ETV Bharat / city

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Rajasthan latest breaking news 5 May 2021
Rajasthan latest breaking news 5 May 2021
author img

By

Published : May 5, 2021, 7:25 AM IST

Updated : May 5, 2021, 10:38 PM IST

22:36 May 05

बीकानेरः दो दिन पहले नोखा में व्यापारी भाइयों के साथ सरेराह पिटाई का मामला, पीड़ित ने नोखा थाने में दर्ज कराई एफआईआर

  • बीकानेरः दो दिन पहले नोखा में व्यापारी भाइयों के साथ सरेराह पिटाई मामला
  • SHO और पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
  • पीड़ित ने नोखा थाना में दर्ज कराई FIR
  • तहसीलदार, SHO और दो एसआई के साथ ही कॉन्स्टेबल के खिलाफ नामजद दर्ज कराया मुकदमा

22:35 May 05

  • नागौर जिलें में कोरोना की रफ़्तार बरकरार: जिले मे 198 नए पॉजिटिव मरीज आए , 2 की उपचार मे हूई मौत, 
  • एक्टिव मरीज का आंकडा 1622 ; अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14119 हुआ
  • 3 दिनों में बेवजह बाहर घूम रहे 457 लोगों को किया गया संस्थागत क्वारेंटाइन

21:46 May 05

बीकानेरः रेमेडिसिवर की कालाबाज़ारी, सदर थाना पुलिस ने चार लोगों को लिया कब्जे में

  • बीकानेरः रेमेडिसिवर की कालाबाज़ारी
  • सदर थाना पुलिस ने चार लोगों को लिया कब्जे में
  • चार रेमेडिसिवर इंजेक्शन बरामद
  • जाल बिछाकर की गई कार्रवाई
  • हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारी नहीं दे रहे जानकारी
  • उधर एसओजी के इंस्पेक्टर भी बीकानेर में
  • कुछ फर्मों पर पूछताछ की आ रही जानकारी

21:46 May 05

नागौरः जिला नागौर की साइबर सेल व पुलिस थाना सदर नागौर की संयुक्त कार्रवाई

  • नागौरः जिला नागौर की साइबर सेल व पुलिस थाना सदर नागौर की संयुक्त कार्रवाई
  • 26 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त बरामद कर एक मुलजिम किया गया गिरफ्तार
  • चूंटीसरा के रहने वालें जगदीश सिंवर से पुछताछ जारी

21:45 May 05

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

  • जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
  • रेमडेसिवीर इंजेक्शन के आवंटन को लेकर लगाए आरोप
  • जालोर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों व मौतों के बावजूद कम दिए जा रहे है इंजेक्शन
  • गर्ग ने ट्वीट में कहा बाड़मेर को 400 व सिरोही 150 इंजेक्शन, लेकिन जालोर को मात्र 40 ही
  • विधायक ने सीएम व चिकित्सा मंत्री से बातचीत की कोशिश की, लेकिन दोनों ने नहीं की बात

21:44 May 05

भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की पहल, भाजयुमो कार्यकर्ता अपने टीके का स्वयं करेंगे भुगतान

  • भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की पहल
  • युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के नाम प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा का संदेश
  • सभी भाजयुमो कार्यकर्ता अपने टीके का स्वयं करेंगे भुगतान
  • मुख्यमंत्री की दानदाताओं से सहयोग की अपील के बाद लिया शर्मा ने फैसला
  • मुख्यमंत्री की अपील पर भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा की पहल
  • अपनी वैक्सीन के 300 रू CMRF Covid वैक्सीनेशन अकाउंट में कराए जमा
  • गौरतलब है कि शर्मा ने ही राजस्थान में युवा वर्ग के लिए सरकार से फ्री वैक्सीनेशन के लिए की थी मांग
  • राजस्थान सरकार की धन संग्रहण में मदद करने के लिए शर्मा की अपील

20:36 May 05

छबड़ा में एक साथ 28 पॉजीटिव मरीज मिले

  • ब्रेकिंग न्यूज़ छबड़ा
  • छबड़ा में फिर फूटा कोरोना बम,
  • फ़िर आए एक साथ 28 पॉजीटिव मरीज,
  • आज देर शाम रिपोर्ट में हुवा खुलासा,
  • चिकित्सा विभाग ने की 28 लोगो के पॉजिटिव आने को लेकर पुष्टि,

20:36 May 05

  • देश मे होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को स्थगित करने का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने किया स्वागत,
  • राजस्थान की वल्लभनगर सीट पर भी होना था उपचुनाव

20:35 May 05

गहलोत मंत्री परिषद की बैठक शुरू, मंत्री अपने आवास से जुड़े

  • गहलोत मंत्री परिषद की बैठक शुरू
  • CM गहलोत की अध्यक्षता में बैठक शुरू,
  • मंत्री प्रताप सिंह व डॉ. रघु शर्मा सहित 5 मंत्री CMR पर मौजूद, 
    बाकी मंत्री अपने आवास से वीसी से जुड़े

20:35 May 05

चुनाव आयोग ने वल्लभनगर सहित पूरे देश के उपचुनाव को कोरोना के चलते फिलहाल किया डेफर

  • चुनाव आयोग ने वल्लभनगर सहित पूरे देश के उपचुनाव को कोरोना के चलते फिलहाल किया डेफर
  • आयोग ने जारी किए आदेश

20:34 May 05

बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने कोविड वैक्सिनेशन के लिए की 3 करोड़ की घोषणा

  • बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने कोविड वैक्सिनेशन के लिए की 3 करोड़ की घोषणा,
  • जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिख की वितीय स्वीकृति की अनुशंसा,
  • 18+ आयु वर्ग के वैक्सिनेशन के लिए की 3 करोड़ की घोषणा,
  • विधायक कोष से दी 3 करोड़ स्वीकृत करने की अनुशंसा,
  • पूर्व में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी की थी 3 करोड़ की घोषणा

19:41 May 05

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर किया ट्वीट, लिखा- सारी हदें पार करके सरेआम बरसाई जा रही है लाठियां और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक

  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट
  • पश्चिमी बंगाल में tmc कार्यकर्ता की ओर से  bjp कार्यकर्ताओं की हत्या व लूटपाट मामले में किया ट्वीट
  • लिखा सारी हदें पार करके सरेआम बरसाई जा रही है लाठियां और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक

19:39 May 05

केकड़ी में 226 नए संक्रमित मरीज आए सामने

  • केकड़ीः केकड़ी में कोरोना हुआ भयानक,
  • आज केकड़ी में कोरोना संक्रमण का लगा दोहरा शतक,
  • 226 नए संक्रमित आए सामने,ग्रामीण इलाके में 171 व शहर में 55 की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव

19:39 May 05

  • निवाई. गांव सींदडा में आग लग जाने से पांच पशुओं की जलने से मौत हो गई
  • सींदडा गांव की श्योसिंहपुरा की ढा़णी में मंगलराम मीणा के घर के परिसर में लगे छप्पर में अचानक आग लग गई
  • आग लगने की सूचना सरपंच रामसहाय मीणा ने थानाधिकारी अजय कुमार को दी

19:38 May 05

  • जयपुरः प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 59 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की स्वीकृति ईओआई जारी

19:37 May 05

जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट, राज्य में 16 हजार 815 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट
  • आज राज्य में घटी संक्रमितों की संख्या
  • आज राज्य में दर्ज हुए 16 हजार 815 नए संक्रमित दर्ज
  • 155 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
  • बड़ी राहत ये कि पहली बार रिकॉर्ड 17 हजार 22 लोग हुए कोरोना से रिकवर्ड
  • राज्य में कोविड एक्टिव केस हुए 1 लाख 96 हजार 683

19:37 May 05

राजसमंद जिले में आज 211 नए कोरोना के केस आए

  • राजसमंद जिले में आज 211 नए कोरोना के केस आए
  • कोरोना के चलते आज जिले में 3 लोगों ने गंवाई  जान
  • कुल अभी तक 12394 केस है जिसमें से रिकवर हुए हैं 9179

17:55 May 05

  • शाहबाद:- किरार पहाड़ी, राजपुर में हुआ कोरोना विस्फोट।
  • 105 लोगों के चिकित्सा विभाग की टीम ने लिए थे कोरोना जांच सैंपल।
  • राजपुर में 9 किराड़ पहाड़ी में 32 कोरोना पॉजिटिव केस निकले।
  • अब तक 52 हुई कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या।
  • चिकित्सा सूत्रों से मिली खबर।
  • प्रशासन हुआ अलर्ट, इन इलाकों में लग सकती है जीरो मोबिलिटी।

17:54 May 05

  • बीकानेरः काम आई कलेक्टर नमित मेहता की मॉनिटरिंग और सूझबूझ
  • इस बार कोरोना लहर में ऑक्सीजन उपलब्धता ही बड़ी चुनौती
  • ऐसे में हर रोज केवल इसी पर बैठकें कर किया फोकस
  • ताकि ऑक्सीजन के अभाव में न हो कोई मौत
  • बीकानेर में भी एक बार अनकंट्रोल हुई स्थिति
  • 'ऑक्सीजन सिस्टम आ गया था पूरी तरह कगार पर'
  • लेकिन हर रोज कलेक्टर ने चिकित्सकों के साथ मीटिंग कर ऑक्सीजन अपव्यय पर किया फोकस
  • पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग विद्यार्थियों को दी 'ऑक्सीजन मित्र' बनाकर जिम्मेदारी
  • बेवजह ऑक्सीजन उपयोग को रोकने की जिम्मेदारी
  • आने लगे नवाचार के सुखद परिणाम
  • अब स्टॉक और कंजम्पशन में फिर हुआ संतुलन
  • हालांकि एकबारगी उपलब्धता से ज्यादा खपत ने बढ़ाई थी टेंशन
  • लेकिन अब धीरे धीरे स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास
  • पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सहित वरिष्ठ चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ का मिला पूरा सहयोग

17:54 May 05

  • बीकानेरः कोविड महामारी को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए हेल्पडेस्क नोडल टीम
  • रेंज और मुख्यालय स्तर पर बनाई गई कमेटी
  • बीकानेर रेंज में IPS शैलेन्द्र सिंह, CO दीपचंद, सदर SHO सत्यनारायण, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण,ASI अब्दुल नासिर को किया शामिल
  • नोडल टीम सेवानिवृत्त और सेवारत पुलिसकर्मियों को अस्पतालों में मदद के लिए करेगी समन्वय

17:53 May 05

जयपुरः चिकित्सा मंत्री के बयान पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- उनका बयान बचकाना है

  • जयपुरः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ का पलटवार
  • रघु शर्मा के करोना वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री का चित्र हटाकर मुख्यमंत्री का चित्र लगाने के बयान पर किया पलटवार
  • राजेंद्र राठौड़ ने स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के बयान को बताया बचकाना

17:52 May 05

जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को पत्र

  • जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को पत्र
  • पत्र के जरिए कि यह मांगे
  • घर घर(डोर टू डोर) मोबाइल वैक्सीन अभियान शुरू किया जाए- लाहोटी
  • वैक्सीन व नर्सिंग स्टाफ के अलावा सारा खर्चा जन सहयोग व विधायक कोष से करेंगे- लाहोटी
  • वैक्सीन का अभियान दिन और रात शुरू रखा जाए - लाहोटी

17:00 May 05

कोटाः पानी के टैंक में डूबने से मासूम बालिका की मौत

  • कोटाः पानी के टैंक में डूबने से मासूम बालिका की मौत
  • 6 वर्षीय बालिका पूजा की डूबने से  हुई मौत
  • पुलिस ने शव को रखवाया एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में
  • कुन्हाड़ी थाना इलाके का मामला

16:54 May 05

जयपुर से कोरोना अपडेट, 3 हजार 301 नए केस हुए दर्ज

  • राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • 3 हजार 301 नए कोरोना संक्रमित हुए आज जयपुर में दर्ज

16:41 May 05

बालोतराः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की बड़ी घोषणा

  • बालोतराः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की बड़ी घोषणा
  • बायतू विधनासभा क्षेत्र में युवाओं के वेक्सीनेशन के लिए 3 करोड़ की घोषणा
  • राजस्व मंत्री ने विधायक निधि से की घोषणा
  • 3 करोड़ की राशि की घोषणा से बायतू के युवाओं का हो सकेगा वेक्सीनेशन

16:39 May 05

जयपुरः कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, वर्चुअल रूप से होगी बैठक

  • जयपुरः कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज
  • रात 8:00 बजे वर्चुअल तरीके से होगी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह लेंगे बैठक
  • तीनों केंद्रीयमंत्री, नेता प्रतिपक्ष नेता,उपनेता के साथ ही कोर ग्रुप के सदस्य होंगे शामिल
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यसभा सांसद ओम माथुर भी बैठक में होंगे शामिल

16:39 May 05

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक का समय बदला, अब 7.30 बजे होगी बैठक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक का समय बदला
  • अब 5:00 बजे की बजाय 7:30 बजे होगी बैठक

16:37 May 05

  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शाम 5 बजे से शुरू होगी कैबिनेट की बैठक ,
  • कैबिनेट के बाद होगी मंत्री परिषद की बैठक,
  • बैठक में राजस्थान आयुर्वेदिक होम्योपैथिक यूनानी एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधीनस्थ सेवा नियम 1966 में संशोधन का रखा जाएगा प्रस्ताव,
  • कैबिनेट की मंजूरी के बाद जोधपुर आयुर्वेद विवि की बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग की डिग्री वाले अभ्यर्थियों को मिल सकेगा नर्स, जूनियर कंपाउंडर में सीधी भर्ती का लाभ,
  • बैठक में नर्स, कंपाउंडर जूनियर ग्रेड के लिए सीधी भर्ती में विभागीय कार्मिकों के लिए 5 फ़ीसदी के प्रावधान को बढ़ाकर 10 फीसदी करने पर होगा निर्णय,
  • इस संशोधन से विभाग को अनुभव प्राप्त कार्मिकों की सेवा का मिलेगा लाभ,
  • मंत्रिमंडल की पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय का किया जाएगा अनुमोदन ,
  • साथ ही बैठक में कोविड के हालातों पर चर्चा के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर लिए जा सकते हैं निर्णय,

16:01 May 05

किशनगढ़ः कोरोना से भाजपा पार्षद त्रिलोक सैनी की मौत

  • किशनगढ़ः कोरोना से भाजपा पार्षद त्रिलोक सैनी की मौत
  • पिछले कई दिनों से कोरोना से लड़ रहे थे जंग मौत की खबर सुनने के बाद फेली शोक की लहर
  • सक्रिय पार्षद के तौर पर रही इनकी भूमिका
  • कोरोना संक्रमित होने के बाद राजकीय YN अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा था उपचार
  • किशनगढ़ के वार्ड नं 46 से इस बार जीता था एक तरफा चुनाव
  • कोविड प्रोटोकॉल से होगा दाह संस्कार

16:00 May 05

जयपुरः जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2019 से जुड़ा मामला, चयन के बावजूद नियुक्ति नहीं देने पर हाइकोर्ट ने मांगा जवाब

  • जयपुरः जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2019 से जुड़ा मामला
  • चयन के बावजूद नियुक्ति नहीं देने पर हाइकोर्ट ने मांगा जवाब
  • राज्य सरकार और आरपीएससी को जारी किए नोटिस
  • साथ ही एक पद रिक्त रखने के दिए आदेश
  • जस्टिस एसपी शर्मा ने दिए आदेश
  • राजेश कुमार की याचिका पर दिए आदेश

15:40 May 05

जयपुरः कोविड गाइडलाइंस की पालना नहीं करने पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की बड़ी कार्रवाई, 5 प्रतिष्ठानों को किया सीज

  • जयपुरः रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की बड़ी कार्रवाई
  • नगर निगम जयपुर हेरिटेज में 5 प्रतिष्ठान सीज
  • आदर्श नगर जोन में दो, सिविल लाइन जोन में 1 और हवा महल आमेर जोन में 2 प्रतिष्ठानों को किया गया सीज

15:39 May 05

  • राजस्थान गैस लि. राज्य के 9 जिलों में
  • पीएनजी कार्य के लिए बीडिंग में लेगी हिस्सा

15:14 May 05

मेडिकल आपूर्ति के लिए आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन

  • मेडिकल आपूर्ति के लिए आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन
  • अब बर्नपुर, पश्चिम बंगाल अभिमन्यु कुमार की जगह जाएंगे डॉक्टर ओम प्रकाश
  • डीओपी ने जारी किया संशोधित आदेश

15:05 May 05

जयपुरः महापौर नगर निगम जयपुर हेरिटेज मुनेश गुर्जर ने चांदपोल श्मशान घाट में पहुंचवाई दो डंपर लकड़ियां

  • जयपुरः महापौर नगर निगम जयपुर हेरिटेज मुनेश गुर्जर ने चांदपोल श्मशान घाट में पहुंचवाई दो डंपर लकड़ियां
  • चांदपोल श्मशान घाट में लकड़ियों की कमी की थी शिकायत
  • महापौर ने संज्ञान लेते हुए दो डंपर लकड़ी पहुंचवाई
  • चांदपोल श्मशान घाट की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया

14:20 May 05

राजस्थान में हो रहे वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का बयान

  • 18 से 45 वर्ष के लाभार्थियों के वैक्सीनेशन पर रघु शर्मा ने दिया बड़ा बयान
  • वैक्सीनेट होने के बाद लाभार्थी को मिलने वाले सर्टिफिकेट पर पीएम का फोटो क्यों
  • जब राज्य सरकार उठा रही वैक्सीनेशन का पूरा खर्चा तो राज्य के सीएम का लगना चाहिए सर्टिफिकेट पर फ़ोटो
  • वैक्सीनेशन का खर्चा राज्य के माथे तो कम से कम अपनी फोटो तो पीएम को सर्टिफिकेट में नहीं आने देना चाहिए,ये किस तरह की पॉलिटिक्स है,ये अच्छी बात नहीं
  • 18 से 45 वर्ष के लाभार्थियों को हो रहे वैक्सीनेशन में मिलने वाले सर्टिफिकेट पर राज्य के मुख्यमंत्री का हो फ़ोटो,ये भारत सरकार सुनिश्चित करे

11:19 May 05

नागौर SP श्वेता धनखड़ कोरोना संक्रमित

  • नागौर SP श्वेता धनखड़ कोरोना संक्रमण की चपेट में
  • महामारी की चपेट में आने के बाद खुद को किया आइसोलेट
  • संपर्क में आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी जांच

10:53 May 05

अजमेर पहुंची राहत की सांसें

  • अमेरिका से आए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
  • 24 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचे अजमेर
  • सीएमएचओ ने सौंपे मेडिकल कॉलेज को
  • जिला कलेक्टर सहित सभी अधिकारी है मौजूद

08:26 May 05

बंगाल हिंसा का विरोध

  • बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा समर्थकों कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला
  • भाजपा आज करेगी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
  • मंडल स्तर पर होगा विरोध प्रदर्शन
  • हर मंडल में 10 कार्यकर्ता सुबह 10 बजे काली पट्टी बांधकर करेंगे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
  • कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए किया जाएगा प्रदर्शन

07:14 May 05

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

  • बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर
  • अब पाक विस्थापितों की बस्तियों में फैला कोरोना
  • बड़ी संख्या में लोग आए चपेट में
  • विस्थापितों की हर बस्ती में लोग होने लगे बीमार
  • 5 लोगों की हो चुकी है मौत, कारणों का खुलासा नहीं
  • मौतें कोरना की वजह से हुईं या फिर अन्य कारणों से यह है जांच का विषय
  • विभागीय टीमें नहीं पहुंची अभी तक इन बस्तियों में
  • बढ़ता संक्रमण प्रशासन के लिए बना चुनौती

22:36 May 05

बीकानेरः दो दिन पहले नोखा में व्यापारी भाइयों के साथ सरेराह पिटाई का मामला, पीड़ित ने नोखा थाने में दर्ज कराई एफआईआर

  • बीकानेरः दो दिन पहले नोखा में व्यापारी भाइयों के साथ सरेराह पिटाई मामला
  • SHO और पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
  • पीड़ित ने नोखा थाना में दर्ज कराई FIR
  • तहसीलदार, SHO और दो एसआई के साथ ही कॉन्स्टेबल के खिलाफ नामजद दर्ज कराया मुकदमा

22:35 May 05

  • नागौर जिलें में कोरोना की रफ़्तार बरकरार: जिले मे 198 नए पॉजिटिव मरीज आए , 2 की उपचार मे हूई मौत, 
  • एक्टिव मरीज का आंकडा 1622 ; अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14119 हुआ
  • 3 दिनों में बेवजह बाहर घूम रहे 457 लोगों को किया गया संस्थागत क्वारेंटाइन

21:46 May 05

बीकानेरः रेमेडिसिवर की कालाबाज़ारी, सदर थाना पुलिस ने चार लोगों को लिया कब्जे में

  • बीकानेरः रेमेडिसिवर की कालाबाज़ारी
  • सदर थाना पुलिस ने चार लोगों को लिया कब्जे में
  • चार रेमेडिसिवर इंजेक्शन बरामद
  • जाल बिछाकर की गई कार्रवाई
  • हालांकि अभी तक पुलिस अधिकारी नहीं दे रहे जानकारी
  • उधर एसओजी के इंस्पेक्टर भी बीकानेर में
  • कुछ फर्मों पर पूछताछ की आ रही जानकारी

21:46 May 05

नागौरः जिला नागौर की साइबर सेल व पुलिस थाना सदर नागौर की संयुक्त कार्रवाई

  • नागौरः जिला नागौर की साइबर सेल व पुलिस थाना सदर नागौर की संयुक्त कार्रवाई
  • 26 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त बरामद कर एक मुलजिम किया गया गिरफ्तार
  • चूंटीसरा के रहने वालें जगदीश सिंवर से पुछताछ जारी

21:45 May 05

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

  • जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सरकार पर लगाये गंभीर आरोप
  • रेमडेसिवीर इंजेक्शन के आवंटन को लेकर लगाए आरोप
  • जालोर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों व मौतों के बावजूद कम दिए जा रहे है इंजेक्शन
  • गर्ग ने ट्वीट में कहा बाड़मेर को 400 व सिरोही 150 इंजेक्शन, लेकिन जालोर को मात्र 40 ही
  • विधायक ने सीएम व चिकित्सा मंत्री से बातचीत की कोशिश की, लेकिन दोनों ने नहीं की बात

21:44 May 05

भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की पहल, भाजयुमो कार्यकर्ता अपने टीके का स्वयं करेंगे भुगतान

  • भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान की पहल
  • युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के नाम प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा का संदेश
  • सभी भाजयुमो कार्यकर्ता अपने टीके का स्वयं करेंगे भुगतान
  • मुख्यमंत्री की दानदाताओं से सहयोग की अपील के बाद लिया शर्मा ने फैसला
  • मुख्यमंत्री की अपील पर भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा की पहल
  • अपनी वैक्सीन के 300 रू CMRF Covid वैक्सीनेशन अकाउंट में कराए जमा
  • गौरतलब है कि शर्मा ने ही राजस्थान में युवा वर्ग के लिए सरकार से फ्री वैक्सीनेशन के लिए की थी मांग
  • राजस्थान सरकार की धन संग्रहण में मदद करने के लिए शर्मा की अपील

20:36 May 05

छबड़ा में एक साथ 28 पॉजीटिव मरीज मिले

  • ब्रेकिंग न्यूज़ छबड़ा
  • छबड़ा में फिर फूटा कोरोना बम,
  • फ़िर आए एक साथ 28 पॉजीटिव मरीज,
  • आज देर शाम रिपोर्ट में हुवा खुलासा,
  • चिकित्सा विभाग ने की 28 लोगो के पॉजिटिव आने को लेकर पुष्टि,

20:36 May 05

  • देश मे होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों को स्थगित करने का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने किया स्वागत,
  • राजस्थान की वल्लभनगर सीट पर भी होना था उपचुनाव

20:35 May 05

गहलोत मंत्री परिषद की बैठक शुरू, मंत्री अपने आवास से जुड़े

  • गहलोत मंत्री परिषद की बैठक शुरू
  • CM गहलोत की अध्यक्षता में बैठक शुरू,
  • मंत्री प्रताप सिंह व डॉ. रघु शर्मा सहित 5 मंत्री CMR पर मौजूद, 
    बाकी मंत्री अपने आवास से वीसी से जुड़े

20:35 May 05

चुनाव आयोग ने वल्लभनगर सहित पूरे देश के उपचुनाव को कोरोना के चलते फिलहाल किया डेफर

  • चुनाव आयोग ने वल्लभनगर सहित पूरे देश के उपचुनाव को कोरोना के चलते फिलहाल किया डेफर
  • आयोग ने जारी किए आदेश

20:34 May 05

बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने कोविड वैक्सिनेशन के लिए की 3 करोड़ की घोषणा

  • बाड़मेरः विधायक मेवाराम जैन ने कोविड वैक्सिनेशन के लिए की 3 करोड़ की घोषणा,
  • जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिख की वितीय स्वीकृति की अनुशंसा,
  • 18+ आयु वर्ग के वैक्सिनेशन के लिए की 3 करोड़ की घोषणा,
  • विधायक कोष से दी 3 करोड़ स्वीकृत करने की अनुशंसा,
  • पूर्व में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने भी की थी 3 करोड़ की घोषणा

19:41 May 05

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर किया ट्वीट, लिखा- सारी हदें पार करके सरेआम बरसाई जा रही है लाठियां और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक

  • पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट
  • पश्चिमी बंगाल में tmc कार्यकर्ता की ओर से  bjp कार्यकर्ताओं की हत्या व लूटपाट मामले में किया ट्वीट
  • लिखा सारी हदें पार करके सरेआम बरसाई जा रही है लाठियां और स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक

19:39 May 05

केकड़ी में 226 नए संक्रमित मरीज आए सामने

  • केकड़ीः केकड़ी में कोरोना हुआ भयानक,
  • आज केकड़ी में कोरोना संक्रमण का लगा दोहरा शतक,
  • 226 नए संक्रमित आए सामने,ग्रामीण इलाके में 171 व शहर में 55 की रिपोर्ट आई पाॅजीटिव

19:39 May 05

  • निवाई. गांव सींदडा में आग लग जाने से पांच पशुओं की जलने से मौत हो गई
  • सींदडा गांव की श्योसिंहपुरा की ढा़णी में मंगलराम मीणा के घर के परिसर में लगे छप्पर में अचानक आग लग गई
  • आग लगने की सूचना सरपंच रामसहाय मीणा ने थानाधिकारी अजय कुमार को दी

19:38 May 05

  • जयपुरः प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 59 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की स्वीकृति ईओआई जारी

19:37 May 05

जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट, राज्य में 16 हजार 815 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट
  • आज राज्य में घटी संक्रमितों की संख्या
  • आज राज्य में दर्ज हुए 16 हजार 815 नए संक्रमित दर्ज
  • 155 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
  • बड़ी राहत ये कि पहली बार रिकॉर्ड 17 हजार 22 लोग हुए कोरोना से रिकवर्ड
  • राज्य में कोविड एक्टिव केस हुए 1 लाख 96 हजार 683

19:37 May 05

राजसमंद जिले में आज 211 नए कोरोना के केस आए

  • राजसमंद जिले में आज 211 नए कोरोना के केस आए
  • कोरोना के चलते आज जिले में 3 लोगों ने गंवाई  जान
  • कुल अभी तक 12394 केस है जिसमें से रिकवर हुए हैं 9179

17:55 May 05

  • शाहबाद:- किरार पहाड़ी, राजपुर में हुआ कोरोना विस्फोट।
  • 105 लोगों के चिकित्सा विभाग की टीम ने लिए थे कोरोना जांच सैंपल।
  • राजपुर में 9 किराड़ पहाड़ी में 32 कोरोना पॉजिटिव केस निकले।
  • अब तक 52 हुई कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या।
  • चिकित्सा सूत्रों से मिली खबर।
  • प्रशासन हुआ अलर्ट, इन इलाकों में लग सकती है जीरो मोबिलिटी।

17:54 May 05

  • बीकानेरः काम आई कलेक्टर नमित मेहता की मॉनिटरिंग और सूझबूझ
  • इस बार कोरोना लहर में ऑक्सीजन उपलब्धता ही बड़ी चुनौती
  • ऐसे में हर रोज केवल इसी पर बैठकें कर किया फोकस
  • ताकि ऑक्सीजन के अभाव में न हो कोई मौत
  • बीकानेर में भी एक बार अनकंट्रोल हुई स्थिति
  • 'ऑक्सीजन सिस्टम आ गया था पूरी तरह कगार पर'
  • लेकिन हर रोज कलेक्टर ने चिकित्सकों के साथ मीटिंग कर ऑक्सीजन अपव्यय पर किया फोकस
  • पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग विद्यार्थियों को दी 'ऑक्सीजन मित्र' बनाकर जिम्मेदारी
  • बेवजह ऑक्सीजन उपयोग को रोकने की जिम्मेदारी
  • आने लगे नवाचार के सुखद परिणाम
  • अब स्टॉक और कंजम्पशन में फिर हुआ संतुलन
  • हालांकि एकबारगी उपलब्धता से ज्यादा खपत ने बढ़ाई थी टेंशन
  • लेकिन अब धीरे धीरे स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास
  • पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सहित वरिष्ठ चिकित्सकों और नर्सिंग स्टॉफ का मिला पूरा सहयोग

17:54 May 05

  • बीकानेरः कोविड महामारी को लेकर पुलिसकर्मियों के लिए हेल्पडेस्क नोडल टीम
  • रेंज और मुख्यालय स्तर पर बनाई गई कमेटी
  • बीकानेर रेंज में IPS शैलेन्द्र सिंह, CO दीपचंद, सदर SHO सत्यनारायण, ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण,ASI अब्दुल नासिर को किया शामिल
  • नोडल टीम सेवानिवृत्त और सेवारत पुलिसकर्मियों को अस्पतालों में मदद के लिए करेगी समन्वय

17:53 May 05

जयपुरः चिकित्सा मंत्री के बयान पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- उनका बयान बचकाना है

  • जयपुरः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ का पलटवार
  • रघु शर्मा के करोना वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री का चित्र हटाकर मुख्यमंत्री का चित्र लगाने के बयान पर किया पलटवार
  • राजेंद्र राठौड़ ने स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के बयान को बताया बचकाना

17:52 May 05

जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को पत्र

  • जयपुरः भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने लिखा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को पत्र
  • पत्र के जरिए कि यह मांगे
  • घर घर(डोर टू डोर) मोबाइल वैक्सीन अभियान शुरू किया जाए- लाहोटी
  • वैक्सीन व नर्सिंग स्टाफ के अलावा सारा खर्चा जन सहयोग व विधायक कोष से करेंगे- लाहोटी
  • वैक्सीन का अभियान दिन और रात शुरू रखा जाए - लाहोटी

17:00 May 05

कोटाः पानी के टैंक में डूबने से मासूम बालिका की मौत

  • कोटाः पानी के टैंक में डूबने से मासूम बालिका की मौत
  • 6 वर्षीय बालिका पूजा की डूबने से  हुई मौत
  • पुलिस ने शव को रखवाया एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में
  • कुन्हाड़ी थाना इलाके का मामला

16:54 May 05

जयपुर से कोरोना अपडेट, 3 हजार 301 नए केस हुए दर्ज

  • राजधानी जयपुर से कोरोना अपडेट
  • 3 हजार 301 नए कोरोना संक्रमित हुए आज जयपुर में दर्ज

16:41 May 05

बालोतराः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की बड़ी घोषणा

  • बालोतराः राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की बड़ी घोषणा
  • बायतू विधनासभा क्षेत्र में युवाओं के वेक्सीनेशन के लिए 3 करोड़ की घोषणा
  • राजस्व मंत्री ने विधायक निधि से की घोषणा
  • 3 करोड़ की राशि की घोषणा से बायतू के युवाओं का हो सकेगा वेक्सीनेशन

16:39 May 05

जयपुरः कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, वर्चुअल रूप से होगी बैठक

  • जयपुरः कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज
  • रात 8:00 बजे वर्चुअल तरीके से होगी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह लेंगे बैठक
  • तीनों केंद्रीयमंत्री, नेता प्रतिपक्ष नेता,उपनेता के साथ ही कोर ग्रुप के सदस्य होंगे शामिल
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यसभा सांसद ओम माथुर भी बैठक में होंगे शामिल

16:39 May 05

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक का समय बदला, अब 7.30 बजे होगी बैठक

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक का समय बदला
  • अब 5:00 बजे की बजाय 7:30 बजे होगी बैठक

16:37 May 05

  • जयपुरः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शाम 5 बजे से शुरू होगी कैबिनेट की बैठक ,
  • कैबिनेट के बाद होगी मंत्री परिषद की बैठक,
  • बैठक में राजस्थान आयुर्वेदिक होम्योपैथिक यूनानी एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधीनस्थ सेवा नियम 1966 में संशोधन का रखा जाएगा प्रस्ताव,
  • कैबिनेट की मंजूरी के बाद जोधपुर आयुर्वेद विवि की बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग की डिग्री वाले अभ्यर्थियों को मिल सकेगा नर्स, जूनियर कंपाउंडर में सीधी भर्ती का लाभ,
  • बैठक में नर्स, कंपाउंडर जूनियर ग्रेड के लिए सीधी भर्ती में विभागीय कार्मिकों के लिए 5 फ़ीसदी के प्रावधान को बढ़ाकर 10 फीसदी करने पर होगा निर्णय,
  • इस संशोधन से विभाग को अनुभव प्राप्त कार्मिकों की सेवा का मिलेगा लाभ,
  • मंत्रिमंडल की पूर्व बैठक में लिए गए निर्णय का किया जाएगा अनुमोदन ,
  • साथ ही बैठक में कोविड के हालातों पर चर्चा के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर लिए जा सकते हैं निर्णय,

16:01 May 05

किशनगढ़ः कोरोना से भाजपा पार्षद त्रिलोक सैनी की मौत

  • किशनगढ़ः कोरोना से भाजपा पार्षद त्रिलोक सैनी की मौत
  • पिछले कई दिनों से कोरोना से लड़ रहे थे जंग मौत की खबर सुनने के बाद फेली शोक की लहर
  • सक्रिय पार्षद के तौर पर रही इनकी भूमिका
  • कोरोना संक्रमित होने के बाद राजकीय YN अस्पताल के कोविड वार्ड में चल रहा था उपचार
  • किशनगढ़ के वार्ड नं 46 से इस बार जीता था एक तरफा चुनाव
  • कोविड प्रोटोकॉल से होगा दाह संस्कार

16:00 May 05

जयपुरः जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2019 से जुड़ा मामला, चयन के बावजूद नियुक्ति नहीं देने पर हाइकोर्ट ने मांगा जवाब

  • जयपुरः जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2019 से जुड़ा मामला
  • चयन के बावजूद नियुक्ति नहीं देने पर हाइकोर्ट ने मांगा जवाब
  • राज्य सरकार और आरपीएससी को जारी किए नोटिस
  • साथ ही एक पद रिक्त रखने के दिए आदेश
  • जस्टिस एसपी शर्मा ने दिए आदेश
  • राजेश कुमार की याचिका पर दिए आदेश

15:40 May 05

जयपुरः कोविड गाइडलाइंस की पालना नहीं करने पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की बड़ी कार्रवाई, 5 प्रतिष्ठानों को किया सीज

  • जयपुरः रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की बड़ी कार्रवाई
  • नगर निगम जयपुर हेरिटेज में 5 प्रतिष्ठान सीज
  • आदर्श नगर जोन में दो, सिविल लाइन जोन में 1 और हवा महल आमेर जोन में 2 प्रतिष्ठानों को किया गया सीज

15:39 May 05

  • राजस्थान गैस लि. राज्य के 9 जिलों में
  • पीएनजी कार्य के लिए बीडिंग में लेगी हिस्सा

15:14 May 05

मेडिकल आपूर्ति के लिए आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन

  • मेडिकल आपूर्ति के लिए आईएएस अधिकारियों की ड्यूटी में संशोधन
  • अब बर्नपुर, पश्चिम बंगाल अभिमन्यु कुमार की जगह जाएंगे डॉक्टर ओम प्रकाश
  • डीओपी ने जारी किया संशोधित आदेश

15:05 May 05

जयपुरः महापौर नगर निगम जयपुर हेरिटेज मुनेश गुर्जर ने चांदपोल श्मशान घाट में पहुंचवाई दो डंपर लकड़ियां

  • जयपुरः महापौर नगर निगम जयपुर हेरिटेज मुनेश गुर्जर ने चांदपोल श्मशान घाट में पहुंचवाई दो डंपर लकड़ियां
  • चांदपोल श्मशान घाट में लकड़ियों की कमी की थी शिकायत
  • महापौर ने संज्ञान लेते हुए दो डंपर लकड़ी पहुंचवाई
  • चांदपोल श्मशान घाट की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया

14:20 May 05

राजस्थान में हो रहे वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा का बयान

  • 18 से 45 वर्ष के लाभार्थियों के वैक्सीनेशन पर रघु शर्मा ने दिया बड़ा बयान
  • वैक्सीनेट होने के बाद लाभार्थी को मिलने वाले सर्टिफिकेट पर पीएम का फोटो क्यों
  • जब राज्य सरकार उठा रही वैक्सीनेशन का पूरा खर्चा तो राज्य के सीएम का लगना चाहिए सर्टिफिकेट पर फ़ोटो
  • वैक्सीनेशन का खर्चा राज्य के माथे तो कम से कम अपनी फोटो तो पीएम को सर्टिफिकेट में नहीं आने देना चाहिए,ये किस तरह की पॉलिटिक्स है,ये अच्छी बात नहीं
  • 18 से 45 वर्ष के लाभार्थियों को हो रहे वैक्सीनेशन में मिलने वाले सर्टिफिकेट पर राज्य के मुख्यमंत्री का हो फ़ोटो,ये भारत सरकार सुनिश्चित करे

11:19 May 05

नागौर SP श्वेता धनखड़ कोरोना संक्रमित

  • नागौर SP श्वेता धनखड़ कोरोना संक्रमण की चपेट में
  • महामारी की चपेट में आने के बाद खुद को किया आइसोलेट
  • संपर्क में आए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी जांच

10:53 May 05

अजमेर पहुंची राहत की सांसें

  • अमेरिका से आए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
  • 24 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचे अजमेर
  • सीएमएचओ ने सौंपे मेडिकल कॉलेज को
  • जिला कलेक्टर सहित सभी अधिकारी है मौजूद

08:26 May 05

बंगाल हिंसा का विरोध

  • बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा समर्थकों कार्यकर्ताओं पर हमले का मामला
  • भाजपा आज करेगी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
  • मंडल स्तर पर होगा विरोध प्रदर्शन
  • हर मंडल में 10 कार्यकर्ता सुबह 10 बजे काली पट्टी बांधकर करेंगे सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
  • कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए किया जाएगा प्रदर्शन

07:14 May 05

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

  • बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर
  • अब पाक विस्थापितों की बस्तियों में फैला कोरोना
  • बड़ी संख्या में लोग आए चपेट में
  • विस्थापितों की हर बस्ती में लोग होने लगे बीमार
  • 5 लोगों की हो चुकी है मौत, कारणों का खुलासा नहीं
  • मौतें कोरना की वजह से हुईं या फिर अन्य कारणों से यह है जांच का विषय
  • विभागीय टीमें नहीं पहुंची अभी तक इन बस्तियों में
  • बढ़ता संक्रमण प्रशासन के लिए बना चुनौती
Last Updated : May 5, 2021, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.