ETV Bharat / city

जयपुरः राजनीतिक नियुक्तियों का शुरू हुआ सिलसिला, विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समितियों का गठन

Rajasthan latest breaking news of today 10 march 2021
Rajasthan latest breaking news of today 10 march 2021
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:36 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 10:56 PM IST

22:55 March 10

श्रीगंगानगर : घड़साना के जडावाली के पास निजी बस मे लगी आग

  • श्रीगंगानगर :  घड़साना के जडावाली के पास निजी बस मे लगी आग
  • आसपास के किसानों ने आग पर पाया काबू
  • बस जलकर हुई राख,आग लगने से बस में सवार यात्रियों को निकाला सुरक्षित
  • आग लगने के कारणों का नही लगा पता।
  • गनीमत रही नहीं हुई कोई जनहानि

22:37 March 10

जयपुरः राजनीतिक नियुक्तियों का शुरू हुआ सिलसिला, विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समितियों का गठन

  • जयपुरः  राजनीतिक नियुक्तियों का शुरू हुआ सिलसिला
  • विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समितियों का हुआ गठन
  • बाल अधिकारिता विभाग ने जारी किए आदेश
  • समितियों में बनाए अध्यक्ष, महिला सदस्य और सदस्य।
  • 3 साल के लिए किया गया है मनोनयन
  • हेमराज चौधरी को बाल कल्याण समिति टोंक का बनाया अध्यक्ष।
  • श्वेता गर्ग को बाल कल्याण समिति सवाई माधोपुर का अध्यक्ष बनाया ।
  • अंजली शर्मा को बाल कल्याण समिति अजमेर का अध्यक्ष बनाया ।
  • जितेंद्र कुमार गोयल को हनुमानगढ़ बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया।
  • कोमल पालीवाल को राजसमंद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बनाया।
  • रतन बाफना को सिरोही बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया।
  • सीमा पोद्दार को बूंदी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बनाया ।

22:01 March 10

बाड़मेरः पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

  • बाड़मेरः पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र,
  • इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालनार्थ तिलवाड़ा पशु मेला शुरू करने की रखी मांग,
  • पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से तिलवाड़ा पशु मेले की मिली स्वीकृति,
  • मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाड़ा के आयोजन को लेकर मिली स्वीकृति,
  • जिला कलक्टर की अनुशंसा पर सँयुक्त शासन सचिव ने दी स्वीकृति,

22:00 March 10

राजस्थान मेडिकल कॉलेज नियम में हुआ संशोधन

  • राजस्थान मेडिकल कॉलेज नियम में हुआ संशोधन
  • वे चिकित्सक जिन्होंने सुपर स्पेश्यलिटी की योग्यता ले रखी है
  • उन्हें असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर पर 6 के स्थान पर 3 वर्ष में ही मिलेगा प्रमोशन

22:00 March 10

बाड़मेरः स्कूटी में रखे 4.50 लाख रुपये की लूट की रिपोर्ट का खुलासा

  • बाड़मेर पुलिस की तत्परता और अभय कमांड की मुस्तेदी का बड़ा परिणाम,
  • स्कूटी में रखे 4.50 लाख रुपये की लूट की रिपोर्ट का खुलासा,
  • गलत स्कूटी बदलने के कारण लूट की दी थी रिपोर्ट,
  • घटना की गम्भीरता पर DSP महावीर शर्मा,कोतवाल प्रेमप्रकाश ने मामले पर संभाली कमान ,
  • कुछ घण्टे में गलती से स्कूटी ले जाने वाले के पास से स्कूटी समेत नकदी की बरामद,
  • मेट्रो सीटी की तरह वाररूम बनाकर हर चौराहे के देखे सीसीटीवी फुटेज,
  • स्कूटी व नकदी मिलने के बाद पीड़ित व पुलिस ने ली राहत की सांस,

21:58 March 10

विधायक गणेश घोघरा के बयान पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने कहा-उनका बयान बेतुका है

  • आदिवासी समाज के धर्म को लेकर कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के बयान का मामला
  • बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा का बयान
  • गणेश घोघरा के बयान को बताया बेतुका कहां समाज को तोड़ने वाला है
  • कांग्रेस विधायक के बयान की जितेंद्र मीणा ने की निंदा

19:37 March 10

  • कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सदन में हुआ हंगामा भाजपा ने किया सदन से वाकआउट

19:36 March 10

जयपुरः वसुंधरा चौहान ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात

  • जयपुरः वसुंधरा चौहान ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात
  • अपने परिवार के साथ आज मुख्यमंत्री निवास पर की मुलाकात
  • पुलिस उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति देने के लिए सीएम का आभार किया व्यक्त
  • सीएम गहलोत ने दी वसुंधरा को बधाई
  • कहा- वसुंधरा का अदम्य साहस नारी सशक्तिकरण की मिसाल

19:36 March 10

जयपुरः बगरू नगर पालिका में सड़क और नाली निर्माण के टेंडरों में गड़बड़झाला

  • जयपुरः बगरू नगर पालिका में सड़क और नाली निर्माण के टेंडरों में गड़बड़झाला
  • ईओ और इंजीनियरिंग विंग के अफसरों पर चहेते ठेकेदारों को काम सौंपने के लिए बाकी ठेकेदारों से डीडी जमा नहीं करने का आरोप
  • मामले की शिकायत स्वायत्त शासन निदेशक के पास करने पहुंचे पीड़ित ठेकेदार
  • ऑनलाइन टैंडर सबमिट करने और सभी कागजात सही होने के बाद भी ठेकेदारों से डीडी जमा नहीं करने का आरोप

19:34 March 10

भीलवाड़ाः भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने पर गरमाया माहौल

  • भीलवाड़ाः भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने पर गरमाया माहौल
  • खटीक समाज के  युवक पर कल रात हमले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सुभाषनगर थाने का घेराव किया
  • इस बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने थाने के बाहर ही एक कार को रुकवाकर लाठियों से वार करके क्षतिग्रस्त कर दिया
  • उपद्रव की इस घटना के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
  • सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह पहुंचे सुभाष नगर थाना
  • रतनलाल खटीक दारुगोदाम रोड पर बीती रात चाय की केबीन के सामने खड़ा था
  • इस दौरान उस पर हमला कर दिया गया था

19:33 March 10

जयपुरः रेस्मा की अवधि 6 माह के लिए बढ़ाई

  • जयपुरः रेस्मा की अवधि 6 माह के लिए बढ़ाई ,
  • गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना,
  • चिकित्सा सेवाओं में हड़ताल गैरकानूनी मानी जाएगी,
  • 14 मार्च को अवधि हो रही थी समाप्त,
  • 108 आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवाओं की हड़ताल पर रहेगी रोक,
  • 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवाओं में हड़ताल पर भी रहेगी रोक,

18:36 March 10

सिरोहीः अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतरी

  • सिरोहीः अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतरी,
  • सिरोही के वीरवाड़ा की घटना,
  • जानमाल की नहीं हुई हानि,
  • चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,
  • घटना से सवारियां हुई भयभीत,
  • पुलिस पहुंची मौके पर

18:35 March 10

छबड़ा तापीय विद्युत गृह कि 4 इकाइयों ने विद्युत उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

  • छबड़ा तापीय विद्युत गृह कि 4 इकाइयों ने विद्युत उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड
  • लगातार 50 दिन तक विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड
  • 250 मेगा वाट की है सभी चारों इकाइयां
  • पिछले वर्ष 49 दिन तक लगातार किया था विद्युत उत्पादन
  • पिछले साल के रिकॉर्ड को इस साल तोड़ा
  • राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा ने दी जानकारी

18:35 March 10

बीकानेरः सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव समारोह आगामी आदेश तक के लिए स्थगित

  • बीकानेरः सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव समारोह
  • शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दिए आदेश
  • अब आगामी आदेश तक किये स्थगित
  • विधानसभा में शिक्षा मंत्री के आश्वासन के मद्देनजर किये आदेश

18:34 March 10

जोधपुर बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण हत्या मामला, सह आरोपी इंदिरा विश्नोई को अंतरिम जमानत

  • जोधपुर बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण हत्या मामला
  • मामले में सह आरोपी इंदिरा विश्नोई को अंतरिम जमानत
  • 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक इंदिरा विश्नोई को अंतरिम जमानत
  • अनुसूचित जाति जनजाति अदालत से मिली अंतरिम जमानत
  • पुत्र व पुत्री के विवाह के लिए विश्नोई ने मांगी थी 2 सप्ताह की अंतरिम जमानत
  • सुनवाई के बाद कोर्ट ने 4 दिन की अंतरिम जमानत की स्वीकार
  • अधिवक्ता विनोद शर्मा व संजय बिश्नोई ने रखा पक्ष

18:33 March 10

नागौरः विद्यार्थियों के आधार पंजीयन के लिए विशेष केम्प होगे आयोजित

  • नागौरः विद्यार्थियों  के आधार पंजीयन के लिए विशेष केम्प होगे आयोजित
  • अभियान ज्ञानकोष के तहत सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी
  • जिला कलक्टर ने की शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओ की समीक्षा
  • नागौर जिलें मे स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओ एवं गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक
  • जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मे कलक्ट्रेट सभागार कक्ष मे आयोजित हुई

18:33 March 10

अजमेरः नाला बाजार क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ा की गई सरेआम चोर की धुनाई

  • अजमेरः नाला बाजार क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ा की गई सरेआम चोर की धुनाई
  • व्यापारी परेशान है लागतार जेबतराश से
  • जेबतराशी करने के दौरान पकड़ा लोगो ने की धुनाई

18:32 March 10

डूंगरपुर में भाजपा के आदिवासी नेताओं ने की प्रेसवार्ता

  • डूंगरपुरः आदिवासी हिन्दू नहीं,कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के बयान का मामला
  • डूंगरपुर में भाजपा के आदिवासी नेताओं ने की प्रेसवार्ता
  • पूर्वमंत्री व प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने साधा निशाना
  • कांग्रेस नेताओं पर लगाए जाति-धर्म की राजनीति का आरोप
  • कहा टीएसपी क्षेत्र के में खिसक रही कांग्रेस की जमीन
  • धर्म के नाम पर लड़ाकर अपने पैर ज़माने के लिए बयानबाजी कर रहे कांग्रेस के विधायक
  • कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
  • कहा शीर्ष नेताओं की चुप्पी कर रही विधायक के बयान का समर्थन
  • कहा आदिवासी हिन्दू था ,हिन्दू है और हिन्दू रहेगा

18:32 March 10

जयपुरः कोतवाली थाना इलाक़े में लूट की वारदात

  • जयपुरः कोतवाली थाना इलाक़े में लूट की वारदात
  • एक फाइनेंसर के साथ हुई लूट की वारदात
  • सैंतालीस लाख रुपये की बतायी जा रही है लूट
  • बंदूक की नोक पर फाइनेंसर को बंधक बनाकर की वारदात
  • सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुँची मौक़े पर
  • बदमाशों की तलाश में कराई नाकाबंदी

18:31 March 10

जयपुरः कुछ देर में जयपुर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप

  • जयपुरः कुछ देर में जयपुर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप
  • करीब 6 लाख 78 हज़ार कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट
  • एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा में स्टेट वैक्सीन सेंटर लाई जाएगी वैक्सीन की खेप
  • इसके बाद जिलों को आंवटित की जाएगी डोज

16:51 March 10

हत्या की आशंका पर 24 घंटे से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजन

  • डीडवाना के बावड़ी गांव में युवक की मौत का मामला
  • हत्या की आशंका पर 24 घंटे से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजन
  • मेडिकल बोर्ड से करवाया गया मृतक युवक ताराचंद का पोस्टमार्टम
  • परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज...

16:48 March 10

विधायक लाखन सिंह मीणा ने आरएसी के कंवर सिंह मीणा को भी सब इंस्पेक्टर बनाने की उठाई मांग

  • विधायक लाखन सिंह मीणा ने आरएसी के कंवर सिंह मीणा को भी सब इंस्पेक्टर बनाने की उठाई मांग
  • कहा-धौलपुर में बदमाशों से मुकाबले को लेकर जैसे वसुंधरा चौहान को सब इंस्पेक्टर बनाया गया है
  • उसी तरह से मुकाबले में सहयोग करने वाले कंवर सिंह को भी सब इंस्पेक्टर बनाया जाना चाहिए

16:48 March 10

जयपुरः कमिश्नरेट स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

  • जयपुरः कमिश्नरेट स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई
  • मादक पदार्थों के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार
  • वाहन चोरों को भी किया गया गिरफ्तार
  • 15 वाहन चोरों को गिरफ्तार करने की सूचना
  • शाम 5:00 बजे डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद करेंगे प्रेस वार्ता में वारदातों का खुलासा

16:47 March 10

जयपुरः अवैध वसूली से जुड़ा प्रकरण, निलंबित आरएएस पुष्कर मित्तल और पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा के खिलाफ चालान पेश

  • जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से अवैध वसूली करने से जुड़ा प्रकरण
  • निलंबित आरएएस पुष्कर मित्तल और पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा के खिलाफ चालान पेश
  • एसीबी ने दोनों को 13 जनवरी को किया था गिरफ्तार
  • दोनों केसीसी बिल्डकॉम कंपनी से मदद के नाम पर मांग रहे थे घूस
  • प्रति किलोमीटर के हिसाब से एक लाख रुपए मांगने का है आरोप
  • पिंकी 10 लाख मांगते हुए एवं पुष्कर 5 लाख रुपए लेते हुए ट्रैप

16:47 March 10

जयपुरः लेखा सेवा के 5 अधिकारियों को किया स्थायी

  • जयपुरः लेखा सेवा के 5 अधिकारियों को किया स्थायी
  • वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

16:46 March 10

  • चूरूः स्कूल में छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला
  • झुंझुनू ग्रामीण सीओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम पहुंची चूरू,
  • राजकीय भर्तियां अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में छात्र का उपचार जारी,
  • स्कूल में मोबाइल लाने पर डायरेक्टर ने की थी पिटाई

16:45 March 10

जयपुरः जवाहर कला केंद्र में आज कई कार्यक्रम का आयाेजन

  • जयपुरः जवाहर कला केंद्र में आज कई कार्यक्रम का आयाेजन
  • कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला पहुंचे जेकेके
  • राजस्थान के विज्ञान संग्रहालय पर वृत्तचित्र फिल्म का किया शुभारंभ
  • जवाहर कला केंद्र में बुक क्लब को किया लांच
  • जेकेके बुक क्लब का उद्घाटन और 50 महिला लेखकों की लगी पुस्तक प्रदर्शनी
  • इंडियन कॉफी हाउस में "जॉय के कप "कैशलेस सिस्टम का किया उद्घाटन
  • जवाहर कला केंद्र और कला और संस्कृति विभाग, जेकेके की और से आयाेजन
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन

महिला कवियों द्वारा कविता पाठ, ओपन माइक और  

अली घानी ब्रदर्स द्वारा 'मांड गयिकी' का भी हाेगा आयाेजन 

14:26 March 10

राजस्थान पटवार संघ का धरना प्रदर्शन का मामला

  • पटवारियों ने शहीद स्मारक पर भीख मांग कर जताया सरकार के खिलाफ आक्रोश
  • कहा- भीख में मिले पैसों को सरकार के राजकोष में कराया जाएगा जमा
  • ताकि ग्रेड पे 36100 की मांग हो सके पूरी
  • ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर पटवारियों का धरना 24वें दिन बुधवार को भी जारी
  • तेज गर्मी के चलते एक महिला पटवारी की तबीयत बिगड़ी
  • पुलिस की गाड़ी में भेजा अस्पताल

13:52 March 10

कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 से जुड़ा मामला

  • हाइकोर्ट की खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश पर लगाई रोक
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • राज्य सरकार की अपील पर दिए आदेश
  • एकलपीठ ने भर्ती का जिलेवार की बजाए राज्यस्तरीय परिणाम जारी करने के दिए थे आदेश

13:50 March 10

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाला मामला

  • आरोपी देवी सिंह की जमानत याचिका खारिज
  • जस्टिस पंकज भंडारी ने की खारिज
  • आरोपी देवी सिंह 19 सितंबर, 2019 को हुआ थकगिरफ्तार
  • संस्थापक विक्रम सिंह, किशन सिंह, नरेश सोनी, शैतान सिंह हो चुके गिरफ्तार

13:50 March 10

निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल को मिली राहत

  • हाइकोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश
  • 21 मार्च को सरेंडर करने के दिए आदेश
  • बहन की शादी का हवाला देकर मांगी थी 15 दिन की अंतरिम जमानत
  • जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने दिए आदेश

12:15 March 10

जयपुर के एसएमएस अस्पताल से बड़ी खबर

  • SMS अस्पताल एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
  • धनवंतरी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर की आत्महत्या
  • इलेक्ट्रिक पैनल के लिए बनाए गए कक्ष में फंदे से झूला मिला व्यक्ति
  • सूचना पर मौके पर पहुंची SMS चौकी पुलिस
  • शव को उतार कर रखवाया गया मोर्चरी में

11:06 March 10

महाराणा प्रताप स्मृति चिन्ह का स्मृति चिन्ह कार्यक्रम में नीचे रखने का मामला

  • परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा
  • कहां सतीश पूनिया और भाजपा सांसद सहित वो तमाम भाजपाई माफी मांगे जो थे कार्यक्रम में मौजूद
  • कहा- महाराणा प्रताप और धर्म के नाम पर वोट मांगने वाले अब चुप क्यों है क्यों नहीं मांगते सार्वजनिक रूप से माफी
  • खाचरियावास ने कहा इस कृत्य के लिए भाजपा को प्रदेश और देश की जनता माफ नहीं करेगी

11:06 March 10

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान

  • आदिवासियों के धर्म को लेकर आएं कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के बयान पर बोले खाचरियावास
  • कहा- इस देश में सबको है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
  • बोले प्रताप सिंह हम राम के वंशज लेकिन सब लोगों को अपना धर्म मानने का अधिकार

11:06 March 10

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का बयान

  • कहा- आदिवासियों का रहन सहन और देवी देवता हिंदू धर्म से मिलता जुलता
  • कांग्रेस ने पहले देश को बांटा और अब समाज को बांट रहे हैं- देवनानी
  • कहा- बाबासाहेब आंबेडकर ने भी बौद्ध धर्म अपना लिया था
  • देवनानी ने कहा देश के समाज को तोड़ने के पीछे थे विघटन कार्यों का षड्यंत्र

10:43 March 10

इंद्र सिंह राव को बड़ा झटका

  • बारां के तत्कालीन कलेक्टर इंद्रसिंह राव से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला
  • हाइकोर्ट ने निलंबित आईएएस इंद्रसिंह राव को राहत देने से किया इनकार
  • जस्टिस पंकज भंडारी ने जमानत याचिका को किया खारिज
  • आरोपी ने प्रकरण में आरोप पत्र पेश होने के आधार पर मांगी थी जमानत

09:22 March 10

जयपुर पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप

  • आज वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंचेगी जयपुर
  • आज शाम तक 5 लाख से अधिक वैक्सीन की खेप पहुंचने की संभावना
  • जयपुर एयरपोर्ट से वैक्सीन की बड़ी खेप को लाया जाएगा स्टेट वैक्सीन स्टोर
  • इसके बाद जिलों को भेजी जाएगी वैक्सीन

08:21 March 10

जोधपुर से बड़ी खबर

  • डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर आज करेंगे कार्य बहिष्कार
  • अपनी लंबित मांगों को पूरा नहीं करने के विरोध में होगा कार्य बहिष्कार
  • सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार इमरजेंसी में नहीं देंगे सेवाएं
  • गुरुवार को भी इसी तरह कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है

07:38 March 10

हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला

  • आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत
  • बहन की शादी होने के चलते मांगी 15 दिन की अंतरिम जमानत
  • 15 मार्च को होनी है शादी
  • जस्टिस इंद्रजीत सिंह आज करेंगे मामले पर सुनवाई

07:12 March 10

जयपुरः राजनीतिक नियुक्तियों का शुरू हुआ सिलसिला, विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समितियों का गठन

  • जोधपुर से बड़ी खबर
  • प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों के तबादले
  • 193 अधिकारियों के हुए देर रात तबादले
  • राजस्थान हइकोर्ट रजिस्ट्रार ने जारी किए आदेश

22:55 March 10

श्रीगंगानगर : घड़साना के जडावाली के पास निजी बस मे लगी आग

  • श्रीगंगानगर :  घड़साना के जडावाली के पास निजी बस मे लगी आग
  • आसपास के किसानों ने आग पर पाया काबू
  • बस जलकर हुई राख,आग लगने से बस में सवार यात्रियों को निकाला सुरक्षित
  • आग लगने के कारणों का नही लगा पता।
  • गनीमत रही नहीं हुई कोई जनहानि

22:37 March 10

जयपुरः राजनीतिक नियुक्तियों का शुरू हुआ सिलसिला, विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समितियों का गठन

  • जयपुरः  राजनीतिक नियुक्तियों का शुरू हुआ सिलसिला
  • विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समितियों का हुआ गठन
  • बाल अधिकारिता विभाग ने जारी किए आदेश
  • समितियों में बनाए अध्यक्ष, महिला सदस्य और सदस्य।
  • 3 साल के लिए किया गया है मनोनयन
  • हेमराज चौधरी को बाल कल्याण समिति टोंक का बनाया अध्यक्ष।
  • श्वेता गर्ग को बाल कल्याण समिति सवाई माधोपुर का अध्यक्ष बनाया ।
  • अंजली शर्मा को बाल कल्याण समिति अजमेर का अध्यक्ष बनाया ।
  • जितेंद्र कुमार गोयल को हनुमानगढ़ बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया।
  • कोमल पालीवाल को राजसमंद बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बनाया।
  • रतन बाफना को सिरोही बाल कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया।
  • सीमा पोद्दार को बूंदी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बनाया ।

22:01 March 10

बाड़मेरः पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

  • बाड़मेरः पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र,
  • इस बार कोरोना गाइडलाइन की पालनार्थ तिलवाड़ा पशु मेला शुरू करने की रखी मांग,
  • पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के प्रयासों से तिलवाड़ा पशु मेले की मिली स्वीकृति,
  • मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाड़ा के आयोजन को लेकर मिली स्वीकृति,
  • जिला कलक्टर की अनुशंसा पर सँयुक्त शासन सचिव ने दी स्वीकृति,

22:00 March 10

राजस्थान मेडिकल कॉलेज नियम में हुआ संशोधन

  • राजस्थान मेडिकल कॉलेज नियम में हुआ संशोधन
  • वे चिकित्सक जिन्होंने सुपर स्पेश्यलिटी की योग्यता ले रखी है
  • उन्हें असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर पर 6 के स्थान पर 3 वर्ष में ही मिलेगा प्रमोशन

22:00 March 10

बाड़मेरः स्कूटी में रखे 4.50 लाख रुपये की लूट की रिपोर्ट का खुलासा

  • बाड़मेर पुलिस की तत्परता और अभय कमांड की मुस्तेदी का बड़ा परिणाम,
  • स्कूटी में रखे 4.50 लाख रुपये की लूट की रिपोर्ट का खुलासा,
  • गलत स्कूटी बदलने के कारण लूट की दी थी रिपोर्ट,
  • घटना की गम्भीरता पर DSP महावीर शर्मा,कोतवाल प्रेमप्रकाश ने मामले पर संभाली कमान ,
  • कुछ घण्टे में गलती से स्कूटी ले जाने वाले के पास से स्कूटी समेत नकदी की बरामद,
  • मेट्रो सीटी की तरह वाररूम बनाकर हर चौराहे के देखे सीसीटीवी फुटेज,
  • स्कूटी व नकदी मिलने के बाद पीड़ित व पुलिस ने ली राहत की सांस,

21:58 March 10

विधायक गणेश घोघरा के बयान पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा ने कहा-उनका बयान बेतुका है

  • आदिवासी समाज के धर्म को लेकर कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के बयान का मामला
  • बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मीणा का बयान
  • गणेश घोघरा के बयान को बताया बेतुका कहां समाज को तोड़ने वाला है
  • कांग्रेस विधायक के बयान की जितेंद्र मीणा ने की निंदा

19:37 March 10

  • कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सदन में हुआ हंगामा भाजपा ने किया सदन से वाकआउट

19:36 March 10

जयपुरः वसुंधरा चौहान ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात

  • जयपुरः वसुंधरा चौहान ने की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात
  • अपने परिवार के साथ आज मुख्यमंत्री निवास पर की मुलाकात
  • पुलिस उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति देने के लिए सीएम का आभार किया व्यक्त
  • सीएम गहलोत ने दी वसुंधरा को बधाई
  • कहा- वसुंधरा का अदम्य साहस नारी सशक्तिकरण की मिसाल

19:36 March 10

जयपुरः बगरू नगर पालिका में सड़क और नाली निर्माण के टेंडरों में गड़बड़झाला

  • जयपुरः बगरू नगर पालिका में सड़क और नाली निर्माण के टेंडरों में गड़बड़झाला
  • ईओ और इंजीनियरिंग विंग के अफसरों पर चहेते ठेकेदारों को काम सौंपने के लिए बाकी ठेकेदारों से डीडी जमा नहीं करने का आरोप
  • मामले की शिकायत स्वायत्त शासन निदेशक के पास करने पहुंचे पीड़ित ठेकेदार
  • ऑनलाइन टैंडर सबमिट करने और सभी कागजात सही होने के बाद भी ठेकेदारों से डीडी जमा नहीं करने का आरोप

19:34 March 10

भीलवाड़ाः भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने पर गरमाया माहौल

  • भीलवाड़ाः भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाने पर गरमाया माहौल
  • खटीक समाज के  युवक पर कल रात हमले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सुभाषनगर थाने का घेराव किया
  • इस बीच भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने थाने के बाहर ही एक कार को रुकवाकर लाठियों से वार करके क्षतिग्रस्त कर दिया
  • उपद्रव की इस घटना के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा
  • सीओ सिटी भंवर रणधीर सिंह पहुंचे सुभाष नगर थाना
  • रतनलाल खटीक दारुगोदाम रोड पर बीती रात चाय की केबीन के सामने खड़ा था
  • इस दौरान उस पर हमला कर दिया गया था

19:33 March 10

जयपुरः रेस्मा की अवधि 6 माह के लिए बढ़ाई

  • जयपुरः रेस्मा की अवधि 6 माह के लिए बढ़ाई ,
  • गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना,
  • चिकित्सा सेवाओं में हड़ताल गैरकानूनी मानी जाएगी,
  • 14 मार्च को अवधि हो रही थी समाप्त,
  • 108 आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ 104 जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस सेवाओं की हड़ताल पर रहेगी रोक,
  • 104 टोल फ्री चिकित्सा परामर्श सेवाओं में हड़ताल पर भी रहेगी रोक,

18:36 March 10

सिरोहीः अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतरी

  • सिरोहीः अनियंत्रित होकर बस सड़क से उतरी,
  • सिरोही के वीरवाड़ा की घटना,
  • जानमाल की नहीं हुई हानि,
  • चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा,
  • घटना से सवारियां हुई भयभीत,
  • पुलिस पहुंची मौके पर

18:35 March 10

छबड़ा तापीय विद्युत गृह कि 4 इकाइयों ने विद्युत उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

  • छबड़ा तापीय विद्युत गृह कि 4 इकाइयों ने विद्युत उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड
  • लगातार 50 दिन तक विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड
  • 250 मेगा वाट की है सभी चारों इकाइयां
  • पिछले वर्ष 49 दिन तक लगातार किया था विद्युत उत्पादन
  • पिछले साल के रिकॉर्ड को इस साल तोड़ा
  • राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा ने दी जानकारी

18:35 March 10

बीकानेरः सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव समारोह आगामी आदेश तक के लिए स्थगित

  • बीकानेरः सरकारी स्कूलों में वार्षिक उत्सव समारोह
  • शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने दिए आदेश
  • अब आगामी आदेश तक किये स्थगित
  • विधानसभा में शिक्षा मंत्री के आश्वासन के मद्देनजर किये आदेश

18:34 March 10

जोधपुर बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण हत्या मामला, सह आरोपी इंदिरा विश्नोई को अंतरिम जमानत

  • जोधपुर बहुचर्चित एएनएम भंवरी देवी अपहरण हत्या मामला
  • मामले में सह आरोपी इंदिरा विश्नोई को अंतरिम जमानत
  • 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक इंदिरा विश्नोई को अंतरिम जमानत
  • अनुसूचित जाति जनजाति अदालत से मिली अंतरिम जमानत
  • पुत्र व पुत्री के विवाह के लिए विश्नोई ने मांगी थी 2 सप्ताह की अंतरिम जमानत
  • सुनवाई के बाद कोर्ट ने 4 दिन की अंतरिम जमानत की स्वीकार
  • अधिवक्ता विनोद शर्मा व संजय बिश्नोई ने रखा पक्ष

18:33 March 10

नागौरः विद्यार्थियों के आधार पंजीयन के लिए विशेष केम्प होगे आयोजित

  • नागौरः विद्यार्थियों  के आधार पंजीयन के लिए विशेष केम्प होगे आयोजित
  • अभियान ज्ञानकोष के तहत सभी विद्यार्थियों को उपलब्ध हो सामान्य ज्ञान प्रश्नोतरी
  • जिला कलक्टर ने की शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओ की समीक्षा
  • नागौर जिलें मे स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओ एवं गतिविधियों को लेकर समीक्षा बैठक
  • जिला कलक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता मे कलक्ट्रेट सभागार कक्ष मे आयोजित हुई

18:33 March 10

अजमेरः नाला बाजार क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ा की गई सरेआम चोर की धुनाई

  • अजमेरः नाला बाजार क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ा की गई सरेआम चोर की धुनाई
  • व्यापारी परेशान है लागतार जेबतराश से
  • जेबतराशी करने के दौरान पकड़ा लोगो ने की धुनाई

18:32 March 10

डूंगरपुर में भाजपा के आदिवासी नेताओं ने की प्रेसवार्ता

  • डूंगरपुरः आदिवासी हिन्दू नहीं,कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के बयान का मामला
  • डूंगरपुर में भाजपा के आदिवासी नेताओं ने की प्रेसवार्ता
  • पूर्वमंत्री व प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने साधा निशाना
  • कांग्रेस नेताओं पर लगाए जाति-धर्म की राजनीति का आरोप
  • कहा टीएसपी क्षेत्र के में खिसक रही कांग्रेस की जमीन
  • धर्म के नाम पर लड़ाकर अपने पैर ज़माने के लिए बयानबाजी कर रहे कांग्रेस के विधायक
  • कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
  • कहा शीर्ष नेताओं की चुप्पी कर रही विधायक के बयान का समर्थन
  • कहा आदिवासी हिन्दू था ,हिन्दू है और हिन्दू रहेगा

18:32 March 10

जयपुरः कोतवाली थाना इलाक़े में लूट की वारदात

  • जयपुरः कोतवाली थाना इलाक़े में लूट की वारदात
  • एक फाइनेंसर के साथ हुई लूट की वारदात
  • सैंतालीस लाख रुपये की बतायी जा रही है लूट
  • बंदूक की नोक पर फाइनेंसर को बंधक बनाकर की वारदात
  • सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुँची मौक़े पर
  • बदमाशों की तलाश में कराई नाकाबंदी

18:31 March 10

जयपुरः कुछ देर में जयपुर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप

  • जयपुरः कुछ देर में जयपुर पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की बड़ी खेप
  • करीब 6 लाख 78 हज़ार कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचेगी जयपुर एयरपोर्ट
  • एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा में स्टेट वैक्सीन सेंटर लाई जाएगी वैक्सीन की खेप
  • इसके बाद जिलों को आंवटित की जाएगी डोज

16:51 March 10

हत्या की आशंका पर 24 घंटे से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजन

  • डीडवाना के बावड़ी गांव में युवक की मौत का मामला
  • हत्या की आशंका पर 24 घंटे से मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजन
  • मेडिकल बोर्ड से करवाया गया मृतक युवक ताराचंद का पोस्टमार्टम
  • परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज...

16:48 March 10

विधायक लाखन सिंह मीणा ने आरएसी के कंवर सिंह मीणा को भी सब इंस्पेक्टर बनाने की उठाई मांग

  • विधायक लाखन सिंह मीणा ने आरएसी के कंवर सिंह मीणा को भी सब इंस्पेक्टर बनाने की उठाई मांग
  • कहा-धौलपुर में बदमाशों से मुकाबले को लेकर जैसे वसुंधरा चौहान को सब इंस्पेक्टर बनाया गया है
  • उसी तरह से मुकाबले में सहयोग करने वाले कंवर सिंह को भी सब इंस्पेक्टर बनाया जाना चाहिए

16:48 March 10

जयपुरः कमिश्नरेट स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार

  • जयपुरः कमिश्नरेट स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई
  • मादक पदार्थों के साथ तस्करों को किया गिरफ्तार
  • वाहन चोरों को भी किया गया गिरफ्तार
  • 15 वाहन चोरों को गिरफ्तार करने की सूचना
  • शाम 5:00 बजे डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद करेंगे प्रेस वार्ता में वारदातों का खुलासा

16:47 March 10

जयपुरः अवैध वसूली से जुड़ा प्रकरण, निलंबित आरएएस पुष्कर मित्तल और पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा के खिलाफ चालान पेश

  • जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से अवैध वसूली करने से जुड़ा प्रकरण
  • निलंबित आरएएस पुष्कर मित्तल और पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा के खिलाफ चालान पेश
  • एसीबी ने दोनों को 13 जनवरी को किया था गिरफ्तार
  • दोनों केसीसी बिल्डकॉम कंपनी से मदद के नाम पर मांग रहे थे घूस
  • प्रति किलोमीटर के हिसाब से एक लाख रुपए मांगने का है आरोप
  • पिंकी 10 लाख मांगते हुए एवं पुष्कर 5 लाख रुपए लेते हुए ट्रैप

16:47 March 10

जयपुरः लेखा सेवा के 5 अधिकारियों को किया स्थायी

  • जयपुरः लेखा सेवा के 5 अधिकारियों को किया स्थायी
  • वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

16:46 March 10

  • चूरूः स्कूल में छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला
  • झुंझुनू ग्रामीण सीओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम पहुंची चूरू,
  • राजकीय भर्तियां अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में छात्र का उपचार जारी,
  • स्कूल में मोबाइल लाने पर डायरेक्टर ने की थी पिटाई

16:45 March 10

जयपुरः जवाहर कला केंद्र में आज कई कार्यक्रम का आयाेजन

  • जयपुरः जवाहर कला केंद्र में आज कई कार्यक्रम का आयाेजन
  • कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला पहुंचे जेकेके
  • राजस्थान के विज्ञान संग्रहालय पर वृत्तचित्र फिल्म का किया शुभारंभ
  • जवाहर कला केंद्र में बुक क्लब को किया लांच
  • जेकेके बुक क्लब का उद्घाटन और 50 महिला लेखकों की लगी पुस्तक प्रदर्शनी
  • इंडियन कॉफी हाउस में "जॉय के कप "कैशलेस सिस्टम का किया उद्घाटन
  • जवाहर कला केंद्र और कला और संस्कृति विभाग, जेकेके की और से आयाेजन
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन

महिला कवियों द्वारा कविता पाठ, ओपन माइक और  

अली घानी ब्रदर्स द्वारा 'मांड गयिकी' का भी हाेगा आयाेजन 

14:26 March 10

राजस्थान पटवार संघ का धरना प्रदर्शन का मामला

  • पटवारियों ने शहीद स्मारक पर भीख मांग कर जताया सरकार के खिलाफ आक्रोश
  • कहा- भीख में मिले पैसों को सरकार के राजकोष में कराया जाएगा जमा
  • ताकि ग्रेड पे 36100 की मांग हो सके पूरी
  • ग्रेड पे 3600 की मांग को लेकर पटवारियों का धरना 24वें दिन बुधवार को भी जारी
  • तेज गर्मी के चलते एक महिला पटवारी की तबीयत बिगड़ी
  • पुलिस की गाड़ी में भेजा अस्पताल

13:52 March 10

कॉन्स्टेबल भर्ती 2019 से जुड़ा मामला

  • हाइकोर्ट की खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश पर लगाई रोक
  • जस्टिस सबीना की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • राज्य सरकार की अपील पर दिए आदेश
  • एकलपीठ ने भर्ती का जिलेवार की बजाए राज्यस्तरीय परिणाम जारी करने के दिए थे आदेश

13:50 March 10

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाला मामला

  • आरोपी देवी सिंह की जमानत याचिका खारिज
  • जस्टिस पंकज भंडारी ने की खारिज
  • आरोपी देवी सिंह 19 सितंबर, 2019 को हुआ थकगिरफ्तार
  • संस्थापक विक्रम सिंह, किशन सिंह, नरेश सोनी, शैतान सिंह हो चुके गिरफ्तार

13:50 March 10

निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल को मिली राहत

  • हाइकोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश
  • 21 मार्च को सरेंडर करने के दिए आदेश
  • बहन की शादी का हवाला देकर मांगी थी 15 दिन की अंतरिम जमानत
  • जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने दिए आदेश

12:15 March 10

जयपुर के एसएमएस अस्पताल से बड़ी खबर

  • SMS अस्पताल एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
  • धनवंतरी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर की आत्महत्या
  • इलेक्ट्रिक पैनल के लिए बनाए गए कक्ष में फंदे से झूला मिला व्यक्ति
  • सूचना पर मौके पर पहुंची SMS चौकी पुलिस
  • शव को उतार कर रखवाया गया मोर्चरी में

11:06 March 10

महाराणा प्रताप स्मृति चिन्ह का स्मृति चिन्ह कार्यक्रम में नीचे रखने का मामला

  • परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा
  • कहां सतीश पूनिया और भाजपा सांसद सहित वो तमाम भाजपाई माफी मांगे जो थे कार्यक्रम में मौजूद
  • कहा- महाराणा प्रताप और धर्म के नाम पर वोट मांगने वाले अब चुप क्यों है क्यों नहीं मांगते सार्वजनिक रूप से माफी
  • खाचरियावास ने कहा इस कृत्य के लिए भाजपा को प्रदेश और देश की जनता माफ नहीं करेगी

11:06 March 10

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान

  • आदिवासियों के धर्म को लेकर आएं कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के बयान पर बोले खाचरियावास
  • कहा- इस देश में सबको है अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
  • बोले प्रताप सिंह हम राम के वंशज लेकिन सब लोगों को अपना धर्म मानने का अधिकार

11:06 March 10

भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी का बयान

  • कहा- आदिवासियों का रहन सहन और देवी देवता हिंदू धर्म से मिलता जुलता
  • कांग्रेस ने पहले देश को बांटा और अब समाज को बांट रहे हैं- देवनानी
  • कहा- बाबासाहेब आंबेडकर ने भी बौद्ध धर्म अपना लिया था
  • देवनानी ने कहा देश के समाज को तोड़ने के पीछे थे विघटन कार्यों का षड्यंत्र

10:43 March 10

इंद्र सिंह राव को बड़ा झटका

  • बारां के तत्कालीन कलेक्टर इंद्रसिंह राव से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला
  • हाइकोर्ट ने निलंबित आईएएस इंद्रसिंह राव को राहत देने से किया इनकार
  • जस्टिस पंकज भंडारी ने जमानत याचिका को किया खारिज
  • आरोपी ने प्रकरण में आरोप पत्र पेश होने के आधार पर मांगी थी जमानत

09:22 March 10

जयपुर पहुंचेगी वैक्सीन की बड़ी खेप

  • आज वैक्सीन की बड़ी खेप पहुंचेगी जयपुर
  • आज शाम तक 5 लाख से अधिक वैक्सीन की खेप पहुंचने की संभावना
  • जयपुर एयरपोर्ट से वैक्सीन की बड़ी खेप को लाया जाएगा स्टेट वैक्सीन स्टोर
  • इसके बाद जिलों को भेजी जाएगी वैक्सीन

08:21 March 10

जोधपुर से बड़ी खबर

  • डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर आज करेंगे कार्य बहिष्कार
  • अपनी लंबित मांगों को पूरा नहीं करने के विरोध में होगा कार्य बहिष्कार
  • सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक रेजिडेंट डॉक्टर करेंगे कार्य बहिष्कार इमरजेंसी में नहीं देंगे सेवाएं
  • गुरुवार को भी इसी तरह कार्य बहिष्कार की घोषणा की गई है

07:38 March 10

हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला

  • आरोपी निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल ने हाइकोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत
  • बहन की शादी होने के चलते मांगी 15 दिन की अंतरिम जमानत
  • 15 मार्च को होनी है शादी
  • जस्टिस इंद्रजीत सिंह आज करेंगे मामले पर सुनवाई

07:12 March 10

जयपुरः राजनीतिक नियुक्तियों का शुरू हुआ सिलसिला, विभिन्न जिलों में बाल कल्याण समितियों का गठन

  • जोधपुर से बड़ी खबर
  • प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों के तबादले
  • 193 अधिकारियों के हुए देर रात तबादले
  • राजस्थान हइकोर्ट रजिस्ट्रार ने जारी किए आदेश
Last Updated : Mar 10, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.