- कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर
- आरोपी ड्राइवर ओम प्रकाश को किया गिरफ्तार
- ओमप्रकाश ने बेचा था गांजा तस्कर को साढे तीन किलो गांजा
- 1 दिन पहले कुन्हाड़ी पुलिस ने किया था गांजा तस्कर इरशाद को गिरफ्तार
- डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ कर रहे हैं प्रकरण की जांच
कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rajasthan local body election 2021
22:17 February 04
कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
22:16 February 04
जयपुरः राजस्व अधिकारियों को उपायुक्त बनाए जाने का आदेश किया गया निरस्त
- जयपुरः राजस्व अधिकारियों को उपायुक्त बनाए जाने का आदेश किया गया निरस्त
- हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर ने जारी किए थे आदेश
- 3 राजस्व अधिकारियों को बनाया गया था उपायुक्त
- यूडीएच मंत्री के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किया आदेश
22:13 February 04
जयपुरः ब्रह्मपुरी पुलिस की बड़ी सफलता, 24 घंटे में ज्वैलरी चोरी की वारदात का किया खुलासा
- जयपुरः ब्रह्मपुरी पुलिस की बड़ी सफलता
- 24 घंटे में ज्वैलरी चोरी की वारदात का किया खुलासा
- 7 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद
- वृद्ध महिला के बैग से सोने का आभूषण चुराने के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार
- आरोपी वीरवती उर्फ केरला को किया गया गिरफ्तार
- डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में की गई
- एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ ब्रह्मपुरी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मिली सफलता
- कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुबे सिंह और प्रदीप की रही विशेष भूमिका
21:00 February 04
जयपुरः पटाखों से प्रतिबंध हटाया , गृह विभाग ने जारी किए आदेश
- जयपुरः पटाखों से प्रतिबंध हटाया ,
- गृह विभाग ने जारी किए आदेश,
- 3 नवंबर को पटाखों पर लगाया था प्रतिबंध
- सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध के दौरान लगाई गई जुर्माना राशि भी हटाई,
20:59 February 04
आम बजट के फायदे गिनाने जयपुर आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
- आम बजट के फायदे गिनाने जयपुर आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
- 7 फरवरी को जयपुर भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को करेंगे संबोधित
- 12:30 बजे भाजपा मुख्यालय में करेगी पत्रकार वार्ता
- जयपुर के एमएनआईटी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी
20:59 February 04
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान की शहादत पर जताई संवेदना
- जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई संवेदना
- जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान की शहादत पर जताई संवेदना
- जोधपुर जिले की तहसील बिलाड़ा के खेजरला गांव के निवासी लक्ष्मण की शहादत पर जताई संवेदना
- गहलोत ने कहा कि स्व. लक्ष्मण ने मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर देश और प्रदेशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है
- मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है
20:58 February 04
सिरोही बाईक और कार में टक्कर
- सिरोही बाईक और कार में टक्कर
- रेवदर थाना क्षेत्र के जीरावल के पास सड़क दुर्घटना
- 5 लोगों के घायल होने की खबर
- घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
- पुलिस पहुंची मौके पर
20:58 February 04
जोधपुरः लूणी थानांन्तर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त।
- जोधपुरः लूणी थानांन्तर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त।
- भटिण्डा निवासी डूंगर राम उम्र 44 ने फाँसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त।
- खेत में पेड़ से रस्सी से लगाकर खाई फाँसी।
- व्यक्ति की मानसिक हालात नही थी ठीक।
- खेत मे भेड चराने वालो ने देखा तो घर वालो को दी थी सूचना।
- घरवालों ने पुलिस को दी सूचना।
- पुलिस मौके पर पहुँच ,आगे की कार्यवाही में जुटी।
- आज शाम 6 बजे की घटना।
- लूनी क्षेत्र के भटिण्डा गाँव का मामला।
20:57 February 04
हनुमानगढ़ से खबरः नशीले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
- हनुमानगढ़ से खबरः नशीले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
- सम्भवतः इस साल की रेंज की सबसे बड़ी कार्यवाही
- हनुमानगढ़ सीओ प्रशान्त कौशिक के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
- करीब तीन लाख नशीली गोलियों की खेप बरामद
- हनुमानगढ़ निवासी दो युवक गिरफ्तार
- ऑपरेशन प्रहार और संजीवनी के तहत हुई कार्रवाई
- आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
20:57 February 04
जयपुरः राजधानी में लूट की वारदात
- जयपुरः राजधानी में लूट की वारदात
- स्विफ्ट कार सवार चार बदमाशों ने करधनी थाना इलाके में वैध जी का चौराहा स्थित ई-मित्र संचालक से की लूट
- पिस्टल की नोक पर तकरीबन 4 लाख रुपए लूटने की सूचना
- बैंक ऑफ बड़ौदा के किओस्क का संचालन करता है पीड़ित
- पुलिस ने पूरे शहर में करवाई नाकाबंदी
20:18 February 04
भीलवाड़ाः संभागीय आयुक्त वीना प्रधान भीलवाड़ा में
- भीलवाड़ाः संभागीय आयुक्त वीना प्रधान भीलवाड़ा में
- एक दिवसीय प्रवास पर संभागीय आयुक्त आई भीलवाड़ा
- महात्मा गांधी चिकित्सालय का कर रहे निरीक्षण
- अस्पताल के फ़ीमेल और मेल मेडिकल वार्ड ICU और NICU वार्ड किया निरीक्षण
- अस्पताल में भर्ती मरीजों से संभागीय आयुक्त ने की बात
- दुखान्तिका पीड़ितों से मिलकर कुशल क्षेम पूछी
- जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते अस्पताल , अधीक्षक डॉक्टर अरुण गोड साथ मौजूद
19:41 February 04
शहीद लक्ष्मण का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पहुंचा जोधपुर
- शहीद लक्ष्मण का पार्थिव शरीर पहुंचा जोधपुर विशेष विमान से
- कल खेजड़ला में होगा अंतिम संस्कार
- सुंदरबनी में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में घायल हुए थे लक्ष्मण अस्पताल में थोड़ा था दम
19:40 February 04
श्रीगंगानगर : घड़साना में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- श्रीगंगानगर : घड़साना में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- जलदाय विभाग का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेंद्र कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार
- कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद सिंह को भी दबोचा,1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा,
- परिवादी कैलाश से एरियर के बिल पास करवाने की एवज में मांगी थी घुस,
- एसीबी डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने की कार्रवाई।
19:40 February 04
जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर, घर से लापता व्यक्ति का मिला शव
- जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर
- घर से लापता व्यक्ति का मिला शव
- बोररडी के पेड़ से लटकता हुआ मिला शव
- 13 दिन पहले घर से हुआ था लापता
- मृतक छगनलाल गर्ग पुत्र खेताराम गर्ग घर से हुआ था लापता
- सूचना मिलने पर पुलिस पहुची मोके पर
- पुलिस परिजन का कर रही है इंतजार
19:39 February 04
सिरोहीः आबूरोड शहर पुलिस को मिली सफलता
- सिरोहीः आबूरोड शहर पुलिस को मिली सफलता
- वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
- गिरोह के मुख्य सरगना दिनेश विश्नोई को पुलिस ने किया दस्तयाब
- आरोपी से चोरी की पिकअप की बरामद
- शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता
19:39 February 04
भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- दो बदमाश गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी कोटा का है हिस्ट्रीशीटर
- 2 दर्जन से अधिक चेन छीनने की वारदातों को अंजाम देना कबूला
- कोटा निवासी संजय सोनी व पुष्पेंद्र शर्मा को किया गिरफ्तार
- दोनो युवक स्पोर्ट्स बाइक पर हेलमेट पहन चेन स्नेच जैसी वारदात को देते अंजाम
19:38 February 04
जयपुरः भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की घोषणा
- जयपुरः भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की घोषणा
- 21 सदस्यों को कार्यकारिणी में किया शामिल
- 6 उपाध्यक्ष ,दो प्रदेश महामंत्री ,प्रदेश मंत्री 6, एक कोषाध्यक्ष ,एक कार्यालय मंत्री
- 4 सदस्य और एक मीडिया प्रभारी को कार्यकारिणी में किया शामिल
19:38 February 04
- अलवरः पपला गुर्जर मामले में पपला की महिला मित्र को न्यायालय में किया गया पेश।
- न्यायालय ने महिला मित्र को 14 दिन के लिए जेल में भेज दिया है।
19:37 February 04
जयपुरः कनिष्ठ सहायक भर्ती मामला
- जयपुरः कनिष्ठ सहायक भर्ती मामला
- चयन से वंचित अभ्यर्थियों के हित में बड़ा फैसला
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला
- 603 अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति प्रस्ताव को स्वीकृति
- विभाग आवंटित कर जल्द दी जाएगी नियुक्ति
- सामान्य वर्ग के 105, अन्य पिछड़ा वर्ग के 436
- अनुसूचित जनजाति के 38, अनुसूचित जाति के 12
- अति पिछड़ा वर्ग के 6 पद हैं शामिल
19:37 February 04
जैसलमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आयुर्वेद विभाग का डिप्टी डायरेक्टर ट्रैप
- जैसलमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- आयुर्वेद विभाग का डिप्टी डायरेक्टर ट्रैप
- रोशन लाल को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- बिल पास करने की ऐवज में मांगी थी रिश्वत
- एएसपी अनिल पुरोहित ने दिया कार्रवाई को अंजाम
19:36 February 04
जयपुरः किसानों को मिलेगा जल्द मुआवजा चूरु समेत 8 जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा
- जयपुरः किसानों को मिलेगा जल्द मुआवजा चूरु समेत 8 जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश के बाद आदेश जारी
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलेगा मुआवजा
- कल दिशा समिति की बैठक में सीएम ने दिए थे निर्देश
- चूरु में बीमा कम्पनी ने असहमति की थी व्यक्त
- भारत सरकार के समक्ष कर दी थी अपील
- इसके चलते किसानों को नहीं हो पा रहा था क्लेम भुगतान
- राज्य सरकार ने मजबूती से पैरवी कर रखा किसानों का पक्ष
- भारत सरकार ने खारिज की बीमा कम्पनी की अपील
- चूरु जिले की 1.30 लाख बीमा पॉलिसियों का होगा भुगतान/ 550 करोड़ रुपए का मिल सकेगा क्लेम भुगतान
- अजमेर, भरतपुर, बूंदी, झालावाड़, कोटा, पाली
- और सवाईमाधोपुर जिलों के किसानों को भी होगा भुगतान
- राज्यांश प्रीमियम की 70 करोड़ की राशि कम्पनियों को हुई जमा
19:36 February 04
जयपुरः मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- जयपुरः मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गैंग का किया पर्दाफाश
- पुलिस ने गैंग के 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
- शाम 7:00 बजे डीसीपी साउथ प्रेस वार्ता में करेंगे खुलासा
19:35 February 04
नागौरः गागवा में महिला से सामुहिक दुष्कर्म मामला
- नागौरः गागवा में महिला से सामुहिक दुष्कर्म मामला
- नामजद तीनों मुलजिमान के विरूद्ध 09 दिवस में अनुसंधान पूर्ण कर चालान पेश
- पीड़िता को जिला कलक्टर ने 06 लाख 18 हजार 750 रूपये आर्थिक सहायता राशि भी स्वीकृत
- नागौर SP श्वेता धनखड़ के निदेश पर.अनुसंधान अधिकारी CO मकराना सुरेश कुमार ने चालान किया पेश
- अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण)योजनान्र्तगत पीड़िता को मिला आर्थिक सम्बल
18:19 February 04
सोजत नगरपालिका कर्मचारियो पर हुआ पथराव
- सोजत नगरपालिका कर्मचारियो पर हुआ पथराव।
- प्रस्तावित फायर स्टेशन पर कब्जा हटाते वक्त भड़के लोग।
- नगरपालिका की जेसीबी व टेम्पो के शिशे तोडे़।
- जान बचाकर भागे सभी नपा अधिकारी व कर्मचारी ।
- लोगों का गुस्सा देखकर मोजूद पुलिसकर्मी भी भाग छूटे।
- सोजत सिटी के नृरसिंह पुरा की घटना।
17:41 February 04
जुरहरा थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 7 हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल को किया ट्रैप
- जुरहरा थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- एसीबी ने 7हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल को किया ट्रेप
- चोरी के एक मामले में कार्यवाही करने के लिए मांगी थी 8हजार की रिश्वत
- जुरहरा थाने पर तैनात है हैडकांस्टेबल सोहनलाल
- जुरहरा थाने पर फिलहाल चल रही है कार्यवाही
- कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में मचा हड़कंप
17:41 February 04
S.m.s. अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मियों से वार्ता शुरू
- S.m.s. अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मियों से वार्ता शुरू
- चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया कर रहे हैं वार्ता
- कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह भी मौजूद
17:40 February 04
नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- मालवीय नगर जोन में 4, जगतपुरा में दो तथा सांगानेर में एक मैरिज गार्डन सीज
- छूट के बावजूद पंजीयन शुल्क जमा नहीं कराने पर की गई कार्रवाई
17:40 February 04
जयपुरःसंभागीय आयुक्तों के दौरे को लेकर दिशा-निर्देश
- जयपुरःसंभागीय आयुक्तों के दौरे को लेकर दिशा-निर्देश
- संभागीय आयुक्तों को जिलों में करने होते हैं दो दिवसीय दौरे
- अब एक दौरा उन्हें मंत्रियों के साथ में करना होगा
- प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया आदेश
17:39 February 04
अजमेर-सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में घुसा सुअर
- अजमेर-सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में घुसा सुअर
- सुअर दरगाह परिसर में घुसने को लेकर हुआ हंगमा
- मुस्लिम समाज द्वारा किया जा रहा दरगाह परिसर में जानवर घुसने का विरोध
- सफाई कर्मचारी द्वारा धोया जा रहा है दरगाह परिसर को
17:38 February 04
जयपुरः मालपुरा गेट थाना पुलिस की कार्रवाई, नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
- जयपुरः मालपुरा गेट थाना पुलिस की कार्रवाई
- नकबजनी गैंग का पर्दाफाश
- गैंग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार
- मुरलीपुरा, श्याम नगर, मालवीय नगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली
- नशे के आदी हैं गिरफ्त में आए आरोपी
17:38 February 04
6 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम का भारतीय किसान संघ नहीं करेगा समर्थन
- 6 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम का भारतीय किसान संघ नहीं करेगा समर्थन
- भारतीय किसान संघ ने जारी किया अपना वक्तव्य
- संघ के अध्यक्ष बद्रीनाथ चौधरी ने दिया बयान
17:38 February 04
जयपुरः सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई
- जयपुरः सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई
- खाली भूखंड में हत्या कर लाश फैंकने के मामले में मिली सफलता
- हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले राजकुमार उर्फ मोटा गिरफ्तार
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई हत्यारे की गिरफ्तारी
17:37 February 04
पुराने अगस्ता हैलीकॉप्टर के बेचान के लिए फिर जारी की ओपन बिड
- पुराने अगस्ता हैलीकॉप्टर के बेचान के लिए फिर जारी की ओपन बिड
- नागरिक उड्डयन निदेशालय ने नियम व शर्तें की जारी
- निदेशालय ने किया ऑक्शन नोटिस जारी
- 3 मार्च को सुबह 11 बजे होगा ऑक्शन
16:50 February 04
चूरूः पंचायत समिति में बीडीओ से मारपीट की सूचना
- चूरूः पंचायत समिति में बीडीओ से मारपीट की सूचना,
- नारायण सुथार है चूरू पंचायत समिति बीडीओ,
- एसपी कार्यालय के सामने लगी लोगों की भीड़,
- बीडीओ, प्रधान, उप प्रधान कर रहे एसपी से वार्ता,
- बताया जा रहा बीडीओ ने पंचायत समिति से भागकर बचाई जान।
16:49 February 04
जयपुरः भरतपुर-धौलपुर के जाट प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
- जयपुरः भरतपुर-धौलपुर के जाट प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
- DOP JS जय सिंह ने ली बैठक
- बैठक के बाद बोले जाट नेता नेमसिंह फौजदार
- हम सरकार के साथ वार्ता से संतुष्ट 11 भर्तियों में अभी भी 40 अभ्यर्थियों को नहीं मिली है नौकरी
- मुकदमे वापस लेने को लेकर भी हुई है चर्चा
- 28 मुकदमों में से 8 मुकदमे ले लिए गए वापस
- 20 मुकदमे अभी इन्वेस्टिगेशन स्थिति में
- जल्द इन्वेस्टिगेशन के बाद उन्हें वापस लेने के लिए दिया गया है आश्वासन
16:14 February 04
अजमेरः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य बनी प्रतिभा यादव
- अजमेरः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य बनी प्रतिभा यादव
- आरपीएससी चेयरमैन भूपेंद्र यादव की पत्नी है प्रतिभा यादव
16:13 February 04
- राज्यपाल की जोधपुर निवासी जवान लक्ष्मण की शहादत पर शोक संवेदना
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने जोधपुर की बिलाड़ा तहसील के खेजड़ला गांव निवासी भारतीय सेना के जवान लक्ष्मण की शहादत पर नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है
- राज्यपाल मिश्र ने शहीद पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है
16:10 February 04
हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में पकड़ा गया नशीली दवाओं का जखीरा
- हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में पकड़ा गया नशीली दवाओं का जखीरा
- लाखों की संख्या में नशीली गोलियां जब्त
- जिला स्पेशल टीम के सहयोग से टाउन पुलिस की कार्रवाई
- मौके पर कार्रवाई जारी
15:58 February 04
जयपुरः हेरिटेज नगर निगम विजिलेंस टीम की कार्रवाई
- जयपुरः हेरिटेज नगर निगम विजिलेंस टीम की कार्रवाई
- परकोटा क्षेत्र में बाजारों के बरामदों से हटाया गया अतिक्रमण
- नगर निगम उपायुक्त इस्लाम खान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
15:58 February 04
जयपुरः चीफ रजिस्ट्रार ने किया ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय का दौरा
- जयपुरः चीफ रजिस्ट्रार ने किया ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय का दौरा
- निगम के नागरिक सेवा केंद्र पहुंचकर रिकॉर्ड किया चेक
15:57 February 04
भरतपुर-धौलपुर जाटों के आरक्षण व अन्य मसलों को लेकर बैठक
- भरतपुर-धौलपुर जाटों के आरक्षण व अन्य मसलों को लेकर बैठक
- सचिवालय में डीओपी,गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ हो रही चर्चा
- केस वापस लेने को लेकर हो रहा डिस्कशन
- नेता नेमसिंह फौजदार सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद
15:57 February 04
जयपुरः जयपुर नगर निगम हेरिटेज के घाटगेट कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, 600 रुपए की रिश्वत लेते कर्मचारी ट्रैप
- जयपुरः जयपुर नगर निगम हेरिटेज के घाटगेट कार्यालय में एसीबी की पहली कार्रवाई
- 600 रुपए की रिश्वत लेते निगम कर्मचारी दिनेश को किया गया ट्रेप
- विवाह प्रमाण पत्र बनाने की एवज में मांगी गई थी 1 हजार रुपए की रिश्वत
15:56 February 04
जयपुरः जयपुर चिड़ियाघर से खुशी की खबर, एमू के 4 बच्चे जन्मे
- जयपुरः जयपुर चिड़ियाघर से खुशी की खबर
- एमू के 4 बच्चे जन्मे
- पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में की जा रही देख रेख
15:56 February 04
नागौरः नागौर नगर परिषद में सभापति की कुर्सी की जंग
- नागौरः नागौर नगर परिषद में सभापति की कुर्सी की जंग
- कांग्रेस की ममता भाटी और निर्दलीय मीतू बोथरा मे होगा मुकाबला
- सीएम अशोक गहलोत के रिश्तेदार जेठमल गहलोत की पुत्रवधू नव निर्वाचित पार्षद पायल गहलोत ने नाम वापस लिया
15:55 February 04
जयपुरः हत्या और नकबजनी की वारदात का खुलासा
- जयपुरः हत्या और नकबजनी की वारदात का खुलासा
- डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह शाम 4:30 बजे प्रेस वार्ता में करेंगे दोनों वारदातों का खुलासा
- दोनों प्रकरणों में कुल 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार
13:57 February 04
सलमान खान ने लगाई हाईकोर्ट में याचिका
- निचली कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए सलमान खान ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
- हाई कोर्ट में लगाई याचिका चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती की खंडपीठ में याचिका पर जारी हुए नोटिस
- सलमान खान चाहते हैं वर्चुअली हाजिरी
- कोरोना काल के चलते कोर्ट में दायर की याचिका, इस पर शनिवार को होगी सुनवाई
- हाईकोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
- कल होगी हाईकोर्ट में फिर सुनवाई
13:29 February 04
उत्तराखंड के चीफ जस्टिस बूंदी दौरे पर
- उत्तराखंड के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बूंदी
- शहर के ईश्वरी निवास होटल में गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिया राजकीय सम्मान
- जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता जिला, पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीना, बलभद्र सिंह रानी रोहिणी हाड़ा व वंसवर्धन सिंह हाडा रहे मौजूद
12:46 February 04
आरएलपी की ट्रैक्टर रैली कल
- केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आरएलपी की ट्रैक्टर रैली कल
- सभी जिला मुख्यालय पर होगी ट्रैक्टर रैली
- जयपुर में ट्रैक्टर परेड का रूट इस प्रकार रहेगा
- दिनांक 5/2/2021 को प्रातः 09:30 बजे से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फुट बायपास →अजमेर रोड→एलिवेटेड रोड→विधायकपुरी थाना के सामने→खासा कोठी सर्कल→कलेक्ट्रेट सर्कल (ज्ञापन देकर)→चिंकारा केंटीन→पानीपेच चौराहा→चोमू पुलिया↓सीकर रोड होते हुए 14 नम्बर बायपास पर ट्रेक्टर परेड का समापन होगा !
11:58 February 04
लाठीचार्ज मामले में वसुंधरा राजे का ट्वीट
-
#JNVU जोधपुर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना बेहद निंदनीय है। छात्र बेहतर भारत के निर्माता हैं, जिनके मुद्दे लाठी से नहीं, बल्कि संवाद से हल होने चाहिए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरकार घटना की निष्पक्ष जांच करवाए तथा छात्रों की मांगों का निस्तारण करें। pic.twitter.com/ddVZlGW8m5
">#JNVU जोधपुर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना बेहद निंदनीय है। छात्र बेहतर भारत के निर्माता हैं, जिनके मुद्दे लाठी से नहीं, बल्कि संवाद से हल होने चाहिए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 4, 2021
सरकार घटना की निष्पक्ष जांच करवाए तथा छात्रों की मांगों का निस्तारण करें। pic.twitter.com/ddVZlGW8m5#JNVU जोधपुर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना बेहद निंदनीय है। छात्र बेहतर भारत के निर्माता हैं, जिनके मुद्दे लाठी से नहीं, बल्कि संवाद से हल होने चाहिए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 4, 2021
सरकार घटना की निष्पक्ष जांच करवाए तथा छात्रों की मांगों का निस्तारण करें। pic.twitter.com/ddVZlGW8m5
- जोधपुर जेएनवीयू में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामला
- पूर्व CM राजे के निशाने पर गहलोत सरकार
- छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज को बताया निंदनीय
- कहा, ‘छात्रों के मुद्दे लाठी से नहीं, बल्कि संवाद से होने चाहिए हल’
- सरकार से की छात्रों की मांगों का निस्तारण करने की अपील
11:55 February 04
हनुमानगढ़ जिले में लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या
- लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने का मामला आया सामने
- सूरावाली गांव की घटना
- देर रात्रि करीब 2:30 बजे की घटना
- आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
10:54 February 04
जयपुर पहुंचे फिल्म एक्टर जोजो
- फिल्म एक्टर जितेंद्र वर्मा उर्फ जोजो पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
- स्पाइसजेट की फ्लाइट से जा रहे दुबई
10:37 February 04
सीकर पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश
- 5 हजार का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू गिरफ्तार
- धोद थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
- 5 जिंदा कारतूस मिले, बदमाश को किया जाएगा कोर्ट में पेश
10:34 February 04
जोधपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
-
Salute the martyrdom of Jodhpur, Rajasthan’s braveheart Sep Laxman, who laid down his life in a ceasefire violation by Pakistan along the LoC in Sundarbani sector, J&K. My heartfelt condolences to his family...may they find strength. We all stand with them in this difficult time.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Salute the martyrdom of Jodhpur, Rajasthan’s braveheart Sep Laxman, who laid down his life in a ceasefire violation by Pakistan along the LoC in Sundarbani sector, J&K. My heartfelt condolences to his family...may they find strength. We all stand with them in this difficult time.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 4, 2021Salute the martyrdom of Jodhpur, Rajasthan’s braveheart Sep Laxman, who laid down his life in a ceasefire violation by Pakistan along the LoC in Sundarbani sector, J&K. My heartfelt condolences to his family...may they find strength. We all stand with them in this difficult time.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 4, 2021
- पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुआ जोधपुर का लक्ष्मण
- सीएम अशोक गहलोत ने किया शहादत को सलाम
- ट्वीट कर परिवार के प्रति जताई शोक संवेदना
- ईश्वर से दुख की घड़ी में सम्बल देने की प्रार्थना, कहा- इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े
10:11 February 04
जोधपुर के सिपाही की शहादत पर लोकसभा स्पीकर का ट्वीट
-
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में जोधपुर के जवान लक्ष्मण जी के शहीद होने की दुखद खबर प्राप्त हुई। मैं सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर सैनिक को नमन करता हूँ। परमात्मा लक्ष्मण की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
— Om Birla (@ombirlakota) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ॐ शान्ति। https://t.co/RRuMs3zf9m
">जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में जोधपुर के जवान लक्ष्मण जी के शहीद होने की दुखद खबर प्राप्त हुई। मैं सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर सैनिक को नमन करता हूँ। परमात्मा लक्ष्मण की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
— Om Birla (@ombirlakota) February 4, 2021
ॐ शान्ति। https://t.co/RRuMs3zf9mजम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में जोधपुर के जवान लक्ष्मण जी के शहीद होने की दुखद खबर प्राप्त हुई। मैं सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर सैनिक को नमन करता हूँ। परमात्मा लक्ष्मण की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
— Om Birla (@ombirlakota) February 4, 2021
ॐ शान्ति। https://t.co/RRuMs3zf9m
- जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ राजस्थान का बेटा
- जोधपुर के सिपाही लक्ष्मण की पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक
- लक्ष्मण की वीरता पर हम सब को गर्व
- बिरला बोले- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ
09:22 February 04
अजमेर में बड़ा सड़क हादसा
- ट्रेलर और कंटेनर में भीषण टक्कर के बाद लगी आग
- चालक और खलासी की जिंदा जलने से मौत
- देर रात ब्यावर-उदयपुर मार्ग पर हुई यह घटना
- पुलिस जांच में जुटी
08:48 February 04
राजसमंद में बड़ा हादसा
- कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत, 1 गंभीर घायल
- पीपरड़ा के पास बेकाबू कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर
- तीनों श्रमिक नागौर के हैं निवासी, सुरभी मार्बल फैक्ट्री में करते थे काम
- हादसे के बाद राजनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
- कंटेनर चालक मौके से कंटेनर लेकर हुआ फरार
- पुलिस ने केलवा व कुंवारिया क्षेत्र में कराई नाकाबंदी
08:11 February 04
पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े
- एक बार फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
- पेट्रोल पर 38 पैसा की बढ़ोतरी, डीजल 35 पैसे हुआ महंगा
- पेट्रोल के दाम 92.89 रुपये/लीटर, डीजल 84.97 रुपये/लीटर हुआ
07:57 February 04
कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- तेल कम्पनियों ने बढ़ाये घरेलू गैस के दाम
- घरेलू सिलेंडर पर 25 रुपये की बढ़ोतरी
- 14.2 किलो का सिलिंडर अब हुआ 723 रुपये का पहले था 698 रुपये
- 19 किलो का वाणिज्यिक सिलिंडर हुआ 6 रुपये सस्ता
- पहले था 1550 का, अब हुआ 1544 रुपये का
22:17 February 04
कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर
- आरोपी ड्राइवर ओम प्रकाश को किया गिरफ्तार
- ओमप्रकाश ने बेचा था गांजा तस्कर को साढे तीन किलो गांजा
- 1 दिन पहले कुन्हाड़ी पुलिस ने किया था गांजा तस्कर इरशाद को गिरफ्तार
- डीएसपी भगवत सिंह हिंगड़ कर रहे हैं प्रकरण की जांच
22:16 February 04
जयपुरः राजस्व अधिकारियों को उपायुक्त बनाए जाने का आदेश किया गया निरस्त
- जयपुरः राजस्व अधिकारियों को उपायुक्त बनाए जाने का आदेश किया गया निरस्त
- हेरिटेज नगर निगम कमिश्नर ने जारी किए थे आदेश
- 3 राजस्व अधिकारियों को बनाया गया था उपायुक्त
- यूडीएच मंत्री के निर्देश पर स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किया आदेश
22:13 February 04
जयपुरः ब्रह्मपुरी पुलिस की बड़ी सफलता, 24 घंटे में ज्वैलरी चोरी की वारदात का किया खुलासा
- जयपुरः ब्रह्मपुरी पुलिस की बड़ी सफलता
- 24 घंटे में ज्वैलरी चोरी की वारदात का किया खुलासा
- 7 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद
- वृद्ध महिला के बैग से सोने का आभूषण चुराने के मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार
- आरोपी वीरवती उर्फ केरला को किया गया गिरफ्तार
- डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के निर्देशन में की गई
- एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ ब्रह्मपुरी भारत सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मिली सफलता
- कार्रवाई में हेड कांस्टेबल सुबे सिंह और प्रदीप की रही विशेष भूमिका
21:00 February 04
जयपुरः पटाखों से प्रतिबंध हटाया , गृह विभाग ने जारी किए आदेश
- जयपुरः पटाखों से प्रतिबंध हटाया ,
- गृह विभाग ने जारी किए आदेश,
- 3 नवंबर को पटाखों पर लगाया था प्रतिबंध
- सरकार ने पटाखों पर प्रतिबंध के दौरान लगाई गई जुर्माना राशि भी हटाई,
20:59 February 04
आम बजट के फायदे गिनाने जयपुर आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
- आम बजट के फायदे गिनाने जयपुर आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
- 7 फरवरी को जयपुर भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों को करेंगे संबोधित
- 12:30 बजे भाजपा मुख्यालय में करेगी पत्रकार वार्ता
- जयपुर के एमएनआईटी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी स्मृति ईरानी
20:59 February 04
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान की शहादत पर जताई संवेदना
- जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई संवेदना
- जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के जवान की शहादत पर जताई संवेदना
- जोधपुर जिले की तहसील बिलाड़ा के खेजरला गांव के निवासी लक्ष्मण की शहादत पर जताई संवेदना
- गहलोत ने कहा कि स्व. लक्ष्मण ने मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर देश और प्रदेशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है
- मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की है
20:58 February 04
सिरोही बाईक और कार में टक्कर
- सिरोही बाईक और कार में टक्कर
- रेवदर थाना क्षेत्र के जीरावल के पास सड़क दुर्घटना
- 5 लोगों के घायल होने की खबर
- घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
- पुलिस पहुंची मौके पर
20:58 February 04
जोधपुरः लूणी थानांन्तर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त।
- जोधपुरः लूणी थानांन्तर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त।
- भटिण्डा निवासी डूंगर राम उम्र 44 ने फाँसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त।
- खेत में पेड़ से रस्सी से लगाकर खाई फाँसी।
- व्यक्ति की मानसिक हालात नही थी ठीक।
- खेत मे भेड चराने वालो ने देखा तो घर वालो को दी थी सूचना।
- घरवालों ने पुलिस को दी सूचना।
- पुलिस मौके पर पहुँच ,आगे की कार्यवाही में जुटी।
- आज शाम 6 बजे की घटना।
- लूनी क्षेत्र के भटिण्डा गाँव का मामला।
20:57 February 04
हनुमानगढ़ से खबरः नशीले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
- हनुमानगढ़ से खबरः नशीले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
- सम्भवतः इस साल की रेंज की सबसे बड़ी कार्यवाही
- हनुमानगढ़ सीओ प्रशान्त कौशिक के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
- करीब तीन लाख नशीली गोलियों की खेप बरामद
- हनुमानगढ़ निवासी दो युवक गिरफ्तार
- ऑपरेशन प्रहार और संजीवनी के तहत हुई कार्रवाई
- आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई
20:57 February 04
जयपुरः राजधानी में लूट की वारदात
- जयपुरः राजधानी में लूट की वारदात
- स्विफ्ट कार सवार चार बदमाशों ने करधनी थाना इलाके में वैध जी का चौराहा स्थित ई-मित्र संचालक से की लूट
- पिस्टल की नोक पर तकरीबन 4 लाख रुपए लूटने की सूचना
- बैंक ऑफ बड़ौदा के किओस्क का संचालन करता है पीड़ित
- पुलिस ने पूरे शहर में करवाई नाकाबंदी
20:18 February 04
भीलवाड़ाः संभागीय आयुक्त वीना प्रधान भीलवाड़ा में
- भीलवाड़ाः संभागीय आयुक्त वीना प्रधान भीलवाड़ा में
- एक दिवसीय प्रवास पर संभागीय आयुक्त आई भीलवाड़ा
- महात्मा गांधी चिकित्सालय का कर रहे निरीक्षण
- अस्पताल के फ़ीमेल और मेल मेडिकल वार्ड ICU और NICU वार्ड किया निरीक्षण
- अस्पताल में भर्ती मरीजों से संभागीय आयुक्त ने की बात
- दुखान्तिका पीड़ितों से मिलकर कुशल क्षेम पूछी
- जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते अस्पताल , अधीक्षक डॉक्टर अरुण गोड साथ मौजूद
19:41 February 04
शहीद लक्ष्मण का पार्थिव शरीर विशेष विमान से पहुंचा जोधपुर
- शहीद लक्ष्मण का पार्थिव शरीर पहुंचा जोधपुर विशेष विमान से
- कल खेजड़ला में होगा अंतिम संस्कार
- सुंदरबनी में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में घायल हुए थे लक्ष्मण अस्पताल में थोड़ा था दम
19:40 February 04
श्रीगंगानगर : घड़साना में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- श्रीगंगानगर : घड़साना में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- जलदाय विभाग का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जितेंद्र कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार
- कम्प्यूटर ऑपरेटर विनोद सिंह को भी दबोचा,1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा,
- परिवादी कैलाश से एरियर के बिल पास करवाने की एवज में मांगी थी घुस,
- एसीबी डीएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने की कार्रवाई।
19:40 February 04
जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर, घर से लापता व्यक्ति का मिला शव
- जैसलमेर के मोहनगढ़ से बड़ी खबर
- घर से लापता व्यक्ति का मिला शव
- बोररडी के पेड़ से लटकता हुआ मिला शव
- 13 दिन पहले घर से हुआ था लापता
- मृतक छगनलाल गर्ग पुत्र खेताराम गर्ग घर से हुआ था लापता
- सूचना मिलने पर पुलिस पहुची मोके पर
- पुलिस परिजन का कर रही है इंतजार
19:39 February 04
सिरोहीः आबूरोड शहर पुलिस को मिली सफलता
- सिरोहीः आबूरोड शहर पुलिस को मिली सफलता
- वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
- गिरोह के मुख्य सरगना दिनेश विश्नोई को पुलिस ने किया दस्तयाब
- आरोपी से चोरी की पिकअप की बरामद
- शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता
19:39 February 04
भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- दो बदमाश गिरफ्तार
- मुख्य आरोपी कोटा का है हिस्ट्रीशीटर
- 2 दर्जन से अधिक चेन छीनने की वारदातों को अंजाम देना कबूला
- कोटा निवासी संजय सोनी व पुष्पेंद्र शर्मा को किया गिरफ्तार
- दोनो युवक स्पोर्ट्स बाइक पर हेलमेट पहन चेन स्नेच जैसी वारदात को देते अंजाम
19:38 February 04
जयपुरः भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की घोषणा
- जयपुरः भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी की घोषणा
- 21 सदस्यों को कार्यकारिणी में किया शामिल
- 6 उपाध्यक्ष ,दो प्रदेश महामंत्री ,प्रदेश मंत्री 6, एक कोषाध्यक्ष ,एक कार्यालय मंत्री
- 4 सदस्य और एक मीडिया प्रभारी को कार्यकारिणी में किया शामिल
19:38 February 04
- अलवरः पपला गुर्जर मामले में पपला की महिला मित्र को न्यायालय में किया गया पेश।
- न्यायालय ने महिला मित्र को 14 दिन के लिए जेल में भेज दिया है।
19:37 February 04
जयपुरः कनिष्ठ सहायक भर्ती मामला
- जयपुरः कनिष्ठ सहायक भर्ती मामला
- चयन से वंचित अभ्यर्थियों के हित में बड़ा फैसला
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला
- 603 अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति प्रस्ताव को स्वीकृति
- विभाग आवंटित कर जल्द दी जाएगी नियुक्ति
- सामान्य वर्ग के 105, अन्य पिछड़ा वर्ग के 436
- अनुसूचित जनजाति के 38, अनुसूचित जाति के 12
- अति पिछड़ा वर्ग के 6 पद हैं शामिल
19:37 February 04
जैसलमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आयुर्वेद विभाग का डिप्टी डायरेक्टर ट्रैप
- जैसलमेर एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- आयुर्वेद विभाग का डिप्टी डायरेक्टर ट्रैप
- रोशन लाल को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- बिल पास करने की ऐवज में मांगी थी रिश्वत
- एएसपी अनिल पुरोहित ने दिया कार्रवाई को अंजाम
19:36 February 04
जयपुरः किसानों को मिलेगा जल्द मुआवजा चूरु समेत 8 जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा
- जयपुरः किसानों को मिलेगा जल्द मुआवजा चूरु समेत 8 जिलों के किसानों को मिलेगा मुआवजा
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश के बाद आदेश जारी
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलेगा मुआवजा
- कल दिशा समिति की बैठक में सीएम ने दिए थे निर्देश
- चूरु में बीमा कम्पनी ने असहमति की थी व्यक्त
- भारत सरकार के समक्ष कर दी थी अपील
- इसके चलते किसानों को नहीं हो पा रहा था क्लेम भुगतान
- राज्य सरकार ने मजबूती से पैरवी कर रखा किसानों का पक्ष
- भारत सरकार ने खारिज की बीमा कम्पनी की अपील
- चूरु जिले की 1.30 लाख बीमा पॉलिसियों का होगा भुगतान/ 550 करोड़ रुपए का मिल सकेगा क्लेम भुगतान
- अजमेर, भरतपुर, बूंदी, झालावाड़, कोटा, पाली
- और सवाईमाधोपुर जिलों के किसानों को भी होगा भुगतान
- राज्यांश प्रीमियम की 70 करोड़ की राशि कम्पनियों को हुई जमा
19:36 February 04
जयपुरः मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- जयपुरः मानसरोवर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गैंग का किया पर्दाफाश
- पुलिस ने गैंग के 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार
- शाम 7:00 बजे डीसीपी साउथ प्रेस वार्ता में करेंगे खुलासा
19:35 February 04
नागौरः गागवा में महिला से सामुहिक दुष्कर्म मामला
- नागौरः गागवा में महिला से सामुहिक दुष्कर्म मामला
- नामजद तीनों मुलजिमान के विरूद्ध 09 दिवस में अनुसंधान पूर्ण कर चालान पेश
- पीड़िता को जिला कलक्टर ने 06 लाख 18 हजार 750 रूपये आर्थिक सहायता राशि भी स्वीकृत
- नागौर SP श्वेता धनखड़ के निदेश पर.अनुसंधान अधिकारी CO मकराना सुरेश कुमार ने चालान किया पेश
- अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण)योजनान्र्तगत पीड़िता को मिला आर्थिक सम्बल
18:19 February 04
सोजत नगरपालिका कर्मचारियो पर हुआ पथराव
- सोजत नगरपालिका कर्मचारियो पर हुआ पथराव।
- प्रस्तावित फायर स्टेशन पर कब्जा हटाते वक्त भड़के लोग।
- नगरपालिका की जेसीबी व टेम्पो के शिशे तोडे़।
- जान बचाकर भागे सभी नपा अधिकारी व कर्मचारी ।
- लोगों का गुस्सा देखकर मोजूद पुलिसकर्मी भी भाग छूटे।
- सोजत सिटी के नृरसिंह पुरा की घटना।
17:41 February 04
जुरहरा थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 7 हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल को किया ट्रैप
- जुरहरा थाने में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
- एसीबी ने 7हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल को किया ट्रेप
- चोरी के एक मामले में कार्यवाही करने के लिए मांगी थी 8हजार की रिश्वत
- जुरहरा थाने पर तैनात है हैडकांस्टेबल सोहनलाल
- जुरहरा थाने पर फिलहाल चल रही है कार्यवाही
- कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में मचा हड़कंप
17:41 February 04
S.m.s. अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मियों से वार्ता शुरू
- S.m.s. अस्पताल में कार्यरत ठेका कर्मियों से वार्ता शुरू
- चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया कर रहे हैं वार्ता
- कर्मचारी नेता गजेंद्र सिंह भी मौजूद
17:40 February 04
नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- नगर निगम ग्रेटर जयपुर से बड़ी खबर
- मालवीय नगर जोन में 4, जगतपुरा में दो तथा सांगानेर में एक मैरिज गार्डन सीज
- छूट के बावजूद पंजीयन शुल्क जमा नहीं कराने पर की गई कार्रवाई
17:40 February 04
जयपुरःसंभागीय आयुक्तों के दौरे को लेकर दिशा-निर्देश
- जयपुरःसंभागीय आयुक्तों के दौरे को लेकर दिशा-निर्देश
- संभागीय आयुक्तों को जिलों में करने होते हैं दो दिवसीय दौरे
- अब एक दौरा उन्हें मंत्रियों के साथ में करना होगा
- प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किया आदेश
17:39 February 04
अजमेर-सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में घुसा सुअर
- अजमेर-सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में घुसा सुअर
- सुअर दरगाह परिसर में घुसने को लेकर हुआ हंगमा
- मुस्लिम समाज द्वारा किया जा रहा दरगाह परिसर में जानवर घुसने का विरोध
- सफाई कर्मचारी द्वारा धोया जा रहा है दरगाह परिसर को
17:38 February 04
जयपुरः मालपुरा गेट थाना पुलिस की कार्रवाई, नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
- जयपुरः मालपुरा गेट थाना पुलिस की कार्रवाई
- नकबजनी गैंग का पर्दाफाश
- गैंग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार
- मुरलीपुरा, श्याम नगर, मालवीय नगर सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली
- नशे के आदी हैं गिरफ्त में आए आरोपी
17:38 February 04
6 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम का भारतीय किसान संघ नहीं करेगा समर्थन
- 6 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित चक्का जाम का भारतीय किसान संघ नहीं करेगा समर्थन
- भारतीय किसान संघ ने जारी किया अपना वक्तव्य
- संघ के अध्यक्ष बद्रीनाथ चौधरी ने दिया बयान
17:38 February 04
जयपुरः सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई
- जयपुरः सांगानेर थाना पुलिस की कार्रवाई
- खाली भूखंड में हत्या कर लाश फैंकने के मामले में मिली सफलता
- हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले राजकुमार उर्फ मोटा गिरफ्तार
- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई हत्यारे की गिरफ्तारी
17:37 February 04
पुराने अगस्ता हैलीकॉप्टर के बेचान के लिए फिर जारी की ओपन बिड
- पुराने अगस्ता हैलीकॉप्टर के बेचान के लिए फिर जारी की ओपन बिड
- नागरिक उड्डयन निदेशालय ने नियम व शर्तें की जारी
- निदेशालय ने किया ऑक्शन नोटिस जारी
- 3 मार्च को सुबह 11 बजे होगा ऑक्शन
16:50 February 04
चूरूः पंचायत समिति में बीडीओ से मारपीट की सूचना
- चूरूः पंचायत समिति में बीडीओ से मारपीट की सूचना,
- नारायण सुथार है चूरू पंचायत समिति बीडीओ,
- एसपी कार्यालय के सामने लगी लोगों की भीड़,
- बीडीओ, प्रधान, उप प्रधान कर रहे एसपी से वार्ता,
- बताया जा रहा बीडीओ ने पंचायत समिति से भागकर बचाई जान।
16:49 February 04
जयपुरः भरतपुर-धौलपुर के जाट प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
- जयपुरः भरतपुर-धौलपुर के जाट प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक
- DOP JS जय सिंह ने ली बैठक
- बैठक के बाद बोले जाट नेता नेमसिंह फौजदार
- हम सरकार के साथ वार्ता से संतुष्ट 11 भर्तियों में अभी भी 40 अभ्यर्थियों को नहीं मिली है नौकरी
- मुकदमे वापस लेने को लेकर भी हुई है चर्चा
- 28 मुकदमों में से 8 मुकदमे ले लिए गए वापस
- 20 मुकदमे अभी इन्वेस्टिगेशन स्थिति में
- जल्द इन्वेस्टिगेशन के बाद उन्हें वापस लेने के लिए दिया गया है आश्वासन
16:14 February 04
अजमेरः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य बनी प्रतिभा यादव
- अजमेरः सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य बनी प्रतिभा यादव
- आरपीएससी चेयरमैन भूपेंद्र यादव की पत्नी है प्रतिभा यादव
16:13 February 04
- राज्यपाल की जोधपुर निवासी जवान लक्ष्मण की शहादत पर शोक संवेदना
- राज्यपाल कलराज मिश्र ने जोधपुर की बिलाड़ा तहसील के खेजड़ला गांव निवासी भारतीय सेना के जवान लक्ष्मण की शहादत पर नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है
- राज्यपाल मिश्र ने शहीद पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है
16:10 February 04
हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में पकड़ा गया नशीली दवाओं का जखीरा
- हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में पकड़ा गया नशीली दवाओं का जखीरा
- लाखों की संख्या में नशीली गोलियां जब्त
- जिला स्पेशल टीम के सहयोग से टाउन पुलिस की कार्रवाई
- मौके पर कार्रवाई जारी
15:58 February 04
जयपुरः हेरिटेज नगर निगम विजिलेंस टीम की कार्रवाई
- जयपुरः हेरिटेज नगर निगम विजिलेंस टीम की कार्रवाई
- परकोटा क्षेत्र में बाजारों के बरामदों से हटाया गया अतिक्रमण
- नगर निगम उपायुक्त इस्लाम खान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
15:58 February 04
जयपुरः चीफ रजिस्ट्रार ने किया ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय का दौरा
- जयपुरः चीफ रजिस्ट्रार ने किया ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय का दौरा
- निगम के नागरिक सेवा केंद्र पहुंचकर रिकॉर्ड किया चेक
15:57 February 04
भरतपुर-धौलपुर जाटों के आरक्षण व अन्य मसलों को लेकर बैठक
- भरतपुर-धौलपुर जाटों के आरक्षण व अन्य मसलों को लेकर बैठक
- सचिवालय में डीओपी,गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ हो रही चर्चा
- केस वापस लेने को लेकर हो रहा डिस्कशन
- नेता नेमसिंह फौजदार सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद
15:57 February 04
जयपुरः जयपुर नगर निगम हेरिटेज के घाटगेट कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई, 600 रुपए की रिश्वत लेते कर्मचारी ट्रैप
- जयपुरः जयपुर नगर निगम हेरिटेज के घाटगेट कार्यालय में एसीबी की पहली कार्रवाई
- 600 रुपए की रिश्वत लेते निगम कर्मचारी दिनेश को किया गया ट्रेप
- विवाह प्रमाण पत्र बनाने की एवज में मांगी गई थी 1 हजार रुपए की रिश्वत
15:56 February 04
जयपुरः जयपुर चिड़ियाघर से खुशी की खबर, एमू के 4 बच्चे जन्मे
- जयपुरः जयपुर चिड़ियाघर से खुशी की खबर
- एमू के 4 बच्चे जन्मे
- पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में की जा रही देख रेख
15:56 February 04
नागौरः नागौर नगर परिषद में सभापति की कुर्सी की जंग
- नागौरः नागौर नगर परिषद में सभापति की कुर्सी की जंग
- कांग्रेस की ममता भाटी और निर्दलीय मीतू बोथरा मे होगा मुकाबला
- सीएम अशोक गहलोत के रिश्तेदार जेठमल गहलोत की पुत्रवधू नव निर्वाचित पार्षद पायल गहलोत ने नाम वापस लिया
15:55 February 04
जयपुरः हत्या और नकबजनी की वारदात का खुलासा
- जयपुरः हत्या और नकबजनी की वारदात का खुलासा
- डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह शाम 4:30 बजे प्रेस वार्ता में करेंगे दोनों वारदातों का खुलासा
- दोनों प्रकरणों में कुल 5 आरोपी किए गए गिरफ्तार
13:57 February 04
सलमान खान ने लगाई हाईकोर्ट में याचिका
- निचली कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए सलमान खान ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
- हाई कोर्ट में लगाई याचिका चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती की खंडपीठ में याचिका पर जारी हुए नोटिस
- सलमान खान चाहते हैं वर्चुअली हाजिरी
- कोरोना काल के चलते कोर्ट में दायर की याचिका, इस पर शनिवार को होगी सुनवाई
- हाईकोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
- कल होगी हाईकोर्ट में फिर सुनवाई
13:29 February 04
उत्तराखंड के चीफ जस्टिस बूंदी दौरे पर
- उत्तराखंड के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बूंदी
- शहर के ईश्वरी निवास होटल में गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिया राजकीय सम्मान
- जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता जिला, पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह मीना, बलभद्र सिंह रानी रोहिणी हाड़ा व वंसवर्धन सिंह हाडा रहे मौजूद
12:46 February 04
आरएलपी की ट्रैक्टर रैली कल
- केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ आरएलपी की ट्रैक्टर रैली कल
- सभी जिला मुख्यालय पर होगी ट्रैक्टर रैली
- जयपुर में ट्रैक्टर परेड का रूट इस प्रकार रहेगा
- दिनांक 5/2/2021 को प्रातः 09:30 बजे से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से 200 फुट बायपास →अजमेर रोड→एलिवेटेड रोड→विधायकपुरी थाना के सामने→खासा कोठी सर्कल→कलेक्ट्रेट सर्कल (ज्ञापन देकर)→चिंकारा केंटीन→पानीपेच चौराहा→चोमू पुलिया↓सीकर रोड होते हुए 14 नम्बर बायपास पर ट्रेक्टर परेड का समापन होगा !
11:58 February 04
लाठीचार्ज मामले में वसुंधरा राजे का ट्वीट
-
#JNVU जोधपुर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना बेहद निंदनीय है। छात्र बेहतर भारत के निर्माता हैं, जिनके मुद्दे लाठी से नहीं, बल्कि संवाद से हल होने चाहिए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरकार घटना की निष्पक्ष जांच करवाए तथा छात्रों की मांगों का निस्तारण करें। pic.twitter.com/ddVZlGW8m5
">#JNVU जोधपुर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना बेहद निंदनीय है। छात्र बेहतर भारत के निर्माता हैं, जिनके मुद्दे लाठी से नहीं, बल्कि संवाद से हल होने चाहिए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 4, 2021
सरकार घटना की निष्पक्ष जांच करवाए तथा छात्रों की मांगों का निस्तारण करें। pic.twitter.com/ddVZlGW8m5#JNVU जोधपुर में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना बेहद निंदनीय है। छात्र बेहतर भारत के निर्माता हैं, जिनके मुद्दे लाठी से नहीं, बल्कि संवाद से हल होने चाहिए।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) February 4, 2021
सरकार घटना की निष्पक्ष जांच करवाए तथा छात्रों की मांगों का निस्तारण करें। pic.twitter.com/ddVZlGW8m5
- जोधपुर जेएनवीयू में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामला
- पूर्व CM राजे के निशाने पर गहलोत सरकार
- छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज को बताया निंदनीय
- कहा, ‘छात्रों के मुद्दे लाठी से नहीं, बल्कि संवाद से होने चाहिए हल’
- सरकार से की छात्रों की मांगों का निस्तारण करने की अपील
11:55 February 04
हनुमानगढ़ जिले में लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या
- लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या करने का मामला आया सामने
- सूरावाली गांव की घटना
- देर रात्रि करीब 2:30 बजे की घटना
- आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
10:54 February 04
जयपुर पहुंचे फिल्म एक्टर जोजो
- फिल्म एक्टर जितेंद्र वर्मा उर्फ जोजो पहुंचे जयपुर एयरपोर्ट
- स्पाइसजेट की फ्लाइट से जा रहे दुबई
10:37 February 04
सीकर पुलिस के हत्थे चढ़ा 5 हजार का इनामी बदमाश
- 5 हजार का इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू गिरफ्तार
- धोद थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार
- 5 जिंदा कारतूस मिले, बदमाश को किया जाएगा कोर्ट में पेश
10:34 February 04
जोधपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
-
Salute the martyrdom of Jodhpur, Rajasthan’s braveheart Sep Laxman, who laid down his life in a ceasefire violation by Pakistan along the LoC in Sundarbani sector, J&K. My heartfelt condolences to his family...may they find strength. We all stand with them in this difficult time.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Salute the martyrdom of Jodhpur, Rajasthan’s braveheart Sep Laxman, who laid down his life in a ceasefire violation by Pakistan along the LoC in Sundarbani sector, J&K. My heartfelt condolences to his family...may they find strength. We all stand with them in this difficult time.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 4, 2021Salute the martyrdom of Jodhpur, Rajasthan’s braveheart Sep Laxman, who laid down his life in a ceasefire violation by Pakistan along the LoC in Sundarbani sector, J&K. My heartfelt condolences to his family...may they find strength. We all stand with them in this difficult time.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 4, 2021
- पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुआ जोधपुर का लक्ष्मण
- सीएम अशोक गहलोत ने किया शहादत को सलाम
- ट्वीट कर परिवार के प्रति जताई शोक संवेदना
- ईश्वर से दुख की घड़ी में सम्बल देने की प्रार्थना, कहा- इस मुश्किल घड़ी में हम सब उनके साथ खड़े
10:11 February 04
जोधपुर के सिपाही की शहादत पर लोकसभा स्पीकर का ट्वीट
-
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में जोधपुर के जवान लक्ष्मण जी के शहीद होने की दुखद खबर प्राप्त हुई। मैं सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर सैनिक को नमन करता हूँ। परमात्मा लक्ष्मण की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
— Om Birla (@ombirlakota) February 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ॐ शान्ति। https://t.co/RRuMs3zf9m
">जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में जोधपुर के जवान लक्ष्मण जी के शहीद होने की दुखद खबर प्राप्त हुई। मैं सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर सैनिक को नमन करता हूँ। परमात्मा लक्ष्मण की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
— Om Birla (@ombirlakota) February 4, 2021
ॐ शान्ति। https://t.co/RRuMs3zf9mजम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी गोलीबारी में जोधपुर के जवान लक्ष्मण जी के शहीद होने की दुखद खबर प्राप्त हुई। मैं सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर सैनिक को नमन करता हूँ। परमात्मा लक्ष्मण की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
— Om Birla (@ombirlakota) February 4, 2021
ॐ शान्ति। https://t.co/RRuMs3zf9m
- जम्मू कश्मीर में शहीद हुआ राजस्थान का बेटा
- जोधपुर के सिपाही लक्ष्मण की पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक
- लक्ष्मण की वीरता पर हम सब को गर्व
- बिरला बोले- ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने और दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ
09:22 February 04
अजमेर में बड़ा सड़क हादसा
- ट्रेलर और कंटेनर में भीषण टक्कर के बाद लगी आग
- चालक और खलासी की जिंदा जलने से मौत
- देर रात ब्यावर-उदयपुर मार्ग पर हुई यह घटना
- पुलिस जांच में जुटी
08:48 February 04
राजसमंद में बड़ा हादसा
- कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत, 1 गंभीर घायल
- पीपरड़ा के पास बेकाबू कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर
- तीनों श्रमिक नागौर के हैं निवासी, सुरभी मार्बल फैक्ट्री में करते थे काम
- हादसे के बाद राजनगर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
- कंटेनर चालक मौके से कंटेनर लेकर हुआ फरार
- पुलिस ने केलवा व कुंवारिया क्षेत्र में कराई नाकाबंदी
08:11 February 04
पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े
- एक बार फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
- पेट्रोल पर 38 पैसा की बढ़ोतरी, डीजल 35 पैसे हुआ महंगा
- पेट्रोल के दाम 92.89 रुपये/लीटर, डीजल 84.97 रुपये/लीटर हुआ
07:57 February 04
कोटाः गांजा तस्करी में शामिल असनावर एसडीएम का ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- तेल कम्पनियों ने बढ़ाये घरेलू गैस के दाम
- घरेलू सिलेंडर पर 25 रुपये की बढ़ोतरी
- 14.2 किलो का सिलिंडर अब हुआ 723 रुपये का पहले था 698 रुपये
- 19 किलो का वाणिज्यिक सिलिंडर हुआ 6 रुपये सस्ता
- पहले था 1550 का, अब हुआ 1544 रुपये का