- कोटाः जवाहर नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना
- महावीर नगर प्रथम निवासी लोकेश पांडे के मारे चाकू
- आधा दर्जन से ज्यादा बार चाकू से किया वार
- घायल लोकेश पांडे को कराया निजी अस्पताल में भर्ती
- लोकेश पांडे ने बताया महावीर नगर प्रथम निवासी युवक ने किया हैं हमला
मुख्यमंत्री की मांग पर एक्टिव हुए प्रदेश भाजपा नेता, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को लिखा पत्र - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
23:08 April 30
कोटाः जवाहर नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना
22:41 April 30
चाकसू SDM राजेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने 10 विवाह स्थलों की जांच की,
- चाकसू SDM राजेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने 10 विवाह स्थलों की जांच की,
- 3 जगहों पर अनुमत संख्या से अधिक मेहमान मिलने पर किया चालान,
- चाकसू के SM पैराडाइज व शिवदासपुरा में किया ₹25-25 हजार का जुर्माना,
- नारियां का बास में भी 25 हजार रुपये का चालान किया,
- कार्रवाई दौरान चाकसू तहसीलदार अजित बुन्देला, नायब तहसीलदार सुनीता सांखला, पटवारी सुरेश चौधरी सहित टीम रही मौजूद।
22:40 April 30
बीकानेरः निजी अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- बीकानेरः निजी अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- कांग्रेसी नेता और सर्जन का है अस्पताल
- महामारी एक्ट में एरिया मजिस्ट्रेट अशोक सांगवा ने कोटगेट थाना में दर्ज कराया मुकदमा
- अस्पताल के बाहर सड़क पर गिराए हुए थे मेडिकल वेस्ट
- अस्पताल में गाइडलाइन की नहीं हो रही थी पालना
22:39 April 30
बूंदीः छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाला दरिंदा चढ़ा पुलिस के हत्थे
- बूंदीः छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाला दरिंदा चढ़ा पुलिस के हत्थे
- मध्यप्रदेश के जावरा से दबोचा आरोपी शिक्षक दरिंदा
- कोटा रेंज के आईजी रविदत्त गौड़ कर रहे थे मामले पर मॉनिटरनिंग
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा व महिला थाना पुलिस की रही सराहनीय भूमिका
- एसपी शिवराज मीणा के निर्देशन में हुई कार्रवाई
21:53 April 30
चाकसूः शादीशुदा युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- चाकसूः शादीशुदा युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला,
- पुलिस ने आरोपी मजीद खान निवासी चाकसू को किया गिरफ्तार,
- मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ कराया था नामजद मामला दर्ज,
- वही, एक अन्य SC-ST एक्ट व मारपीट के मामले में आरोपी असलम खान निवासी नागौरी मोहल्ला को किया गिरफ्तार,
- चाकसू SHO जितेन्द्र कुमार ने दी जानकारी।
21:53 April 30
छबड़ा (बारां): छबड़ा में तीसरे दिन भी कोरोना का विस्फ़ोट, 92 नए मामले आए सामने
- छबड़ा (बारां): छबड़ा में तीसरे दिन भी कोरोना का विस्फ़ोट,
- आज 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो के आने का आया सामने,
- 24 कैदी व 3 जेल कर्मी है पॉजिटिव में शामिल,
- गत तीन दिनों से मरीजो के पॉजिटिव आने का तोड़ रखा है रिकार्ड,
- आज 92 कल 73 व परसो 63 कुल यानी 3 दिनों में 228 कोरोना पॉजिटिव के आये मरीज,
21:52 April 30
छबड़ा (बारां): कोरोना से एक चिकित्सक की मौत का आया मामला सामने
- छबड़ा (बारां): कोरोना से एक चिकित्सक की मौत का आया मामला सामने ,
- आयर्वेद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मोत का आया मामला सामने,
- डॉ0 पंकज सनक्सेना नामक चिकित्सक की बताई जा रही है कोरोना से मोत,
- भोपाल के कोविड़ सेंटर में भर्ती बताये गए थे डॉ0 सक्सेना,
- छबड़ा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी थे डॉ सक्सेना,
21:52 April 30
डूंगरपुरः इतिहासकार महेश पुरोहित के निधन का मामला, मृत्यु के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- डूंगरपुरः इतिहासकार महेश पुरोहित के निधन का मामला
- मृत्यु के बाद महेश पुरोहित की कोरोना रिपोर्ट आई पोजेटिव/
- मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में हुई पुष्टि/
- 90 वर्ष की आयु में हुआ है पुरोहित का निधन/
- पुरोहित के निधन से डूंगरपुर शहर में है शोक की लहर
21:51 April 30
बीकानेरः बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नया वीसी
- बीकानेरः बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नया वीसी
- डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी कुलपति नियुक्त
- राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने आदेश किये जारी
21:51 April 30
जयपुरः ऑक्सीजन के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
- जयपुरः ऑक्सीजन को देखते हुए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
- एसीएस सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में काम करेगा ग्रुप
- प्रीतम बी यशवंत व टीना डाबी है इस उच्च स्तरीय ग्रुप में शामिल
- ऑक्सीजन कंस्ट्रटेटर, ऑक्सीजन रेग्यूलेटर व ह्यूमिडी फायर
- इन सभी की खरीद और आपूर्ति की संभावनाएं तलाशेगा समूह
- आपूर्ति की खरीद के तौर तरीके भी तय करेगा यह ग्रुप
- चिकित्सा विभाग ने ग्रुप गठन के जारी किए अधिकृत आदेश
21:50 April 30
मुख्यमंत्री की मांग पर एक्टिव हुए प्रदेश भाजपा नेता, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को लिखा पत्र
- मुख्यमंत्री की मांग पर एक्टिव हुए प्रदेश भाजपा नेता
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को लिखा पत्र
- प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौर ने लिखा पत्र
- राजस्थान के वर्तमान हालातों पर किया जिक्र ऑक्सीजन और रेमडेसीवीर इंजेक्शन की मात्रा बढ़ाए जाने का किया आग्रह
21:50 April 30
बिजली कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स तो माना लेकिन 50 लाख के सुरक्षा कवच से रखा वंचित
- बिजली कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स तो माना लेकिन 50 लाख के सुरक्षा कवच से रखा वंचित
- खबर लगने के बाद बिजली कर्मचारी संगठन हुए एक्टिव
- राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन मुख्यमंत्री ऊर्जा विभाग सचिव डिस्कॉम चेयरमैन उत्पादन में प्रसारण निगम सीएमडी को सौंपा ज्ञापन
- ज्ञापन के जरिए 7 दिन का दिया अल्टीमेटम
- 7 दिनों में आदेश जारी नहीं होने पर सामूहिक बहिष्कार की चेतावनी
20:16 April 30
कोटाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेल्थ मिशन के डिस्ट्रिक्ट अकाउंट मैनेजर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया ट्रैप
- कोटाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
- नेशनल हेल्थ मिशन के डिस्टिक अकाउंट मैनेजर को एसीबी ने किया 50 हजार रुपे की रिश्वत लेते रंगे हाथो ट्रैप
- आरोपी ने सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर के लिए रिश्वत लेना बताया
- बिलों के भुगतान की एवज में 7 फ़ीसदी की दर से ले रहे थे रिश्वत की राशि
- गाड़ियों के भुगतान करने की एवज में ली गई थी रिश्वत
- परिवादी अविनाश सिंह हाडा ने आरोपी डीपीएम महेंद्र कुमार मालीवाल को दी रिश्वत
20:16 April 30
बहरोडः दो दिन पहले घर से लापता हुए युवक की मिली लाश
- बहरोड दो दिन पहले घर से लापता हुए युवक की मिली लाश
- म्रतक करता था लोडिंग टेम्पू का काम
- बहरोड के उदनवास गांव के पास मिली लाश ,
- बहरोड पुलिस पहुंची मोके पर
20:13 April 30
चाकसूः नगरपालिका चाकसू में एकाउंट शाखा का एक कमर्चारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 72 घंटे के लिए ऑफिस सीज
- चाकसूः नगरपालिका चाकसू में एकाउंट शाखा का एक कमर्चारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
- नगरपालिका कार्यालय को 72 घण्टे के लिए किया सीज,
- ईओ जितेंद्र मीणा के अनुसार इमरजेंसी में कोविड-19 प्रोटोकॉल के कार्य हीं रहेंगे यथावत,
- वही, आमजन एवं बाकी विभाग से जुड़े कार्य 'वर्क फ्रॉम होम' होंगे,
- BCMHO डॉ.सौम्य पंडित के अनुसार क्षेत्र में आज 26 केस नये पॉजिटिव मिले।
20:13 April 30
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का शुभारंभ करेंगे
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का शुभारंभ करेंगे।
- दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगा
20:12 April 30
जयपुरः प्रदेश में कोरोना के लेकर स्थिति पर राज्यपाल को दिया ज्ञापन
- जयपुरः प्रदेश में कोरोना के लेकर स्थिति पर राज्यपाल को दिया ज्ञापन
- प्रदेश भाजपा नेताओं ने ऑनलाइन सौंपा ज्ञापन वर्चुअल रूप से राज्यपाल कलराज मिश्र से जुड़े प्रदेश भाजपा के नेता
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में वर्चुअल रूप से दी प्रदेश में कोविड-19 जानकारी
20:11 April 30
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानवीय निर्णय, पार्थिव देह के अंतिम संस्कार का व्यय भी राज्य सरकार वहन करेगी
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानवीय निर्णय
- ग्रामीण क्षेत्र में कोविड मृतक की पार्थिव देह के
- अंतिम संस्कार का व्यय भी राज्य सरकार वहन करेगी
20:08 April 30
- कोरेाना रोकथाम में लगाई अफसरों की ड्यूटी
- जयपुरः कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक सेवा के अफसरों को जरूरत के हिसाब से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिलों में लगाया जा रहा है
- कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को छह आरएएस अफसरों की सेवाएं आगामी आदेश तक के लिए अस्थाई रूप से चिकित्सा विभाग को सौंपने के आदेश जारी किए
- जारी आदेश में आरएएस अधिकारी अजय सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह, आकाश तोमर, मगनलाल योगी, विवेक कुमार और उम्मेद सिंह की सेवा चिकित्सा विभाग के सचिव को सौंपी हैं।
20:08 April 30
नागौरः राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सांसद क्षेत्र में एक करोड़ 27 लाख रुपए की स्वीकृति की जारी
- नागौरः राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सांसद क्षेत्र में एक करोड़ 27 लाख रुपए की स्वीकृति की जारी,
- चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए दी स्वीकृति,
- मेड़ता और डेगाना के लिए क्रिटिकल एंबुलेंस,
- मेड़ता में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डिजिटल एक्सरा व सीबीसी मशीन,
- वहीं डेगाना में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दी स्वीकृति,
- मेड़ता व डेगाना के लिए करीब 63.56 लाख किए स्वीकृति,
- कोरोना महामारी संकटकाल में आमजन की चिकित्सा व्यवस्थाओं संसाधन हेतु दी स्वीकृति।
20:07 April 30
राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज 17 हजार 155 नए कोरोना संक्रमित मामले हुए दर्ज
- राजस्थान से कोरोना अपडेट
- आज 17 हजार 155 नए कोरोना संक्रमित राज्य में हुए दर्ज
- 155 कोरोना संक्रमितों की हुई 24 घंटें में मौत दर्ज
- राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या हुई 1 लाख 76 हजार 485
- 24 घंटें में राज्य में 10 हजार 34 कोरोना संक्रमित हुए रिकवर्ड
20:07 April 30
जयपुरः चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया पहुंचे एसएमएस, एलएमओ प्लांट का किया निरीक्षण
- जयपुरः चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया पहुंचे एसएमएस
- SMS अस्पताल में बन रहे एलएमओ प्लांट का किया निरीक्षण
- हाल ही में शुरू हुआ है लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का काम
- अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा, अति.अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा समेत
- अस्पताल के अन्य अधिकारी रहे मौजूद
20:04 April 30
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 31 मई तक करवा सकते हैं पंजीकरण
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ 1 मई 2021 से प्रदेश में होने जा रहा है
- बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में इस योजना में दिनांक 1 अप्रेल 2021 से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था
- सरकार की ओर से पंजीकरण की तिथि को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है
20:04 April 30
सिरोहीः कुएं में गिरने से युवती की मौत
- सिरोहीःकुएं में गिरने से युवती की मौत
- सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
- ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से निकाला बाहर
- सरूपगंज थाना क्षेत्र के पंच देवल गांव का है मामला
18:13 April 30
रेनवाल(जयपुर): बधाल गांव में काेराेना से महिला की माैत
- रेनवाल(जयपुर): बधाल गांव में काेराेना से महिला की माैत,
- 62 वर्षिय महिला की हुई माैत,
- दाे दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर करवाया था जयपुर एसएमएस में भर्ती,
- आज महिला ने तोड़ा दम, मौत की खबर के बाद लोगों में भय का माहौल
18:12 April 30
डूंगरपुरः शहर से सटे मालपुर गांव में रुकवाया बाल विवाह
- डूंगरपुरः शहर से सटे मालपुर गांव में रुकवाया बाल विवाह
- प्रशासन व सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
- दस्तावेजों में नाबालिग निकली दुल्हन
- प्रशासन ने बैरंग लौटाई बारात
- दूल्हा व दुल्हन के परिजनों को थाने पर लाकर करवाया पाबंद
- सदर थाना क्षेत्र का मामला
18:11 April 30
- जैसलमेरः स्थानीय गफ्फूर भट्टा के रहवासी झोपे में लगी आग
- सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग का कारण
- आग के दौरान घर का लगा था ताला
- पड़ोसियों ने मिलकर किया आग पर काबू
- विधवा गीतादेवी का है झोपा
- पीड़िता नगर परिषद से कर रही है मुहावजे की गुहार
- पड़ोसियों ने फायर ब्रगेड के देरी से पहुँचने के लगाए आरोप
- मोहल्लेवासियो का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही के चलते हुआ हादसा
- बबूल की झाड़ियों से सटे बिजली के से सॉर्ट सर्किट हुआ है
18:11 April 30
जयपुरःराजस्थान को आज मिलेगी दो लाख फ्री वैक्सीन
- जयपुरःराजस्थान को आज मिलेगी दो लाख फ्री वैक्सीन
- जयपुर में देर रात आ सकती है दो लाख वैक्सीन की खेप
- केन्द्र से आवंटित कोविशिल्ड की आएगी खेप
18:11 April 30
जयपुर में कोरोना के 3616 नए मामले आए सामने
- जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
- 3616 नए मामले जयपुर से आए सामने
17:26 April 30
छबड़ा में जबर्दस्त कोरोना विस्फोट, फिर एक साथ आए 228 कोरोना पॉजिटिव
- बारां के छबड़ा से बड़ी खबर,
- छबड़ा में जबर्दस्त कोरोना विस्फोट,
- फिर एक साथ आये 228 कोरोना पॉजिटिव ,
- आज की रिपोर्ट में 228 आये पॉजिटिव मरीज,
- चिकित्सा विभाग के अधिकारी मीडिया कर्मियों का नही करते फोन रिसीव,
17:26 April 30
करौलीः अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त का करौली दौरा
- करौलीः अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त का करौली दौरा
- पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना महामारी का लिया फीडबैक,
- करौली हिंडौन शहर के प्रमुख बाजारों का दौराकर जन अनुशासन पखवाड़े का लिया जायजा,
- पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,
- DM सिद्धार्थ सिहाग, SP मृदुल कच्छावा, ASP प्रकाश चन्द्र सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद,
17:25 April 30
नागौरः डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मियों, वार्ड बाॅय की होगी अतिरिक्त नियुक्ति
- नागौरः डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मियों, वार्ड बाॅय की होगी अतिरिक्त नियुक्ति
- जेएलएन अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता में वृद्धि के लिए निर्माण कार्य शुरू
- रोजाना 100 सिलेण्डर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन
- नागौर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण व ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को लेकर कलक्टर डा जितेन्द्र कुमार का मंथन
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल के साथ चर्चा
- रोगियों के इलाज संबंधी सेवाऐं भी सुगमतापूर्वक संचालित हो सकेगी।
- जिला परिषद CEO जवाहर चौधरी, SDM अमित चौधरी, DYSP विनोद कुमार,
- मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे
16:49 April 30
नाबालिग को बाल विवाह के दंश से बचाया, जैसलमेर के पोकरण का मामला
- नाबालिग को बाल विवाह के दंश से बचाया
- जैसलमेर के पोकरण का मामला
- बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को व्हॉट्सएप पर मिली शिकायत
- 12 वर्षीय मासूम की 25 साल के युवक से शादी करवाने का मामला
- COVID पॉजिटिव होने के बावजूद संगीता बेनीवाल ने दिखाई सतर्कता
- जैसलमेर कलेक्टर को फोन पर जानकारी दे कार्रवाई के लिए किया निर्देशित
- कलेक्टर ने SDM को दिए जल्द कार्रवाई के निर्देश
- तहसीलदार और पुलिस की टीम पहुंची मौके पर
- बाल विवाह रुकवाकर बचाई नाबालिग की जिंदगी
- दोनों परिवारों को किया पाबंद
- एक बार फिर राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने निभायी जिम्मेदारी
- अध्यक्ष संगीत बेनीवाल की पहल फिर लाई रंग
16:19 April 30
नागौर-सालासर हाइवे पर कोयले से भरे चलते ट्रक में लगी आग
- नागौर के लाडनूं से बडी खबर
- नागौर-सालासर हाईवे पर कोयले से भरे चलते ट्रक में लगी आग
- ट्रक में कोयला होने से आग ने लिया विकराल रूप,
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम,आग पर पाया काबू,
- ट्रक सोजत से जा रहा था यमुनानगर
16:19 April 30
- अजमेरः मौसम ने ली करवट
- तेज आंधी हुई शुरू
- शहर में फैलाव धूल का गुबार
- तापमान में आई गिरावट
16:18 April 30
करौली जिले मे बेखौफ बदमाश, कांस्टेबल की हत्या के बाद अब महिला कांस्टेबल पर किया हमला, गंभीर घायल
- करौली जिले मे बेखौफ बदमाश,
- पिछले दिनो एक पुलिस कांस्टेबल की सिर कुचलकर की हत्या,
- वही आज एक महिला कांस्टेबल पर बोला हमला,
- लाठी डंडो से ताबड़तोड़ हमला कर महिला कांस्टेबल को अधमरा छोड फरार हुए बदमाश,
- आसपास के लोगो की साहयता से महिला कांस्टेबल को जिला अस्पताल मे करवाया भर्ती,
- महिला पुलिस कर्मी की हालत बनी हुई हैं गंभीर,
- घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीजी सुनील दत्त ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के दिये निर्देश,
- करौली कोतवाली थाने मे कार्यरत महिला कांस्टेबल अंकिता शर्मा पर लंच में निवास पर खाना खाने के लिए जाते समय बदमाशों ने बोला हमला,
15:36 April 30
छबड़ा (बारां): कोरोना से एक ओर मौत का आया मामला सामने
- छबड़ा (बारां): कोरोना से एक ओर मौत का आया मामला सामने,
- छबड़ा के बावड़ी खेड़ा निवासी नरेंद्र नागर बताया जा रहा है म्रतक,
- कोरोना के चलते झालावाड़ चिकित्सालय में बताया जा रहा मोत का होना,
- म्रतक के परिजनों द्वारा शोसल मीडिया पर है म्रतक की फ़ोटो व सूचना वायरल,
- पुलिस व चिकित्सा विभाग ने नही की किसी भी तरह की पुष्टि,
15:35 April 30
अजमेर : कोविड-19 महामारी से अजमेर में बिगड़े हालात, संभाग का सबसे बड़ा जेएलएन अस्पताल हुआ फुल
- Ajmer : कोविड-19 महामारी से अजमेर में बिगड़े हालात,
- संभाग का सबसे बड़ा जेएलएन अस्पताल हुआ फुल,
- प्रशासन ने पुलिस की मदद से अस्पताल के सभी गेट करवाएं बंद,
- अस्पताल के बेड और ऑक्सीजन बेड पूरी तरह से भरे,
- अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और परिजनों को अन्य स्थान पर किया जा रहा रेफर
15:35 April 30
नागौर मे 2 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
- नागौर मे 2 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
- मिर्धा कॉलेज रोड पर स्मैक बेचते युवक को दबोचा,
- कोतवाली थानें मे मुकदमा दर्ज, नशे के विरुद्ध कोतवाली पुलिस का अभियान,
- कोतवाली पुलिस को अब पैडलर पुष्पेन्द्र की तलाश,
- जिले मे तस्करों के बड़े रैकेट के होने की आ रही जानकारी
15:34 April 30
बीकानेर में ऑक्सीजन की कमी, अब ज्यादा नहीं स्टॉक में ऑक्सीजन
- बीकानेर में ऑक्सीजन की कमी!
- अब ज्यादा नहीं स्टॉक में ऑक्सीजन
- ऐसे में आज शाम या कल तक हर हाल में जरूरी होगा टैंकर का पहुंचना
- वरना अस्पताल में मरीजों को हो सकती दिक्कत
- हालांकि जिला कलेक्टर नमित मेहता लगातार जुटे प्रयासों में
- सरकार स्तर पर लगातार पल पल का ले दे रहे अपडेट
- वहीं पीबीएम अस्पताल प्रशासन को भी करना होगा नियंत्रण
- क्योंकि ऑक्सीजन अपव्यय को रोकना है एक जिम्मेदारी
- अन्यथा आज नहीं तो कल हो जाएगी ऑक्सीजन की कमी
15:34 April 30
जयपुरः डॉ. अम्बरीश शरण बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त
- जयपुरः डॉ. अम्बरीश शरण बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त
- राज्यपाल ने आदेश जारी कर दी नियुक्ति
13:19 April 30
प्रदेश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लाने के लिए बनी कमेटी
- अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी
- ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर प्रमुख सचिव आनंद कुमार को सीएस ने दिए निर्देश
- ग्राम सेवकों और पटवारियों को व्यवस्था में लगाने के निर्देश
- ग्रामीण क्षेत्रों में सम्मान पूर्वक दाह संस्कार हो यह सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश
- मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
13:03 April 30
18+ वैक्सीनेशन से जुड़ी खबर
- राजस्थान में कल से सभी जिलों में शुरू नहीं होगा वैक्सीनेशन
- जयपुर जोधपुर समेत सर्वाधिक संक्रमित 9 जिलों में ही शुरू होगा वैक्सीनेशन
- इन जिलों में भी 35 से 44 आयु वर्ग के लोगों को ही लगेगी वैक्सीन
- राजस्थान में सवा तीन करोड़ लोगों को लगाई जानी है वैक्सीन
- लेकिन सिरम इंस्टीट्यूट से महज तीन लाख वैक्सीन मिलने का आश्वासन
- ऐसे में यदि वैक्सीन कि आज हो जाएगी आपूर्ति तो ही कल शुरू हो पाएगा वैक्सीनेशन
12:45 April 30
कोरोना महामारी और मौजूदा हालातों को लेकर राज्यपाल से करेंगे भाजपा नेता चर्चा
- राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ आज 30 अप्रैल दोपहर 1 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी वर्चुअल माध्यम से राजस्थान की कोविड समीक्षा एवं मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा करेंगे.
10:49 April 30
जैसलमेर से बड़ी खबर
- पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ हादसा
- जिंदा बम फटने से एक श्रमिक की हुई मौत
- स्क्रैप बीनते वक्त देर रात हुआ हादसा
- हादसे में 23 वर्षीय रविन्द्र की हुई दर्दनाक मौत
- मृतक धांधड़ा रायसिनगर का था निवासी
- पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव
- लाठी पुलिस ने मृतक का पोस्मार्टम करवा कर शव परिजनो को किया सुपुर्द
10:15 April 30
प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी से जुड़ा मामला
- राज्य सरकार ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए दूसरे राज्यों से भी करें संपर्क
- उड़ीसा के पास है अधिक उपलब्धता
- जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट भी करेगा उड़ीसा सीजे से संपर्क
- सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व अन्य की याचिका पर दिए आदेश
- मामले में अब 10 मई को होगी सुनवाई
09:32 April 30
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
- विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय है
- कोविड-19 रोगी जरूरत होने पर ही अस्पतालों में भर्ती हों
- संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती एवं डिस्चार्ज के लिए है गाइड लाइन
- सीएम ने ट्वीटर पर साझा की गाइड लाइन
09:26 April 30
SMS अस्पताल में रैफर होंगे आरयूएचस से मरीज
- SMS में 17 वार्डों के कुल 1000 के आसपास बेड आरक्षित
- न्यू मेडिकल आईसीयू, सेतिया आईसीयू, न्यू इमरजेंसी आईसीयू
- एडवांस आईसीयू एक और दो के 83 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित
- सभी वार्डों का अलग-अलग विभागों को सौंपा गया जिम्मा
- RUHS से रैफर होंगे मरीज
08:23 April 30
अलवर से बड़ी खबर
- अलवर के लोड्स कोविड केयर सेंटर में देर रात ऑक्सीजन लाइन हुई चोक
- पांच मरीजों को किया अलवर के सामान्य हॉस्पिटल में शिफ्ट
- इस दौरान एक मरीज की हुई मौत
06:53 April 30
मुख्यमंत्री की मांग पर एक्टिव हुए प्रदेश भाजपा नेता, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को लिखा पत्र
- जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के माता-पिता भी हुए संक्रमित
- दोनों को कल एम्स में कराया गया भर्ती, एम्स चिकित्सकों की टीम दोनों के स्वास्थ्य की कर रही मॉनिटरिंग
- दोनो का हो चुका है टिकाकरण, फिलहाल दोनों का स्वास्थ्य है सामान्य
23:08 April 30
कोटाः जवाहर नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना
- कोटाः जवाहर नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना
- महावीर नगर प्रथम निवासी लोकेश पांडे के मारे चाकू
- आधा दर्जन से ज्यादा बार चाकू से किया वार
- घायल लोकेश पांडे को कराया निजी अस्पताल में भर्ती
- लोकेश पांडे ने बताया महावीर नगर प्रथम निवासी युवक ने किया हैं हमला
22:41 April 30
चाकसू SDM राजेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने 10 विवाह स्थलों की जांच की,
- चाकसू SDM राजेश मीणा के नेतृत्व में टीम ने 10 विवाह स्थलों की जांच की,
- 3 जगहों पर अनुमत संख्या से अधिक मेहमान मिलने पर किया चालान,
- चाकसू के SM पैराडाइज व शिवदासपुरा में किया ₹25-25 हजार का जुर्माना,
- नारियां का बास में भी 25 हजार रुपये का चालान किया,
- कार्रवाई दौरान चाकसू तहसीलदार अजित बुन्देला, नायब तहसीलदार सुनीता सांखला, पटवारी सुरेश चौधरी सहित टीम रही मौजूद।
22:40 April 30
बीकानेरः निजी अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- बीकानेरः निजी अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- कांग्रेसी नेता और सर्जन का है अस्पताल
- महामारी एक्ट में एरिया मजिस्ट्रेट अशोक सांगवा ने कोटगेट थाना में दर्ज कराया मुकदमा
- अस्पताल के बाहर सड़क पर गिराए हुए थे मेडिकल वेस्ट
- अस्पताल में गाइडलाइन की नहीं हो रही थी पालना
22:39 April 30
बूंदीः छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाला दरिंदा चढ़ा पुलिस के हत्थे
- बूंदीः छात्रा के साथ दरिंदगी करने वाला दरिंदा चढ़ा पुलिस के हत्थे
- मध्यप्रदेश के जावरा से दबोचा आरोपी शिक्षक दरिंदा
- कोटा रेंज के आईजी रविदत्त गौड़ कर रहे थे मामले पर मॉनिटरनिंग
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र शर्मा व महिला थाना पुलिस की रही सराहनीय भूमिका
- एसपी शिवराज मीणा के निर्देशन में हुई कार्रवाई
21:53 April 30
चाकसूः शादीशुदा युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- चाकसूः शादीशुदा युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला,
- पुलिस ने आरोपी मजीद खान निवासी चाकसू को किया गिरफ्तार,
- मृतका के भाई ने आरोपी के खिलाफ कराया था नामजद मामला दर्ज,
- वही, एक अन्य SC-ST एक्ट व मारपीट के मामले में आरोपी असलम खान निवासी नागौरी मोहल्ला को किया गिरफ्तार,
- चाकसू SHO जितेन्द्र कुमार ने दी जानकारी।
21:53 April 30
छबड़ा (बारां): छबड़ा में तीसरे दिन भी कोरोना का विस्फ़ोट, 92 नए मामले आए सामने
- छबड़ा (बारां): छबड़ा में तीसरे दिन भी कोरोना का विस्फ़ोट,
- आज 92 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो के आने का आया सामने,
- 24 कैदी व 3 जेल कर्मी है पॉजिटिव में शामिल,
- गत तीन दिनों से मरीजो के पॉजिटिव आने का तोड़ रखा है रिकार्ड,
- आज 92 कल 73 व परसो 63 कुल यानी 3 दिनों में 228 कोरोना पॉजिटिव के आये मरीज,
21:52 April 30
छबड़ा (बारां): कोरोना से एक चिकित्सक की मौत का आया मामला सामने
- छबड़ा (बारां): कोरोना से एक चिकित्सक की मौत का आया मामला सामने ,
- आयर्वेद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की मोत का आया मामला सामने,
- डॉ0 पंकज सनक्सेना नामक चिकित्सक की बताई जा रही है कोरोना से मोत,
- भोपाल के कोविड़ सेंटर में भर्ती बताये गए थे डॉ0 सक्सेना,
- छबड़ा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी थे डॉ सक्सेना,
21:52 April 30
डूंगरपुरः इतिहासकार महेश पुरोहित के निधन का मामला, मृत्यु के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- डूंगरपुरः इतिहासकार महेश पुरोहित के निधन का मामला
- मृत्यु के बाद महेश पुरोहित की कोरोना रिपोर्ट आई पोजेटिव/
- मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में हुई पुष्टि/
- 90 वर्ष की आयु में हुआ है पुरोहित का निधन/
- पुरोहित के निधन से डूंगरपुर शहर में है शोक की लहर
21:51 April 30
बीकानेरः बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नया वीसी
- बीकानेरः बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नया वीसी
- डॉ. अम्बरीश शरण विद्यार्थी कुलपति नियुक्त
- राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने आदेश किये जारी
21:51 April 30
जयपुरः ऑक्सीजन के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
- जयपुरः ऑक्सीजन को देखते हुए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन
- एसीएस सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में काम करेगा ग्रुप
- प्रीतम बी यशवंत व टीना डाबी है इस उच्च स्तरीय ग्रुप में शामिल
- ऑक्सीजन कंस्ट्रटेटर, ऑक्सीजन रेग्यूलेटर व ह्यूमिडी फायर
- इन सभी की खरीद और आपूर्ति की संभावनाएं तलाशेगा समूह
- आपूर्ति की खरीद के तौर तरीके भी तय करेगा यह ग्रुप
- चिकित्सा विभाग ने ग्रुप गठन के जारी किए अधिकृत आदेश
21:50 April 30
मुख्यमंत्री की मांग पर एक्टिव हुए प्रदेश भाजपा नेता, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को लिखा पत्र
- मुख्यमंत्री की मांग पर एक्टिव हुए प्रदेश भाजपा नेता
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को लिखा पत्र
- प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौर ने लिखा पत्र
- राजस्थान के वर्तमान हालातों पर किया जिक्र ऑक्सीजन और रेमडेसीवीर इंजेक्शन की मात्रा बढ़ाए जाने का किया आग्रह
21:50 April 30
बिजली कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स तो माना लेकिन 50 लाख के सुरक्षा कवच से रखा वंचित
- बिजली कर्मचारियों को कोरोना वॉरियर्स तो माना लेकिन 50 लाख के सुरक्षा कवच से रखा वंचित
- खबर लगने के बाद बिजली कर्मचारी संगठन हुए एक्टिव
- राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन मुख्यमंत्री ऊर्जा विभाग सचिव डिस्कॉम चेयरमैन उत्पादन में प्रसारण निगम सीएमडी को सौंपा ज्ञापन
- ज्ञापन के जरिए 7 दिन का दिया अल्टीमेटम
- 7 दिनों में आदेश जारी नहीं होने पर सामूहिक बहिष्कार की चेतावनी
20:16 April 30
कोटाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेल्थ मिशन के डिस्ट्रिक्ट अकाउंट मैनेजर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया ट्रैप
- कोटाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई
- नेशनल हेल्थ मिशन के डिस्टिक अकाउंट मैनेजर को एसीबी ने किया 50 हजार रुपे की रिश्वत लेते रंगे हाथो ट्रैप
- आरोपी ने सीएमएचओ डॉ भूपेंद्र सिंह तंवर के लिए रिश्वत लेना बताया
- बिलों के भुगतान की एवज में 7 फ़ीसदी की दर से ले रहे थे रिश्वत की राशि
- गाड़ियों के भुगतान करने की एवज में ली गई थी रिश्वत
- परिवादी अविनाश सिंह हाडा ने आरोपी डीपीएम महेंद्र कुमार मालीवाल को दी रिश्वत
20:16 April 30
बहरोडः दो दिन पहले घर से लापता हुए युवक की मिली लाश
- बहरोड दो दिन पहले घर से लापता हुए युवक की मिली लाश
- म्रतक करता था लोडिंग टेम्पू का काम
- बहरोड के उदनवास गांव के पास मिली लाश ,
- बहरोड पुलिस पहुंची मोके पर
20:13 April 30
चाकसूः नगरपालिका चाकसू में एकाउंट शाखा का एक कमर्चारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 72 घंटे के लिए ऑफिस सीज
- चाकसूः नगरपालिका चाकसू में एकाउंट शाखा का एक कमर्चारी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,
- नगरपालिका कार्यालय को 72 घण्टे के लिए किया सीज,
- ईओ जितेंद्र मीणा के अनुसार इमरजेंसी में कोविड-19 प्रोटोकॉल के कार्य हीं रहेंगे यथावत,
- वही, आमजन एवं बाकी विभाग से जुड़े कार्य 'वर्क फ्रॉम होम' होंगे,
- BCMHO डॉ.सौम्य पंडित के अनुसार क्षेत्र में आज 26 केस नये पॉजिटिव मिले।
20:13 April 30
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का शुभारंभ करेंगे
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' का शुभारंभ करेंगे।
- दोपहर 12 बजे से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगा
20:12 April 30
जयपुरः प्रदेश में कोरोना के लेकर स्थिति पर राज्यपाल को दिया ज्ञापन
- जयपुरः प्रदेश में कोरोना के लेकर स्थिति पर राज्यपाल को दिया ज्ञापन
- प्रदेश भाजपा नेताओं ने ऑनलाइन सौंपा ज्ञापन वर्चुअल रूप से राज्यपाल कलराज मिश्र से जुड़े प्रदेश भाजपा के नेता
- प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में वर्चुअल रूप से दी प्रदेश में कोविड-19 जानकारी
20:11 April 30
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानवीय निर्णय, पार्थिव देह के अंतिम संस्कार का व्यय भी राज्य सरकार वहन करेगी
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मानवीय निर्णय
- ग्रामीण क्षेत्र में कोविड मृतक की पार्थिव देह के
- अंतिम संस्कार का व्यय भी राज्य सरकार वहन करेगी
20:08 April 30
- कोरेाना रोकथाम में लगाई अफसरों की ड्यूटी
- जयपुरः कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासनिक सेवा के अफसरों को जरूरत के हिसाब से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जिलों में लगाया जा रहा है
- कार्मिक विभाग ने शुक्रवार को छह आरएएस अफसरों की सेवाएं आगामी आदेश तक के लिए अस्थाई रूप से चिकित्सा विभाग को सौंपने के आदेश जारी किए
- जारी आदेश में आरएएस अधिकारी अजय सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह, आकाश तोमर, मगनलाल योगी, विवेक कुमार और उम्मेद सिंह की सेवा चिकित्सा विभाग के सचिव को सौंपी हैं।
20:08 April 30
नागौरः राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सांसद क्षेत्र में एक करोड़ 27 लाख रुपए की स्वीकृति की जारी
- नागौरः राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने सांसद क्षेत्र में एक करोड़ 27 लाख रुपए की स्वीकृति की जारी,
- चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए दी स्वीकृति,
- मेड़ता और डेगाना के लिए क्रिटिकल एंबुलेंस,
- मेड़ता में 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर डिजिटल एक्सरा व सीबीसी मशीन,
- वहीं डेगाना में 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दी स्वीकृति,
- मेड़ता व डेगाना के लिए करीब 63.56 लाख किए स्वीकृति,
- कोरोना महामारी संकटकाल में आमजन की चिकित्सा व्यवस्थाओं संसाधन हेतु दी स्वीकृति।
20:07 April 30
राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज 17 हजार 155 नए कोरोना संक्रमित मामले हुए दर्ज
- राजस्थान से कोरोना अपडेट
- आज 17 हजार 155 नए कोरोना संक्रमित राज्य में हुए दर्ज
- 155 कोरोना संक्रमितों की हुई 24 घंटें में मौत दर्ज
- राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या हुई 1 लाख 76 हजार 485
- 24 घंटें में राज्य में 10 हजार 34 कोरोना संक्रमित हुए रिकवर्ड
20:07 April 30
जयपुरः चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया पहुंचे एसएमएस, एलएमओ प्लांट का किया निरीक्षण
- जयपुरः चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया पहुंचे एसएमएस
- SMS अस्पताल में बन रहे एलएमओ प्लांट का किया निरीक्षण
- हाल ही में शुरू हुआ है लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का काम
- अधीक्षक डॉ राजेश शर्मा, अति.अधीक्षक डॉ प्रदीप शर्मा समेत
- अस्पताल के अन्य अधिकारी रहे मौजूद
20:04 April 30
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 31 मई तक करवा सकते हैं पंजीकरण
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ 1 मई 2021 से प्रदेश में होने जा रहा है
- बजट घोषणा 2021-22 की अनुपालना में इस योजना में दिनांक 1 अप्रेल 2021 से पंजीकरण प्रारंभ किया गया था
- सरकार की ओर से पंजीकरण की तिथि को 31 मई 2021 तक बढ़ा दिया है
20:04 April 30
सिरोहीः कुएं में गिरने से युवती की मौत
- सिरोहीःकुएं में गिरने से युवती की मौत
- सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
- ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से निकाला बाहर
- सरूपगंज थाना क्षेत्र के पंच देवल गांव का है मामला
18:13 April 30
रेनवाल(जयपुर): बधाल गांव में काेराेना से महिला की माैत
- रेनवाल(जयपुर): बधाल गांव में काेराेना से महिला की माैत,
- 62 वर्षिय महिला की हुई माैत,
- दाे दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर करवाया था जयपुर एसएमएस में भर्ती,
- आज महिला ने तोड़ा दम, मौत की खबर के बाद लोगों में भय का माहौल
18:12 April 30
डूंगरपुरः शहर से सटे मालपुर गांव में रुकवाया बाल विवाह
- डूंगरपुरः शहर से सटे मालपुर गांव में रुकवाया बाल विवाह
- प्रशासन व सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई
- दस्तावेजों में नाबालिग निकली दुल्हन
- प्रशासन ने बैरंग लौटाई बारात
- दूल्हा व दुल्हन के परिजनों को थाने पर लाकर करवाया पाबंद
- सदर थाना क्षेत्र का मामला
18:11 April 30
- जैसलमेरः स्थानीय गफ्फूर भट्टा के रहवासी झोपे में लगी आग
- सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग का कारण
- आग के दौरान घर का लगा था ताला
- पड़ोसियों ने मिलकर किया आग पर काबू
- विधवा गीतादेवी का है झोपा
- पीड़िता नगर परिषद से कर रही है मुहावजे की गुहार
- पड़ोसियों ने फायर ब्रगेड के देरी से पहुँचने के लगाए आरोप
- मोहल्लेवासियो का कहना है कि नगर परिषद की लापरवाही के चलते हुआ हादसा
- बबूल की झाड़ियों से सटे बिजली के से सॉर्ट सर्किट हुआ है
18:11 April 30
जयपुरःराजस्थान को आज मिलेगी दो लाख फ्री वैक्सीन
- जयपुरःराजस्थान को आज मिलेगी दो लाख फ्री वैक्सीन
- जयपुर में देर रात आ सकती है दो लाख वैक्सीन की खेप
- केन्द्र से आवंटित कोविशिल्ड की आएगी खेप
18:11 April 30
जयपुर में कोरोना के 3616 नए मामले आए सामने
- जयपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
- 3616 नए मामले जयपुर से आए सामने
17:26 April 30
छबड़ा में जबर्दस्त कोरोना विस्फोट, फिर एक साथ आए 228 कोरोना पॉजिटिव
- बारां के छबड़ा से बड़ी खबर,
- छबड़ा में जबर्दस्त कोरोना विस्फोट,
- फिर एक साथ आये 228 कोरोना पॉजिटिव ,
- आज की रिपोर्ट में 228 आये पॉजिटिव मरीज,
- चिकित्सा विभाग के अधिकारी मीडिया कर्मियों का नही करते फोन रिसीव,
17:26 April 30
करौलीः अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त का करौली दौरा
- करौलीः अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुनील दत्त का करौली दौरा
- पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से कोरोना महामारी का लिया फीडबैक,
- करौली हिंडौन शहर के प्रमुख बाजारों का दौराकर जन अनुशासन पखवाड़े का लिया जायजा,
- पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश,
- DM सिद्धार्थ सिहाग, SP मृदुल कच्छावा, ASP प्रकाश चन्द्र सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद,
17:25 April 30
नागौरः डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मियों, वार्ड बाॅय की होगी अतिरिक्त नियुक्ति
- नागौरः डाॅक्टर, नर्सिंग कर्मियों, वार्ड बाॅय की होगी अतिरिक्त नियुक्ति
- जेएलएन अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता में वृद्धि के लिए निर्माण कार्य शुरू
- रोजाना 100 सिलेण्डर ऑक्सीजन का होगा उत्पादन
- नागौर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण व ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को लेकर कलक्टर डा जितेन्द्र कुमार का मंथन
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. शंकरलाल के साथ चर्चा
- रोगियों के इलाज संबंधी सेवाऐं भी सुगमतापूर्वक संचालित हो सकेगी।
- जिला परिषद CEO जवाहर चौधरी, SDM अमित चौधरी, DYSP विनोद कुमार,
- मुख्य प्रबंधक रीको विपोन मेहता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे
16:49 April 30
नाबालिग को बाल विवाह के दंश से बचाया, जैसलमेर के पोकरण का मामला
- नाबालिग को बाल विवाह के दंश से बचाया
- जैसलमेर के पोकरण का मामला
- बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को व्हॉट्सएप पर मिली शिकायत
- 12 वर्षीय मासूम की 25 साल के युवक से शादी करवाने का मामला
- COVID पॉजिटिव होने के बावजूद संगीता बेनीवाल ने दिखाई सतर्कता
- जैसलमेर कलेक्टर को फोन पर जानकारी दे कार्रवाई के लिए किया निर्देशित
- कलेक्टर ने SDM को दिए जल्द कार्रवाई के निर्देश
- तहसीलदार और पुलिस की टीम पहुंची मौके पर
- बाल विवाह रुकवाकर बचाई नाबालिग की जिंदगी
- दोनों परिवारों को किया पाबंद
- एक बार फिर राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने निभायी जिम्मेदारी
- अध्यक्ष संगीत बेनीवाल की पहल फिर लाई रंग
16:19 April 30
नागौर-सालासर हाइवे पर कोयले से भरे चलते ट्रक में लगी आग
- नागौर के लाडनूं से बडी खबर
- नागौर-सालासर हाईवे पर कोयले से भरे चलते ट्रक में लगी आग
- ट्रक में कोयला होने से आग ने लिया विकराल रूप,
- मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम,आग पर पाया काबू,
- ट्रक सोजत से जा रहा था यमुनानगर
16:19 April 30
- अजमेरः मौसम ने ली करवट
- तेज आंधी हुई शुरू
- शहर में फैलाव धूल का गुबार
- तापमान में आई गिरावट
16:18 April 30
करौली जिले मे बेखौफ बदमाश, कांस्टेबल की हत्या के बाद अब महिला कांस्टेबल पर किया हमला, गंभीर घायल
- करौली जिले मे बेखौफ बदमाश,
- पिछले दिनो एक पुलिस कांस्टेबल की सिर कुचलकर की हत्या,
- वही आज एक महिला कांस्टेबल पर बोला हमला,
- लाठी डंडो से ताबड़तोड़ हमला कर महिला कांस्टेबल को अधमरा छोड फरार हुए बदमाश,
- आसपास के लोगो की साहयता से महिला कांस्टेबल को जिला अस्पताल मे करवाया भर्ती,
- महिला पुलिस कर्मी की हालत बनी हुई हैं गंभीर,
- घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीजी सुनील दत्त ने बदमाशों को गिरफ्तार करने के दिये निर्देश,
- करौली कोतवाली थाने मे कार्यरत महिला कांस्टेबल अंकिता शर्मा पर लंच में निवास पर खाना खाने के लिए जाते समय बदमाशों ने बोला हमला,
15:36 April 30
छबड़ा (बारां): कोरोना से एक ओर मौत का आया मामला सामने
- छबड़ा (बारां): कोरोना से एक ओर मौत का आया मामला सामने,
- छबड़ा के बावड़ी खेड़ा निवासी नरेंद्र नागर बताया जा रहा है म्रतक,
- कोरोना के चलते झालावाड़ चिकित्सालय में बताया जा रहा मोत का होना,
- म्रतक के परिजनों द्वारा शोसल मीडिया पर है म्रतक की फ़ोटो व सूचना वायरल,
- पुलिस व चिकित्सा विभाग ने नही की किसी भी तरह की पुष्टि,
15:35 April 30
अजमेर : कोविड-19 महामारी से अजमेर में बिगड़े हालात, संभाग का सबसे बड़ा जेएलएन अस्पताल हुआ फुल
- Ajmer : कोविड-19 महामारी से अजमेर में बिगड़े हालात,
- संभाग का सबसे बड़ा जेएलएन अस्पताल हुआ फुल,
- प्रशासन ने पुलिस की मदद से अस्पताल के सभी गेट करवाएं बंद,
- अस्पताल के बेड और ऑक्सीजन बेड पूरी तरह से भरे,
- अस्पताल पहुंचने वाले मरीज और परिजनों को अन्य स्थान पर किया जा रहा रेफर
15:35 April 30
नागौर मे 2 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
- नागौर मे 2 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
- मिर्धा कॉलेज रोड पर स्मैक बेचते युवक को दबोचा,
- कोतवाली थानें मे मुकदमा दर्ज, नशे के विरुद्ध कोतवाली पुलिस का अभियान,
- कोतवाली पुलिस को अब पैडलर पुष्पेन्द्र की तलाश,
- जिले मे तस्करों के बड़े रैकेट के होने की आ रही जानकारी
15:34 April 30
बीकानेर में ऑक्सीजन की कमी, अब ज्यादा नहीं स्टॉक में ऑक्सीजन
- बीकानेर में ऑक्सीजन की कमी!
- अब ज्यादा नहीं स्टॉक में ऑक्सीजन
- ऐसे में आज शाम या कल तक हर हाल में जरूरी होगा टैंकर का पहुंचना
- वरना अस्पताल में मरीजों को हो सकती दिक्कत
- हालांकि जिला कलेक्टर नमित मेहता लगातार जुटे प्रयासों में
- सरकार स्तर पर लगातार पल पल का ले दे रहे अपडेट
- वहीं पीबीएम अस्पताल प्रशासन को भी करना होगा नियंत्रण
- क्योंकि ऑक्सीजन अपव्यय को रोकना है एक जिम्मेदारी
- अन्यथा आज नहीं तो कल हो जाएगी ऑक्सीजन की कमी
15:34 April 30
जयपुरः डॉ. अम्बरीश शरण बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त
- जयपुरः डॉ. अम्बरीश शरण बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त
- राज्यपाल ने आदेश जारी कर दी नियुक्ति
13:19 April 30
प्रदेश में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लाने के लिए बनी कमेटी
- अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में बनी कमेटी
- ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने पर प्रमुख सचिव आनंद कुमार को सीएस ने दिए निर्देश
- ग्राम सेवकों और पटवारियों को व्यवस्था में लगाने के निर्देश
- ग्रामीण क्षेत्रों में सम्मान पूर्वक दाह संस्कार हो यह सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश
- मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
13:03 April 30
18+ वैक्सीनेशन से जुड़ी खबर
- राजस्थान में कल से सभी जिलों में शुरू नहीं होगा वैक्सीनेशन
- जयपुर जोधपुर समेत सर्वाधिक संक्रमित 9 जिलों में ही शुरू होगा वैक्सीनेशन
- इन जिलों में भी 35 से 44 आयु वर्ग के लोगों को ही लगेगी वैक्सीन
- राजस्थान में सवा तीन करोड़ लोगों को लगाई जानी है वैक्सीन
- लेकिन सिरम इंस्टीट्यूट से महज तीन लाख वैक्सीन मिलने का आश्वासन
- ऐसे में यदि वैक्सीन कि आज हो जाएगी आपूर्ति तो ही कल शुरू हो पाएगा वैक्सीनेशन
12:45 April 30
कोरोना महामारी और मौजूदा हालातों को लेकर राज्यपाल से करेंगे भाजपा नेता चर्चा
- राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ आज 30 अप्रैल दोपहर 1 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी वर्चुअल माध्यम से राजस्थान की कोविड समीक्षा एवं मौजूदा हालातों को लेकर चर्चा करेंगे.
10:49 April 30
जैसलमेर से बड़ी खबर
- पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ हादसा
- जिंदा बम फटने से एक श्रमिक की हुई मौत
- स्क्रैप बीनते वक्त देर रात हुआ हादसा
- हादसे में 23 वर्षीय रविन्द्र की हुई दर्दनाक मौत
- मृतक धांधड़ा रायसिनगर का था निवासी
- पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव
- लाठी पुलिस ने मृतक का पोस्मार्टम करवा कर शव परिजनो को किया सुपुर्द
10:15 April 30
प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी से जुड़ा मामला
- राज्य सरकार ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए दूसरे राज्यों से भी करें संपर्क
- उड़ीसा के पास है अधिक उपलब्धता
- जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट भी करेगा उड़ीसा सीजे से संपर्क
- सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व अन्य की याचिका पर दिए आदेश
- मामले में अब 10 मई को होगी सुनवाई
09:32 April 30
सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट
- विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय है
- कोविड-19 रोगी जरूरत होने पर ही अस्पतालों में भर्ती हों
- संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती एवं डिस्चार्ज के लिए है गाइड लाइन
- सीएम ने ट्वीटर पर साझा की गाइड लाइन
09:26 April 30
SMS अस्पताल में रैफर होंगे आरयूएचस से मरीज
- SMS में 17 वार्डों के कुल 1000 के आसपास बेड आरक्षित
- न्यू मेडिकल आईसीयू, सेतिया आईसीयू, न्यू इमरजेंसी आईसीयू
- एडवांस आईसीयू एक और दो के 83 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित
- सभी वार्डों का अलग-अलग विभागों को सौंपा गया जिम्मा
- RUHS से रैफर होंगे मरीज
08:23 April 30
अलवर से बड़ी खबर
- अलवर के लोड्स कोविड केयर सेंटर में देर रात ऑक्सीजन लाइन हुई चोक
- पांच मरीजों को किया अलवर के सामान्य हॉस्पिटल में शिफ्ट
- इस दौरान एक मरीज की हुई मौत
06:53 April 30
मुख्यमंत्री की मांग पर एक्टिव हुए प्रदेश भाजपा नेता, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह को लिखा पत्र
- जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के माता-पिता भी हुए संक्रमित
- दोनों को कल एम्स में कराया गया भर्ती, एम्स चिकित्सकों की टीम दोनों के स्वास्थ्य की कर रही मॉनिटरिंग
- दोनो का हो चुका है टिकाकरण, फिलहाल दोनों का स्वास्थ्य है सामान्य