- जयपुरः कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी
- 882 पदों के लिए जारी की गई विज्ञप्ति
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की भर्ती विज्ञप्ति
चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला, ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे पुलिस को शव - राजस्थान निकाय चुनाव 2021
22:34 February 05
कृषि पर्यवेक्षक भर्तीः 882 पदों के लिए जारी की गई विज्ञप्ति
22:28 February 05
सिरोहीः युवक काग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षो की घोषणा
- सिरोहीः युवक काग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षो की घोषणा
- सिरोही से शांतिलाल माली, शिवगंज से मनीष रावल, रेवदर से मानाराम चौधरी,
- आबूरोड से चेतन चौहान, आबू से भुवनेश मीणा व पिंडवाड़ा से महेंद्र मेघवाल को किया नियुक्त
- युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षो की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओ ने खुशी की लहर
- युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने की घोषणा
22:27 February 05
जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने की डॉ. टी. सुंदर से बात
- जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने की डॉ. टी. सुंदर से बात
- कल की अपोलो अस्पताल चेन्नई के प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. टी सुंदर से बात
- सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा - यह जानकर अच्छा लगा
- कि चेन्नई के जिस मरीज को जयपुर के डोनर से दिल और फेफड़े मिले
- वह ठीक हो गया शीघ्र रिकवरी के लिए मेरी शुभकामनाएँ
- यह सराहनीय है कि इस अस्पताल के डॉक्टरों ने एसएमएस अस्पताल के साथ मिलकर
- ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक मृत मरीज के हार्ट और लंग्स ट्रांसपोर्ट किए
- इससे दूसरे मरीज को नया जीवन मिला
- यह टीम प्रशंसा की हकदार है
22:25 February 05
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार
- 6 फरवरी 2021 को किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे के चक्का जाम को सफल बनाने में सहयोग करेगी
22:25 February 05
चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला, ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे पुलिस को शव
- चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला,
- ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे पुलिस को शव,
- बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग,
- आईजी बीकानेर और एसओजी कुछ ही देर में पहुंचेंगे मौके पर,
- एसपी नारायण टोग्स और कलेक्टर सांवरमल वर्मा मौके पर।
22:24 February 05
यूथ कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
- यूथ कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
- मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने बताया कि बांसवाड़ा जालौर झालावाड़ कोटा शहर कोटा ग्रामीण एवं सिरोही जिले के 49 ब्लॉकों में अध्यक्ष हुए नियुक्त।
22:22 February 05
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का राजस्थान प्रवास
- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का राजस्थान प्रवास
- 6 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचेंगे अरुण सिंह
- 6 जनवरी को लघु उद्योग भवन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे अरुण सिंह
- 7 फरवरी को सर्किट हाउस में सुबह 10:30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे अरुण सिंह
- 7 फरवरी को ही सांसद सेवा केंद्र जोधपुर में संगठनात्मक बैठक लेंगे अरुण सिंह
22:21 February 05
जयपुर संभाग के 15 हजार से भी अधिक कार्यालयों का पर्यवेक्षणीय विजिट
- जयपुर संभाग के 15 हजार से भी अधिक कार्यालयों का पर्यवेक्षणीय विजिट
- संभागीय आयुक्त की 4 टीमों के 12 अधिकारियों के दल सहित जिला स्तरीय अधिकारियो ने किया विजिट
- एक ही दिन में हुआ 6 हजार से अधिक विद्यालयों एवं 1000 से अधिक आयुर्वेदिक औषधालय का पर्यवेक्षणीय विजिट
- अलवर के 3676, दौसा के 1667, जयपुर के 4256, झुंझुनू के 2456 एवं सीकर के 2513 कार्यालयों का पर्यवेक्षणीय विजिट किया गया
22:21 February 05
जयपुरः कानोता थाने के 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- जयपुरः कानोता थाने के 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने किया पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- एक सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और 6 कांस्टेबल किए गए लाइन हाजिर
- 31 जनवरी को कानोता थाना क्षेत्र में हुए मारपीट के प्रकरण में किए गए हैं लाइन हाजिर
21:01 February 05
चूरू में गैंगवार की घटना पर हनुमान बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में है जंगलराज
- जयपुरः राजस्थान में जंगलराज - हनुमान बेनीवाल
- राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मौजी में गैंगवार की घटना ने पुनः यह साबित कर दिया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लच्चर है
- यहां जंगलराज कायम है
- यह बात आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस बयानों में कही
- सांसद ने कहा सरकार की नाकामी व पुलिस का इकबाल खत्म होने से आम जन में शासन के प्रति रोष व्याप्त है ।
21:00 February 05
चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला, गम्भीर घायल बदमाश चूरू रैफर
- चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला,
- गम्भीर घायल बदमाश चूरू रैफर,
- जिला अस्पताल में चल रहा बदमाश का उपचार,
- छावनी में तब्दील हुआ अस्पताल का आपातकालीन वार्ड,
- घायल बदमाश बताया जा रहा हरियाणा के ईशरवाल गांव का निवासी,
- ताबड़तोड़ फायरिंग में चार की हुई थी मौत,
- घायल बदमाश को इसी के साथियों ने मारी थी गोली।
21:00 February 05
भाजपा के राजस्थान प्रभारी दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे जोधपुर
- जोधपुरः भाजपा के राजस्थान प्रभारी दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे जोधपुर।
- कल शाम को प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में लेंगे भाग
- रविवार को सांसद सेवा केंद्र में लेंगे बैठक
- प्रदेश प्रभारी बनने के बाद अरुण सिंह पहली आएंगे जोधपुर
20:59 February 05
गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 6 को उदयपुर में
- गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 6 को उदयपुर में
- उदयपुर-गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विक्रम नाथ 6 फरवरी को उदयपुर आएंगे
- 6 बजे रणकपुर पाली के लिए रवाना होंगे।
- वे 7 फरवरी की सायं 6 बजे पुनः उदयपुर पहुंचकर 6.15 बजे शामलाजी के लिए प्रस्थान करेंगे।
20:57 February 05
जिला प्रभारी मंत्री कल उदयपुर में
- जिला प्रभारी मंत्री कल उदयपुर में
- उदयपुर-परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास 6 फरवरी को उदयपुर पहुंचेंगे
- वे भीण्डर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे
- इनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा
- वे 7 फरवरी की सायं 5 बजे राजकीय वाहन से जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।
20:57 February 05
जयपुरः कमिश्नरेट स्पेशल टीम की कार्रवाई
- जयपुरः कमिश्नरेट स्पेशल टीम की कार्रवाई
- ब्रांडेड महंगी शराब के नकली ढक्कन और रैपर से भरी गाड़ी पकड़ी
- खातीपुरा पुलिया के पास आरोपी देने आया था नकली ढक्कन और रैपर्स की सप्लाई
- मानसरोवर मांग्यावास निवासी महिपाल को किया गिरफ्तार
- आरोपी से बरामद हुए महंगी ब्रांड की शराब के करीब 2000 नकली ढक्कन और 1000 रैपर
- आरोपी नकली और सस्ती शराब बोतल में भर ब्रांडेड कंपनी के रैपर और नकली ढक्कन लगाकर करता है सप्लाई
- पूछताछ में आरोपी ने नागौर निवासी अजीत सिंह से ढक्कन लेना कबूला
- फिलहाल पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ
20:56 February 05
जोधपुरः छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी की ओर से 3 तारीख को किया गया था प्रदर्शन
- जोधपुरः छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी की ओर से 3 तारीख को किया गया था प्रदर्शन
- प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष ने सार्वजनिक राजस्थान रोकने का किया था प्रयास
- प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किया था छात्रों पर लाठीचार्ज
- घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शास्त्री नगर थाने में छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
- विश्वविद्यालय की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 283 के तहत मामला दर्ज कर शुरू की जांच
20:56 February 05
जयपुरः ips मनीष अग्रवाल सस्पेंड, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
- जयपुरः ips मनीष अग्रवाल सस्पेंड
- कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश,
- रिश्वत मामले में हाल ही में एसीबी ने मनीष अग्रवाल को किया था गिरफ्तार,
- दौसा के एसपी रहते मनीष अग्रवाल पर रिश्वत लेने का है आरोप ,
- फिलहाल मनीष अग्रवाल न्यायिक हिरासत में है
20:55 February 05
कुछ वकील कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल
- कुछ वकील कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने दुपट्टा पहनाकर भाजपा में किया शामिल
- एडवोकेट रोहित गौतम सहित कुछ वकील रहे मौजूद
- एडवोकेट रोहित गौतम, एडवोकेट हरीचरण गौतम, नेम सिंह गुर्जर, प्रशांत विजयवर्गीय, दीपेश शर्मा,
- महेन्द्र गौतम, राजेन्द्र गौतम, रूचि राघव, अलमास खानम ने भाजपा की सदस्यता ली।
- इस दौरान प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, प्रदीप सिखवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
20:54 February 05
कोटाः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं की
- कोटाः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं की
- रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा रहे मौजूद
- जबलपुर जोन और कोटा मंडल के अधिकारी भी हुए शामिल
- 400 स्टेशनों के पुनर्विकास योजना में कोटा-डकनिया स्टेशन शामिल, बदलेगी सूरत
- अगले दो साल में नए लुक में नजर आएंगे दोनों स्टेशन, मिलेंगी अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं
- डकनिया स्टेशन पर लूप लाइन का काम भी जल्द होगा पूरा
- कोटा-बूंदी के प्रमुख स्टेशनों पर होगा यात्री सुविधाओं का विस्तार
- कोटा-बीना दोहरीकरण भी 2022 में पूरा करने के निर्देश
- कोटा मंडल को मिलेंगी नई मेमा ट्रेन, इसी साल से दौड़ेगी
- अपडाउनर्स को मिलेगी मेमो ट्रेन से राहत, रामगंजमंडी में होगा फुटओवर ब्रिज का विस्तार
20:54 February 05
जयपुरः चूरू के हमीरवास थाना क्षेत्र में गैंगवार की घटना, जयपुर से स्पेशल टीम रवाना
- जयपुरः चूरू के हमीरवास थाना क्षेत्र में गैंगवार की घटना
- डीजीपी एमएल लाठर के निर्देश पर एसओजी एडीजी ने स्पेशल टीम की रवाना
- डीआईजी रणधीर सिंह एवं एसपी राजेश सिंह सहित 4 अधिकारियों की टीम की घटनास्थल के लिए रवाना
19:29 February 05
जगतपुरा ARTO कार्यालय में इस समय का नजारा, रात के अंधेरे में हो रहे हैं लाइसेंस के लिए ट्रायल
- रात हो गई... लेकिन लाइसेंस अभी बाकी हैं,
- जगतपुरा ARTO कार्यालय में इस समय का नजारा,
- रात के अंधेरे में हो रहे हैं लाइसेंस के लिए ट्रायल,
- ट्रायल देने के लिए कतार में लगी हैं गाड़ियां
- लेकिन कंपनी के लोग नहीं कर पा रहे जल्दी काम,
- ट्रायल का इंतजार कर रहे लोग हो रहे हैं परेशान,
19:29 February 05
जयपुरः मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर के पद पर हुई परीक्षा
- जयपुरः मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर के पद पर हुई परीक्षा
- 4960 अभ्यर्थी रहे उपस्थित
19:28 February 05
जयपुरः गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ दुष्कर्म का मामला
- जयपुरः गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ दुष्कर्म का मामला
- सुखेर थाने में एक महिला ने विधायक भील पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया है आरोप
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का आया बयान
- पूनिया ने कहा यह मामला मेरी नजर में आया है
- पहले पूरे मामले की जानकारी लूंगा उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा
19:28 February 05
जयपुरः स्टेट पीसीपीएनडीटी टीम का आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायग्नोस्टिक सेंटर पर डिकॉय ऑपरेशन
- जयपुरः स्टेट पीसीपीएनडीटी टीम का आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायग्नोस्टिक सेंटर पर डिकॉय ऑपरेशन
- भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त आरोपी डॉ नवीन शर्मा एवं दलाल पवन जैन गिरफ्तार
- सोनोग्राफी मशीन एवं सोनोग्राफी रिकॉर्ड किया गया जब्त
- आरोपियों ने गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे
18:27 February 05
सीकर-चुरू रेलवे लाइन के गेट नंबर 32 पर अंडर ब्रिज बनाने का मामला
- सीकर-चुरू रेलवे लाइन के गेट नंबर 32 पर अंडर ब्रिज बनाने का मामला
- अदालती आदेश के 2 साल बाद भी नहीं बना अंडर ब्रिज
- हाइकोर्ट ने मामले में दिखाई गंभीरता
- सीकर कलेक्टर और फतेहपुर एसडीओ को पेश होने के दिए आदेश
- 19 फरवरी को पेश होने के आदेश
- जस्टिस अशोक गोड़ ने दिए आदेश
- पूरण सिंह व अन्य की अवमानना याचिका पर दिए आदेश
18:26 February 05
जयपुरः 8 फरवरी से जयपुर जू पर्यटक खोला जाएगा
- जयपुरः 8 फरवरी से जयपुर जू पर्यटक खोला जाएगा
- 21 दिन बंद के बाद जयपुर जू ने खोलने का निर्णय लिया
- 11 जनवरी को दो पक्षियों के मृत मिलने पर बंद किया था
- मृत पक्षियों के सेम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी
- 14 जनवरी के बाद से बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी नहीं मिला
- बर्ड फ्लू के संक्रमण के बचाव कार्य जारी रहेंगे
- डीएफओ वन्यजीव उपकार बोरान ने आदेश जारी किए
18:26 February 05
बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष सतीश पुनिया का बड़ा बयान
- बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष सतीश पुनिया का बड़ा बयान
- पिछले दिनों जयपुर आये कोंग्रेस नेता पवन बंसल के चंदा नही देने के बयान पर बोले पुनिया
- कहा राम जी को हराम का पैसा नही चाहिए परिश्रम का पैसा सब लोग राम जी के नाम पर दे रहे है
18:21 February 05
चूरूः ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठी ढाणी मौजी, चार लोगों की मौत
- चूरूः ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठी ढाणी मौजी
- चूरू एसपी नारायण टोग्स ने चार जनों की मौत की पुष्टि
- एक कि हालत गम्भीर जिसे अस्पताल करवाया भर्ती
- ताबड़तोड़ फायरिंग में दो ग्रामीण और प्रदीप स्वामी और एक बदमाशो के साथी की हुई मौत
- जो गम्भीर घायल है वह भी बदमाशों के साथ था
16:50 February 05
बीकानेरः डूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव
- बीकानेरः बात डूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव की....
- भाजपा ने अनुशासनहीनता को लेकर दिया मेसेज
- बागी प्रत्याशी प्रीति और भाजपा से नेता जुगलकिशोर पर कार्यवाही कर दिया सन्देश
- ऐसे में अब अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर टिकी सबकी नजरें
16:50 February 05
भरतपुरः सड़क हादसे में भरतपुर सांसद के पति हेम सिंह कोली सहित परिजन हुए घायल
- भरतपुरः सड़क हादसे में भरतपुर सांसद के पति हेम सिंह कोली सहित परिजन हुए घायल
- कुम्हेर भरतपुर रोड पर हुआ हादसा
- ट्रेक्टर से टकराने के बाद खेत में पलटी गाड़ी
- गाड़ी में मौजूद नहीं थी भरतपुर सांसद रंजीता कोली
- घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में कराया भर्ती
16:49 February 05
जयपुरः बजट 2021 को लेकर प्रदेश भाजपा का धन्यवाद कार्यक्रम
- जयपुरः बजट 2021 को लेकर प्रदेश भाजपा का धन्यवाद कार्यक्रम
- अभिनंदन प्रस्ताव हुआ पारित
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यसमिति सदस्यों के समक्ष पारित करवाया अभिनंदन प्रस्ताव
- पूनिया ने इस बजट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार
- इस दशक का पहला बजट जनता के लिए कल्याणकारी होगा साबित
16:49 February 05
जयपुरः सचिवालय में 2 पक्षी मरने से भय
- जयपुरः सचिवालय में 2 पक्षी मरने से भय
- कर्मचारियों को बर्ड फ्लू का डर
- टेनिस कोर्ट के पास मरे पक्षी
- शवों के निस्तारण की हो रही व्यवस्था
- पूर्व में भी कौओं के मरने से फैला था डर
16:48 February 05
जयपुरः सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से सम्मान सम्मान समारोह
- जयपुरः सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से सम्मान सम्मान समारोह
- उत्कृष्ट सेवावो /कोरोना वारियर को किया जा रहा सम्मानित
- मंत्रालय भवन में हो रहा समारोह
- सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कर रहे सम्मानित
- सचिवालय में उत्कृष्ट सेवावो / कोरोना वॉरियर्स के तौर पर कार्य करने वाले कार्मिकों को किया जा रहा है सम्मानित
16:48 February 05
बीएड अभ्यर्थी भी कर सकेंगे रीट लेवल-1 में आवेदन
- • बीएड अभ्यर्थी भी कर सकेंगे रीट लेवल-1 में फॉर्म आवेदन
- • राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर की डबल बेंच ने दिया अहम आदेश
- • चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती व जस्टिस मनोज गर्ग पर आधारित डीबी ने दिया आदेश
- • एडवोकेट सुशील बिश्नोई ने रखा बीएड अभ्यर्थियों की ओर से पक्ष
- • AG एमएस सिंघवी ने रखा सरकार का पक्ष
- •सीनियर अधिवक्ता मनोज भंडारी सहित विभिन्न अधिवक्ताओं ने की बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से पैरवी
- • रीट फॉर्म आवेदन की तारीख भी बढ़ी
- • एनसीटीई सहित सरकार से भी जवाब तलब
- • बीएसटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने एनसीटीईए के सर्कुलर को दी है हाई कोर्ट में चुनौती
16:47 February 05
चूरू के राजगढ़ ढाणी मोजी में गैंगवार, दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना
- चूरू के राजगढ़ ढाणी मोजी में गैंगवार,
- दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना,
- दोनो पक्षो के करीब आधा दर्जन लोग घायल,
- फायरिंग में 2-3 लोगों के मौत की भी सूचना,
- हमीरवास पुलिस मौके के लिए रवाना,
16:46 February 05
भीलवाड़ाः पुलिस महकमे की मर्यादा को तार-तार करने का मामला आया सामने
- भीलवाड़ाः पुलिस महकमे की मर्यादा को तार-तार करने का मामला आया सामने
- शराब पीकर भीलवाड़ा पुलिस मेहकमे के हेड कांस्टेबल होश खो बैठा
- शराब पीकर पुलिस वर्दी में घूमता नजर आया वर्दी में पुलिसकर्मी
- नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने भरे बाजार किया हंगामा
15:39 February 05
कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में आए सुझाव
- कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में आये सुझाव
- फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा
- एंट्री टैक्स व एंटरटेनमेंट टैक्स को एमनेस्टी स्कीम में किया जाए शामिल
- महाराष्ट की तर्ज पर ई वे बिल की लिमिट बढाकर 1 लाख की जाए
- पार्टनरशिप उद्योग में जो स्टाम्प ड्यूटी 1 बार लगाई जाती है
- वह हर बार पार्टनरशिप बदलने पर अलग अलग बार नहीं लगाई जाए
- उद्योंगों का बढ़ाया हुआ फिक्स बिजली चार्ज घटाया जाए
- पहले जैसा ही फिक्स चार्ज रखा जाए
15:39 February 05
उदयपुरः प्रोटोकाॅल कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार केन्द्रीय उपभोक्ता मामले
- उदयपुरः प्रोटोकाॅल कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार केन्द्रीय उपभोक्ता मामले
- खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री दानवे रावसाहेब पाटिल का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
15:39 February 05
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र खोत के साथ भरतपुर में मारपीट
- भरतपुर पुलिस का बड़ा 'कारनामा'
- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र खोत के साथ भरतपुर में मारपीट
- रात्रि गश्त पुलिस टीम ने बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर पंछी का नगला के पास की मारपीट
- पुलिस अधिकारी ने दिया अपना परिचय बावजूद एक नहीं सुनी
- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई
- घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मांगी माफी
- लेकिन पीड़ित एएसपी के साथ हुई घटना पर अब तक नहीं हुई है लिखित शिकायत
- ना ही पुलिस अधिकारियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ की कोई शिकायत
15:37 February 05
भीलवाड़ाः निजी बस ने स्कूटी सवार भाई बहनों को लिया चपेट में, दो बहनों की मौत, भाई गंभीर घायल
- भीलवाड़ाः निजी बस ने स्कूटी सवार भाई बहनों को लिया चपेट में
- दो बहनों की मौत, भाई गंभीर घायल
- भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र के पोटला गांव की घटना
- गंगापुर पुलिस पहुंची मौके पर
- मृतकों के शव रखवाया गंगापुर अस्पताल मोर्चरी
- मांडल क्षेत्र के बागोर निवासी हैं भाई बहन
15:24 February 05
जयपुरः कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न संगठनों से आये सुझाव
- जयपुरः कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न संगठनों से आये सुझाव
- कर सलाहकार सीएल यादव ने की मांग
- फंड रोटेशन करने,ई कॉमर्स खरीद पर मिलने वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट की समीक्षा करने
- सीमेंट उद्योग में ट्रेड व नॉन ट्रेड की विसंगतियां दूर करने
- मार्बल व्यवसाय में अंडर बिलिंग सहित कर मूल्य निर्धारण की विसंगतियां दूर करने
- पेट्रोल पंप डीलर के वैट रजिस्ट्रेशन जीएसटी में माइग्रेट करके किए जाएं समाप्त
- वेट सिलेक्टिव एसेसमेंट सिस्टम में ऑल टैक्स व पेनल्टी डिमांड की गई लागू
- जिसे दूर करने की मांग
- वाणिज्य कर विभाग द्वारा कैंप लगाकर समस्या निदान किया जाए
15:24 February 05
श्रीगंगानगर : नशेड़ी युवक ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर किया सुसाइड
- श्रीगंगानगर : नशेड़ी युवक ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर किया सुसाइड
- शव को पेड़ पर लटकता देख ग्रामीणों दी सूचना
- पदमपुर थाना पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
15:23 February 05
चूरूः तारानगर के बुचावास हादसा मामला
- चूरूः तारानगर के बुचावास हादसा मामला,
- हादसे में सात जमाती हुए घायल एक कि मौत,
- गम्भीर घायलो को जिला अस्पताल किया रैफर,
- जिला अस्पताल से एक गम्भीर घायल को हायर सेंटर किया रैफर,
- तारानगर से भालेरी जा रहे थे सभी जमाती,
- बुचावास के पास टॉयर फटने के बाद पलटी पिकअप।
15:23 February 05
जयपुरः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ट्रैक्टर रैली पहुंची जिला कलेक्ट्रेट
- जयपुरः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ट्रैक्टर रैली पहुंची जिला कलेक्ट्रेट
- आरएलपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर लगाया जाम पुलिस को करनी पड़ रही है काफी मशक्कत
- सड़क पर बैठे आरएलपी कार्यकर्ता
- एडीएम को मौके पर ही बुलाकर कर ज्ञापन देने की कर रहे है मांग
15:03 February 05
जोधपुरः सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय से राहत, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की छूट
- जोधपुरः सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय से राहत
- 437 ए के मुचलके विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश करने की छूट
- सलमान को कल व्यक्तिगत रूप से नही पेश होने की छूट
- मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती की खंडपीठ में हुई सुनवाई
- अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने रखा पक्ष
- काला हिरण शिकार मामले पर अपील पर कल सुनवाई
- अब सलमान को नही आना होगा कोर्ट
14:02 February 05
कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- कोटा जिला कैलक्ट्रेट के दो सूचना सहायक रंगे हाथों गिरफ्तार
- SDM दीपक मित्तल का सूचना सहायक एकांत और दलाल बलराम गिरफ्तार
- जमीन के मुआवजे के चेक को जारी करने कि एवज में मांगी थी रिश्वत
- वहीं ACM का सूचना सहायक दीपक रघुवंशी फ़रार
- 1 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
- एसडीएम के कम्प्यूटर ऑपरेटर एकांत व दलाल बलराम को भी किया है गिरफ्तार
- एडीएम दीपक मित्तल के लिए रिश्वत लेना बता रहे है आरोपी
- आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक रघुवंशी है फरार
- एंटी पार्टी को मुआवजा रिलीज हो गया था, जिसको रुकवाने के लिए ली है रिश्वत
13:53 February 05
चूरू के तारानगर में सड़क हादसा
- सड़क हादसे में 1 की मौत करीब 6 घायल
- पिकअप पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा
- टायर फटने से गाड़ी पिकअप पलटने की बात आ रही है सामने
- जमातियों को लेकर जा रही थी पिकअप
- बुचावास गाँव के पास हुआ दर्दनाक हादसा
- राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को लाया गया अस्पताल
- घटना की सूचना मिलते ही सेंकडों की संख्या में समाज के लोग पहुंचे अस्पताल
13:48 February 05
दौसा में महापंचायत
- पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुचे महापंचायत स्थल
- देवली विधायक हरीश मीणा भी पहुचे पायलट के साथ
- वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा हम पायलट की आवाज पर एक जुट हो कर बॉर्डर पर भी जाने के लिये तैयार हैं
13:08 February 05
चाकसू में फिर पकड़ी 'नशे की खेती'
- पुलिस व CST टीम की संयुक्त कारर्वाई से हुआ अफीम की खेती का भंडाफोड़
- करीब 18 हजार छोटे-बड़े डोडा सहित अफीम के पौधे मौके से पुलिस ने कब्जे में लिये
- वार्ड-3 बड़ा कुआं चांवडिया की ढाणी का मामला
- एक आरोपी कन्हैयालाल सैनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- दोपहर बाद चाकसू पुलिस आज मामले में करेगी खुलासा
- तीन दिन पहले भी शिवदासपुरा इलाके में अफ़ीम पकड़ी गई थी खेती पकड़ी
13:07 February 05
बारां कलेक्टर व पीए घूसकांड मामला
- एसीबी की टीम ने न्यायालय में पेश की 565 पेज की चार्जशीट
- एसीबी की जांच में आया है सामने निलंबित आईएएस व बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव और पीए महावीर नागर की थी मिलीभगत
- राज्य सरकार के एनओसी जारी करने के निर्देश के बाद भी रोकी हुई थी एनओसी
12:59 February 05
कैबिनेट की बैठक 9 फरवरी को
- सीएमआर में 12 बजे प्रस्तावित
- बजट पूर्व कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है
12:45 February 05
आमेर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से खुशी की खबर
- नाहरगढ़ पार्क में फिर से दहाड़ेगी गुजरात की शेरनी
- एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत गुजरात से लाई जाएगी एशियाटिक शेरनी
- वन्यजीव एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत यहां से भेड़िए का जोड़ा भेजा जाएगा गुजरात
- बदले में गुजरात के जूनागढ़ स्थित शकरबाग चिड़ियाघर से लाई जाएगी शेरनी
- शेरनी लाने के लिए वन विभाग की टीम आज होगी रवाना
12:45 February 05
श्रीगंगानगर : श्रीविजयनगर के 13 जीबी गांव के पास बोलेरो व ट्रक में आमने सामने हुई भिड़ंत
- बोलेरो में सवार 10 लोग घायल, 14 बीडी खाजूवाला से सूरतगढ़ में आ रहे थे शोक व्यक्त करने बॉलेरो सवार
- पांच गंभीर घायलों को गंगानगर किया रेफर
12:19 February 05
दौसा महापंचायत के लिए जुटने लगे ट्रैक्टर
दौसा में प्रस्तावित किसान महापंचायत के लिए ट्रेक्टर लेकर किसानों की भीड़ जुटने लगी है. जिसकी जिम्मेदारी विधायक मुरारी लाल मीणा संभाल रहे हैं. सचिन पायलट इस किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.
12:01 February 05
संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर विक्रम सिंह से होगी पूछताछ
- संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर विक्रम सिंह को लेकर आये अजमेर
- जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आये अजमेर
- सिविल लाईन थाने में था एक मामला दर्ज
- देश मे हज़ारों लोगों के करोड़ों रुपये के गबन का है आरोपी
- मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही पूछताछ
11:26 February 05
अजमेर से बड़ी खबर
- खालसा पेट्रोल पंप अग्निकांड
- हादसे में एक और घायल ने तोड़ा दम
- एक दिन पहले ही जयपुर में भी एक घायल ने तोड़ था दम
- अब तक हादसे में 7 लोगो की हो चुकी है मौत
- आदर्श नगर थाना अधिकारी हेमराज मूंद ने दी जानकारी
- मृतको में जतिन दुआ, इकबाल, सौरभ जैन, रवि, शब्बीर, मो. तावीस, इस्माइल की हो चुकी है मौत
- हादसे में कुल 10 लोग हुए थे घायल
- इनमें से 7 लोगो की हो चुकी है मौत
11:12 February 05
जैसलमेर में बीएसएफ ने दो संदिग्धों को पकड़ा
- अंतराष्ट्रीय सीमा के पास शाहगढ़ क्षेत्र में पकड़े गए संदिग्ध
- दोनों प्रतिबद्ध इलाके में घूम रहे थे, 18 बटालियन बीएसफ के जवानों ने घूमते हुए पकड़ा
- बीएसएफ के जवानों ने की पूछताछ, जिले के भणियाणा थाना क्षेत्र के बताए जा रहे दोनों
- दोनोx को शाहगढ़ पुलिस को किया सुपर्द, पुलिस कर रही है पूछताछ
11:07 February 05
जोधपुर : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या,केएल राहुल पर दर्ज FIR मामला
- राजस्थान हाईकोर्ट में आज होगी मामले की सुनवाई
- कोर्ट ने पूर्व में सुनवाई के बाद हटाई थी अनुसंधान से रोक
- लेकिन गिरफ्तारी पर रोक को रखा है बरकरार
- कोर्ट ने गत सुनवाई पर तथ्यात्मक रिपोर्ट को किया था तलब
- पंड्या पर टीवी शो के दौरान महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है आरोप
- जोधपुर जिले के लूणी पुलिस को सरैंचा गांव निवासी देवाराम मेघवाल ने दर्ज करवाई थी FIR
11:00 February 05
बाड़मेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- बाड़मेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- जोधपुर एसीबी टीम ने एसडीएम को रिश्वत लेते पकड़ा
- SDM गुढ़ामलानी को किया ट्रैप
- एसडीएम सुनील कुमार 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
10:50 February 05
शहीद की पार्थिव देह पहुंची खेजड़ला
- खेजड़ला में शहीद लक्ष्मण की पार्थिव देह
- अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
10:48 February 05
उदयपुर से बड़ी खबर
- गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल गमेती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
- दुष्कर्म करने का आरोप, सीआईडी सीबी कर रही है मामले की जांच
- फ़िलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं
10:36 February 05
पायलट का सियासी टूर
- कृषि कानूनों के विरोध में दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित होगी किसान महापंचायत
- पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा सहित दर्जन भर से अधिक कांग्रेसी नेता होंगे महापंचायत में शामिल
- महापंचायत को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, यातायात किया शहर से डाइवर्ट
- 400 पुलिस के जवान लगाए महापंचायत स्थल पर
- विधायक मुरारी लाल मीणा कर रहे हैं महापंचायत का नेतृत्व, तकरीबन 1 हजार ट्रैक्टर व 1 लाख लोग शामिल होने का दावा
10:30 February 05
राज्यमंत्री दानवे रावसाहेब पाटिल आज उदयपुर में
- केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री दानवे रावसाहेब पाटिल 5 फरवरी की दोपहर 2.35 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे
- यहां 3.30 बजे एफसीआई विभाग तथा 4.30 बजे सीडब्ल्यूसी की समीक्षा बैठक लेंगे तथा 5.30 बजे बीआईसी प्रजेन्टेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे
10:08 February 05
बारां कलेक्टर घूसकांड मामला
- बारां जिला के कलेक्टर पीए घूस कांड मामला
- आज ऐसे भी कोर्ट में पेश होगा आरोपियों के खिलाफ चालान
- बारां के पूर्व कलेक्टर और निलंबित आईएएस अधिकारी इंद्र सिंह राव और पीए महावीर नागर को एसीबी ने जांच में माना है दोषी
- कोटा के निरीक्षक व सह जांच अधिकारी रमेश आर्य पेश करेंगे चालान
10:07 February 05
जयपुर के जैन मंदिर में लूट
- बजाज नगर थाना इलाके के महावीर नगर जैन मंदिर में लूट
- चार नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
- केयरटेकर के सिर पर वार कर किया हमला
- वहीं दूसरे केयरटेकर को बनाया बंधक 4 प्राचीन अष्ट धातु की मूर्तियां और एक चांदी का सिंहासन ले गए बदमाश
- इससे पहले जामडोली में हुई थी जैन मंदिर में चोरी की वारदात
09:29 February 05
आरएलपी की ट्रैक्टर परेड
- केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में आरएलपी का ट्रैक्टर परेड आज
- मानसरोवर 200 फीट बाईपास से शुरू होगी ट्रैक्टर परेड
- सुबह 9:30 बजे का था कार्यक्रम लेकिन एक से डेढ़ घंटे लेट शुरू होगा कार्यक्रम
- आरएलपी महिला विंग प्रमुख स्पर्धा चौधरी और युवा विंग प्रमुख करेंगे नेतृत्व
08:50 February 05
तेल के दामों में दूसरे दिन भी बढ़ोतरी
- पेट्रोल पर 37 पैसे और डीजल पर 33 पैसे की बढ़ोतरी
- पेट्रोल 93.26/लीटर और डीजल 85.30/लीटर हुआ
08:50 February 05
टेस्ट टीम में राजस्थान का सितारा
- राजस्थान के लेग स्पिनर राहुल चाहर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल
- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किये गए शामिल
- अक्षर पटेल की जगह राहुल को किया गया शामिल
08:49 February 05
जयपुर में ड्रग तस्करों पर शिकंजा
- जवाहर सर्किल थाना पुलिस की कार्रवाई
- अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार
- पुलिस ने तस्करों से 8 ग्राम मॉर्डन ड्रग्स की बरामद
- मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने दबोचे दोनों तस्कर
- तस्करी में प्रयुक्त एक गाड़ी भी की ज़ब्त
- एनड़ीपीएस एक्ट में पुलिस ने दर्ज किया मामला
- जवाहर सर्किल थाना पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
08:48 February 05
नागौर नगर परिषद सभापति चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
- निर्दलीय मीतू बोथरा को कई निर्दलीय, कांग्रेसी और भाजपाई पार्षदों का समर्थन
- लेकिन उप सभापति की कुर्सी बन रही विवाद की वजह
- गोविंद कड़वा, असगर कुरैशी और सदाकत अली उप सभापति पद लेने की कर रहे मांग
- सहमति ना बनने से पड़ सकती खेमे में फूट
- बोथरा गुट के रणनीतिकार, लगे तीनों से समझाइश में
08:47 February 05
जोधपुर के शहीद का अंतिम संस्कार आज
- शहीद लक्ष्मण जाट की पार्थिव देह जोधपुर से हुई रवाना
- करीब डेढ़ से 2 घण्टे में पहुंचेगी खेजड़ला, सेना के वाहन चल रहे साथ
- इसके अलावा वाहनों का काफिला भी चल रहा है साथ
- कल सेना के विशेष विमान से जोधपुर लाने के बाद मिलिट्री हॉस्पिटल रखी गई थी पार्थिव देह
- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर में घायल हुए थे सिपाही लक्ष्मण सिंह
- मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुए शहीद
07:08 February 05
चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला, ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे पुलिस को शव
- भिवाड़ी में बीच बाजार पलटा पत्थरों से भरा डम्पर
- सड़क निर्माण के कारण डम्पर हुआ असंतुलित
- मौके पर खड़े तीन लोगों ने भागकर बचाई जान
- अलसुबह भीड़ नही होने से टला बड़ा हादसा
- दिनभर कस्बे के बीचोंबीच रहती है भीड़
- घटना टपूकड़ा कस्बे के पुराने बाजार की
- घटना के बाद लोगों की जमा हुई भीड़
22:34 February 05
कृषि पर्यवेक्षक भर्तीः 882 पदों के लिए जारी की गई विज्ञप्ति
- जयपुरः कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी
- 882 पदों के लिए जारी की गई विज्ञप्ति
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की भर्ती विज्ञप्ति
22:28 February 05
सिरोहीः युवक काग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षो की घोषणा
- सिरोहीः युवक काग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षो की घोषणा
- सिरोही से शांतिलाल माली, शिवगंज से मनीष रावल, रेवदर से मानाराम चौधरी,
- आबूरोड से चेतन चौहान, आबू से भुवनेश मीणा व पिंडवाड़ा से महेंद्र मेघवाल को किया नियुक्त
- युवक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षो की घोषणा के बाद कार्यकर्ताओ ने खुशी की लहर
- युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा ने की घोषणा
22:27 February 05
जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने की डॉ. टी. सुंदर से बात
- जयपुरः सीएम अशोक गहलोत ने की डॉ. टी. सुंदर से बात
- कल की अपोलो अस्पताल चेन्नई के प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. टी सुंदर से बात
- सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा - यह जानकर अच्छा लगा
- कि चेन्नई के जिस मरीज को जयपुर के डोनर से दिल और फेफड़े मिले
- वह ठीक हो गया शीघ्र रिकवरी के लिए मेरी शुभकामनाएँ
- यह सराहनीय है कि इस अस्पताल के डॉक्टरों ने एसएमएस अस्पताल के साथ मिलकर
- ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एक मृत मरीज के हार्ट और लंग्स ट्रांसपोर्ट किए
- इससे दूसरे मरीज को नया जीवन मिला
- यह टीम प्रशंसा की हकदार है
22:25 February 05
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार
- 6 फरवरी 2021 को किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे के चक्का जाम को सफल बनाने में सहयोग करेगी
22:25 February 05
चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला, ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे पुलिस को शव
- चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला,
- ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे पुलिस को शव,
- बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग,
- आईजी बीकानेर और एसओजी कुछ ही देर में पहुंचेंगे मौके पर,
- एसपी नारायण टोग्स और कलेक्टर सांवरमल वर्मा मौके पर।
22:24 February 05
यूथ कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
- यूथ कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति
- मुख्य प्रवक्ता आयुष भारद्वाज ने बताया कि बांसवाड़ा जालौर झालावाड़ कोटा शहर कोटा ग्रामीण एवं सिरोही जिले के 49 ब्लॉकों में अध्यक्ष हुए नियुक्त।
22:22 February 05
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का राजस्थान प्रवास
- भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का राजस्थान प्रवास
- 6 फरवरी को दो दिवसीय प्रवास पर जोधपुर पहुंचेंगे अरुण सिंह
- 6 जनवरी को लघु उद्योग भवन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे अरुण सिंह
- 7 फरवरी को सर्किट हाउस में सुबह 10:30 बजे पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे अरुण सिंह
- 7 फरवरी को ही सांसद सेवा केंद्र जोधपुर में संगठनात्मक बैठक लेंगे अरुण सिंह
22:21 February 05
जयपुर संभाग के 15 हजार से भी अधिक कार्यालयों का पर्यवेक्षणीय विजिट
- जयपुर संभाग के 15 हजार से भी अधिक कार्यालयों का पर्यवेक्षणीय विजिट
- संभागीय आयुक्त की 4 टीमों के 12 अधिकारियों के दल सहित जिला स्तरीय अधिकारियो ने किया विजिट
- एक ही दिन में हुआ 6 हजार से अधिक विद्यालयों एवं 1000 से अधिक आयुर्वेदिक औषधालय का पर्यवेक्षणीय विजिट
- अलवर के 3676, दौसा के 1667, जयपुर के 4256, झुंझुनू के 2456 एवं सीकर के 2513 कार्यालयों का पर्यवेक्षणीय विजिट किया गया
22:21 February 05
जयपुरः कानोता थाने के 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- जयपुरः कानोता थाने के 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
- डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने किया पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- एक सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और 6 कांस्टेबल किए गए लाइन हाजिर
- 31 जनवरी को कानोता थाना क्षेत्र में हुए मारपीट के प्रकरण में किए गए हैं लाइन हाजिर
21:01 February 05
चूरू में गैंगवार की घटना पर हनुमान बेनीवाल ने कहा- राजस्थान में है जंगलराज
- जयपुरः राजस्थान में जंगलराज - हनुमान बेनीवाल
- राजस्थान के चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मौजी में गैंगवार की घटना ने पुनः यह साबित कर दिया कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लच्चर है
- यहां जंगलराज कायम है
- यह बात आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस बयानों में कही
- सांसद ने कहा सरकार की नाकामी व पुलिस का इकबाल खत्म होने से आम जन में शासन के प्रति रोष व्याप्त है ।
21:00 February 05
चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला, गम्भीर घायल बदमाश चूरू रैफर
- चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला,
- गम्भीर घायल बदमाश चूरू रैफर,
- जिला अस्पताल में चल रहा बदमाश का उपचार,
- छावनी में तब्दील हुआ अस्पताल का आपातकालीन वार्ड,
- घायल बदमाश बताया जा रहा हरियाणा के ईशरवाल गांव का निवासी,
- ताबड़तोड़ फायरिंग में चार की हुई थी मौत,
- घायल बदमाश को इसी के साथियों ने मारी थी गोली।
21:00 February 05
भाजपा के राजस्थान प्रभारी दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे जोधपुर
- जोधपुरः भाजपा के राजस्थान प्रभारी दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे जोधपुर।
- कल शाम को प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में लेंगे भाग
- रविवार को सांसद सेवा केंद्र में लेंगे बैठक
- प्रदेश प्रभारी बनने के बाद अरुण सिंह पहली आएंगे जोधपुर
20:59 February 05
गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 6 को उदयपुर में
- गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 6 को उदयपुर में
- उदयपुर-गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विक्रम नाथ 6 फरवरी को उदयपुर आएंगे
- 6 बजे रणकपुर पाली के लिए रवाना होंगे।
- वे 7 फरवरी की सायं 6 बजे पुनः उदयपुर पहुंचकर 6.15 बजे शामलाजी के लिए प्रस्थान करेंगे।
20:57 February 05
जिला प्रभारी मंत्री कल उदयपुर में
- जिला प्रभारी मंत्री कल उदयपुर में
- उदयपुर-परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास 6 फरवरी को उदयपुर पहुंचेंगे
- वे भीण्डर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे
- इनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस उदयपुर में रहेगा
- वे 7 फरवरी की सायं 5 बजे राजकीय वाहन से जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।
20:57 February 05
जयपुरः कमिश्नरेट स्पेशल टीम की कार्रवाई
- जयपुरः कमिश्नरेट स्पेशल टीम की कार्रवाई
- ब्रांडेड महंगी शराब के नकली ढक्कन और रैपर से भरी गाड़ी पकड़ी
- खातीपुरा पुलिया के पास आरोपी देने आया था नकली ढक्कन और रैपर्स की सप्लाई
- मानसरोवर मांग्यावास निवासी महिपाल को किया गिरफ्तार
- आरोपी से बरामद हुए महंगी ब्रांड की शराब के करीब 2000 नकली ढक्कन और 1000 रैपर
- आरोपी नकली और सस्ती शराब बोतल में भर ब्रांडेड कंपनी के रैपर और नकली ढक्कन लगाकर करता है सप्लाई
- पूछताछ में आरोपी ने नागौर निवासी अजीत सिंह से ढक्कन लेना कबूला
- फिलहाल पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ
20:56 February 05
जोधपुरः छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी की ओर से 3 तारीख को किया गया था प्रदर्शन
- जोधपुरः छात्रसंघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी की ओर से 3 तारीख को किया गया था प्रदर्शन
- प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष ने सार्वजनिक राजस्थान रोकने का किया था प्रयास
- प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने किया था छात्रों पर लाठीचार्ज
- घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने शास्त्री नगर थाने में छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
- विश्वविद्यालय की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 283 के तहत मामला दर्ज कर शुरू की जांच
20:56 February 05
जयपुरः ips मनीष अग्रवाल सस्पेंड, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश
- जयपुरः ips मनीष अग्रवाल सस्पेंड
- कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश,
- रिश्वत मामले में हाल ही में एसीबी ने मनीष अग्रवाल को किया था गिरफ्तार,
- दौसा के एसपी रहते मनीष अग्रवाल पर रिश्वत लेने का है आरोप ,
- फिलहाल मनीष अग्रवाल न्यायिक हिरासत में है
20:55 February 05
कुछ वकील कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल
- कुछ वकील कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने दुपट्टा पहनाकर भाजपा में किया शामिल
- एडवोकेट रोहित गौतम सहित कुछ वकील रहे मौजूद
- एडवोकेट रोहित गौतम, एडवोकेट हरीचरण गौतम, नेम सिंह गुर्जर, प्रशांत विजयवर्गीय, दीपेश शर्मा,
- महेन्द्र गौतम, राजेन्द्र गौतम, रूचि राघव, अलमास खानम ने भाजपा की सदस्यता ली।
- इस दौरान प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, प्रदीप सिखवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
20:54 February 05
कोटाः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं की
- कोटाः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सेवाओं की
- रेल मंत्री पीयूष गोयल व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा रहे मौजूद
- जबलपुर जोन और कोटा मंडल के अधिकारी भी हुए शामिल
- 400 स्टेशनों के पुनर्विकास योजना में कोटा-डकनिया स्टेशन शामिल, बदलेगी सूरत
- अगले दो साल में नए लुक में नजर आएंगे दोनों स्टेशन, मिलेंगी अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं
- डकनिया स्टेशन पर लूप लाइन का काम भी जल्द होगा पूरा
- कोटा-बूंदी के प्रमुख स्टेशनों पर होगा यात्री सुविधाओं का विस्तार
- कोटा-बीना दोहरीकरण भी 2022 में पूरा करने के निर्देश
- कोटा मंडल को मिलेंगी नई मेमा ट्रेन, इसी साल से दौड़ेगी
- अपडाउनर्स को मिलेगी मेमो ट्रेन से राहत, रामगंजमंडी में होगा फुटओवर ब्रिज का विस्तार
20:54 February 05
जयपुरः चूरू के हमीरवास थाना क्षेत्र में गैंगवार की घटना, जयपुर से स्पेशल टीम रवाना
- जयपुरः चूरू के हमीरवास थाना क्षेत्र में गैंगवार की घटना
- डीजीपी एमएल लाठर के निर्देश पर एसओजी एडीजी ने स्पेशल टीम की रवाना
- डीआईजी रणधीर सिंह एवं एसपी राजेश सिंह सहित 4 अधिकारियों की टीम की घटनास्थल के लिए रवाना
19:29 February 05
जगतपुरा ARTO कार्यालय में इस समय का नजारा, रात के अंधेरे में हो रहे हैं लाइसेंस के लिए ट्रायल
- रात हो गई... लेकिन लाइसेंस अभी बाकी हैं,
- जगतपुरा ARTO कार्यालय में इस समय का नजारा,
- रात के अंधेरे में हो रहे हैं लाइसेंस के लिए ट्रायल,
- ट्रायल देने के लिए कतार में लगी हैं गाड़ियां
- लेकिन कंपनी के लोग नहीं कर पा रहे जल्दी काम,
- ट्रायल का इंतजार कर रहे लोग हो रहे हैं परेशान,
19:29 February 05
जयपुरः मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर के पद पर हुई परीक्षा
- जयपुरः मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जूनियर इंजीनियर और मेंटेनर के पद पर हुई परीक्षा
- 4960 अभ्यर्थी रहे उपस्थित
19:28 February 05
जयपुरः गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ दुष्कर्म का मामला
- जयपुरः गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल भील के खिलाफ दुष्कर्म का मामला
- सुखेर थाने में एक महिला ने विधायक भील पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का लगाया है आरोप
- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का आया बयान
- पूनिया ने कहा यह मामला मेरी नजर में आया है
- पहले पूरे मामले की जानकारी लूंगा उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगा
19:28 February 05
जयपुरः स्टेट पीसीपीएनडीटी टीम का आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायग्नोस्टिक सेंटर पर डिकॉय ऑपरेशन
- जयपुरः स्टेट पीसीपीएनडीटी टीम का आदर्श नगर स्थित सुपीरियर डायग्नोस्टिक सेंटर पर डिकॉय ऑपरेशन
- भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त आरोपी डॉ नवीन शर्मा एवं दलाल पवन जैन गिरफ्तार
- सोनोग्राफी मशीन एवं सोनोग्राफी रिकॉर्ड किया गया जब्त
- आरोपियों ने गर्भवती महिला से भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर 35000 मांगे
18:27 February 05
सीकर-चुरू रेलवे लाइन के गेट नंबर 32 पर अंडर ब्रिज बनाने का मामला
- सीकर-चुरू रेलवे लाइन के गेट नंबर 32 पर अंडर ब्रिज बनाने का मामला
- अदालती आदेश के 2 साल बाद भी नहीं बना अंडर ब्रिज
- हाइकोर्ट ने मामले में दिखाई गंभीरता
- सीकर कलेक्टर और फतेहपुर एसडीओ को पेश होने के दिए आदेश
- 19 फरवरी को पेश होने के आदेश
- जस्टिस अशोक गोड़ ने दिए आदेश
- पूरण सिंह व अन्य की अवमानना याचिका पर दिए आदेश
18:26 February 05
जयपुरः 8 फरवरी से जयपुर जू पर्यटक खोला जाएगा
- जयपुरः 8 फरवरी से जयपुर जू पर्यटक खोला जाएगा
- 21 दिन बंद के बाद जयपुर जू ने खोलने का निर्णय लिया
- 11 जनवरी को दो पक्षियों के मृत मिलने पर बंद किया था
- मृत पक्षियों के सेम्पल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी
- 14 जनवरी के बाद से बर्ड फ्लू से संक्रमित पक्षी नहीं मिला
- बर्ड फ्लू के संक्रमण के बचाव कार्य जारी रहेंगे
- डीएफओ वन्यजीव उपकार बोरान ने आदेश जारी किए
18:26 February 05
बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष सतीश पुनिया का बड़ा बयान
- बीजेपी प्रदेश अध्य्क्ष सतीश पुनिया का बड़ा बयान
- पिछले दिनों जयपुर आये कोंग्रेस नेता पवन बंसल के चंदा नही देने के बयान पर बोले पुनिया
- कहा राम जी को हराम का पैसा नही चाहिए परिश्रम का पैसा सब लोग राम जी के नाम पर दे रहे है
18:21 February 05
चूरूः ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठी ढाणी मौजी, चार लोगों की मौत
- चूरूः ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठी ढाणी मौजी
- चूरू एसपी नारायण टोग्स ने चार जनों की मौत की पुष्टि
- एक कि हालत गम्भीर जिसे अस्पताल करवाया भर्ती
- ताबड़तोड़ फायरिंग में दो ग्रामीण और प्रदीप स्वामी और एक बदमाशो के साथी की हुई मौत
- जो गम्भीर घायल है वह भी बदमाशों के साथ था
16:50 February 05
बीकानेरः डूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव
- बीकानेरः बात डूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव की....
- भाजपा ने अनुशासनहीनता को लेकर दिया मेसेज
- बागी प्रत्याशी प्रीति और भाजपा से नेता जुगलकिशोर पर कार्यवाही कर दिया सन्देश
- ऐसे में अब अध्यक्ष के चुनाव परिणाम पर टिकी सबकी नजरें
16:50 February 05
भरतपुरः सड़क हादसे में भरतपुर सांसद के पति हेम सिंह कोली सहित परिजन हुए घायल
- भरतपुरः सड़क हादसे में भरतपुर सांसद के पति हेम सिंह कोली सहित परिजन हुए घायल
- कुम्हेर भरतपुर रोड पर हुआ हादसा
- ट्रेक्टर से टकराने के बाद खेत में पलटी गाड़ी
- गाड़ी में मौजूद नहीं थी भरतपुर सांसद रंजीता कोली
- घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में कराया भर्ती
16:49 February 05
जयपुरः बजट 2021 को लेकर प्रदेश भाजपा का धन्यवाद कार्यक्रम
- जयपुरः बजट 2021 को लेकर प्रदेश भाजपा का धन्यवाद कार्यक्रम
- अभिनंदन प्रस्ताव हुआ पारित
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यसमिति सदस्यों के समक्ष पारित करवाया अभिनंदन प्रस्ताव
- पूनिया ने इस बजट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का जताया आभार
- इस दशक का पहला बजट जनता के लिए कल्याणकारी होगा साबित
16:49 February 05
जयपुरः सचिवालय में 2 पक्षी मरने से भय
- जयपुरः सचिवालय में 2 पक्षी मरने से भय
- कर्मचारियों को बर्ड फ्लू का डर
- टेनिस कोर्ट के पास मरे पक्षी
- शवों के निस्तारण की हो रही व्यवस्था
- पूर्व में भी कौओं के मरने से फैला था डर
16:48 February 05
जयपुरः सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से सम्मान सम्मान समारोह
- जयपुरः सचिवालय कर्मचारी संघ की ओर से सम्मान सम्मान समारोह
- उत्कृष्ट सेवावो /कोरोना वारियर को किया जा रहा सम्मानित
- मंत्रालय भवन में हो रहा समारोह
- सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना कर रहे सम्मानित
- सचिवालय में उत्कृष्ट सेवावो / कोरोना वॉरियर्स के तौर पर कार्य करने वाले कार्मिकों को किया जा रहा है सम्मानित
16:48 February 05
बीएड अभ्यर्थी भी कर सकेंगे रीट लेवल-1 में आवेदन
- • बीएड अभ्यर्थी भी कर सकेंगे रीट लेवल-1 में फॉर्म आवेदन
- • राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर की डबल बेंच ने दिया अहम आदेश
- • चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती व जस्टिस मनोज गर्ग पर आधारित डीबी ने दिया आदेश
- • एडवोकेट सुशील बिश्नोई ने रखा बीएड अभ्यर्थियों की ओर से पक्ष
- • AG एमएस सिंघवी ने रखा सरकार का पक्ष
- •सीनियर अधिवक्ता मनोज भंडारी सहित विभिन्न अधिवक्ताओं ने की बीएसटीसी अभ्यर्थियों की ओर से पैरवी
- • रीट फॉर्म आवेदन की तारीख भी बढ़ी
- • एनसीटीई सहित सरकार से भी जवाब तलब
- • बीएसटीसी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने एनसीटीईए के सर्कुलर को दी है हाई कोर्ट में चुनौती
16:47 February 05
चूरू के राजगढ़ ढाणी मोजी में गैंगवार, दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना
- चूरू के राजगढ़ ढाणी मोजी में गैंगवार,
- दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना,
- दोनो पक्षो के करीब आधा दर्जन लोग घायल,
- फायरिंग में 2-3 लोगों के मौत की भी सूचना,
- हमीरवास पुलिस मौके के लिए रवाना,
16:46 February 05
भीलवाड़ाः पुलिस महकमे की मर्यादा को तार-तार करने का मामला आया सामने
- भीलवाड़ाः पुलिस महकमे की मर्यादा को तार-तार करने का मामला आया सामने
- शराब पीकर भीलवाड़ा पुलिस मेहकमे के हेड कांस्टेबल होश खो बैठा
- शराब पीकर पुलिस वर्दी में घूमता नजर आया वर्दी में पुलिसकर्मी
- नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने भरे बाजार किया हंगामा
15:39 February 05
कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में आए सुझाव
- कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में आये सुझाव
- फोर्टी कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा
- एंट्री टैक्स व एंटरटेनमेंट टैक्स को एमनेस्टी स्कीम में किया जाए शामिल
- महाराष्ट की तर्ज पर ई वे बिल की लिमिट बढाकर 1 लाख की जाए
- पार्टनरशिप उद्योग में जो स्टाम्प ड्यूटी 1 बार लगाई जाती है
- वह हर बार पार्टनरशिप बदलने पर अलग अलग बार नहीं लगाई जाए
- उद्योंगों का बढ़ाया हुआ फिक्स बिजली चार्ज घटाया जाए
- पहले जैसा ही फिक्स चार्ज रखा जाए
15:39 February 05
उदयपुरः प्रोटोकाॅल कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार केन्द्रीय उपभोक्ता मामले
- उदयपुरः प्रोटोकाॅल कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार केन्द्रीय उपभोक्ता मामले
- खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री दानवे रावसाहेब पाटिल का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
15:39 February 05
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र खोत के साथ भरतपुर में मारपीट
- भरतपुर पुलिस का बड़ा 'कारनामा'
- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र खोत के साथ भरतपुर में मारपीट
- रात्रि गश्त पुलिस टीम ने बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-21 पर पंछी का नगला के पास की मारपीट
- पुलिस अधिकारी ने दिया अपना परिचय बावजूद एक नहीं सुनी
- घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई
- घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने मांगी माफी
- लेकिन पीड़ित एएसपी के साथ हुई घटना पर अब तक नहीं हुई है लिखित शिकायत
- ना ही पुलिस अधिकारियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ की कोई शिकायत
15:37 February 05
भीलवाड़ाः निजी बस ने स्कूटी सवार भाई बहनों को लिया चपेट में, दो बहनों की मौत, भाई गंभीर घायल
- भीलवाड़ाः निजी बस ने स्कूटी सवार भाई बहनों को लिया चपेट में
- दो बहनों की मौत, भाई गंभीर घायल
- भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र के पोटला गांव की घटना
- गंगापुर पुलिस पहुंची मौके पर
- मृतकों के शव रखवाया गंगापुर अस्पताल मोर्चरी
- मांडल क्षेत्र के बागोर निवासी हैं भाई बहन
15:24 February 05
जयपुरः कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न संगठनों से आये सुझाव
- जयपुरः कर परामर्शदात्री समिति की बैठक में विभिन्न संगठनों से आये सुझाव
- कर सलाहकार सीएल यादव ने की मांग
- फंड रोटेशन करने,ई कॉमर्स खरीद पर मिलने वाले इनपुट टैक्स क्रेडिट की समीक्षा करने
- सीमेंट उद्योग में ट्रेड व नॉन ट्रेड की विसंगतियां दूर करने
- मार्बल व्यवसाय में अंडर बिलिंग सहित कर मूल्य निर्धारण की विसंगतियां दूर करने
- पेट्रोल पंप डीलर के वैट रजिस्ट्रेशन जीएसटी में माइग्रेट करके किए जाएं समाप्त
- वेट सिलेक्टिव एसेसमेंट सिस्टम में ऑल टैक्स व पेनल्टी डिमांड की गई लागू
- जिसे दूर करने की मांग
- वाणिज्य कर विभाग द्वारा कैंप लगाकर समस्या निदान किया जाए
15:24 February 05
श्रीगंगानगर : नशेड़ी युवक ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर किया सुसाइड
- श्रीगंगानगर : नशेड़ी युवक ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर किया सुसाइड
- शव को पेड़ पर लटकता देख ग्रामीणों दी सूचना
- पदमपुर थाना पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
15:23 February 05
चूरूः तारानगर के बुचावास हादसा मामला
- चूरूः तारानगर के बुचावास हादसा मामला,
- हादसे में सात जमाती हुए घायल एक कि मौत,
- गम्भीर घायलो को जिला अस्पताल किया रैफर,
- जिला अस्पताल से एक गम्भीर घायल को हायर सेंटर किया रैफर,
- तारानगर से भालेरी जा रहे थे सभी जमाती,
- बुचावास के पास टॉयर फटने के बाद पलटी पिकअप।
15:23 February 05
जयपुरः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ट्रैक्टर रैली पहुंची जिला कलेक्ट्रेट
- जयपुरः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ट्रैक्टर रैली पहुंची जिला कलेक्ट्रेट
- आरएलपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर लगाया जाम पुलिस को करनी पड़ रही है काफी मशक्कत
- सड़क पर बैठे आरएलपी कार्यकर्ता
- एडीएम को मौके पर ही बुलाकर कर ज्ञापन देने की कर रहे है मांग
15:03 February 05
जोधपुरः सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय से राहत, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की छूट
- जोधपुरः सलमान खान को राजस्थान उच्च न्यायालय से राहत
- 437 ए के मुचलके विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश करने की छूट
- सलमान को कल व्यक्तिगत रूप से नही पेश होने की छूट
- मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती की खंडपीठ में हुई सुनवाई
- अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने रखा पक्ष
- काला हिरण शिकार मामले पर अपील पर कल सुनवाई
- अब सलमान को नही आना होगा कोर्ट
14:02 February 05
कोटा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- कोटा जिला कैलक्ट्रेट के दो सूचना सहायक रंगे हाथों गिरफ्तार
- SDM दीपक मित्तल का सूचना सहायक एकांत और दलाल बलराम गिरफ्तार
- जमीन के मुआवजे के चेक को जारी करने कि एवज में मांगी थी रिश्वत
- वहीं ACM का सूचना सहायक दीपक रघुवंशी फ़रार
- 1 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
- एसडीएम के कम्प्यूटर ऑपरेटर एकांत व दलाल बलराम को भी किया है गिरफ्तार
- एडीएम दीपक मित्तल के लिए रिश्वत लेना बता रहे है आरोपी
- आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक रघुवंशी है फरार
- एंटी पार्टी को मुआवजा रिलीज हो गया था, जिसको रुकवाने के लिए ली है रिश्वत
13:53 February 05
चूरू के तारानगर में सड़क हादसा
- सड़क हादसे में 1 की मौत करीब 6 घायल
- पिकअप पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा
- टायर फटने से गाड़ी पिकअप पलटने की बात आ रही है सामने
- जमातियों को लेकर जा रही थी पिकअप
- बुचावास गाँव के पास हुआ दर्दनाक हादसा
- राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को लाया गया अस्पताल
- घटना की सूचना मिलते ही सेंकडों की संख्या में समाज के लोग पहुंचे अस्पताल
13:48 February 05
दौसा में महापंचायत
- पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुचे महापंचायत स्थल
- देवली विधायक हरीश मीणा भी पहुचे पायलट के साथ
- वेदप्रकाश सोलंकी ने कहा हम पायलट की आवाज पर एक जुट हो कर बॉर्डर पर भी जाने के लिये तैयार हैं
13:08 February 05
चाकसू में फिर पकड़ी 'नशे की खेती'
- पुलिस व CST टीम की संयुक्त कारर्वाई से हुआ अफीम की खेती का भंडाफोड़
- करीब 18 हजार छोटे-बड़े डोडा सहित अफीम के पौधे मौके से पुलिस ने कब्जे में लिये
- वार्ड-3 बड़ा कुआं चांवडिया की ढाणी का मामला
- एक आरोपी कन्हैयालाल सैनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- दोपहर बाद चाकसू पुलिस आज मामले में करेगी खुलासा
- तीन दिन पहले भी शिवदासपुरा इलाके में अफ़ीम पकड़ी गई थी खेती पकड़ी
13:07 February 05
बारां कलेक्टर व पीए घूसकांड मामला
- एसीबी की टीम ने न्यायालय में पेश की 565 पेज की चार्जशीट
- एसीबी की जांच में आया है सामने निलंबित आईएएस व बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव और पीए महावीर नागर की थी मिलीभगत
- राज्य सरकार के एनओसी जारी करने के निर्देश के बाद भी रोकी हुई थी एनओसी
12:59 February 05
कैबिनेट की बैठक 9 फरवरी को
- सीएमआर में 12 बजे प्रस्तावित
- बजट पूर्व कैबिनेट की बैठक अहम मानी जा रही है
12:45 February 05
आमेर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क से खुशी की खबर
- नाहरगढ़ पार्क में फिर से दहाड़ेगी गुजरात की शेरनी
- एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत गुजरात से लाई जाएगी एशियाटिक शेरनी
- वन्यजीव एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत यहां से भेड़िए का जोड़ा भेजा जाएगा गुजरात
- बदले में गुजरात के जूनागढ़ स्थित शकरबाग चिड़ियाघर से लाई जाएगी शेरनी
- शेरनी लाने के लिए वन विभाग की टीम आज होगी रवाना
12:45 February 05
श्रीगंगानगर : श्रीविजयनगर के 13 जीबी गांव के पास बोलेरो व ट्रक में आमने सामने हुई भिड़ंत
- बोलेरो में सवार 10 लोग घायल, 14 बीडी खाजूवाला से सूरतगढ़ में आ रहे थे शोक व्यक्त करने बॉलेरो सवार
- पांच गंभीर घायलों को गंगानगर किया रेफर
12:19 February 05
दौसा महापंचायत के लिए जुटने लगे ट्रैक्टर
दौसा में प्रस्तावित किसान महापंचायत के लिए ट्रेक्टर लेकर किसानों की भीड़ जुटने लगी है. जिसकी जिम्मेदारी विधायक मुरारी लाल मीणा संभाल रहे हैं. सचिन पायलट इस किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.
12:01 February 05
संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर विक्रम सिंह से होगी पूछताछ
- संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर विक्रम सिंह को लेकर आये अजमेर
- जोधपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आये अजमेर
- सिविल लाईन थाने में था एक मामला दर्ज
- देश मे हज़ारों लोगों के करोड़ों रुपये के गबन का है आरोपी
- मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस कर रही पूछताछ
11:26 February 05
अजमेर से बड़ी खबर
- खालसा पेट्रोल पंप अग्निकांड
- हादसे में एक और घायल ने तोड़ा दम
- एक दिन पहले ही जयपुर में भी एक घायल ने तोड़ था दम
- अब तक हादसे में 7 लोगो की हो चुकी है मौत
- आदर्श नगर थाना अधिकारी हेमराज मूंद ने दी जानकारी
- मृतको में जतिन दुआ, इकबाल, सौरभ जैन, रवि, शब्बीर, मो. तावीस, इस्माइल की हो चुकी है मौत
- हादसे में कुल 10 लोग हुए थे घायल
- इनमें से 7 लोगो की हो चुकी है मौत
11:12 February 05
जैसलमेर में बीएसएफ ने दो संदिग्धों को पकड़ा
- अंतराष्ट्रीय सीमा के पास शाहगढ़ क्षेत्र में पकड़े गए संदिग्ध
- दोनों प्रतिबद्ध इलाके में घूम रहे थे, 18 बटालियन बीएसफ के जवानों ने घूमते हुए पकड़ा
- बीएसएफ के जवानों ने की पूछताछ, जिले के भणियाणा थाना क्षेत्र के बताए जा रहे दोनों
- दोनोx को शाहगढ़ पुलिस को किया सुपर्द, पुलिस कर रही है पूछताछ
11:07 February 05
जोधपुर : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या,केएल राहुल पर दर्ज FIR मामला
- राजस्थान हाईकोर्ट में आज होगी मामले की सुनवाई
- कोर्ट ने पूर्व में सुनवाई के बाद हटाई थी अनुसंधान से रोक
- लेकिन गिरफ्तारी पर रोक को रखा है बरकरार
- कोर्ट ने गत सुनवाई पर तथ्यात्मक रिपोर्ट को किया था तलब
- पंड्या पर टीवी शो के दौरान महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है आरोप
- जोधपुर जिले के लूणी पुलिस को सरैंचा गांव निवासी देवाराम मेघवाल ने दर्ज करवाई थी FIR
11:00 February 05
बाड़मेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- बाड़मेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- जोधपुर एसीबी टीम ने एसडीएम को रिश्वत लेते पकड़ा
- SDM गुढ़ामलानी को किया ट्रैप
- एसडीएम सुनील कुमार 10 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
10:50 February 05
शहीद की पार्थिव देह पहुंची खेजड़ला
- खेजड़ला में शहीद लक्ष्मण की पार्थिव देह
- अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
10:48 February 05
उदयपुर से बड़ी खबर
- गोगुन्दा विधायक प्रतापलाल गमेती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज
- दुष्कर्म करने का आरोप, सीआईडी सीबी कर रही है मामले की जांच
- फ़िलहाल अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं
10:36 February 05
पायलट का सियासी टूर
- कृषि कानूनों के विरोध में दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम में आयोजित होगी किसान महापंचायत
- पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक जीआर खटाणा सहित दर्जन भर से अधिक कांग्रेसी नेता होंगे महापंचायत में शामिल
- महापंचायत को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, यातायात किया शहर से डाइवर्ट
- 400 पुलिस के जवान लगाए महापंचायत स्थल पर
- विधायक मुरारी लाल मीणा कर रहे हैं महापंचायत का नेतृत्व, तकरीबन 1 हजार ट्रैक्टर व 1 लाख लोग शामिल होने का दावा
10:30 February 05
राज्यमंत्री दानवे रावसाहेब पाटिल आज उदयपुर में
- केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री दानवे रावसाहेब पाटिल 5 फरवरी की दोपहर 2.35 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे
- यहां 3.30 बजे एफसीआई विभाग तथा 4.30 बजे सीडब्ल्यूसी की समीक्षा बैठक लेंगे तथा 5.30 बजे बीआईसी प्रजेन्टेशन कार्यक्रम में भाग लेंगे
10:08 February 05
बारां कलेक्टर घूसकांड मामला
- बारां जिला के कलेक्टर पीए घूस कांड मामला
- आज ऐसे भी कोर्ट में पेश होगा आरोपियों के खिलाफ चालान
- बारां के पूर्व कलेक्टर और निलंबित आईएएस अधिकारी इंद्र सिंह राव और पीए महावीर नागर को एसीबी ने जांच में माना है दोषी
- कोटा के निरीक्षक व सह जांच अधिकारी रमेश आर्य पेश करेंगे चालान
10:07 February 05
जयपुर के जैन मंदिर में लूट
- बजाज नगर थाना इलाके के महावीर नगर जैन मंदिर में लूट
- चार नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
- केयरटेकर के सिर पर वार कर किया हमला
- वहीं दूसरे केयरटेकर को बनाया बंधक 4 प्राचीन अष्ट धातु की मूर्तियां और एक चांदी का सिंहासन ले गए बदमाश
- इससे पहले जामडोली में हुई थी जैन मंदिर में चोरी की वारदात
09:29 February 05
आरएलपी की ट्रैक्टर परेड
- केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में आरएलपी का ट्रैक्टर परेड आज
- मानसरोवर 200 फीट बाईपास से शुरू होगी ट्रैक्टर परेड
- सुबह 9:30 बजे का था कार्यक्रम लेकिन एक से डेढ़ घंटे लेट शुरू होगा कार्यक्रम
- आरएलपी महिला विंग प्रमुख स्पर्धा चौधरी और युवा विंग प्रमुख करेंगे नेतृत्व
08:50 February 05
तेल के दामों में दूसरे दिन भी बढ़ोतरी
- पेट्रोल पर 37 पैसे और डीजल पर 33 पैसे की बढ़ोतरी
- पेट्रोल 93.26/लीटर और डीजल 85.30/लीटर हुआ
08:50 February 05
टेस्ट टीम में राजस्थान का सितारा
- राजस्थान के लेग स्पिनर राहुल चाहर भारतीय टेस्ट टीम में शामिल
- इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किये गए शामिल
- अक्षर पटेल की जगह राहुल को किया गया शामिल
08:49 February 05
जयपुर में ड्रग तस्करों पर शिकंजा
- जवाहर सर्किल थाना पुलिस की कार्रवाई
- अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ़्तार
- पुलिस ने तस्करों से 8 ग्राम मॉर्डन ड्रग्स की बरामद
- मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने दबोचे दोनों तस्कर
- तस्करी में प्रयुक्त एक गाड़ी भी की ज़ब्त
- एनड़ीपीएस एक्ट में पुलिस ने दर्ज किया मामला
- जवाहर सर्किल थाना पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
08:48 February 05
नागौर नगर परिषद सभापति चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर
- निर्दलीय मीतू बोथरा को कई निर्दलीय, कांग्रेसी और भाजपाई पार्षदों का समर्थन
- लेकिन उप सभापति की कुर्सी बन रही विवाद की वजह
- गोविंद कड़वा, असगर कुरैशी और सदाकत अली उप सभापति पद लेने की कर रहे मांग
- सहमति ना बनने से पड़ सकती खेमे में फूट
- बोथरा गुट के रणनीतिकार, लगे तीनों से समझाइश में
08:47 February 05
जोधपुर के शहीद का अंतिम संस्कार आज
- शहीद लक्ष्मण जाट की पार्थिव देह जोधपुर से हुई रवाना
- करीब डेढ़ से 2 घण्टे में पहुंचेगी खेजड़ला, सेना के वाहन चल रहे साथ
- इसके अलावा वाहनों का काफिला भी चल रहा है साथ
- कल सेना के विशेष विमान से जोधपुर लाने के बाद मिलिट्री हॉस्पिटल रखी गई थी पार्थिव देह
- जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर में घायल हुए थे सिपाही लक्ष्मण सिंह
- मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हुए शहीद
07:08 February 05
चूरूः ढाणी मौजी में गैंगवार मामला, ग्रामीण नहीं उठाने दे रहे पुलिस को शव
- भिवाड़ी में बीच बाजार पलटा पत्थरों से भरा डम्पर
- सड़क निर्माण के कारण डम्पर हुआ असंतुलित
- मौके पर खड़े तीन लोगों ने भागकर बचाई जान
- अलसुबह भीड़ नही होने से टला बड़ा हादसा
- दिनभर कस्बे के बीचोंबीच रहती है भीड़
- घटना टपूकड़ा कस्बे के पुराने बाजार की
- घटना के बाद लोगों की जमा हुई भीड़