ETV Bharat / city

भरतपुरः डॉक्टर दंपति हत्याकांड, मुख्य आरोपी अनुज के बड़े भाई को अटलबंध पुलिस ने किया गिरफ्तार - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

Rajasthan latest breaking news 3 June 2021
Rajasthan latest breaking news 3 June 2021
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 10:44 PM IST

22:40 June 03

  • जोधपुरः प्रतापनगर थाना क्षेत्र में हुआ कुकर्म
  • एक अधेड़ ने 15 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
  • थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी की घटना, बालक की हुई स्वास्थ्य जांच
  • आरोपी पड़ोसी अधेड़ को पुलिस ने लिया हिरासत में

21:52 June 03

किशनगढ़ः मार्बल सिटी किशनगढ़ की जनता के ड्रीम प्रोजेक्ट को वितीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी

  • किशनगढ़ः मार्बल सिटी किशनगढ़ की जनता के ड्रीम प्रोजेक्ट को वितीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी
  • विधायक सुरेश टाक के अनवरत प्रयासों से मिली सफलता
  • सीएम गहलोत ने बजट सत्र 2021 -22 में की थी घोषणा
  • परासिया रेलवे फाटक से नये बस स्टैंड तक आधुनिक तकनीकी से बनेगी शहर की मुख्य सड़क
  • करीब 22 करोड़ की लागत से होगा आधुनिक सड़क का निर्माण
  • विधायक सुरेश टाक ने बताया हैदराबाद सिटी की तर्ज पे बनेगी 4लेन मुख्य सड़क
  • आधुनिक तकनीकी की बनेगी 10 किलोमीटर तक मुख्य सड़क

21:51 June 03

जयपुरः जयपुर परिवहन विभाग से खबर , अब एम्बुलेंस में भी लगेगा विकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम

  • जयपुरः जयपुर परिवहन विभाग से खबर ,
  • अब एम्बुलेंस में भी लगेगा विकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम,
  • एम्बुलेंस की उपलब्ध्ता और आमजन की सुरक्षा को लेकर जारी करे आदेश ,
  • परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने जारी करे आदेश ,

21:51 June 03

  • जयपुरः पूर्व मंत्री जीतमल खाट को भाजपा नेताओं ने वर्चुअल रूप से बैठक कर श्रद्धांजलि दी
  • प्रदेश भाजपा ने रखी वर्चुअल श्रद्धांजलि बैठक

21:51 June 03

जैसलमेरः जिले में तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बरसात

  • जैसलमेरः जिले में तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बरसात
  • बारिश से मौसम हुआ सुहाना
  • तेज गर्मी से जिलेवासियों को मिली राहत
  • कल देर रात भी हुई थी जोरदार बरसात
  • मौसम विभाग ने कल रात की बरसात 26.6 MM की थी रिकार्ड

21:50 June 03

जयपुरः चिकित्सा विभाग से खबर, नवनियुक्त 28 चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश निरस्त

  • जयपुर-चिकित्सा विभाग से खबर
  • नवनियुक्त 28 चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश निरस्त
  • निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ के के शर्मा ने जारी किए आदेश
  • दरअसल, 1992 एमओ में से कईयों ने नहीं दी थी ज्वाइनिंग
  • इसमें से पीजी-एसआरशीप करने वालों को दिया गया एक्सटेंशन
  • शेष बचे चिकित्सकों में से दूसरे फेज में 28 की नियुक्ति आदेश रद्द
  • इससे पहले 118 चिकित्सकों के भी हो चुके नियुक्ति आदेश रद्द

21:15 June 03

भरतपुरः डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड के आरोपी अनुज गुर्जर को पकड़ने के लिए लगातार चल रही बयाना सर्किल के डांग क्षेत्र में दबिश

  • भरतपुरः डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड के आरोपी अनुज गुर्जर को पकड़ने के लिए लगातार चल रही बयाना सर्किल के डांग क्षेत्र में दबिश
  • एडीएफ राजेंद्र वर्मा सहित सीओ अजय कुमार शर्मा ने की जवानों के साथ कॉम्बिंग
  • डांग क्षेत्र के डकैती ठिकानों पर चलाया पुलिस ने सर्च ऑपरेशन
  • आरोपी ने कल डांग क्षेत्र से पलायन कर धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र में छुपाई थी अपनी बाइक
  • एसटीएफ सहित गढ़ी बाजना पुलिस  फहसागर, जैसौरा,कंश की बावड़ी, बैसौरा, सिंघरावली क्षेत्र के डांग इलाके में आरोपी की तलाश में जुटी रही

20:54 June 03

बालेसर(जोधपुर): बाइक चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश

  • बालेसर(जोधपुर): बाइक चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश
  • दो आरोपी गिरफ्तार , विधि से संर्घषरत दो बालकों को लिया सरंक्षण में
  • 03 मोटरसाईकल एवं 07 मोबाइल फोन किये जब्त
  • बालेसर पुलिस ने थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी के नेतृत्व में की कारवाई

20:53 June 03

बाड़मेरः आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • बाड़मेरः आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • 26 लाख रुपए के अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

20:53 June 03

जयपुरः पुलिस मुख्यालय से ख़बर, पुलिस इंस्पेक्टर की स्थायी वरिष्ठता सूची जारी

  • जयपुरः पुलिस मुख्यालय से ख़बर
  • पुलिस इंस्पेक्टर की स्थायी वरिष्ठता सूची जारी
  • 1315 पुलिस इंस्पेक्टर की सूची की जारी
  • पुलिस इंस्पेक्टर व कंपनी कमांडर है शामिल
  • डीजीपी एमएल लाठर ने जारी की सूची

20:52 June 03

  • भरतपुर: डॉक्टर दंपती हत्याकांड
  • डॉक्टर दंपती हत्याकांड में उपयोग में ली बाइक को पुलिस ने किया धौलपुर के नादनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों से जप्त
  • आरोपी अनुज गुर्जर के भाई को किया गिरफ्तार
  • आरोपी के पास से कार भी की जप्त
  • नादनपुर पुलिस आरोपी अनुज गुर्जर के भाई को भरतपुर के अटलबंद थाना लेकर पहुंची

20:52 June 03

बाड़मेरः केयर्न वेदांता के ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य पूरा

  • बाड़मेरः केयर्न वेदांता के ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य पूरा,
  • हाई स्कूल मैदान में बनाया गया 100 बेड का अस्पताल,
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल करेगे वर्चुअल लोकार्पण,
  • तैयारियो को अंतिम रूप देने के लिए बाड़मेर प्रशासन ने अस्पताल का किया निरीक्षण,
  • विधायक मेवाराम जैन,DM लोकबंधु,SP आनंद शर्मा ने किया निरीक्षण

20:51 June 03

अजमेरः अजमेर जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया कल अजमेर मे रीट कार्यलय मे लेगे बैठक

  • अजमेरः अजमेर जिला प्रभारी मंत्री  लालचंद कटारिया कल अजमेर मे रीट कार्यलय मे लेगे बैठक
  • जानकारी अनुसार शुक्रवार 4 जून को सूबह 11:30 बजे के करीब आयोजित होगी बैठक

19:57 June 03

कामां (भरतपुर): ऑनलाइन ठग बदमाश की चाकुओं से गोद गोद कर हत्या

ठग बदमाश ने दो युवकों को बुलाया था पिस्टल खरीदने

पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था आपस में विवाद

पिस्टल खरीदने आए दो युवकों ने चाकुओं से गोद गोद कर कर दी हत्या

दोनों युवकों को भी पुलिस ने मौके से लिया हिरासत में

डीएसपी प्रदीप यादव व थानाधिकारी सुनील गुप्ता मौके पर मौजूद

पुलिस द्वारा मौके पर की जा रही है मामले की जांच

मृतक व्यक्ति है हारिफ पुत्र जब्बार 20 वर्ष निवासी चाइनाकला

पहाड़ी थाना क्षेत्र के सरवरका गांव के जंगल में हुआ है विवाद

19:56 June 03

भरतपुरः डॉक्टर दंपति हत्याकांड, मुख्य आरोपी अनुज के बड़े भाई को कोई अटलबंध पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • भरतपुरः डॉक्टर दंपति हत्याकांड
  • मुख्य आरोपी अनुज के बड़े भाई को कोई अटलबंध पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की
  • अनुज अभी भी पकड़ से दूर

19:41 June 03

नागौर पुलिस के अधिकारियों-कार्मिकों पर कार्रवाई के संकेत

  • नागौर पुलिस के अधिकारियों-कार्मिकों पर कार्रवाई के संकेत
  • सट्टेबाजों और पुलिस के बीच मिलीभगत की बात आ रही थी  सामने
  • कोतवाली थानाधिकारी जितेन्द्र सिह को किया गया निलंबित
  • हैड कांस्टेबल प्रेमाराम मूंड को भी किया निलंबित
  • अजमेर रेन्ज IG एस सेंगाथिर ने निकाले आदेश

19:40 June 03

जयपुरः भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने की सरकार से मांग

  • जयपुरः भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने की सरकार से मांग
  • प्रातः 11 बजे की पाबन्दी से बाजारों में भीड़भाड़, संक्रमण का खतरा बरकरार -कालीचरण सराफ
  • बाजार खोलने का समय प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक हो, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र -कालीचरण सराफ

19:39 June 03

धौलपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पंचगांव चौकी प्रभारी को किया ट्रैप

  • धौलपुरः धौलपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई,
  • 20,000 की रिश्वत लेते पंचगांव चौकी प्रभारी को किया ट्रैप,
  • पंचगांव चौकी पर एसीबी की टीम कर रही कार्रवाई,
  • ASP सुरेन्द यादव ने दी जानकारी

19:09 June 03

हनुमानगढः ऊर्जा व हनुमानगढ प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला कल पहुंचेंगे हनुमानगढ

  • हनुमानगढः ऊर्जा व हनुमानगढ प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला कल पहुंचेंगे हनुमानगढ
  • कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ निःशुल्क यूनिवर्सल वेक्सीनेशन के संबंध में करेगे चर्चा
  • कोरोना,टीकाकरण,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर करेगे समीक्षा बैठक

19:08 June 03

  • जयपुरः प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देशानुसार किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिंणवा ने किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है।

19:08 June 03

जयपुरः गहलोत सरकार की तुष्टिकरण के विरोध में युवा मोर्चा का धरना

  • जयपुरः गहलोत सरकार की तुष्टिकरण के विरोध में युवा मोर्चा का धरना
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के घर के बाहर चल रहा था सांकेतिक धरना पांच नेता बैठे

19:07 June 03

राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट, राज्य में आज दर्ज हुए 1 हजार 258 नए केस

  • राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट
  • राज्य में आज दर्ज हुए 1 हजार 258 नए संक्रमित
  • 44 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज हुई आज
  • 6 हजार 456 संक्रमित हुए आज रिकवर्ड
  • 27 हजार 408 कोविड एक्टिव केस शेष राज्य में

19:07 June 03

  • अजमेरः जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया शुक्रवार को आ सकते है अजमेर में
  • रीट कार्यालय में लेंगे कोरोना के संबंध में समीक्षा बैठक, जानकारी अनुसार कल सुबह 11बजकर 30 मिनट पर आयोजित होगी बैठक

19:06 June 03

कोटाः अपने ही साले से एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के बहाने ठगे 35 लाख रुपए

  • कोटाः अपने ही साले से एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के बहाने ठगे 35 लाख रुपए
  • कोटा के दादाबाड़ी एरिया का मामला
  • पुलिस ने आरोपी उमेश मिश्रा को किया गिरफ्तार
  • खुद को एयरपोर्ट्स में बताया था ग्रुप कैप्टन
  • पुलिस ने आरोपी उमेश मिश्रा को किया गिरफ्तार
  • परिवादी क्षितिज कुमार ने दादाबाड़ी थाने में दी थी रिपोर्ट

18:24 June 03

जयपुरः पुलिस की तत्परता से दो गुमशुदा बच्चों की बची जान

  • जयपुरः पुलिस की तत्परता से दो गुमशुदा बच्चों की बची जान
  • झोटवाडा थाना पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को 2 घंटे में तलाशा
  • खेलते हुये दोनो बच्चे पुरानी कार में हो गये थे बंद
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से लगाया पता
  • बेहोशी की हालत में मिले दोनों बच्चे
  • झोटवाडा थाने की स्पेशल टीम ने तलाशा बच्चों को

18:23 June 03

  • अजमेर-वार्ड 62 में लगातार पानी की बनी है समस्या
  • क्षेत्र के लोगो ने पानी की समस्या को लेकर किया गया मटका फोड़ प्रदर्शन,
  • लगातार पानी की समस्या से परेशान है लोग

18:15 June 03

हनुमानगढ़: भूकरका निवासी बीएसएफ जवान सुभाष शहीद

  • हनुमानगढ़: भूकरका निवासी बीएसएफ जवान सुभाष शहीद
  • लुधियाना में हार्ट अटैक से हुआ निधन
  • पैतृक गांव भूकरका में हुआ अंतिम संस्कार
  • राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

18:14 June 03

सूरजगढ़ (झुंझुनू ): प्रशासन व व्यापार मंडल और व्यापारियों की हुई विशेष बैठक

  • सूरजगढ़ (झुंझुनू ): प्रशासन व व्यापार मंडल और व्यापारियों की हुई विशेष बैठक
  • कोविड गाईडलाईन की अनुपालना को लेकर हुई विशेष बैठक
  • उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • तहसील कार्यालय परिसर में हुआ विशेष बैठक का आयोजन
  • व्यापारियों से जन अनुशासन कमेटी के गठन के लिए की चर्चा
  • जन अनुशासन कमेटी बाजारों में कोविड पालना की करेगी निगरानी
  • तहसीलदार सतीश राव,SHO अरुण सिंह,सीताराम जिंदल,बाबूलाल
  • डीडवानिया,सुरेश बासिया,विनोद खेतान,सीताराम व अन्य रहे मौजूद।

18:14 June 03

कोटाः नकबजनी व दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार

  • कोटाः नकबजनी व दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार
  • कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी की जप्त
  • आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

18:14 June 03

5 राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनाव परिणामों पर कांग्रेस का मंथन

  • 5 राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनाव परिणामों पर कांग्रेस का मंथन
  • VC के जरिए चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए बनी कमेटी की हो रही बैठक
  • मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी भी जयपुर से बैठक में जुड़े VC के जरिए
  • बंगाल चुनाव के लिए गठित कमेटी में सदस्य थे मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी

18:13 June 03

कांग्रेस की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक जारी

  • कांग्रेस की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक जारी
  • गुलाब नबी आजाद की अध्यक्षता में  बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,
  • मुकूल वासनिक, जय रमेश, केसी बेणुगोपाल, पवन बसंल, छत्तीसगढ़ के सीएम व
  • राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई राज्यों से प्रतिनिधि  भी जुड़े

18:13 June 03

जयपुरः जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक

  • जयपुरः जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक
  • ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने ली समीक्षा बैठक
  • 31 जुलाई तक सभी डिफेक्टिव मीटर बदलने के निर्देश
  • छह महा पुराने डिफेक्टिव मीटर 30 जून तक बदलने के निर्देश
  • बचे हुए मीटर 31 जुलाई तक बदलने के निर्देश

18:12 June 03

जयपुरः जयपुरियाअस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन कल

  • जयपुरः जयपुरियाअस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन कल।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा उद्घाटन।
  • जयपुर सिटिज़न फ़ोरम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने दी जानकारी।
  • फ़ोरम द्वारा जन सहयोग से स्थापित किया गया ऑक्सिजन प्लांट ।
  • अत्याधुनिक प्लांट तुर्की से आयात किया गया ।
  • ढाई गुना ज़्यादा कपैसिटी का एक और प्लांट शीघ्र लगेगा।
  • निजी कंपनी के सहयोग से आरयूएचएस अस्पताल में जल्द लगेगा प्लांट

16:48 June 03

अजमेरः मार्बल श्रमिक की मौत

  • अजमेरः मार्बल श्रमिक की मौत
  • मार्बल औधोगिक क्षेत्र में हुआ हादसा
  • मकराना रोड़ एकेएम मार्बल फेक्ट्री की घटना
  • श्रमिक हनुमान की हुई मौत
  • मार्बल पत्थर के दो ब्लॉक के बीच प्रेशर होने से हुआ हादसा
  • गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर
  • शवं कब्जे में लेकर रखवाया राजकीय yn अस्पताल की मोर्चरी में
  • पुलिस जुटी जांच में

16:47 June 03

  • झोटवाड़ाः थाना क्षेत्र में अचानक लापता हुए सुबह दो बच्चे
  • सुचना पर थानाधिकारी ने पुरे इलाके की नाकाबंदी करवाई
  • लापता हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित ढुढ निकाला दोनों बच्चे खेलते खेलते अचानक एक कार में लॉक हो गए

16:47 June 03

चाकसूः विवाहिता के फंदे से झूलने मौत से जुड़ा मामला

  • चाकसूः विवाहिता के फंदे से झूलने मौत से जुड़ा मामला,
  • पति ने पत्नी के घर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की दी थी जानकारी,
  • मृतका की माँ ने पुलिस में दामाद के खिलाफ दी रिपोर्ट,
  • विवाहिता की 3 साल पहले हुई थी शादी, पति द्वारा परेशान करने से तंग आकर आत्महत्या का लगाया आरोप,
  • कोटखावदा पुलिस ने शव का  कराया पोस्टमार्टम,
  • थाना इलाके के बाढ़ राजपुरा गांव की है घटना,
  • कोटखावदा SHO किशोरसिंह भदौरिया ने दी जानकारी।

16:46 June 03

सिरोहीः शराब तस्करी प्रकरण, मामले में सिरोही एसपी पर आरोपो की जांच को लेकर डीआईजी पहुंचे सिरोही

  • सिरोहीः शराब तस्करी प्रकरण
  • मामले में सिरोही एसपी पर आरोपो की जाँच को लेकर डीआईजी पहुचे सिरोही
  • विजिलेंस डीआईजी सत्येंद्र सिँह, एसओजी डीआईजी अमनदीप कपूर पहुचे सिरोही
  • सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने में बाद एसपी ऑफिस हुए रवाना
  • मामले में एसपी हिम्मत अभिलाष टाक पर है  आरोप
  • मामले में कांस्टेबल ने लगाए है मिलीभगत के आरोप

16:45 June 03

जयपुरः राजधानी जयपुर में आज बढ़े कोरोना संक्रमित, अनलॉक के दूसरे दिन ही बढ़ गए संक्रमित

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में आज बढ़े कोरोना संक्रमित
  • अनलॉक के दूसरे दिन ही बढ़ गए संक्रमित
  • आज जयपुर में 340 नए संक्रमित दर्ज
  • कल 241 था आंकड़ा

16:44 June 03

जयपुरः गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

  • जयपुरः गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन  
  • भाजयुमो कार्यकर्ता अपने घर के दरवाज़े से करेंगे प्रदर्शन  
  • आज शाम 5 बजे से जयपुर शहर में दिया जाएगा धरना
  • बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनियां भी अपने घर के दरवाज़े से भाग लेंगे धरने में
  • रानी सती नगर स्थित अपने निवास से देंगे सांकेतिक धरना ।
  • भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा व उप महापोर पुनीत कर्णावत भी करेंगे धरना।
  • अशोक गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ होगा धरना।

15:36 June 03

चाकसूः ससुराल में अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता फंदे से झूली

  • चाकसूः ससुराल में अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता फंदे से झूली,
  • पति परिजन कालीदेवी बैरवा को लेकर अचेत अवस्था में पहुंचाते थे अस्पताल,
  • चिकित्सकों ने विवाहिता काली देवी बैरवा को किया मृत घोषित,
  • मृतका के शव की चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद ही मामले से उठेगा पर्दा,
  • कोटखावदा SHO किशोरसिंह भदौरिया ने दी जानकारी,
  • कोटखावदा थाना क्षेत्र बाढ़राजपुरा गांव खेड़ा की ढाणी की है घटना।

15:36 June 03

नागौरः चैनार संरपच योगेश सोलंकी उर्फ बल्लू से पुछताछ में खुलासे

  • नागौरः चैनार संरपच योगेश सोलंकी उर्फ बल्लू से पुछताछ मे खुलासे
  • संरपच ने 5 साल से क्रिकेट सट्टा संचालित करने मे था लिप्त
  • संरपच ने लॉक डाउन मे IPL मे 17 लाख का सट्टे का कारोबार करने की बात आई पूछताछ में
  • बुर्की पंकज भाटी ने तीन- चार लाख का सट्टे का कारोबार किया
  • आईजी रेंज अजमेर एस सेंगाथिर के निर्देश पर ASP. क्राइम एंड विजिलेंस राजेश चौधरीं ने की कई घण्टों पुछताछ
  • साईबर एक्सपर्ट की चार सदस्यों की टीम भी जूटी जांच में

15:35 June 03

जयपुरः कोरोना संक्रमित रहे वकीलों को BCR की मदद

  • जयपुरः कोरोना संक्रमित रहे वकीलों को BCR की मदद
  • होम आइसोलेशन में रहने वाले वकीलों को मिलेगी 10 हजार रुपए की सहायता
  • साथ ही जरूरतमंद वकीलों को भी मिलेगी पांच हजार रुपए की सहायता
  • राज्य सरकार से पांच करोड़ रुपए की दूसरी क़िस्त की राशि मिलने पर दी जाएगी सहायता
  • वेलफेयर फंड की सदस्यता नहीं रखने वाले वकीलों को मिलेगी यह सहायता
  • बीसीआर की बैठक में लिया गया निर्णय

15:35 June 03

जयपुरः डोटासरा-धारीवाल विवाद को लेकर भाजपा ने फिर कहा कुर्सी बचाने में लगी है कांग्रेस

  • जयपुरः डोटासरा-धारीवाल विवाद को लेकर भाजपा ने फिर कहा कुर्सी बचाने में लगी है कांग्रेस
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया का बयान
  • कहा-"हम पहले से ही कहते रहे हैं जुगाड़ की सरकार है"
  • "इस सरकार का ना तो कोई धर्म है ना नियम है"
  • "केवल सियासत करती है सरकार"- पूनियां
  • कहा-"कोरोना से काल खंड में भी पिछली लहर में भी 42 दिन की बाड़ेबंदी"
  • "बाड़ेबंदी में परिवार का झगड़ा साफ दिखता था"
  • "कल जो हुआ वह पूरे राजस्थान में देखा पूरे देश ने देखा है"
  • "इस तरीके के अंतर्कलह से कोई भी सरकार नैतिक रुप से कमजोर होती है" -पूनिया

15:34 June 03

भीलवाड़ाः जयपुर के बाद अब भीलवाड़ा का वीडियो वायरल

  • भीलवाड़ाः जयपुर के बाद अब भीलवाड़ा का वीडियो वायरल
  • अन्तिम संस्कार का वीडियो वायरल
  • पूर्व सांसद हेमेन्द्र सिह का मंगलवार को हुआ था अन्तिम संस्कार
  • कोरोना गाईडलाइन का हुआ था उल्लघन

15:34 June 03

नागौर की भंवर लाल मोंटेसरी स्कूल पर हाईकोर्ट का आदेश

  • नागौर की भंवर लाल मोंटेसरी स्कूल पर हाईकोर्ट का आदेश..
  • स्कूली शिक्षा से वंचित ना रखे जाए बच्चों को- हाईकोर्ट
  • नोटिस तामिल होने के बाद 4 सप्ताह बाद होगी सुनवाई
  • जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे भंवर लाल मोंटेसरी स्कूल होगी संचालित
  • शिक्षा विभाग नागौर तालमेल के साथ स्कूल का किया जाए संचालन

15:30 June 03

धौलपुरः संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की हुई मौत

  • धौलपुरः संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की हुई मौत,
  • फांसी के फंदे पर लटका मिला व्यक्ति का शव,
  • परजिनों ने नामजद लोगो के खिलाफ हत्या करने का कराया मामला दर्ज,
  • कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरगढ़ किले के पास चंबल झाड़ियों में लटका मिला शव,

14:42 June 03

जयपुर: दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म

  • जयपुर: दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म
  • 4 युवकों पर दुष्कर्म के लगाये आरोप
  • डरा धमका कर दुष्कर्म करने के लगाए आरोप
  • दुष्कर्म के बाद जान से मारने की दी धमकी
  • पीड़ित बहनों ने प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाया मामला
  • अटल व पंकज समेत 4 युवकों पर लगाया आरोप
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

13:12 June 03

डोटासरा-धारीवाल विवाद पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा

  • जब अंदर ही अंदर असंतोष होता है और जब विचारों का मेल नहीं होता तो इस प्रकार की घटनाएं होती हैं
  • मैं फिर से कह रहा हूं इस सरकार में आपसी सामंजस्य है ही नहीं -कटारिया
  • कहा-जिस दिन से भी गठन हुआ है कभी-कभी ना कभी कोई ना कोई ऐसी भाषा बोलता है
  • सरकार जिस दिन भी मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी या कुछ ना कुछ बांटेगी
  • जो साल भर पहले आश्वासन दिया है पूरा नहीं हो रहा
  • कल की घटना एक अध्यक्ष पार्टी का और एक सीनियर मोस्ट मंत्री
  • जो वर्षों तक जिसने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है पार्टी में अहम भूमिका में है निभा रहे हैं
  • जिस प्रकार का तू तो मैं मैं हुआ है लग रहा है कि ज्वालामुखी का लावा अंदर ही अंदर घूम रहा है
  • कब छूटेगा कहां जाएगा यह इसका इंडिकेशन दिख रहा है
  • मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनके सामने इस प्रकार की घटना हो जाए
  • और उसके बाद भी कोई निस्तारण उसी समय नहीं हो पाए
  • तो यह अपने आप में एक इंडिकेशन है कि
  • यह सरकार कभी भी समय जा सकती है

12:48 June 03

बारां जिले के छबड़ा से बड़ी खबर

  • बिजली की चालू लाइन पर जंपर जोड़ते समय युवक की मौत
  • पुलिस पहुंची मौके पर
  • तारों पर लटके युवक के शव को नीचे उतारने की कवायद जारी
  • अजनावर गांव का है मामला
  • अजनावर निवासी बताया जा रहा है मृतक

11:49 June 03

करौली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

  • हिंडौन नगर परिषद में करौली एसीबी की बड़ी कार्रवाई
  • 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दलाल को दबोचा
  • पट्टा पास कराने की एवज में मांगी गई थी राशि
  • गिरफ्त आरोपी योगेश शर्मा पूर्व में रह चुका है नगरपरिषद मे सविदा कार्मिक
  • फिलहाल एसीबी की कारवाई जारी

10:24 June 03

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी कार्रवाई

  • बीकानेर में BSF के सजग जवानों ने किये मंसूबे नाकाम
  • बीकानेर सेक्टर में लगभग 54 किलो हेरोइन बरामद
  • तूफान व बरसात का फायदा उठा हो रही थी स्मगलिंग
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन का मूल्य अनुमानित मूल्य लगभग 270 करोड़ रुपये
  • पाकिस्तान से आये दो तस्कर वापस पाक सीमा में भागने  में हुए सफल

08:59 June 03

भरतपुरः डॉक्टर दंपति हत्याकांड, मुख्य आरोपी अनुज के बड़े भाई को अटलबंध पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • कैरी तोड़ने के विवाद को लेकर घर में घुस बुजुर्ग की पीटकर हत्या
  • राजेंद्र मार्ग बापू नगर में 1 जून को हुई वारदात
  • मृतक के बेटे ने चाचा और चाचा के परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ कराया मार पीट कर हत्या करने का मामला
  • दोनों पक्षों में काफी लंबे समय से चल रहा है प्रॉपर्टी विवाद
  • घर में घुस विजय कुमार के साथ मारपीट कर फरार हुए थे बदमाश
  • परिवार के सदस्य विजय कुमार को लेकर पहुंचे थे एक निजी अस्पताल जहां चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
  • गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की प्रकरण की जांच

22:40 June 03

  • जोधपुरः प्रतापनगर थाना क्षेत्र में हुआ कुकर्म
  • एक अधेड़ ने 15 वर्षीय बालक के साथ किया कुकर्म
  • थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी की घटना, बालक की हुई स्वास्थ्य जांच
  • आरोपी पड़ोसी अधेड़ को पुलिस ने लिया हिरासत में

21:52 June 03

किशनगढ़ः मार्बल सिटी किशनगढ़ की जनता के ड्रीम प्रोजेक्ट को वितीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी

  • किशनगढ़ः मार्बल सिटी किशनगढ़ की जनता के ड्रीम प्रोजेक्ट को वितीय व प्रशासनिक स्वीकृति जारी
  • विधायक सुरेश टाक के अनवरत प्रयासों से मिली सफलता
  • सीएम गहलोत ने बजट सत्र 2021 -22 में की थी घोषणा
  • परासिया रेलवे फाटक से नये बस स्टैंड तक आधुनिक तकनीकी से बनेगी शहर की मुख्य सड़क
  • करीब 22 करोड़ की लागत से होगा आधुनिक सड़क का निर्माण
  • विधायक सुरेश टाक ने बताया हैदराबाद सिटी की तर्ज पे बनेगी 4लेन मुख्य सड़क
  • आधुनिक तकनीकी की बनेगी 10 किलोमीटर तक मुख्य सड़क

21:51 June 03

जयपुरः जयपुर परिवहन विभाग से खबर , अब एम्बुलेंस में भी लगेगा विकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम

  • जयपुरः जयपुर परिवहन विभाग से खबर ,
  • अब एम्बुलेंस में भी लगेगा विकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम,
  • एम्बुलेंस की उपलब्ध्ता और आमजन की सुरक्षा को लेकर जारी करे आदेश ,
  • परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने जारी करे आदेश ,

21:51 June 03

  • जयपुरः पूर्व मंत्री जीतमल खाट को भाजपा नेताओं ने वर्चुअल रूप से बैठक कर श्रद्धांजलि दी
  • प्रदेश भाजपा ने रखी वर्चुअल श्रद्धांजलि बैठक

21:51 June 03

जैसलमेरः जिले में तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बरसात

  • जैसलमेरः जिले में तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बरसात
  • बारिश से मौसम हुआ सुहाना
  • तेज गर्मी से जिलेवासियों को मिली राहत
  • कल देर रात भी हुई थी जोरदार बरसात
  • मौसम विभाग ने कल रात की बरसात 26.6 MM की थी रिकार्ड

21:50 June 03

जयपुरः चिकित्सा विभाग से खबर, नवनियुक्त 28 चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश निरस्त

  • जयपुर-चिकित्सा विभाग से खबर
  • नवनियुक्त 28 चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश निरस्त
  • निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ के के शर्मा ने जारी किए आदेश
  • दरअसल, 1992 एमओ में से कईयों ने नहीं दी थी ज्वाइनिंग
  • इसमें से पीजी-एसआरशीप करने वालों को दिया गया एक्सटेंशन
  • शेष बचे चिकित्सकों में से दूसरे फेज में 28 की नियुक्ति आदेश रद्द
  • इससे पहले 118 चिकित्सकों के भी हो चुके नियुक्ति आदेश रद्द

21:15 June 03

भरतपुरः डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड के आरोपी अनुज गुर्जर को पकड़ने के लिए लगातार चल रही बयाना सर्किल के डांग क्षेत्र में दबिश

  • भरतपुरः डॉक्टर दंपत्ति हत्याकांड के आरोपी अनुज गुर्जर को पकड़ने के लिए लगातार चल रही बयाना सर्किल के डांग क्षेत्र में दबिश
  • एडीएफ राजेंद्र वर्मा सहित सीओ अजय कुमार शर्मा ने की जवानों के साथ कॉम्बिंग
  • डांग क्षेत्र के डकैती ठिकानों पर चलाया पुलिस ने सर्च ऑपरेशन
  • आरोपी ने कल डांग क्षेत्र से पलायन कर धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र में छुपाई थी अपनी बाइक
  • एसटीएफ सहित गढ़ी बाजना पुलिस  फहसागर, जैसौरा,कंश की बावड़ी, बैसौरा, सिंघरावली क्षेत्र के डांग इलाके में आरोपी की तलाश में जुटी रही

20:54 June 03

बालेसर(जोधपुर): बाइक चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश

  • बालेसर(जोधपुर): बाइक चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश
  • दो आरोपी गिरफ्तार , विधि से संर्घषरत दो बालकों को लिया सरंक्षण में
  • 03 मोटरसाईकल एवं 07 मोबाइल फोन किये जब्त
  • बालेसर पुलिस ने थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी के नेतृत्व में की कारवाई

20:53 June 03

बाड़मेरः आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • बाड़मेरः आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • 26 लाख रुपए के अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

20:53 June 03

जयपुरः पुलिस मुख्यालय से ख़बर, पुलिस इंस्पेक्टर की स्थायी वरिष्ठता सूची जारी

  • जयपुरः पुलिस मुख्यालय से ख़बर
  • पुलिस इंस्पेक्टर की स्थायी वरिष्ठता सूची जारी
  • 1315 पुलिस इंस्पेक्टर की सूची की जारी
  • पुलिस इंस्पेक्टर व कंपनी कमांडर है शामिल
  • डीजीपी एमएल लाठर ने जारी की सूची

20:52 June 03

  • भरतपुर: डॉक्टर दंपती हत्याकांड
  • डॉक्टर दंपती हत्याकांड में उपयोग में ली बाइक को पुलिस ने किया धौलपुर के नादनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों से जप्त
  • आरोपी अनुज गुर्जर के भाई को किया गिरफ्तार
  • आरोपी के पास से कार भी की जप्त
  • नादनपुर पुलिस आरोपी अनुज गुर्जर के भाई को भरतपुर के अटलबंद थाना लेकर पहुंची

20:52 June 03

बाड़मेरः केयर्न वेदांता के ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य पूरा

  • बाड़मेरः केयर्न वेदांता के ड्रीम प्रोजेक्ट का कार्य पूरा,
  • हाई स्कूल मैदान में बनाया गया 100 बेड का अस्पताल,
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल करेगे वर्चुअल लोकार्पण,
  • तैयारियो को अंतिम रूप देने के लिए बाड़मेर प्रशासन ने अस्पताल का किया निरीक्षण,
  • विधायक मेवाराम जैन,DM लोकबंधु,SP आनंद शर्मा ने किया निरीक्षण

20:51 June 03

अजमेरः अजमेर जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया कल अजमेर मे रीट कार्यलय मे लेगे बैठक

  • अजमेरः अजमेर जिला प्रभारी मंत्री  लालचंद कटारिया कल अजमेर मे रीट कार्यलय मे लेगे बैठक
  • जानकारी अनुसार शुक्रवार 4 जून को सूबह 11:30 बजे के करीब आयोजित होगी बैठक

19:57 June 03

कामां (भरतपुर): ऑनलाइन ठग बदमाश की चाकुओं से गोद गोद कर हत्या

ठग बदमाश ने दो युवकों को बुलाया था पिस्टल खरीदने

पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था आपस में विवाद

पिस्टल खरीदने आए दो युवकों ने चाकुओं से गोद गोद कर कर दी हत्या

दोनों युवकों को भी पुलिस ने मौके से लिया हिरासत में

डीएसपी प्रदीप यादव व थानाधिकारी सुनील गुप्ता मौके पर मौजूद

पुलिस द्वारा मौके पर की जा रही है मामले की जांच

मृतक व्यक्ति है हारिफ पुत्र जब्बार 20 वर्ष निवासी चाइनाकला

पहाड़ी थाना क्षेत्र के सरवरका गांव के जंगल में हुआ है विवाद

19:56 June 03

भरतपुरः डॉक्टर दंपति हत्याकांड, मुख्य आरोपी अनुज के बड़े भाई को कोई अटलबंध पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • भरतपुरः डॉक्टर दंपति हत्याकांड
  • मुख्य आरोपी अनुज के बड़े भाई को कोई अटलबंध पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की
  • अनुज अभी भी पकड़ से दूर

19:41 June 03

नागौर पुलिस के अधिकारियों-कार्मिकों पर कार्रवाई के संकेत

  • नागौर पुलिस के अधिकारियों-कार्मिकों पर कार्रवाई के संकेत
  • सट्टेबाजों और पुलिस के बीच मिलीभगत की बात आ रही थी  सामने
  • कोतवाली थानाधिकारी जितेन्द्र सिह को किया गया निलंबित
  • हैड कांस्टेबल प्रेमाराम मूंड को भी किया निलंबित
  • अजमेर रेन्ज IG एस सेंगाथिर ने निकाले आदेश

19:40 June 03

जयपुरः भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने की सरकार से मांग

  • जयपुरः भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने की सरकार से मांग
  • प्रातः 11 बजे की पाबन्दी से बाजारों में भीड़भाड़, संक्रमण का खतरा बरकरार -कालीचरण सराफ
  • बाजार खोलने का समय प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक हो, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र -कालीचरण सराफ

19:39 June 03

धौलपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पंचगांव चौकी प्रभारी को किया ट्रैप

  • धौलपुरः धौलपुर एसीबी की बड़ी कार्रवाई,
  • 20,000 की रिश्वत लेते पंचगांव चौकी प्रभारी को किया ट्रैप,
  • पंचगांव चौकी पर एसीबी की टीम कर रही कार्रवाई,
  • ASP सुरेन्द यादव ने दी जानकारी

19:09 June 03

हनुमानगढः ऊर्जा व हनुमानगढ प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला कल पहुंचेंगे हनुमानगढ

  • हनुमानगढः ऊर्जा व हनुमानगढ प्रभारी मंत्री बीड़ी कल्ला कल पहुंचेंगे हनुमानगढ
  • कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ निःशुल्क यूनिवर्सल वेक्सीनेशन के संबंध में करेगे चर्चा
  • कोरोना,टीकाकरण,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर करेगे समीक्षा बैठक

19:08 June 03

  • जयपुरः प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देशानुसार किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिंणवा ने किसान मोर्चा के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है।

19:08 June 03

जयपुरः गहलोत सरकार की तुष्टिकरण के विरोध में युवा मोर्चा का धरना

  • जयपुरः गहलोत सरकार की तुष्टिकरण के विरोध में युवा मोर्चा का धरना
  • प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के घर के बाहर चल रहा था सांकेतिक धरना पांच नेता बैठे

19:07 June 03

राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट, राज्य में आज दर्ज हुए 1 हजार 258 नए केस

  • राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट
  • राज्य में आज दर्ज हुए 1 हजार 258 नए संक्रमित
  • 44 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज हुई आज
  • 6 हजार 456 संक्रमित हुए आज रिकवर्ड
  • 27 हजार 408 कोविड एक्टिव केस शेष राज्य में

19:07 June 03

  • अजमेरः जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया शुक्रवार को आ सकते है अजमेर में
  • रीट कार्यालय में लेंगे कोरोना के संबंध में समीक्षा बैठक, जानकारी अनुसार कल सुबह 11बजकर 30 मिनट पर आयोजित होगी बैठक

19:06 June 03

कोटाः अपने ही साले से एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के बहाने ठगे 35 लाख रुपए

  • कोटाः अपने ही साले से एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के बहाने ठगे 35 लाख रुपए
  • कोटा के दादाबाड़ी एरिया का मामला
  • पुलिस ने आरोपी उमेश मिश्रा को किया गिरफ्तार
  • खुद को एयरपोर्ट्स में बताया था ग्रुप कैप्टन
  • पुलिस ने आरोपी उमेश मिश्रा को किया गिरफ्तार
  • परिवादी क्षितिज कुमार ने दादाबाड़ी थाने में दी थी रिपोर्ट

18:24 June 03

जयपुरः पुलिस की तत्परता से दो गुमशुदा बच्चों की बची जान

  • जयपुरः पुलिस की तत्परता से दो गुमशुदा बच्चों की बची जान
  • झोटवाडा थाना पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को 2 घंटे में तलाशा
  • खेलते हुये दोनो बच्चे पुरानी कार में हो गये थे बंद
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से लगाया पता
  • बेहोशी की हालत में मिले दोनों बच्चे
  • झोटवाडा थाने की स्पेशल टीम ने तलाशा बच्चों को

18:23 June 03

  • अजमेर-वार्ड 62 में लगातार पानी की बनी है समस्या
  • क्षेत्र के लोगो ने पानी की समस्या को लेकर किया गया मटका फोड़ प्रदर्शन,
  • लगातार पानी की समस्या से परेशान है लोग

18:15 June 03

हनुमानगढ़: भूकरका निवासी बीएसएफ जवान सुभाष शहीद

  • हनुमानगढ़: भूकरका निवासी बीएसएफ जवान सुभाष शहीद
  • लुधियाना में हार्ट अटैक से हुआ निधन
  • पैतृक गांव भूकरका में हुआ अंतिम संस्कार
  • राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

18:14 June 03

सूरजगढ़ (झुंझुनू ): प्रशासन व व्यापार मंडल और व्यापारियों की हुई विशेष बैठक

  • सूरजगढ़ (झुंझुनू ): प्रशासन व व्यापार मंडल और व्यापारियों की हुई विशेष बैठक
  • कोविड गाईडलाईन की अनुपालना को लेकर हुई विशेष बैठक
  • उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • तहसील कार्यालय परिसर में हुआ विशेष बैठक का आयोजन
  • व्यापारियों से जन अनुशासन कमेटी के गठन के लिए की चर्चा
  • जन अनुशासन कमेटी बाजारों में कोविड पालना की करेगी निगरानी
  • तहसीलदार सतीश राव,SHO अरुण सिंह,सीताराम जिंदल,बाबूलाल
  • डीडवानिया,सुरेश बासिया,विनोद खेतान,सीताराम व अन्य रहे मौजूद।

18:14 June 03

कोटाः नकबजनी व दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार

  • कोटाः नकबजनी व दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार
  • कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी की जप्त
  • आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

18:14 June 03

5 राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनाव परिणामों पर कांग्रेस का मंथन

  • 5 राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनाव परिणामों पर कांग्रेस का मंथन
  • VC के जरिए चुनाव परिणाम की समीक्षा के लिए बनी कमेटी की हो रही बैठक
  • मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी भी जयपुर से बैठक में जुड़े VC के जरिए
  • बंगाल चुनाव के लिए गठित कमेटी में सदस्य थे मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी

18:13 June 03

कांग्रेस की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक जारी

  • कांग्रेस की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक जारी
  • गुलाब नबी आजाद की अध्यक्षता में  बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी,
  • मुकूल वासनिक, जय रमेश, केसी बेणुगोपाल, पवन बसंल, छत्तीसगढ़ के सीएम व
  • राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई राज्यों से प्रतिनिधि  भी जुड़े

18:13 June 03

जयपुरः जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक

  • जयपुरः जयपुर डिस्कॉम की समीक्षा बैठक
  • ऊर्जा सचिव दिनेश कुमार ने ली समीक्षा बैठक
  • 31 जुलाई तक सभी डिफेक्टिव मीटर बदलने के निर्देश
  • छह महा पुराने डिफेक्टिव मीटर 30 जून तक बदलने के निर्देश
  • बचे हुए मीटर 31 जुलाई तक बदलने के निर्देश

18:12 June 03

जयपुरः जयपुरियाअस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन कल

  • जयपुरः जयपुरियाअस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन कल।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया जाएगा उद्घाटन।
  • जयपुर सिटिज़न फ़ोरम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने दी जानकारी।
  • फ़ोरम द्वारा जन सहयोग से स्थापित किया गया ऑक्सिजन प्लांट ।
  • अत्याधुनिक प्लांट तुर्की से आयात किया गया ।
  • ढाई गुना ज़्यादा कपैसिटी का एक और प्लांट शीघ्र लगेगा।
  • निजी कंपनी के सहयोग से आरयूएचएस अस्पताल में जल्द लगेगा प्लांट

16:48 June 03

अजमेरः मार्बल श्रमिक की मौत

  • अजमेरः मार्बल श्रमिक की मौत
  • मार्बल औधोगिक क्षेत्र में हुआ हादसा
  • मकराना रोड़ एकेएम मार्बल फेक्ट्री की घटना
  • श्रमिक हनुमान की हुई मौत
  • मार्बल पत्थर के दो ब्लॉक के बीच प्रेशर होने से हुआ हादसा
  • गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर
  • शवं कब्जे में लेकर रखवाया राजकीय yn अस्पताल की मोर्चरी में
  • पुलिस जुटी जांच में

16:47 June 03

  • झोटवाड़ाः थाना क्षेत्र में अचानक लापता हुए सुबह दो बच्चे
  • सुचना पर थानाधिकारी ने पुरे इलाके की नाकाबंदी करवाई
  • लापता हुए दोनों बच्चों को सुरक्षित ढुढ निकाला दोनों बच्चे खेलते खेलते अचानक एक कार में लॉक हो गए

16:47 June 03

चाकसूः विवाहिता के फंदे से झूलने मौत से जुड़ा मामला

  • चाकसूः विवाहिता के फंदे से झूलने मौत से जुड़ा मामला,
  • पति ने पत्नी के घर फंदा लगाकर आत्महत्या करने की दी थी जानकारी,
  • मृतका की माँ ने पुलिस में दामाद के खिलाफ दी रिपोर्ट,
  • विवाहिता की 3 साल पहले हुई थी शादी, पति द्वारा परेशान करने से तंग आकर आत्महत्या का लगाया आरोप,
  • कोटखावदा पुलिस ने शव का  कराया पोस्टमार्टम,
  • थाना इलाके के बाढ़ राजपुरा गांव की है घटना,
  • कोटखावदा SHO किशोरसिंह भदौरिया ने दी जानकारी।

16:46 June 03

सिरोहीः शराब तस्करी प्रकरण, मामले में सिरोही एसपी पर आरोपो की जांच को लेकर डीआईजी पहुंचे सिरोही

  • सिरोहीः शराब तस्करी प्रकरण
  • मामले में सिरोही एसपी पर आरोपो की जाँच को लेकर डीआईजी पहुचे सिरोही
  • विजिलेंस डीआईजी सत्येंद्र सिँह, एसओजी डीआईजी अमनदीप कपूर पहुचे सिरोही
  • सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने में बाद एसपी ऑफिस हुए रवाना
  • मामले में एसपी हिम्मत अभिलाष टाक पर है  आरोप
  • मामले में कांस्टेबल ने लगाए है मिलीभगत के आरोप

16:45 June 03

जयपुरः राजधानी जयपुर में आज बढ़े कोरोना संक्रमित, अनलॉक के दूसरे दिन ही बढ़ गए संक्रमित

  • जयपुरः राजधानी जयपुर में आज बढ़े कोरोना संक्रमित
  • अनलॉक के दूसरे दिन ही बढ़ गए संक्रमित
  • आज जयपुर में 340 नए संक्रमित दर्ज
  • कल 241 था आंकड़ा

16:44 June 03

जयपुरः गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

  • जयपुरः गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन  
  • भाजयुमो कार्यकर्ता अपने घर के दरवाज़े से करेंगे प्रदर्शन  
  • आज शाम 5 बजे से जयपुर शहर में दिया जाएगा धरना
  • बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनियां भी अपने घर के दरवाज़े से भाग लेंगे धरने में
  • रानी सती नगर स्थित अपने निवास से देंगे सांकेतिक धरना ।
  • भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा व उप महापोर पुनीत कर्णावत भी करेंगे धरना।
  • अशोक गहलोत सरकार की तुष्टिकरण नीति के खिलाफ होगा धरना।

15:36 June 03

चाकसूः ससुराल में अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता फंदे से झूली

  • चाकसूः ससुराल में अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता फंदे से झूली,
  • पति परिजन कालीदेवी बैरवा को लेकर अचेत अवस्था में पहुंचाते थे अस्पताल,
  • चिकित्सकों ने विवाहिता काली देवी बैरवा को किया मृत घोषित,
  • मृतका के शव की चाकसू मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद ही मामले से उठेगा पर्दा,
  • कोटखावदा SHO किशोरसिंह भदौरिया ने दी जानकारी,
  • कोटखावदा थाना क्षेत्र बाढ़राजपुरा गांव खेड़ा की ढाणी की है घटना।

15:36 June 03

नागौरः चैनार संरपच योगेश सोलंकी उर्फ बल्लू से पुछताछ में खुलासे

  • नागौरः चैनार संरपच योगेश सोलंकी उर्फ बल्लू से पुछताछ मे खुलासे
  • संरपच ने 5 साल से क्रिकेट सट्टा संचालित करने मे था लिप्त
  • संरपच ने लॉक डाउन मे IPL मे 17 लाख का सट्टे का कारोबार करने की बात आई पूछताछ में
  • बुर्की पंकज भाटी ने तीन- चार लाख का सट्टे का कारोबार किया
  • आईजी रेंज अजमेर एस सेंगाथिर के निर्देश पर ASP. क्राइम एंड विजिलेंस राजेश चौधरीं ने की कई घण्टों पुछताछ
  • साईबर एक्सपर्ट की चार सदस्यों की टीम भी जूटी जांच में

15:35 June 03

जयपुरः कोरोना संक्रमित रहे वकीलों को BCR की मदद

  • जयपुरः कोरोना संक्रमित रहे वकीलों को BCR की मदद
  • होम आइसोलेशन में रहने वाले वकीलों को मिलेगी 10 हजार रुपए की सहायता
  • साथ ही जरूरतमंद वकीलों को भी मिलेगी पांच हजार रुपए की सहायता
  • राज्य सरकार से पांच करोड़ रुपए की दूसरी क़िस्त की राशि मिलने पर दी जाएगी सहायता
  • वेलफेयर फंड की सदस्यता नहीं रखने वाले वकीलों को मिलेगी यह सहायता
  • बीसीआर की बैठक में लिया गया निर्णय

15:35 June 03

जयपुरः डोटासरा-धारीवाल विवाद को लेकर भाजपा ने फिर कहा कुर्सी बचाने में लगी है कांग्रेस

  • जयपुरः डोटासरा-धारीवाल विवाद को लेकर भाजपा ने फिर कहा कुर्सी बचाने में लगी है कांग्रेस
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया का बयान
  • कहा-"हम पहले से ही कहते रहे हैं जुगाड़ की सरकार है"
  • "इस सरकार का ना तो कोई धर्म है ना नियम है"
  • "केवल सियासत करती है सरकार"- पूनियां
  • कहा-"कोरोना से काल खंड में भी पिछली लहर में भी 42 दिन की बाड़ेबंदी"
  • "बाड़ेबंदी में परिवार का झगड़ा साफ दिखता था"
  • "कल जो हुआ वह पूरे राजस्थान में देखा पूरे देश ने देखा है"
  • "इस तरीके के अंतर्कलह से कोई भी सरकार नैतिक रुप से कमजोर होती है" -पूनिया

15:34 June 03

भीलवाड़ाः जयपुर के बाद अब भीलवाड़ा का वीडियो वायरल

  • भीलवाड़ाः जयपुर के बाद अब भीलवाड़ा का वीडियो वायरल
  • अन्तिम संस्कार का वीडियो वायरल
  • पूर्व सांसद हेमेन्द्र सिह का मंगलवार को हुआ था अन्तिम संस्कार
  • कोरोना गाईडलाइन का हुआ था उल्लघन

15:34 June 03

नागौर की भंवर लाल मोंटेसरी स्कूल पर हाईकोर्ट का आदेश

  • नागौर की भंवर लाल मोंटेसरी स्कूल पर हाईकोर्ट का आदेश..
  • स्कूली शिक्षा से वंचित ना रखे जाए बच्चों को- हाईकोर्ट
  • नोटिस तामिल होने के बाद 4 सप्ताह बाद होगी सुनवाई
  • जिला कलेक्टर की अध्यक्षता मे भंवर लाल मोंटेसरी स्कूल होगी संचालित
  • शिक्षा विभाग नागौर तालमेल के साथ स्कूल का किया जाए संचालन

15:30 June 03

धौलपुरः संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की हुई मौत

  • धौलपुरः संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की हुई मौत,
  • फांसी के फंदे पर लटका मिला व्यक्ति का शव,
  • परजिनों ने नामजद लोगो के खिलाफ हत्या करने का कराया मामला दर्ज,
  • कोतवाली थाना क्षेत्र के शेरगढ़ किले के पास चंबल झाड़ियों में लटका मिला शव,

14:42 June 03

जयपुर: दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म

  • जयपुर: दो सगी बहनों के साथ दुष्कर्म
  • 4 युवकों पर दुष्कर्म के लगाये आरोप
  • डरा धमका कर दुष्कर्म करने के लगाए आरोप
  • दुष्कर्म के बाद जान से मारने की दी धमकी
  • पीड़ित बहनों ने प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाया मामला
  • अटल व पंकज समेत 4 युवकों पर लगाया आरोप
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

13:12 June 03

डोटासरा-धारीवाल विवाद पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा

  • जब अंदर ही अंदर असंतोष होता है और जब विचारों का मेल नहीं होता तो इस प्रकार की घटनाएं होती हैं
  • मैं फिर से कह रहा हूं इस सरकार में आपसी सामंजस्य है ही नहीं -कटारिया
  • कहा-जिस दिन से भी गठन हुआ है कभी-कभी ना कभी कोई ना कोई ऐसी भाषा बोलता है
  • सरकार जिस दिन भी मंत्रिमंडल का विस्तार करेगी या कुछ ना कुछ बांटेगी
  • जो साल भर पहले आश्वासन दिया है पूरा नहीं हो रहा
  • कल की घटना एक अध्यक्ष पार्टी का और एक सीनियर मोस्ट मंत्री
  • जो वर्षों तक जिसने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है पार्टी में अहम भूमिका में है निभा रहे हैं
  • जिस प्रकार का तू तो मैं मैं हुआ है लग रहा है कि ज्वालामुखी का लावा अंदर ही अंदर घूम रहा है
  • कब छूटेगा कहां जाएगा यह इसका इंडिकेशन दिख रहा है
  • मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उनके सामने इस प्रकार की घटना हो जाए
  • और उसके बाद भी कोई निस्तारण उसी समय नहीं हो पाए
  • तो यह अपने आप में एक इंडिकेशन है कि
  • यह सरकार कभी भी समय जा सकती है

12:48 June 03

बारां जिले के छबड़ा से बड़ी खबर

  • बिजली की चालू लाइन पर जंपर जोड़ते समय युवक की मौत
  • पुलिस पहुंची मौके पर
  • तारों पर लटके युवक के शव को नीचे उतारने की कवायद जारी
  • अजनावर गांव का है मामला
  • अजनावर निवासी बताया जा रहा है मृतक

11:49 June 03

करौली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई

  • हिंडौन नगर परिषद में करौली एसीबी की बड़ी कार्रवाई
  • 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दलाल को दबोचा
  • पट्टा पास कराने की एवज में मांगी गई थी राशि
  • गिरफ्त आरोपी योगेश शर्मा पूर्व में रह चुका है नगरपरिषद मे सविदा कार्मिक
  • फिलहाल एसीबी की कारवाई जारी

10:24 June 03

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बड़ी कार्रवाई

  • बीकानेर में BSF के सजग जवानों ने किये मंसूबे नाकाम
  • बीकानेर सेक्टर में लगभग 54 किलो हेरोइन बरामद
  • तूफान व बरसात का फायदा उठा हो रही थी स्मगलिंग
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन का मूल्य अनुमानित मूल्य लगभग 270 करोड़ रुपये
  • पाकिस्तान से आये दो तस्कर वापस पाक सीमा में भागने  में हुए सफल

08:59 June 03

भरतपुरः डॉक्टर दंपति हत्याकांड, मुख्य आरोपी अनुज के बड़े भाई को अटलबंध पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • कैरी तोड़ने के विवाद को लेकर घर में घुस बुजुर्ग की पीटकर हत्या
  • राजेंद्र मार्ग बापू नगर में 1 जून को हुई वारदात
  • मृतक के बेटे ने चाचा और चाचा के परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ कराया मार पीट कर हत्या करने का मामला
  • दोनों पक्षों में काफी लंबे समय से चल रहा है प्रॉपर्टी विवाद
  • घर में घुस विजय कुमार के साथ मारपीट कर फरार हुए थे बदमाश
  • परिवार के सदस्य विजय कुमार को लेकर पहुंचे थे एक निजी अस्पताल जहां चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
  • गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की प्रकरण की जांच
Last Updated : Jun 3, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.