जयपुर - मंत्री गोविंद राम मेघवाल का बयान।
राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा।
जो भी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व मिलकर करते हैं उसमें हम सहमत हैं ।
संयम लोढ़ा निर्दलीय हैं, हम पार्टी के सिपाही हैं ।
जो भी पार्टी फैसला करेगी हम उसके साथ हैं
12:49 May 30
जो भी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व मिलकर करते हैं उसमें हम सहमत हैं- मंत्री गोविंद राम मेघवाल
जयपुर - मंत्री गोविंद राम मेघवाल का बयान।
राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा।
जो भी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व मिलकर करते हैं उसमें हम सहमत हैं ।
संयम लोढ़ा निर्दलीय हैं, हम पार्टी के सिपाही हैं ।
जो भी पार्टी फैसला करेगी हम उसके साथ हैं
12:49 May 30
गृह विभाग की SOP पर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान
जयपुर - गृह विभाग की SOP पर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान।
पहले भी अधिकारियों ने f.i.r. दर्ज करने का गलत निर्णय किया था।
मैंने पहले भी कहा था अब फिर कह रहा हूं।
एसपी का निर्णय में गलत था।
ऐसा निर्णय नहीं करना चाहिए था।
इसीलिए सरकार ने इस तरह की s.o.p. जारी की है ।
डॉ अर्चना शर्मा का सुसाइड बहुत गंभीर घटना थी ।
एसपी की जिम्मेदारी थी कि 302 का मामला बनता है या नहीं ?
जब 302 बनता ही नहीं तो एफआईआर दर्ज क्यों की? अब यह सरकार का अच्छा निर्णय है ।
ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना घटे
12:48 May 30
सीएचए मामले पर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान
जयपुर - सीएचए मामले पर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान।
सीएचए का मुख्यमंत्री ने अपने बजट में जिक्र किया था।
जब भर्ती होगी तो उन्हें प्राथमिकता देंगे ।
इनका वेतन विभागया सरकार ने नहीं दिया ।
इनको टेंपरेरी बेस पर लगाया था।
वहीं से वेतन दिया था ।
ये अपना आंदोलन समाप्त करें तो हम सौहार्दपूर्ण बात कर सकते हैं।
जब तक आंदोलन है तब तक बात नहीं करेंगे ।
इन्हें प्राथमिकता देने का हमने आर्डर निकाला है ।
संविदा नर्सेज आदि का भी मामला संज्ञान में है
12:48 May 30
राज्यसभा चुनाव को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान
जयपुर - राज्यसभा चुनाव को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान।
सीएमआर में 4:00 बजे मीटिंग है ।
सभी को बुलाया गया है ।
राज्यसभा के तीनों प्रत्याशी भी रहेंगे ।
आगे की रणनीति बनाएंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है ।
राष्ट्रीय स्तर की राजनीति को देखकर फैसला किया गया है ।
सोनिया गांधी ने जो भी फैसला किया है वह राजस्थान कांग्रेस मानेगी।
तीनों नेताओं को हम जिताएंगे ।
संयम लोढ़ा ने तो पहले भी कुछ कहा था ।
उन्होंने बाहरी नेताओं की पहले भी पैरवी की थी ।
पार्टी को मजबूती देने के लिए सोनिया जी ने जो फैसला किया।
उसका हम स्वागत करते हैं।
राष्ट्रीय पार्टी राष्ट्रीय स्तर के ही फैसले करती है ।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ ।
पहले भी ऐसे फैसले होते हुए रहे हैं ।
भाजपा-कांग्रेस में ऐसे फैसले होते रहे हैं और आगे भी होंगे।
भाजपा द्वारा दूसरा प्रत्याशी उतारने की खबरों पर कहा।
भाजपा ने पिछली बार भी दूसरा प्रत्याशी उतारा था।
पहले जो नतीजा रहा वही नतीजा इस बार भी रहेगा
12:48 May 30
मंकीपॉक्स को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा
जयपुर - मंकीपॉक्स को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा
बीमारी अभी हमारे देश में नहीं है
पूरी सरकार और विभाग इसे लेकर सतर्क है।
ईश्वर करे कि ऐसी बीमारी हमारे देश में नहीं आए ।
पहले हमने कोविड-19 का भी मुकाबला किया था।
हमने विभाग को पूरा अलर्ट कर रखा है।
कोरोना के छिटपुट के सामने आ रहे हैं।
हॉस्पिटलाइज्ड करने की आवश्यकता नहीं है, घर पर ही इलाज हो रहा है ।
फिर भी हमारी पूरी निगाह है
09:31 May 30
सभी कांग्रेसी और निर्दलीय विधायकों को बुलाया CMR
जयपुर : राज्यसभा चुनाव
आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी बैठक
सभी कांग्रेसी और निर्दलीय विधायकों को बुलाया CMR
मुख्यमंत्री आवास पर तीनों कांग्रेस प्रत्याशी भी रहेंगे मौजूद
कांग्रेस के साथ समर्थक विधायकों से करेंगे मुलाकात
कल भरा जाएगा पर्चा
12:49 May 30
जो भी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व मिलकर करते हैं उसमें हम सहमत हैं- मंत्री गोविंद राम मेघवाल
जयपुर - मंत्री गोविंद राम मेघवाल का बयान।
राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा।
जो भी राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व मिलकर करते हैं उसमें हम सहमत हैं ।
संयम लोढ़ा निर्दलीय हैं, हम पार्टी के सिपाही हैं ।
जो भी पार्टी फैसला करेगी हम उसके साथ हैं
12:49 May 30
गृह विभाग की SOP पर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान
जयपुर - गृह विभाग की SOP पर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान।
पहले भी अधिकारियों ने f.i.r. दर्ज करने का गलत निर्णय किया था।
मैंने पहले भी कहा था अब फिर कह रहा हूं।
एसपी का निर्णय में गलत था।
ऐसा निर्णय नहीं करना चाहिए था।
इसीलिए सरकार ने इस तरह की s.o.p. जारी की है ।
डॉ अर्चना शर्मा का सुसाइड बहुत गंभीर घटना थी ।
एसपी की जिम्मेदारी थी कि 302 का मामला बनता है या नहीं ?
जब 302 बनता ही नहीं तो एफआईआर दर्ज क्यों की? अब यह सरकार का अच्छा निर्णय है ।
ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना घटे
12:48 May 30
सीएचए मामले पर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान
जयपुर - सीएचए मामले पर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान।
सीएचए का मुख्यमंत्री ने अपने बजट में जिक्र किया था।
जब भर्ती होगी तो उन्हें प्राथमिकता देंगे ।
इनका वेतन विभागया सरकार ने नहीं दिया ।
इनको टेंपरेरी बेस पर लगाया था।
वहीं से वेतन दिया था ।
ये अपना आंदोलन समाप्त करें तो हम सौहार्दपूर्ण बात कर सकते हैं।
जब तक आंदोलन है तब तक बात नहीं करेंगे ।
इन्हें प्राथमिकता देने का हमने आर्डर निकाला है ।
संविदा नर्सेज आदि का भी मामला संज्ञान में है
12:48 May 30
राज्यसभा चुनाव को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान
जयपुर - राज्यसभा चुनाव को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा का बयान।
सीएमआर में 4:00 बजे मीटिंग है ।
सभी को बुलाया गया है ।
राज्यसभा के तीनों प्रत्याशी भी रहेंगे ।
आगे की रणनीति बनाएंगे।
कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है ।
राष्ट्रीय स्तर की राजनीति को देखकर फैसला किया गया है ।
सोनिया गांधी ने जो भी फैसला किया है वह राजस्थान कांग्रेस मानेगी।
तीनों नेताओं को हम जिताएंगे ।
संयम लोढ़ा ने तो पहले भी कुछ कहा था ।
उन्होंने बाहरी नेताओं की पहले भी पैरवी की थी ।
पार्टी को मजबूती देने के लिए सोनिया जी ने जो फैसला किया।
उसका हम स्वागत करते हैं।
राष्ट्रीय पार्टी राष्ट्रीय स्तर के ही फैसले करती है ।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ ।
पहले भी ऐसे फैसले होते हुए रहे हैं ।
भाजपा-कांग्रेस में ऐसे फैसले होते रहे हैं और आगे भी होंगे।
भाजपा द्वारा दूसरा प्रत्याशी उतारने की खबरों पर कहा।
भाजपा ने पिछली बार भी दूसरा प्रत्याशी उतारा था।
पहले जो नतीजा रहा वही नतीजा इस बार भी रहेगा
12:48 May 30
मंकीपॉक्स को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा
जयपुर - मंकीपॉक्स को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा
बीमारी अभी हमारे देश में नहीं है
पूरी सरकार और विभाग इसे लेकर सतर्क है।
ईश्वर करे कि ऐसी बीमारी हमारे देश में नहीं आए ।
पहले हमने कोविड-19 का भी मुकाबला किया था।
हमने विभाग को पूरा अलर्ट कर रखा है।
कोरोना के छिटपुट के सामने आ रहे हैं।
हॉस्पिटलाइज्ड करने की आवश्यकता नहीं है, घर पर ही इलाज हो रहा है ।
फिर भी हमारी पूरी निगाह है
09:31 May 30
सभी कांग्रेसी और निर्दलीय विधायकों को बुलाया CMR
जयपुर : राज्यसभा चुनाव
आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी बैठक
सभी कांग्रेसी और निर्दलीय विधायकों को बुलाया CMR
मुख्यमंत्री आवास पर तीनों कांग्रेस प्रत्याशी भी रहेंगे मौजूद
कांग्रेस के साथ समर्थक विधायकों से करेंगे मुलाकात
कल भरा जाएगा पर्चा