियों के गठन।
- और विभिन्न स्तर पर टेंडर प्रक्रिया के काम समयबद्ध रूप से पूर्ण हो।
- गर्मी में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम के निर्देश।
- आम लोगों को मिशन से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान पर जोर दिया जाए।
- जलदाय विभाग के एसीएस सुधांश पंत ने दिया प्रस्तुतीकरण।
- प्रदेश भर के 46364 गांवों में कनेक्शन देने का लक्ष्य।
- कुल 1 करोड़ 1लाखघरों में पेयजल कनेक्शन दिए जाने का है लक्ष्य।
- राज्य, जिला और ग्राम स्तर पर गठित की गई हैं समितियां ।
- संचालन एवं मॉनिटरिंग समितियां की गई है गठित ।
- मंत्री बीडी कल्ला , प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा भी रहे बैठक में मौजूद
21:49 March 09
उदयपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा मंच पर नीचे की तरफ रखने का मामला, विरोध के बाद बैकफुट पर आई प्रदेश भाजपा
- उदयपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा मंच पर नीचे की तरफ रखने का मामला
- राजपूत समाज के विरोध के बाद बैकफुट पर आई प्रदेश भाजपा
- सतीश पूनिया ने स्वयं नहीं मांगी माफी बल्कि फेसबुक पेज के जरिए बीजेपी ने दी सफाई
21:48 March 09
जैसलमेरः दिल्ली और अहमदाबाद हवाई सेवा बिना अनुबंध के रहेगी जारी
- जैसलमेरः दिल्ली और अहमदाबाद हवाई सेवा बिना अनुबंध के रहेगी जारी
- स्पाइस जेट ने अनुबंध की गारंटी राशि लौटाई
- कम यात्रीभार होने पर कंपनी के नुकसान की होनी थी गारन्टी राशि से भरपाई
- पर्याप्त यात्री भार के चलते हवाई सेवा कंपनी ने बैंक गारंटी लौटाई
- हवाई सेवा को जारी रखने के लिए हुआ था अनूठा एमओयू
- पर्यटन व्यवसायियों और जिला प्रशासन ने किया था अनुबंध
21:47 March 09
- सदन में अनुदान की मांगों पर चर्चा ।
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा,
- 13.48 फीसदी बजट में रखने का प्रावधान किया है।
- 2016 के बाद आदिवासी क्षेत्र के लिए बजट में प्रावधान हुए हैं।
- टोटल बजट का 51 फ़ीसदी ही खर्च हुआ है।
- बजट के प्रावधान होते हैं ,उनको धरातल उतारा जाए तो काफी समस्याओं का निदान हो सकता है।
- राजस्थान में 1981 में शेड्यूल्ड एरिया बनाया गया।
- अनुसूचित क्षेत्र जिले में 8 जिले 45 तहसीलें 5696 गाँव मिलने पर अनुसूचित क्षेत्र बनता है।
- 64 लाख 67 हजार जनसंख्या है ।
- जनजाति क्षेत्र के विकास में 24 काम किसीशामिल है।
- 24 काम कराने के लिए बजट की मॉनिटरिंग नहीं होती है।
- शेड्यूल एरिया के लिए अलग से शिक्षकों का कैडर बनाया जाए।
- आदिवासी क्षेत्र के हॉस्टलों को दुरुस्त करने का काम हो
21:46 March 09
राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने के लिए कांग्रेस सरकार कोविड वैक्सीन को लेकर कर रही है राजनीति-राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- जयपुरः कोविड-19 की कमी को लेकर सियासत गरमाई
- भाजपा प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बयान
- राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने के लिए कांग्रेस सरकार कोविड वैक्सीन को लेकर कर रही है राजनीति
- राजस्थान में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कांग्रेस जनता को कर रही है गुमराह
- मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण और विदेशों में बढ़ती मांग से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों
- राजस्थान को दी गई 37 लाख 61 हजार डोज में से 24 लाख 28 हजार का ही इस्तेमाल हुआ शेष बची हुई डोज का सरकार ने क्या किया
20:23 March 09
जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला, आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत
- जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
- आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत
- बहन की शादी होने के चलते मांगी 15 दिन की अंतरिम जमानत
- 15 मार्च को होनी है शादी
- जस्टिस इंद्रजीत सिंह कल करेंगे मामले पर सुनवाई
20:22 March 09
धौलपुरः एक व्यक्ति तंग आकर चढ़ा 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल पर
- धौलपुरः एक व्यक्ति तंग आकर चढ़ा 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल पर,
- बेटे से परेशान होने पर विधुत पोल पर चढ़ना बताया जा रहा कारण,
- सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल,
- एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो,
- गनीमत रही जब व्यक्ति चढ़ा पोल पर तो विधुत तारो में नही था करंट ,
- अन्यथा हो सकता था कोई बड़ा हादसा,
- ग्रामीणों की समझाइश के बाद सकुशल पोल से उतारा व्यक्ति,
- मनिया थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव का बताया जा रहा वीडियो,
20:21 March 09
जयपुरः कल पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप, करीब आठ लाख वैक्सीन आने की संभावना
- जयपुरः कल पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप जयपुर
- करीब आठ लाख वैक्सीन आने की संभावना
- चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने वैक्सीन की कमी की कही थी बात
20:20 March 09
कोटाः कोटा एसीबी की कार्रवाई, इटावा का एएसआई रणवीर सिंह और दलाल रामसिंह ट्रैप
- कोटाः कोटा एसीबी की धमाकेदार डबल कार्रवाई
- इटावा का एएसआई रणवीर सिंह और दलाल रामसिंह ट्रैप
- गैंता सरपंच भवानी शंकर नागर को भी किया ट्रैप
- सरपंच ने परिवादी से जमीन का इंतकाल खोलने की एवज में मांगी थी घूस
- 2 लाख पचास हजार के चेक सहित 1 हजार रुपए लेते किया ट्रैप
- इटावा एएसआई रणवीर सिंह के दलाल रामसिंह को किया ट्रैप
- 420 के मामले को रफा दफा करबे की एवज में 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
- मामले में एएसआई रणवीर सिंह हुआ फ़रार
20:19 March 09
8 मार्च तक राजस्थान को कुल 31 लाख 45 हज़ार 340 वैक्सीन डोजेज प्राप्त
- राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की स्थिति
- 8 मार्च तक राजस्थान को कुल 31 लाख 45 हज़ार 340 वैक्सीन डोजेज प्राप्त
- इनमें से 2 लाख 15 हज़ार 180 दी गई आर्मी को
- इसके बाद बची 2930160
- अब तक राज्य में 2326975 वैक्सीन लगाई जा चुकी है लाभार्थियों को
- 7 फीसदी वैक्सीन वेस्टेज के अनुसार 1,62,888
- 8 मार्च तक राज्य में शेष बची वैक्सीन 4,40,297
- आज दोपहर बाद मिली वैक्सीन 85 हज़ार कोविशील्ड
20:19 March 09
अजमेरः किशनगढ़ मामले में जिला पुलिस कप्तान ने किया खुलासा
- अजमेरः किशनगढ़ मामले में जिला पुलिस कप्तान ने किया खुलासा
- बंदूक की नोक पर अपहरण मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
- आरोपियों से की जा रही पूछताछ,सभी 6 आरोपी सभी किशनगढ़ के रहने वाले
20:18 March 09
अजमेरः रामगंज थाना क्षेत्र में गुजरात युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार
- अजमेरः रामगंज थाना क्षेत्र में गुजरात युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार
- एक नाबालिग आरोपी को किया गया निरुद्ध
- युवती अजमेर दरगाह शरीफ पर जियारत करने आई थी
- आरोपियों में से एक टेंपो चालक व उसके साथियों ने सुनसान इलाके में किया था दुष्कर्म
20:17 March 09
सिरोही माउंट आबू पुलिस को मिली सफलता, एक बाइक चोर को पकड़ा
- सिरोही माउंट आबू पुलिस को मिली सफलता
- एक बाईक चोर को पकड़ा
- आरोपी के कब्जे से तीन बाईक की बरामद
- एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- आरोपी श्रवण गमेती उदयपुर जिले के मांडवा का है निवासी
- थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में मिली सफलता
20:16 March 09
दौसाः बांदीकुई रेलवे स्टेशन टावर के पास लगी भीषण आग
- दौसाः बांदीकुई रेलवे स्टेशन टावर के पास लगी भीषण आग
- पुराने लकड़ी के स्लिपरों मे लगी भीषण आग
- रेल प्रशासन में मचा हडकंप
- रेलवे प्रशासन सहित रेलवे पुलिस मौके पर
- बडी़ संख्या में लोग मौजूद
- आग के कारणो का नहीं हुआ खुलासा
20:15 March 09
डूंगरपुरः सरकन कोपचा में कुए ढहने का मामला, घायल युवक ने 21 दिन बाद तोड़ा दम
- डूंगरपुरः सरकन कोपचा में कुए ढहने का मामला
- घायल युवक ने 21 दिन बाद तोडा दम
- ईलाज के दौरान हुई मौत
- 16 फरवरी से चल रहा था युवक का ईलाज
- सदर थाना क्षेत्र का था मामला
- एक व्यकित की मौके पर ही हुई थी मौत
- पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा
18:43 March 09
जयपुरः मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग को लेकर जारी किया अलर्ट
- जयपुरः मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में जारी किया अलर्ट
- आगामी 3-4 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का अलर्ट
- कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी की जारी
18:42 March 09
- मदरसा पैराटीचर्स को नियमित और मानदेय बढोतरी की मांग
- शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जारी बयान की निंदा
- मदरसा पैराटीचर्स के जिलाध्यक्ष ईमरान के नेतृत्व मे कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
18:42 March 09
- सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा जी के निवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर दुःख प्रकट किया
- शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया
18:41 March 09
जयपुरः कांग्रेस नेता अल्का लांबा आज जयपुर में
- जयपुरः कांग्रेस नेता अल्का लांबा आज जयपुर में
- कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा से की मुलाकात
- कुछ देर में प्रेस से मुखातिब होंगी अल्का लांबा
18:41 March 09
- बीकानेरः सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव समारोह
- शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दिए आदेश
- अब 20 की बजाय 31 मार्च तक कर सकेंगे आयोजित
- कुछ संस्था प्रधानों को लेकर दिए निर्देश
- कहा पात्र लोगों को नही बुलाया जा रहा बतौर अतिथि
- जनप्रतिनिधि, अधिकारियों और सीएसआर फंड वाली कम्पनी के प्रतिनिधियों को किया जाए आमन्त्रित
18:40 March 09
सिरोहीः वाटेरा गांव मे कृषि कुएं पर लगी अचानक आग
- सिरोहीः वाटेरा गांव मे कृषि कुएं पर लगी अचानक आग,
- आग लगने से वहां मची अफरा-तफरी,
- ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,
- कृषि कुएं पर रखी सौंफ भी जलकर हुई राख,
- सूचना पर रोहिडा पुलिस पहुंची मौके पर
16:42 March 09
चूरूः एसीबी की तारानगर में कार्रवाईस 50,000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप
- चूरूः एसीबी की तारानगर में कार्रवाई
- 50000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप
- ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद प्रजापत रंगे हाथ गिरफ्तार,
- विकास कार्यों की सीसी पर हस्ताक्षर की एवज में मांगी रिश्वत,
- पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगदीश से मांगी रिश्वत,
- 2% कमीशन के हिसाब से 3 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत,
- आरोपी की जेब से बरामद की गई रिश्वत की राशि,
- एसीबी एएसपी आंनद प्रकाश स्वामी ने की कारवाई
16:42 March 09
कोटाः 10 किलो 200 ग्राम चांदी का अवैध परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार 1 ऑल्टो कार भी बरामद
- कोटाः 10 किलो 200 ग्राम चांदी का अवैध परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार 1 ऑल्टो कार भी बरामद,
- आरोपी तस्कर शाहिद खान व अमन खान को नांता तिराहे से किया गिरफ्तार
- कुन्हाड़ी एचएचओ गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में की कार्यवाई
16:18 March 09
- राजस्थान विधानसभा में हुआ हंगामा
- कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि आदिवासियों के लिए अलग से बनाया जाए धर्मकोट
- हम नहीं मानते हैं अपने आपको हिंदू
16:14 March 09
रतनगढ़ः देवर भाभी को आजीवन कारावास, हत्या के आरोप में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा
- रतनगढ़ः देवर भाभी को आजीवन कारावास
- हत्या के आरोप में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा
- राकेश पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने का है आरोप
- बछरारा निवासी राकेश व कमला ने मिलकर कीथी लाछड़सर निवासी मंजू की हत्या
- ADJ प्रवीण कुमार ने सुनाया फैसला
- 13नंवबर 2016 को ईलाज के दौरान तोड़ा था मंजू ने दम
- 20 हजार के अर्थदंड से किया दंडित
- अद्मदयगी एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास
- APP महवीर सिंह व एडवोकेट मनिष शर्मा ने की ।
16:12 March 09
सिरोहीः सिरोही कोर्ट से कैदी अनादरा थाने के सिपाही को चकमा देकर हुआ फरार
- सिरोहीः सिरोही कोर्ट से कैदी हुआ फरार
- अनादरा थाने के सिपाही को चकमा देकर हुआ फरार
- कोर्ट पेशी के लिए आया था सिरोही
- फरार कैदी की पुलिस कर रही है तलाश
- पुलिस ने कराई नाकेबंदी
16:12 March 09
विधायक जोगेश्वर गर्ग बने भाजपा विधायक दल के सचेतक
- ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर
- विधायक जोगेश्वर गर्ग बने भाजपा विधायक दल के सचेतक
- विधानसभा सचिवालय से भी जारी हुए इस संबंध में पत्र
- भाजपा के वरिष्ठ विधायक हे जोगेश्वर गर्ग
16:11 March 09
53 दिनों बाद चूरू में मिले दो कोरोना पॉजिटिव
- चूरू में कोरोना की फिर से दस्तक,
- 53 दिनों बाद चूरू में मिले दो कोरोना पॉजिटिव,
- चिकित्सा महकमे में मंचा हडक़म्प,
- दोनो पॉजिटिव चूरू शहर के,
- पिता पुत्र है दोनो कोरोना पॉजिटिव।
16:10 March 09
भीलवाड़ाः खदान में ढहा मलबा, तीन व्यक्तियों की हुई मौत
- भीलवाड़ाः खदान में ढहा मलबा, तीन व्यक्तियों की हुई मौत
- जिले के बिजोलिया क्षेत्र के गणेशपुरा गांव की घटना
- खदान में झडाई के दौरान गिरा मलवा
- सेंड स्टोन की है खदान
- मृतकों के शव रखवाया बिजोलिया सामुदायिक अस्पताल मोर्चरी
- बिजोलिया पुलिस पहुंची मौके पर
15:25 March 09
नागौरः जिला पुलिस की विशेष कार्रवाई, अफ़ीम की खेती पकड़ी
- नागौरः जिला पुलिस की विशेष कार्रवाई
- अफ़ीम की खेती पकड़ी
- क़रीब तीस लाख के पोधे बरामद
- खीवसर के हेमपुरा गांव का मामला
15:23 March 09
वैक्सीन की कमी को लेकर बोले सतीश पूनिया, इस पर सियासी बयानबाजी की आवश्यकता नहीं
- वैक्सीन की कमी को लेकर बोले सतीश पूनिया
- इस पर किसी सियासी बयानबाजी की आवश्यकता नहीं
- अब डिमांड बढ़ गई, यहां पर भी डिमांड और सप्लाई का नियम लागू होता
- मुझे पूरा भरोसा है कि जल्दी यहां पर वैक्सीनेशन मिलेगी
15:22 March 09
बाड़मेरः अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी, एक व्यक्ति की मौत
- बाड़मेरः अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी,
- स्कार्पियो पलटने से एक व्यक्ति की मौत,
- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर सौपा परिजनों को,
- उतरलाई-मूढो की ठाणी के पास की घटना,
- नागाणा SHO नरपतदान ने दी जानकारी
13:29 March 09
दौसा में हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
- तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल, दलाल नीरज मीणा और
- गोपाल सिंह के खिलाफ एसीबी ने पेश किया आरोप पत्र पेश
- नांगल राजावतान थाने के एसएचओ कृष्ण कुमार मीणा सहित अन्य के खिलाफ जांच रखी लंबित
- एसीबी कोर्ट ने चालान की प्रति देने के लिए कल की दी तारीख
- आरोपी मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी पर कल हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई
13:26 March 09
चूरू से बड़ी खबर
- विद्यालय में 11 वी के छात्र के साथ बेरहमी
- मोबाइल ले जाने की ऐसा सजा की कांप जाए रूह
- 15 वर्षीय छात्र की स्कूल डायरेक्टर ने पिट पीटकर उधेड़ी चमड़ी
- बिसाऊ के न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पर आरोप
- परिजनों ने चूरू बॉल कल्याण समिति से लगाई न्याय की गुहार
- बॉल कल्याण समिति ने मामले में लिया सज्ञान
- चाइल्ड हेल्प लाइन को सौपी मामले की जांच
12:53 March 09
कोटा से बड़ी खबर
- कोविड वैक्सिनेशन में बड़ी तकनीकी खामी आई सामने
- वैक्सीन लगवाए बिना ही दंपति को मिल गया सर्टिफिकेट
- स्टेशन इलाके निवासी एक सीनियर सिटीजन दंपत्ति ने ऑनलाइन किया था रजिस्ट्रेशन
- पीड़ित रमेश चन्द्र और पत्नि महादेवी के नाम जारी हुए सर्टिफिकेट
12:52 March 09
ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन', एक माह में आए डेढ़ लाख आवेदन
- सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 30 हजार आवेदन राजस्थान से
- कई राज्यों में शुरू होंगे ऑनलाइन इंटरव्यू
- 8 फरवरी को देशभर में लॉन्च हुआ था कांग्रेस का ज्वाइन सोशल मीडिया कैंपेन
11:32 March 09
उदयपुर से कोरोना की बड़ी खबर
- एक ओर होस्टल में हुआ कोरोना का ब्लास्ट
- 16 से अधिक छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित
- जिसमें दो कल देर शाम की रिपोर्ट में ही पॉजिटिव, जबकि 14 आज पॉजिटिव आई
- कस्तूरबा हॉस्टल का है मामला
- चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर
- पूर्व में प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय के 26 छात्र हुए थे संक्रमित
11:10 March 09
उदयपुर से कोरोना की बड़ी खबर
- एक और हॉस्टल में हुआ कोरोना का ब्लास्ट
- 6 से अधिक छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित
- कस्तूरबा हॉस्टल का बताया जा रहा है मामला
- चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर
- पूर्व में प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय के 26 छात्र हुए थे संक्रमित
10:04 March 09
कोलकाता में आग हादसे का मामला, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
-
Saddened to know many people have lost lives due to a fire incident in #Kolkata. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saddened to know many people have lost lives due to a fire incident in #Kolkata. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 9, 2021Saddened to know many people have lost lives due to a fire incident in #Kolkata. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 9, 2021
- कोलकाता आग हादसे में 9 लोगों की गई है जान
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख
- शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त
- दुख की घड़ी में ईश्वर से उन्हें शक्ति देने की प्रार्थना
- घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की
10:03 March 09
डूंगरपुर सड़क हादसा
- तेज रफ्तार कार के कहर का मामला
- हादसे में 2 और युवकों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या हुई तीन
- मृतक अरविंद निवासी बिछीवाड़ा की कल मौके पर हो गई थी मौत
- मृतक महेश बरोठी और ईश्वर झींझवा की इलाज के दौरान मौत
- तीनों शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया
- मोचरी के बाहर परिजनों का जमावड़ा
- बिछीवाड़ा पुलिस के आने के बाद होगी पोस्टमार्टम की कार्रवाई
- एनएच 48 पर तेज रफ्तार कार ने दो वाहनों और राहगीरों को लिया था चपेट में
08:58 March 09
बाड़मेर से बड़ी खबर
- रतलाम की युवती के साथ बाड़मेर में दुष्कर्म
- शादी का झांसा देकर युवक ने 4 दिन तक किया दुष्कर्म
- होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जुटी जांच में
- महिला सेल DSP सीमा चौपड़ा कर रही पूरे प्रकरण की जांच
08:08 March 09
जोधपुर से बड़ी खबर
- गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार
- मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल कछवाह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
- एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारकर किया था जानलेवा हमला
- मामले में लंबे समय से राहुल कच्छवाह चल रहा था फरार
- शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है कई मामले
08:07 March 09
जयपुर में सेना भर्ती दौड़ 2021
- आमेर के सीआईएसएफ ग्राउंड में चल रही सेना भर्ती दौड़
- सेना भर्ती दौड़ में जयपुर, सीकर और टोंक के युवा दिखा रहे जज्बा
- आज सोल्जर ट्रेडमेन पदों के लिए हो रही सेना भर्ती दौड़
- सेना के अधिकारी मौजूद
- सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए भर्ती स्थल पर पुलिस बल तैनात
- पुलिस के आला अधिकारी व्यवस्थाओं का ले रहे जाएजा
07:20 March 09
भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
- भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा
- ट्रक ने मारी अल्टो कार को टक्कर
- हादसे मे तीन की मौत, तीन घायल
- राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर खारी नदी पुलिया के निकट हुई घटना
- मृतकों के शव रखवाये गुलाबपुरा स्थित मोर्चरी मे
- तीन घायलों का अजमेर के बिजयनगर चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में हो रहा उपचार
- गुलाबपुरा पुलिस पहुंची मौके पर
22:48 March 09
अजमेरः जिला आयोजना समिति के लिए सदस्य मनोनीत
- अजमेरः जिला आयोजना समिति के लिए सदस्य मनोनीत
- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने जारी किए आदेश
- मसूदा विधायक राकेश पारीक एवं किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक को किया अजमेर जिला आयोजना समिति के सदस्य पद के लिए मनोनीत
22:44 March 09
भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
- भाजपा विधायक दल की बैठक में हुआ बवाल
- लेटर बम नहीं लेकिन उससे जुड़ा मुद्दा उछला
- विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
- उपनेता राजेंद्र राठौड़ का नाम लेकर जताई आपत्ति कहा इन्हें स्थगन और जनरल डिबेट में बोलने का मिलता है अधिक मौका
- लेकिन अन्य वरिष्ठ विधायकों को नहीं मिलता समान मौका
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा मैं खुद देख लूंगा इस मामले को
- वही विधायक दल की बैठक में विधायक शंकर सिंह रावत ने भी उठाया मामला
- भाजपा संगठन से जुड़ी अपनी पीड़ा बैठक में करने लगे बयां
- कहा- जिसने मेरे समक्ष चुनाव लड़ा उसे ही संगठन में दे दिया पद
- तब बोले कटारिया सतीश पूनिया इस बैठक में केवल विधायक की हैसियत से है मौजूद
- यदि संगठन के विषय में करनी है कोई बात तो भाजपा की संगठनात्मक बैठक में रखो अपनी बात
22:25 March 09
नीमराना dsp की कार्रवाई दूध टेंकर से दूध चोरी करते पकड़ा
- नीमराना dsp की कार्रवाई दूध टेंकर से दूध चोरी करते पकड़ा
- चोरी करने वाले आधा दर्जन तस्कर गाड़ी लेकर हुए फरार
- नीमराना के जापानी जोन में पुलिस की कार्रवाई
- पुलिस ने टेंकर चालक को किया गिरफ्तार
22:24 March 09
जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला, अब एसओजी को ट्रांसफर हुई फ़ाइल
- जयपुरः सुरंग बनाकर चांदी चोरी करने का मामला
- अब एसओजी को ट्रांसफर हुई फ़ाइल
- पूरे मामले की जांच करेगी अब एसओजी
- वैशाली नगर थाना पुलिस ने किया था मामले का खुलासा
- मुख्य आरोपी शेखर अग्रवाल अभी है फरार
21:50 March 09
जयपुरः सीएमआर में हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
- जयपुरः सीएमआर में हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए अधिकारियों को निर्देश ।
- युद्ध स्तर पर हो जल जीवन मिशन का काम।
- ग्राम स्तर तक समितियों के गठन।
- और विभिन्न स्तर पर टेंडर प्रक्रिया के काम समयबद्ध रूप से पूर्ण हो।
- गर्मी में पेयजल की सुचारू आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम के निर्देश।
- आम लोगों को मिशन से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान पर जोर दिया जाए।
- जलदाय विभाग के एसीएस सुधांश पंत ने दिया प्रस्तुतीकरण।
- प्रदेश भर के 46364 गांवों में कनेक्शन देने का लक्ष्य।
- कुल 1 करोड़ 1लाखघरों में पेयजल कनेक्शन दिए जाने का है लक्ष्य।
- राज्य, जिला और ग्राम स्तर पर गठित की गई हैं समितियां ।
- संचालन एवं मॉनिटरिंग समितियां की गई है गठित ।
- मंत्री बीडी कल्ला , प्रमुख सचिव वित्त अखिल अरोड़ा भी रहे बैठक में मौजूद
21:49 March 09
उदयपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा मंच पर नीचे की तरफ रखने का मामला, विरोध के बाद बैकफुट पर आई प्रदेश भाजपा
- उदयपुर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा मंच पर नीचे की तरफ रखने का मामला
- राजपूत समाज के विरोध के बाद बैकफुट पर आई प्रदेश भाजपा
- सतीश पूनिया ने स्वयं नहीं मांगी माफी बल्कि फेसबुक पेज के जरिए बीजेपी ने दी सफाई
21:48 March 09
जैसलमेरः दिल्ली और अहमदाबाद हवाई सेवा बिना अनुबंध के रहेगी जारी
- जैसलमेरः दिल्ली और अहमदाबाद हवाई सेवा बिना अनुबंध के रहेगी जारी
- स्पाइस जेट ने अनुबंध की गारंटी राशि लौटाई
- कम यात्रीभार होने पर कंपनी के नुकसान की होनी थी गारन्टी राशि से भरपाई
- पर्याप्त यात्री भार के चलते हवाई सेवा कंपनी ने बैंक गारंटी लौटाई
- हवाई सेवा को जारी रखने के लिए हुआ था अनूठा एमओयू
- पर्यटन व्यवसायियों और जिला प्रशासन ने किया था अनुबंध
21:47 March 09
- सदन में अनुदान की मांगों पर चर्चा ।
- नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा,
- 13.48 फीसदी बजट में रखने का प्रावधान किया है।
- 2016 के बाद आदिवासी क्षेत्र के लिए बजट में प्रावधान हुए हैं।
- टोटल बजट का 51 फ़ीसदी ही खर्च हुआ है।
- बजट के प्रावधान होते हैं ,उनको धरातल उतारा जाए तो काफी समस्याओं का निदान हो सकता है।
- राजस्थान में 1981 में शेड्यूल्ड एरिया बनाया गया।
- अनुसूचित क्षेत्र जिले में 8 जिले 45 तहसीलें 5696 गाँव मिलने पर अनुसूचित क्षेत्र बनता है।
- 64 लाख 67 हजार जनसंख्या है ।
- जनजाति क्षेत्र के विकास में 24 काम किसीशामिल है।
- 24 काम कराने के लिए बजट की मॉनिटरिंग नहीं होती है।
- शेड्यूल एरिया के लिए अलग से शिक्षकों का कैडर बनाया जाए।
- आदिवासी क्षेत्र के हॉस्टलों को दुरुस्त करने का काम हो
21:46 March 09
राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने के लिए कांग्रेस सरकार कोविड वैक्सीन को लेकर कर रही है राजनीति-राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- जयपुरः कोविड-19 की कमी को लेकर सियासत गरमाई
- भाजपा प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बयान
- राहुल गांधी की राजनीति को चमकाने के लिए कांग्रेस सरकार कोविड वैक्सीन को लेकर कर रही है राजनीति
- राजस्थान में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर कांग्रेस जनता को कर रही है गुमराह
- मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण और विदेशों में बढ़ती मांग से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों
- राजस्थान को दी गई 37 लाख 61 हजार डोज में से 24 लाख 28 हजार का ही इस्तेमाल हुआ शेष बची हुई डोज का सरकार ने क्या किया
20:23 March 09
जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला, आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत
- जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
- आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत
- बहन की शादी होने के चलते मांगी 15 दिन की अंतरिम जमानत
- 15 मार्च को होनी है शादी
- जस्टिस इंद्रजीत सिंह कल करेंगे मामले पर सुनवाई
20:22 March 09
धौलपुरः एक व्यक्ति तंग आकर चढ़ा 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल पर
- धौलपुरः एक व्यक्ति तंग आकर चढ़ा 11 हजार केवी विद्युत लाइन के पोल पर,
- बेटे से परेशान होने पर विधुत पोल पर चढ़ना बताया जा रहा कारण,
- सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल,
- एक से दो दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो,
- गनीमत रही जब व्यक्ति चढ़ा पोल पर तो विधुत तारो में नही था करंट ,
- अन्यथा हो सकता था कोई बड़ा हादसा,
- ग्रामीणों की समझाइश के बाद सकुशल पोल से उतारा व्यक्ति,
- मनिया थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव का बताया जा रहा वीडियो,
20:21 March 09
जयपुरः कल पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप, करीब आठ लाख वैक्सीन आने की संभावना
- जयपुरः कल पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप जयपुर
- करीब आठ लाख वैक्सीन आने की संभावना
- चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने वैक्सीन की कमी की कही थी बात
20:20 March 09
कोटाः कोटा एसीबी की कार्रवाई, इटावा का एएसआई रणवीर सिंह और दलाल रामसिंह ट्रैप
- कोटाः कोटा एसीबी की धमाकेदार डबल कार्रवाई
- इटावा का एएसआई रणवीर सिंह और दलाल रामसिंह ट्रैप
- गैंता सरपंच भवानी शंकर नागर को भी किया ट्रैप
- सरपंच ने परिवादी से जमीन का इंतकाल खोलने की एवज में मांगी थी घूस
- 2 लाख पचास हजार के चेक सहित 1 हजार रुपए लेते किया ट्रैप
- इटावा एएसआई रणवीर सिंह के दलाल रामसिंह को किया ट्रैप
- 420 के मामले को रफा दफा करबे की एवज में 40 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
- मामले में एएसआई रणवीर सिंह हुआ फ़रार
20:19 March 09
8 मार्च तक राजस्थान को कुल 31 लाख 45 हज़ार 340 वैक्सीन डोजेज प्राप्त
- राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की स्थिति
- 8 मार्च तक राजस्थान को कुल 31 लाख 45 हज़ार 340 वैक्सीन डोजेज प्राप्त
- इनमें से 2 लाख 15 हज़ार 180 दी गई आर्मी को
- इसके बाद बची 2930160
- अब तक राज्य में 2326975 वैक्सीन लगाई जा चुकी है लाभार्थियों को
- 7 फीसदी वैक्सीन वेस्टेज के अनुसार 1,62,888
- 8 मार्च तक राज्य में शेष बची वैक्सीन 4,40,297
- आज दोपहर बाद मिली वैक्सीन 85 हज़ार कोविशील्ड
20:19 March 09
अजमेरः किशनगढ़ मामले में जिला पुलिस कप्तान ने किया खुलासा
- अजमेरः किशनगढ़ मामले में जिला पुलिस कप्तान ने किया खुलासा
- बंदूक की नोक पर अपहरण मामले में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
- आरोपियों से की जा रही पूछताछ,सभी 6 आरोपी सभी किशनगढ़ के रहने वाले
20:18 March 09
अजमेरः रामगंज थाना क्षेत्र में गुजरात युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार
- अजमेरः रामगंज थाना क्षेत्र में गुजरात युवती से गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपियों को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार
- एक नाबालिग आरोपी को किया गया निरुद्ध
- युवती अजमेर दरगाह शरीफ पर जियारत करने आई थी
- आरोपियों में से एक टेंपो चालक व उसके साथियों ने सुनसान इलाके में किया था दुष्कर्म
20:17 March 09
सिरोही माउंट आबू पुलिस को मिली सफलता, एक बाइक चोर को पकड़ा
- सिरोही माउंट आबू पुलिस को मिली सफलता
- एक बाईक चोर को पकड़ा
- आरोपी के कब्जे से तीन बाईक की बरामद
- एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- आरोपी श्रवण गमेती उदयपुर जिले के मांडवा का है निवासी
- थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में मिली सफलता
20:16 March 09
दौसाः बांदीकुई रेलवे स्टेशन टावर के पास लगी भीषण आग
- दौसाः बांदीकुई रेलवे स्टेशन टावर के पास लगी भीषण आग
- पुराने लकड़ी के स्लिपरों मे लगी भीषण आग
- रेल प्रशासन में मचा हडकंप
- रेलवे प्रशासन सहित रेलवे पुलिस मौके पर
- बडी़ संख्या में लोग मौजूद
- आग के कारणो का नहीं हुआ खुलासा
20:15 March 09
डूंगरपुरः सरकन कोपचा में कुए ढहने का मामला, घायल युवक ने 21 दिन बाद तोड़ा दम
- डूंगरपुरः सरकन कोपचा में कुए ढहने का मामला
- घायल युवक ने 21 दिन बाद तोडा दम
- ईलाज के दौरान हुई मौत
- 16 फरवरी से चल रहा था युवक का ईलाज
- सदर थाना क्षेत्र का था मामला
- एक व्यकित की मौके पर ही हुई थी मौत
- पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा
18:43 March 09
जयपुरः मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग को लेकर जारी किया अलर्ट
- जयपुरः मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में जारी किया अलर्ट
- आगामी 3-4 घंटों के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का अलर्ट
- कहीं कहीं ओलावृष्टि की भी चेतावनी की जारी
18:42 March 09
- मदरसा पैराटीचर्स को नियमित और मानदेय बढोतरी की मांग
- शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जारी बयान की निंदा
- मदरसा पैराटीचर्स के जिलाध्यक्ष ईमरान के नेतृत्व मे कलक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा
18:42 March 09
- सचिन पायलट ने राजस्थान कांग्रेस के पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा जी के निवास पहुंचकर उनके पिता के निधन पर दुःख प्रकट किया
- शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया
18:41 March 09
जयपुरः कांग्रेस नेता अल्का लांबा आज जयपुर में
- जयपुरः कांग्रेस नेता अल्का लांबा आज जयपुर में
- कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा से की मुलाकात
- कुछ देर में प्रेस से मुखातिब होंगी अल्का लांबा
18:41 March 09
- बीकानेरः सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव समारोह
- शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दिए आदेश
- अब 20 की बजाय 31 मार्च तक कर सकेंगे आयोजित
- कुछ संस्था प्रधानों को लेकर दिए निर्देश
- कहा पात्र लोगों को नही बुलाया जा रहा बतौर अतिथि
- जनप्रतिनिधि, अधिकारियों और सीएसआर फंड वाली कम्पनी के प्रतिनिधियों को किया जाए आमन्त्रित
18:40 March 09
सिरोहीः वाटेरा गांव मे कृषि कुएं पर लगी अचानक आग
- सिरोहीः वाटेरा गांव मे कृषि कुएं पर लगी अचानक आग,
- आग लगने से वहां मची अफरा-तफरी,
- ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,
- कृषि कुएं पर रखी सौंफ भी जलकर हुई राख,
- सूचना पर रोहिडा पुलिस पहुंची मौके पर
16:42 March 09
चूरूः एसीबी की तारानगर में कार्रवाईस 50,000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप
- चूरूः एसीबी की तारानगर में कार्रवाई
- 50000 की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी ट्रैप
- ग्राम विकास अधिकारी महावीर प्रसाद प्रजापत रंगे हाथ गिरफ्तार,
- विकास कार्यों की सीसी पर हस्ताक्षर की एवज में मांगी रिश्वत,
- पूर्व सरपंच प्रतिनिधि जगदीश से मांगी रिश्वत,
- 2% कमीशन के हिसाब से 3 लाख रुपए की मांगी थी रिश्वत,
- आरोपी की जेब से बरामद की गई रिश्वत की राशि,
- एसीबी एएसपी आंनद प्रकाश स्वामी ने की कारवाई
16:42 March 09
कोटाः 10 किलो 200 ग्राम चांदी का अवैध परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार 1 ऑल्टो कार भी बरामद
- कोटाः 10 किलो 200 ग्राम चांदी का अवैध परिवहन करते तस्कर गिरफ्तार 1 ऑल्टो कार भी बरामद,
- आरोपी तस्कर शाहिद खान व अमन खान को नांता तिराहे से किया गिरफ्तार
- कुन्हाड़ी एचएचओ गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व में की कार्यवाई
16:18 March 09
- राजस्थान विधानसभा में हुआ हंगामा
- कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि आदिवासियों के लिए अलग से बनाया जाए धर्मकोट
- हम नहीं मानते हैं अपने आपको हिंदू
16:14 March 09
रतनगढ़ः देवर भाभी को आजीवन कारावास, हत्या के आरोप में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा
- रतनगढ़ः देवर भाभी को आजीवन कारावास
- हत्या के आरोप में रतनगढ़ एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजा
- राकेश पर अपनी पत्नी को जलाकर मारने का है आरोप
- बछरारा निवासी राकेश व कमला ने मिलकर कीथी लाछड़सर निवासी मंजू की हत्या
- ADJ प्रवीण कुमार ने सुनाया फैसला
- 13नंवबर 2016 को ईलाज के दौरान तोड़ा था मंजू ने दम
- 20 हजार के अर्थदंड से किया दंडित
- अद्मदयगी एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास
- APP महवीर सिंह व एडवोकेट मनिष शर्मा ने की ।
16:12 March 09
सिरोहीः सिरोही कोर्ट से कैदी अनादरा थाने के सिपाही को चकमा देकर हुआ फरार
- सिरोहीः सिरोही कोर्ट से कैदी हुआ फरार
- अनादरा थाने के सिपाही को चकमा देकर हुआ फरार
- कोर्ट पेशी के लिए आया था सिरोही
- फरार कैदी की पुलिस कर रही है तलाश
- पुलिस ने कराई नाकेबंदी
16:12 March 09
विधायक जोगेश्वर गर्ग बने भाजपा विधायक दल के सचेतक
- ईटीवी भारत की खबर पर लगी मुहर
- विधायक जोगेश्वर गर्ग बने भाजपा विधायक दल के सचेतक
- विधानसभा सचिवालय से भी जारी हुए इस संबंध में पत्र
- भाजपा के वरिष्ठ विधायक हे जोगेश्वर गर्ग
16:11 March 09
53 दिनों बाद चूरू में मिले दो कोरोना पॉजिटिव
- चूरू में कोरोना की फिर से दस्तक,
- 53 दिनों बाद चूरू में मिले दो कोरोना पॉजिटिव,
- चिकित्सा महकमे में मंचा हडक़म्प,
- दोनो पॉजिटिव चूरू शहर के,
- पिता पुत्र है दोनो कोरोना पॉजिटिव।
16:10 March 09
भीलवाड़ाः खदान में ढहा मलबा, तीन व्यक्तियों की हुई मौत
- भीलवाड़ाः खदान में ढहा मलबा, तीन व्यक्तियों की हुई मौत
- जिले के बिजोलिया क्षेत्र के गणेशपुरा गांव की घटना
- खदान में झडाई के दौरान गिरा मलवा
- सेंड स्टोन की है खदान
- मृतकों के शव रखवाया बिजोलिया सामुदायिक अस्पताल मोर्चरी
- बिजोलिया पुलिस पहुंची मौके पर
15:25 March 09
नागौरः जिला पुलिस की विशेष कार्रवाई, अफ़ीम की खेती पकड़ी
- नागौरः जिला पुलिस की विशेष कार्रवाई
- अफ़ीम की खेती पकड़ी
- क़रीब तीस लाख के पोधे बरामद
- खीवसर के हेमपुरा गांव का मामला
15:23 March 09
वैक्सीन की कमी को लेकर बोले सतीश पूनिया, इस पर सियासी बयानबाजी की आवश्यकता नहीं
- वैक्सीन की कमी को लेकर बोले सतीश पूनिया
- इस पर किसी सियासी बयानबाजी की आवश्यकता नहीं
- अब डिमांड बढ़ गई, यहां पर भी डिमांड और सप्लाई का नियम लागू होता
- मुझे पूरा भरोसा है कि जल्दी यहां पर वैक्सीनेशन मिलेगी
15:22 March 09
बाड़मेरः अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी, एक व्यक्ति की मौत
- बाड़मेरः अनियंत्रित होकर स्कार्पियो पलटी,
- स्कार्पियो पलटने से एक व्यक्ति की मौत,
- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर सौपा परिजनों को,
- उतरलाई-मूढो की ठाणी के पास की घटना,
- नागाणा SHO नरपतदान ने दी जानकारी
13:29 March 09
दौसा में हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
- तत्कालीन दौसा एसपी मनीष अग्रवाल, दलाल नीरज मीणा और
- गोपाल सिंह के खिलाफ एसीबी ने पेश किया आरोप पत्र पेश
- नांगल राजावतान थाने के एसएचओ कृष्ण कुमार मीणा सहित अन्य के खिलाफ जांच रखी लंबित
- एसीबी कोर्ट ने चालान की प्रति देने के लिए कल की दी तारीख
- आरोपी मनीष अग्रवाल की जमानत अर्जी पर कल हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई
13:26 March 09
चूरू से बड़ी खबर
- विद्यालय में 11 वी के छात्र के साथ बेरहमी
- मोबाइल ले जाने की ऐसा सजा की कांप जाए रूह
- 15 वर्षीय छात्र की स्कूल डायरेक्टर ने पिट पीटकर उधेड़ी चमड़ी
- बिसाऊ के न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पर आरोप
- परिजनों ने चूरू बॉल कल्याण समिति से लगाई न्याय की गुहार
- बॉल कल्याण समिति ने मामले में लिया सज्ञान
- चाइल्ड हेल्प लाइन को सौपी मामले की जांच
12:53 March 09
कोटा से बड़ी खबर
- कोविड वैक्सिनेशन में बड़ी तकनीकी खामी आई सामने
- वैक्सीन लगवाए बिना ही दंपति को मिल गया सर्टिफिकेट
- स्टेशन इलाके निवासी एक सीनियर सिटीजन दंपत्ति ने ऑनलाइन किया था रजिस्ट्रेशन
- पीड़ित रमेश चन्द्र और पत्नि महादेवी के नाम जारी हुए सर्टिफिकेट
12:52 March 09
ज्वाइन कांग्रेस सोशल मीडिया कैंपेन', एक माह में आए डेढ़ लाख आवेदन
- सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 30 हजार आवेदन राजस्थान से
- कई राज्यों में शुरू होंगे ऑनलाइन इंटरव्यू
- 8 फरवरी को देशभर में लॉन्च हुआ था कांग्रेस का ज्वाइन सोशल मीडिया कैंपेन
11:32 March 09
उदयपुर से कोरोना की बड़ी खबर
- एक ओर होस्टल में हुआ कोरोना का ब्लास्ट
- 16 से अधिक छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित
- जिसमें दो कल देर शाम की रिपोर्ट में ही पॉजिटिव, जबकि 14 आज पॉजिटिव आई
- कस्तूरबा हॉस्टल का है मामला
- चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर
- पूर्व में प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय के 26 छात्र हुए थे संक्रमित
11:10 March 09
उदयपुर से कोरोना की बड़ी खबर
- एक और हॉस्टल में हुआ कोरोना का ब्लास्ट
- 6 से अधिक छात्राएं हुई कोरोना संक्रमित
- कस्तूरबा हॉस्टल का बताया जा रहा है मामला
- चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची मौके पर
- पूर्व में प्रज्ञाचक्षु अंध विद्यालय के 26 छात्र हुए थे संक्रमित
10:04 March 09
कोलकाता में आग हादसे का मामला, सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
-
Saddened to know many people have lost lives due to a fire incident in #Kolkata. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 9, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Saddened to know many people have lost lives due to a fire incident in #Kolkata. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 9, 2021Saddened to know many people have lost lives due to a fire incident in #Kolkata. My heartfelt condolences to the bereaved families. May they find strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 9, 2021
- कोलकाता आग हादसे में 9 लोगों की गई है जान
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख
- शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त
- दुख की घड़ी में ईश्वर से उन्हें शक्ति देने की प्रार्थना
- घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की
10:03 March 09
डूंगरपुर सड़क हादसा
- तेज रफ्तार कार के कहर का मामला
- हादसे में 2 और युवकों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या हुई तीन
- मृतक अरविंद निवासी बिछीवाड़ा की कल मौके पर हो गई थी मौत
- मृतक महेश बरोठी और ईश्वर झींझवा की इलाज के दौरान मौत
- तीनों शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया
- मोचरी के बाहर परिजनों का जमावड़ा
- बिछीवाड़ा पुलिस के आने के बाद होगी पोस्टमार्टम की कार्रवाई
- एनएच 48 पर तेज रफ्तार कार ने दो वाहनों और राहगीरों को लिया था चपेट में
08:58 March 09
बाड़मेर से बड़ी खबर
- रतलाम की युवती के साथ बाड़मेर में दुष्कर्म
- शादी का झांसा देकर युवक ने 4 दिन तक किया दुष्कर्म
- होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जुटी जांच में
- महिला सेल DSP सीमा चौपड़ा कर रही पूरे प्रकरण की जांच
08:08 March 09
जोधपुर से बड़ी खबर
- गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार
- मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर राहुल कछवाह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
- एसयूवी गाड़ी से टक्कर मारकर किया था जानलेवा हमला
- मामले में लंबे समय से राहुल कच्छवाह चल रहा था फरार
- शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है कई मामले
08:07 March 09
जयपुर में सेना भर्ती दौड़ 2021
- आमेर के सीआईएसएफ ग्राउंड में चल रही सेना भर्ती दौड़
- सेना भर्ती दौड़ में जयपुर, सीकर और टोंक के युवा दिखा रहे जज्बा
- आज सोल्जर ट्रेडमेन पदों के लिए हो रही सेना भर्ती दौड़
- सेना के अधिकारी मौजूद
- सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए भर्ती स्थल पर पुलिस बल तैनात
- पुलिस के आला अधिकारी व्यवस्थाओं का ले रहे जाएजा
07:20 March 09
भाजपा विधायक दल की बैठक में बवाल, विधायक वासुदेव देवनानी ने स्थगन प्रस्ताव में समान अवसर नहीं मिलने पर जताई आपत्ति
- भीलवाड़ा में भीषण सड़क हादसा
- ट्रक ने मारी अल्टो कार को टक्कर
- हादसे मे तीन की मौत, तीन घायल
- राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर खारी नदी पुलिया के निकट हुई घटना
- मृतकों के शव रखवाये गुलाबपुरा स्थित मोर्चरी मे
- तीन घायलों का अजमेर के बिजयनगर चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में हो रहा उपचार
- गुलाबपुरा पुलिस पहुंची मौके पर