ETV Bharat / city

श्रीगंगानगरः केसरीसिंहपुर से दिल दहला देने वाली घटना घटित, महिला ने वीडियो जारी करके की आत्महत्या - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

धौलपुर से बड़ी खबर
धौलपुर से बड़ी खबर
author img

By

Published : May 28, 2021, 7:29 AM IST

Updated : May 28, 2021, 10:48 PM IST

22:45 May 28

शाहाबाद (बारां): आदिवासी अंचल क्षेत्र में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने दी दस्तक

  • शाहाबाद (बारां): आदिवासी अंचल क्षेत्र में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने दी दस्तक।
  • क्षेत्र में दो केस आए सामने।
  • शाहबाद इलाके में आये ब्लैक फंगस के मामले,  
  • कोटा में CE-MRI जांच के बाद ब्लैक फंगस संक्रमण होने की पुष्टि हुई।

22:44 May 28

  • अलवर के बानसूर में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत

22:44 May 28

प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा करेगी प्रदर्शन

  • प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा करेगी प्रदर्शन
  • शनिवार को बूथ स्तर तक महिला मोर्चा कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर करेगी प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के जरिए मुख्यमंत्री से करेगी इस्तीफे की मांग
  • महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने दी जानकारी

22:26 May 28

श्रीगंगानगरः केसरीसिंहपुर से दिल दहला देने वाली घटना घटित, महिला ने वीडियो जारी करके की आत्महत्या

  • श्रीगंगानगरः केसरीसिंहपुर से दिल दहला देने वाली घटना घटित
  • पुलिस महकमे पर खड़े हुए सवालिया निशान
  • महिला ने वीडियो जारी कर की आत्महत्या,नहर में जान देकर जीवन लीला समाप्त की
  • महिला की हुई शिनाख्त कस्बे के वार्ड नम्बर 15 की है महिला
  • मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा
  • महिला ने पुलिस कर्मी मनीराम चौहान पर लगाए संगीन आरोप
  • महिला ने ब्लैक मेलिंग व देह शोषण का भी लगाया आरोप,

21:44 May 28

बाड़मेरः अब सड़क हादसों की होगी लाइव एंट्री

  • बाड़मेरः अब सड़क हादसों की होगी लाइव एंट्री,
  • आईआरडी एप के तहत बाड़मेर पुलिस कर रही लाइव एंट्री,
  • जिले में अब तक हो चुकी 122 लाइव एंट्री,
  • पचपदरा, बाड़मेर ग्रामीण व धोरीमना थानो में ज्यादा दर्ज हुई लाइव एंट्री,
  • पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने दी जानकारी

21:43 May 28

जयपुरः प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का ट्वीट

  • जयपुरः प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का ट्वीट
  • लिखा राजस्थान अपराध की राजधानी बन गया है
  • कांग्रेस सरकार के राज्य में न्याय और सुरक्षा आखिर कहां है।
  • अरुण सिंह ने लिखा कांग्रेस सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है

20:40 May 28

  • जैसलमेरः लाठी थाना पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धोलिया गांव के पास एक ट्यूबवेल पर दी दबिश
  • 135 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद
  • पुलिस ने विक्रम उर्फ विकास विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गिरफ्तार

20:39 May 28

चूरूः ठिमाऊ छोटी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • चूरूः ठिमाऊ छोटी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,
  • आरोपी संजय उर्फ टाइगर गिरफ्तार,
  • पांच थानों की पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश,
  • 22 मई को आरोपी ने ठिमाऊ छोटी के पवन की गाड़ी से कुचलकर की हत्या,
  • शराब व पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद,
  • गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मामले दर्ज,
  • दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने दी जानकारी।

20:09 May 28

  • रेनवाल(जयपुर): रेनवाल में लगेगा आक्सीजन प्लांट, नगरपालिका की मांग के बाद स्वायत शासन विभाग ने जारी की स्वीकृति
  • 50 सिलेंडर केपेसिटी वाला प्लांट दो माह में होगा तैयार,
  • 34.99 लाख की लागत से रेनवाल सीएचसी में हाेगा स्थापित,
  • प्रदेश में लगने वाले 25 ऑक्सीजन प्लांट में रेनवाल को किया गया शामिल

20:08 May 28

  • कालवाड़ः थाना पुलिस दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
  • पचास किलो का बाट व कृषि यंत्र का अन्य सामान भी किया बरामद

20:08 May 28

भिवाड़ीः लाखों की चोरी के मामले का खुलासा

  • भिवाड़ीः लाखों की चोरी के मामले का खुलासा।
  • फूलबाग थाना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।
  • लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए वारदात की दिया था अंजाम।
  • मामले में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • लगभग 20 से 25 लाख की चोरी का लगाया जा रहा अनुमान।
  • बड़ी मात्रा चुराए गए माल को भी किया गया बरामद।

20:07 May 28

भरतपुर में डॉक्टर दंपत्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में गुलाबचंद कटारिया ने सरकार पर साधा निशाना

  • भरतपुर में डॉक्टर दंपत्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का मामला
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा अब तो अपना श्रीमुख खोलो कुछ तो बोलो

20:07 May 28

  • उदयपुर से बड़ी खबर..
  • कोटड़ा थाना पुलिस की लगातार दूसरे दिन की बड़ी कार्रवाई
  • 58 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी व आरोपी गिरफ्तार, वेराकातरा तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई...

20:07 May 28

राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट, राज्य में केवल 2 हजार 648 नए संक्रमित दर्ज

  • राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट
  • आज राज्य में सिर्फ 2 हजार 648 नए संक्रमित दर्ज
  • 78 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई दर्ज
  • 11 हजार 177 संक्रमित हुए रिकवर्ड
  • राज्य में कोरोना एक्टिव केस बचे 62 हजार 492

20:06 May 28

  • जयपुरः पंजीकृत गौशालाओं को घरेलू विद्युत दर की आधी राशि टैरिफ अनुदान के रूप में देने को मंजूरी
  • ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने दी जानकारी
  • साल 2021 -22 के बजट में सरकार ने की थी घोषणा

20:06 May 28

जयपुरःऔषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई, झोटवाड़ा क्षेत्र में की छापेमारी

  • जयपुरःऔषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई
  • विभाग ने झोटवाड़ा क्षेत्र में की छापेमार कार्रवाई
  • मैसर्स आरएस एंटरप्राइजेज और एस डी अग्रवाल टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई
  • बिना एमआरपी के बेचे जा रहे थे चिकित्सा के उपकरण
  • मौके से बिना एमआरपी के 5300 पल्स ऑक्सिमीटर,147 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,46 इंफ्रारेड थर्मामीटर किये जप्त
  • तकरीबन 1 करोड़ बताई जा रही इन चिकित्सकीय उपकरणों की कीमत

18:13 May 28

सोजत पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

  • पाली के सोजत से बड़ी खबर
  • सोजत पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
  • चोरी की 12 बाइक बरामद सहित 1 आरोपी व तीन बाल अपचारी से बाईक बरामद।
  • सोजत SHO रामेश्वर लाल भाटी कर रहे हैं मामले की तफ्तीश. ।
  • सोजत में और भी वाहन चोरी की बङी वारदात खुलने की है संभावना।

18:13 May 28

  • जोधपुरः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई
  • गत वर्ष बरामद की गई 6 लाख ट्रेमडोल व एलप्रजोलम टेबलेट मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
  • गत सितंबर में जोधपुर डीपीएस सर्कल के पास गोदाम से बरामद हुई थी गोलियां

18:12 May 28

जयपुर में आज सिर्फ 501 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

  • कोरोना से आज राजधानी में बड़ी राहत
  • जयपुर में आज सिर्फ 501 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज
  • जयपुर में लगातार कम हो रहा कोरोना संक्रमण

17:41 May 28

भरतपुरः चिकित्सक दंपति को मारी गोली, दंपति की मौत

  • भरतपुरः चिकित्सक दंपति को मारी गोली
  • कार में सवार थे डॉक्टर सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी
  • 2 वर्ष पहले एक महिला और उसके बच्चे को जिंदा जलाकर मार देने के आरोप में डॉक्टर दंपति जा चुके थे जेल
  • शहर के काली बगीची एरिया में श्री राम हॉस्पिटल के संचालक हैं डॉक्टर संदीप गुप्ता
  • गोली लगने से घायल हुए डॉक्टर दंपति को ले जाया गया है आरबीएम जिला अस्पताल

17:32 May 28

अलवरः अलवर के बाला किला बफर जोन में शिकारियों ने की वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट

  • अलवरः अलवर के बाला किला बफर जोन में शिकारियों ने की वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट।
  • प्रताप बन्ध पर लाठी डंडों से किया घायल, घनश्याम सैनी को मारपीट कर घायल किया।
  • अलवर के सामान्य हॉस्पिटल में चल रहा है वन कर्मचारी का इलाज।

17:32 May 28

अजमेरः अजमेर में बदला मौसम का मिजाज

  • अजमेरः अजमेर में बदला मौसम का मिजाज
  • दिनभर भीषण गर्मी के बाद आसमान में छाए बादल
  • तेज धूल भरी आंधी हुई शुरू
  • तापमान में आई गिरावट

17:32 May 28

जयपुरः युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट

  • जयपुरः  युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट।
  • राजस्थान को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए।
  • 14,94,750 वैक्सीन डोज प्राप्त हुई हैं।
  • जिससे अब तक 15,07,830 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
  • इस आयुवर्ग में वैक्सीन वायल में आने वाली ।
  • एक्स्ट्रा डोजेज का भी इस्तेमाल किया गया है ।
  • जिससे 13,080 लोगों को अतिरिक्त वैक्सीन लगी है।
  • पहले केन्द्र सरकार की शर्त के कारण।
  • CoWin ऐप में रजिस्टर्ड लोगों को ही वैक्सीन लग सकती थी।
  • केन्द्र सरकार ने ये शर्त हटाई ।
  • जिससे अब वैक्सीन का जीरो वेस्टेज संभव हुआ।
  • अतिरिक्त वैक्सीन को ऑन दी स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर युवाओं को लगाया गया ।
  • जिससे वैक्सीन की एक भी बूंद खराब नहीं हुई है।
  • भारत सरकार से पुन: आग्रह है ।
  • कि वैक्सीन की अपने स्तर पर वैक्सीन की सप्लाई सुनिश्चित करवाएं ।
  • अन्यथा विभिन्न राज्यों में वैक्सीनेशन केन्द्र बार-बार बन्द होते रहेंगे।
  • एवं इससे युवाओं में आक्रोश पैदा होगा।

17:31 May 28

जयपुरः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुरः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गैंग के सरगना डॉ जितेश अरोड़ा को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
  • आरोपी डॉक्टर राजधानी जयपुर में कर चुका है करीब 1000 रेमडेसिविर इंजेक्शन वायल की सप्लाई
  • गैंग में शामिल तीन अन्य लोगों को पुलिस पूर्व में कर चुकी है गिरफ्तार
  • थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने दी जानकारी

17:30 May 28

धौलपुरः SP केसर सिंह के निर्देश में सरमथुरा थाना पुलिस की बड़ी कारवाई, डकैती के 5 आरोपी गिरफ्तार

  • धौलपुरः SP केसर सिंह के निर्देश में सरमथुरा थाना पुलिस की बड़ी कारवाई,
  • सरमथुरा क्षेत्र के कोटे गांव में हुई डकैती किया खुलासा,
  • डकैती करने के 5 आरोपीयो को किया गिरफ्तार ,
  • घर मे घुस कर करीब 21 लाख की नकदी और लाखो के सोने, चांदी के जेवर की की थी डकैती,
  • सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम के नेतृत्त्व में टीम ने की कारवाई

17:30 May 28

सिरोहीः कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई

  • सिरोहीः  कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई
  • आबूरोड के मावल में किया गया शादी समारोह में भोज का आयोजन
  • तहसीलदार रामस्वरूप जोहर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
  • आयोजक पर लगाया एक लाख रूपये का जुर्माना
  • नायब तहसीलदार विकास सारण सहित रीको पुलिस भी रही मौजूद

17:30 May 28

भीलवाड़ाः तहसीलदार ने विधायक पर लगाया धमकाने का आरोप

  • भीलवाड़ाः तहसीलदार ने विधायक पर लगाया धमकाने का आरोप
  • जिले की हुरडा तहसीलदार स्वाति झा ने कांग्रेस विधायक रामलाल जाट पर लगाया आरोप
  • वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
  • ईटीवी भारत नही करता है वीडियो की पुष्टि
  • तहसीलदार को किया था एपीओ
  • लेकिन कोर्ट के आदेश से गुरुवार वापिस पदभार ग्रहण किया तहसीलदार ने
  • तहसीलदार के समर्थन में प्रदेश के तहसीलदार सेवा के अधिकारी हुए लामबंद

17:29 May 28

जोधपुरः पिता ने किया पुत्री पर जान लेवा हमला

  • जोधपुरः पिता ने किया पुत्री पर जान लेवा हमला
  • बनाड़ थानांतर्गत जाजीवाल गांव की घटना
  • सरिए से किया सिर पर वार, बनाड़ पुलिस ने जान लेवा हमले की धाराओं में दर्ज किया मामला
  • पिता को किया पुलिस ने गिरफ्तार

17:27 May 28

  • जयपुरः सांसद रंजीता कोली पर हमले का मामला
  • अर्जुन मेघवाल का बयान
  • सरकार का इकबाल खत्म होता जा रहा
  • अपराधियों के  हौंसले हैं बुलंद
  • भाजपा करती है इस हमले की कड़ी निंदा
  • रंजीता कोली के द्वारा वेन्टीलेटर्स का मुद्दा उठाया गया
  • ओम बिरला और डॉ हर्षवर्धन से मिली थी रंजीता
  • कोविड में जनता के लिए बेहद सक्रिय है रंजीता
  • जयपुर जैसे शहर में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में गैंग रेप किया गया
  • मांडलगढ़ की महिला तहसीलदार का मुद्दा भी उठाया
  • स्वाति झा के मामले पर रामलाल जाट ने अपशब्दों का प्रयोग किया
  • तहसीलदार को apo कर दिया गया
  • ऐसे तो कोई तहसीलदार काम ही नहीं कर पायेगा
  • वर्तमान राजस्थान की सरकार दो भागों में बंटी है सरकार
  • ऑक्सीजन के सारे प्लांट भारत सरकार के सहयोग से लग रहे
  • भारत सरकार को कोसने में लगे हैं कांग्रेस
  • प्रधानमंत्री और सांसदों के खिलाफ वातावरण बनाने पर ध्यान
  • टूल किट सामने आया था सभी के
  • टूलकिट जब बना था तो कैसे कैसे ट्वीट किए ?
  • Pm की छवि खराब करने और भारत सरकार की छवि खराब करने की साज़िश की थी

17:22 May 28

अलवर: अलवर के बाला किला बफर जोन में शिकारियों ने की वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट.

  • अलवर: अलवर के बाला किला बफर जोन में शिकारियों ने की वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट.
  • प्रताप बन्ध पर लाठी डंडों से किया घायल
  • घनश्याम सैनी को मारपीट कर घायल किया.
  • अलवर के सामान्य हॉस्पिटल में चल रहा है वन कर्मचारी का इलाज.

17:14 May 28

भीलवाड़ा: खड़ी मारुति वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

  • भीलवाड़ा: खड़ी मारुति वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
  • भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर स्थित अहिंसा सर्किल की है घटना
  • भीलवाड़ा शहर के सुप्रीम ऑटो गैस सर्विस पर खड़ी वैन में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग
  • देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि आग से वैन जलकर हुई खाक
  • नगर परिषद की दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू

15:50 May 28

भिवाड़ीः जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष मामला

  • भिवाड़ीः जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष मामला।
  • खूनी संघर्ष मामले में आया बड़ा अपडेट।
  • आरोपी पक्ष का एक गंभीर घायल की मिली सूचना।
  • गंभीर घायल पहले पहुचा चोपणकी पीएचसी, उसके बाद भिवाड़ी।
  • भिवाड़ी से गंभीर घायल को किया गया अलवर के लिये रैफर।
  • करीब आधा दर्जन लोगों को लिया गया हिरासत में।
  • मृतक का टपूकड़ा सामुदायिक चिकित्सल्य में पोस्टमॉर्टम जारी।
  • प्रकरण को लेकर गाँव मे बना हुआ मामला तनावपूर्ण।

15:50 May 28

अजमेर से खबरः सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों पर प्रशासन की नजर

  • अजमेर से खबरः सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों पर प्रशासन की नजर
  • बीएलओ के माध्यम से प्रशासन कर रहा सर्वे
  • जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश
  • इंसीडेंट कमांडरों के साथ फील्ड में है टीम

15:49 May 28

जयपुरः जार्ड के अध्यक्ष डॉ अशोक विश्नोई का निधन

  • जयपुरः जार्ड के अध्यक्ष डॉ अशोक विश्नोई का निधन
  • लंबे समय से कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित
  • हार्ट में ट्यूमर की समस्या से थे पीड़ित
  • एम्स अस्पताल में इलाज़ के दौरान तोड़ा दम

15:49 May 28

कोरोनकाल में मिली राहत, अजमेर में मनरेगा के काम शुरू

  • कोरोनकाल में मिली राहत
  • अजमेर में मनरेगा के काम शुरु
  • जिले की 297 पंचायतों में 12 हजार श्रमिकों को मिला काम
  • जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दी जानकारी
  • कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ करवाए जा रहे काम

15:49 May 28

कर्मचारी संघ के साथ विभागीय स्तर पर वार्ता करने के वित्त विभाग के निर्देश

  • कर्मचारी संघ के साथ विभागीय स्तर पर वार्ता करने के वित्त विभाग के निर्देश
  • कर्मचारी संघ ने जो मांग पत्र और ज्ञापन सौंपे हैं
  • जो मांग पत्र व ज्ञापन सीएम, मंत्री, विधायक मुख्य सचिव को सौंप रखे हैं
  • उनका परीक्षण नियम अनुसार करने
  • संबंधित संघों के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता संबंधित विभाग के मंत्री द्वारा करने
  • और फिर मांग पत्र पर यथोचित कार्यवाही करने को लेकर दिए निर्देश
  • वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी करके यह भी कहा कि
  • ज्ञापन की किसी मांग का संबंध कार्मिक और वित्त विभाग से हो
  • तो विभाग टिप्पणी के साथ प्रस्ताव भिजवाए
  • सीएम स्तर पर निर्देश अनुमोदित, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

15:48 May 28

जयपुरः डाक सहायक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला

  • जयपुरः डाक सहायक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला
  • डाक विभाग की तरफ से संजय सर्किल थाने में दर्ज करवाया गया मामला
  • परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा पास करने और नौकरी पाने वाले युवक के खिलाफ कराया गया मामला दर्ज
  • लक्ष्मणगढ़ निवासी रविंद्र कुमार व्यास के खिलाफ दर्ज कराया गया मामला
  • संजय सर्किल थाना पुलिस कर रही मामले की जांच

15:48 May 28

सीधी भर्ती से नियुक्त सीनियर व जूनियर सरकारी कर्मचारियों की वेतन विसंगति की दूर

  • सीधी भर्ती से नियुक्त सीनियर व जूनियर सरकारी कर्मचारियों की वेतन विसंगति की दूर
  • वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
  • आदेश में कहा- यदि 1.012006 के संदर्भ में जूनियर कर्मी का सीनियर से कम हुआ वेतन तो
  • सीनियर सरकारी कर्मी के वेतन को स्टेप अप करके जूनियर के बराबर करने की होगी अनुमति
  • ऐसे मामलों में जो जूनियर की होगी अगली इंक्रीमेंट की तिथि
  • वही सीनियर की होगी इंक्रीमेंट की तिथि

15:48 May 28

बीकानेरः तपती गर्मी में बाइक पर डोडा की तस्करी

  • बीकानेरः तपती गर्मी में बाइक पर डोडा की तस्करी
  • दो युवक फलौदी से वापिस जा रहे पंजाब
  • तलाशी के दौरान बाईपास पर पुलिस ने पकड़ा
  • नाल सीआई विक्रम चारण की कार्रवाई
  • एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान

15:47 May 28

भरतपुरः रुदावल के निजी आईटीआई कॉलेज में देर रात बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

  • भरतपुरः रुदावल के निजी आईटीआई कॉलेज में देर रात बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
  • घायल युवक को गंभीर हालत में किया जिला अस्पताल रैफर
  • युवक को मृत समझकर फरार हुए अज्ञात बदमाश
  • घायल युवक का आरबीएम अस्पताल में चल रहा इलाज
  • परिजनों ने नामजद लोगो के खिलाफ कराया रुदावल थाना पर मामला दर्ज
  • बयाना सीओ अजय कुमार शर्मा सहित रुदावल थाना प्रभारी ने घटनास्थल का जायजा लिया
  • पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश की शुरू
  • घायल भानू कुमार खेरिया मोड थाना रुदावल है
  • रुदावल थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ के पास की घटना

12:55 May 28

जोधपुर से बड़ी खबर

  • ब्लैक फंगस के मरीजो को एम्स में नही मिल रहे इंजेक्शन
  • एम्स में भर्ती मरीज लहरादेवी के बेटे ने किया ट्वीट
  • एम्स प्रिस्क्रिप्शन के साथ सोनू सूद फाउंडेशन से लगाई गुहार
  • मां के उपचार के लिए मांगी मदद

11:24 May 28

सरकार की कर्मचारी संघो के साथ होने वाली बैठक स्थगित

  • आज दोपहर एक बजे सचिवालय में होनी थी बैठक
  • वेतन कटौती को लेकर होनी थी चर्चा
  • मुख्यसचिव और कर्मचारी संघो के साथ होनी थी बैठक
  • 18 से 45 वर्ष के युवाओं के वैक्सीन में आर्थिक सहायता को लेकर होनी थी बैठक
  • कर्मचारी और अधिकारियों के वेतन कटौती लेकर बननी थी सहमति

11:24 May 28

जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक
  • सचिवालय से मंत्री शांति धारीवाल VC के जरिए बैठक में शामिल
  • बैठक में राजस्थान कोरोना के टीके व दवाइयों में जीएसटी कम करने का उठाएगा मुद्दा
  • बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, वित्त सचिव राजस्व टी रविकांत और वाणिज्य कर आयुक्त रवि जैन मौजूद

08:29 May 28

आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाले से जुड़ा मामला

  • सोसायटी की पूर्व एमडी प्रियंका मोदी और ललिता राजपुरोहित को मिली राहत
  • हाइकोर्ट से सोसायटी से जुड़े सभी मामलों में तीन माह की जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश
  • साथ ही बिना अनुमति देश छोड़ने पर लगाई रोक
  • सात दिन में अपना पासपोर्ट भी ट्रायल कोर्ट में जमा कराने के दिए निर्देश
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • आरोपियों की याचिका पर दिए आदेश

07:47 May 28

भरतपुर

  • भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर देर रात हमला
  • वैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर लौट रही सांसद पर किया हमला
  • हमले में सांसद रंजीता कोली को आई चोटें
  • घायल सांसद को कराया भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती
  • अज्ञात चार पांच लोगों ने किया था सांसद की गाड़ी पर पथराव

07:20 May 28

धौलपुर से बड़ी खबर

  • ट्रैक्टर में लगी आग में जिंदा जला ड्राइवर
  • असन्तुलित होकर पलटा ट्रेक्टर, जिसके नीचे दबा रह गया ड्राइवर
  • ट्रेक्टर के पलटने पर ट्रेक्टर में लगी भयानक आग
  • आग में जिंदा जलने से ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत
  • सदर थाना क्षेत्र के ओडेला गांव के पास हाइवे की घटना
  • चंबल बजरी से भरी बताई जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली

07:03 May 28

श्रीगंगानगरः केसरीसिंहपुर से दिल दहला देने वाली घटना घटित, महिला ने वीडियो जारी करके की आत्महत्या

  • राजधानी जयपुर के बरह्मपुरी थाना इलाके में गैस रिसाव
  • सीवरेज प्लांट से गैस रिसाव के कारण खतरा
  • पुलिस और निगम के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर  
  • फिलहाल रिसाव को किया गया ठीक, लोगों ने ली राहत की सांस
  • वहीं रिसाव की वजह से बरह्मपुरी पुलिस ने एहतिहात के तौर पर करवाए लोगों के मकान खाली  
  • अब वापिस किया लोगों को मकानों में रवाना  
  • ब्रह्मपुरी थाने के पीछे नगर निगम के शंकर नगर की बताई जा रही घटना  
  • ACP आमेर सौरभ तिवाड़ी मौके पर

22:45 May 28

शाहाबाद (बारां): आदिवासी अंचल क्षेत्र में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने दी दस्तक

  • शाहाबाद (बारां): आदिवासी अंचल क्षेत्र में कोरोना के बाद ब्लैक फंगस ने दी दस्तक।
  • क्षेत्र में दो केस आए सामने।
  • शाहबाद इलाके में आये ब्लैक फंगस के मामले,  
  • कोटा में CE-MRI जांच के बाद ब्लैक फंगस संक्रमण होने की पुष्टि हुई।

22:44 May 28

  • अलवर के बानसूर में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत

22:44 May 28

प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा करेगी प्रदर्शन

  • प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा करेगी प्रदर्शन
  • शनिवार को बूथ स्तर तक महिला मोर्चा कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर करेगी प्रदर्शन
  • प्रदर्शन के जरिए मुख्यमंत्री से करेगी इस्तीफे की मांग
  • महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा ने दी जानकारी

22:26 May 28

श्रीगंगानगरः केसरीसिंहपुर से दिल दहला देने वाली घटना घटित, महिला ने वीडियो जारी करके की आत्महत्या

  • श्रीगंगानगरः केसरीसिंहपुर से दिल दहला देने वाली घटना घटित
  • पुलिस महकमे पर खड़े हुए सवालिया निशान
  • महिला ने वीडियो जारी कर की आत्महत्या,नहर में जान देकर जीवन लीला समाप्त की
  • महिला की हुई शिनाख्त कस्बे के वार्ड नम्बर 15 की है महिला
  • मामला पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा
  • महिला ने पुलिस कर्मी मनीराम चौहान पर लगाए संगीन आरोप
  • महिला ने ब्लैक मेलिंग व देह शोषण का भी लगाया आरोप,

21:44 May 28

बाड़मेरः अब सड़क हादसों की होगी लाइव एंट्री

  • बाड़मेरः अब सड़क हादसों की होगी लाइव एंट्री,
  • आईआरडी एप के तहत बाड़मेर पुलिस कर रही लाइव एंट्री,
  • जिले में अब तक हो चुकी 122 लाइव एंट्री,
  • पचपदरा, बाड़मेर ग्रामीण व धोरीमना थानो में ज्यादा दर्ज हुई लाइव एंट्री,
  • पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने दी जानकारी

21:43 May 28

जयपुरः प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का ट्वीट

  • जयपुरः प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का ट्वीट
  • लिखा राजस्थान अपराध की राजधानी बन गया है
  • कांग्रेस सरकार के राज्य में न्याय और सुरक्षा आखिर कहां है।
  • अरुण सिंह ने लिखा कांग्रेस सरकार सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो चुकी है

20:40 May 28

  • जैसलमेरः लाठी थाना पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धोलिया गांव के पास एक ट्यूबवेल पर दी दबिश
  • 135 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद
  • पुलिस ने विक्रम उर्फ विकास विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गिरफ्तार

20:39 May 28

चूरूः ठिमाऊ छोटी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  • चूरूः ठिमाऊ छोटी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,
  • आरोपी संजय उर्फ टाइगर गिरफ्तार,
  • पांच थानों की पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश,
  • 22 मई को आरोपी ने ठिमाऊ छोटी के पवन की गाड़ी से कुचलकर की हत्या,
  • शराब व पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद,
  • गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन मामले दर्ज,
  • दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने दी जानकारी।

20:09 May 28

  • रेनवाल(जयपुर): रेनवाल में लगेगा आक्सीजन प्लांट, नगरपालिका की मांग के बाद स्वायत शासन विभाग ने जारी की स्वीकृति
  • 50 सिलेंडर केपेसिटी वाला प्लांट दो माह में होगा तैयार,
  • 34.99 लाख की लागत से रेनवाल सीएचसी में हाेगा स्थापित,
  • प्रदेश में लगने वाले 25 ऑक्सीजन प्लांट में रेनवाल को किया गया शामिल

20:08 May 28

  • कालवाड़ः थाना पुलिस दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
  • पचास किलो का बाट व कृषि यंत्र का अन्य सामान भी किया बरामद

20:08 May 28

भिवाड़ीः लाखों की चोरी के मामले का खुलासा

  • भिवाड़ीः लाखों की चोरी के मामले का खुलासा।
  • फूलबाग थाना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।
  • लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए वारदात की दिया था अंजाम।
  • मामले में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • लगभग 20 से 25 लाख की चोरी का लगाया जा रहा अनुमान।
  • बड़ी मात्रा चुराए गए माल को भी किया गया बरामद।

20:07 May 28

भरतपुर में डॉक्टर दंपत्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में गुलाबचंद कटारिया ने सरकार पर साधा निशाना

  • भरतपुर में डॉक्टर दंपत्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या का मामला
  • नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा अब तो अपना श्रीमुख खोलो कुछ तो बोलो

20:07 May 28

  • उदयपुर से बड़ी खबर..
  • कोटड़ा थाना पुलिस की लगातार दूसरे दिन की बड़ी कार्रवाई
  • 58 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ गाड़ी व आरोपी गिरफ्तार, वेराकातरा तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई...

20:07 May 28

राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट, राज्य में केवल 2 हजार 648 नए संक्रमित दर्ज

  • राजस्थान से आज का कोरोना अपडेट
  • आज राज्य में सिर्फ 2 हजार 648 नए संक्रमित दर्ज
  • 78 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई दर्ज
  • 11 हजार 177 संक्रमित हुए रिकवर्ड
  • राज्य में कोरोना एक्टिव केस बचे 62 हजार 492

20:06 May 28

  • जयपुरः पंजीकृत गौशालाओं को घरेलू विद्युत दर की आधी राशि टैरिफ अनुदान के रूप में देने को मंजूरी
  • ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने दी जानकारी
  • साल 2021 -22 के बजट में सरकार ने की थी घोषणा

20:06 May 28

जयपुरःऔषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई, झोटवाड़ा क्षेत्र में की छापेमारी

  • जयपुरःऔषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई
  • विभाग ने झोटवाड़ा क्षेत्र में की छापेमार कार्रवाई
  • मैसर्स आरएस एंटरप्राइजेज और एस डी अग्रवाल टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड पर कार्रवाई
  • बिना एमआरपी के बेचे जा रहे थे चिकित्सा के उपकरण
  • मौके से बिना एमआरपी के 5300 पल्स ऑक्सिमीटर,147 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,46 इंफ्रारेड थर्मामीटर किये जप्त
  • तकरीबन 1 करोड़ बताई जा रही इन चिकित्सकीय उपकरणों की कीमत

18:13 May 28

सोजत पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

  • पाली के सोजत से बड़ी खबर
  • सोजत पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश
  • चोरी की 12 बाइक बरामद सहित 1 आरोपी व तीन बाल अपचारी से बाईक बरामद।
  • सोजत SHO रामेश्वर लाल भाटी कर रहे हैं मामले की तफ्तीश. ।
  • सोजत में और भी वाहन चोरी की बङी वारदात खुलने की है संभावना।

18:13 May 28

  • जोधपुरः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई
  • गत वर्ष बरामद की गई 6 लाख ट्रेमडोल व एलप्रजोलम टेबलेट मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
  • गत सितंबर में जोधपुर डीपीएस सर्कल के पास गोदाम से बरामद हुई थी गोलियां

18:12 May 28

जयपुर में आज सिर्फ 501 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज

  • कोरोना से आज राजधानी में बड़ी राहत
  • जयपुर में आज सिर्फ 501 नए कोरोना संक्रमित हुए दर्ज
  • जयपुर में लगातार कम हो रहा कोरोना संक्रमण

17:41 May 28

भरतपुरः चिकित्सक दंपति को मारी गोली, दंपति की मौत

  • भरतपुरः चिकित्सक दंपति को मारी गोली
  • कार में सवार थे डॉक्टर सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी
  • 2 वर्ष पहले एक महिला और उसके बच्चे को जिंदा जलाकर मार देने के आरोप में डॉक्टर दंपति जा चुके थे जेल
  • शहर के काली बगीची एरिया में श्री राम हॉस्पिटल के संचालक हैं डॉक्टर संदीप गुप्ता
  • गोली लगने से घायल हुए डॉक्टर दंपति को ले जाया गया है आरबीएम जिला अस्पताल

17:32 May 28

अलवरः अलवर के बाला किला बफर जोन में शिकारियों ने की वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट

  • अलवरः अलवर के बाला किला बफर जोन में शिकारियों ने की वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट।
  • प्रताप बन्ध पर लाठी डंडों से किया घायल, घनश्याम सैनी को मारपीट कर घायल किया।
  • अलवर के सामान्य हॉस्पिटल में चल रहा है वन कर्मचारी का इलाज।

17:32 May 28

अजमेरः अजमेर में बदला मौसम का मिजाज

  • अजमेरः अजमेर में बदला मौसम का मिजाज
  • दिनभर भीषण गर्मी के बाद आसमान में छाए बादल
  • तेज धूल भरी आंधी हुई शुरू
  • तापमान में आई गिरावट

17:32 May 28

जयपुरः युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट

  • जयपुरः  युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट।
  • राजस्थान को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए।
  • 14,94,750 वैक्सीन डोज प्राप्त हुई हैं।
  • जिससे अब तक 15,07,830 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
  • इस आयुवर्ग में वैक्सीन वायल में आने वाली ।
  • एक्स्ट्रा डोजेज का भी इस्तेमाल किया गया है ।
  • जिससे 13,080 लोगों को अतिरिक्त वैक्सीन लगी है।
  • पहले केन्द्र सरकार की शर्त के कारण।
  • CoWin ऐप में रजिस्टर्ड लोगों को ही वैक्सीन लग सकती थी।
  • केन्द्र सरकार ने ये शर्त हटाई ।
  • जिससे अब वैक्सीन का जीरो वेस्टेज संभव हुआ।
  • अतिरिक्त वैक्सीन को ऑन दी स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर युवाओं को लगाया गया ।
  • जिससे वैक्सीन की एक भी बूंद खराब नहीं हुई है।
  • भारत सरकार से पुन: आग्रह है ।
  • कि वैक्सीन की अपने स्तर पर वैक्सीन की सप्लाई सुनिश्चित करवाएं ।
  • अन्यथा विभिन्न राज्यों में वैक्सीनेशन केन्द्र बार-बार बन्द होते रहेंगे।
  • एवं इससे युवाओं में आक्रोश पैदा होगा।

17:31 May 28

जयपुरः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • जयपुरः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाली गैंग के सरगना डॉ जितेश अरोड़ा को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
  • आरोपी डॉक्टर राजधानी जयपुर में कर चुका है करीब 1000 रेमडेसिविर इंजेक्शन वायल की सप्लाई
  • गैंग में शामिल तीन अन्य लोगों को पुलिस पूर्व में कर चुकी है गिरफ्तार
  • थाना अधिकारी विक्रम सिंह चारण ने दी जानकारी

17:30 May 28

धौलपुरः SP केसर सिंह के निर्देश में सरमथुरा थाना पुलिस की बड़ी कारवाई, डकैती के 5 आरोपी गिरफ्तार

  • धौलपुरः SP केसर सिंह के निर्देश में सरमथुरा थाना पुलिस की बड़ी कारवाई,
  • सरमथुरा क्षेत्र के कोटे गांव में हुई डकैती किया खुलासा,
  • डकैती करने के 5 आरोपीयो को किया गिरफ्तार ,
  • घर मे घुस कर करीब 21 लाख की नकदी और लाखो के सोने, चांदी के जेवर की की थी डकैती,
  • सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम के नेतृत्त्व में टीम ने की कारवाई

17:30 May 28

सिरोहीः कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई

  • सिरोहीः  कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई
  • आबूरोड के मावल में किया गया शादी समारोह में भोज का आयोजन
  • तहसीलदार रामस्वरूप जोहर के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
  • आयोजक पर लगाया एक लाख रूपये का जुर्माना
  • नायब तहसीलदार विकास सारण सहित रीको पुलिस भी रही मौजूद

17:30 May 28

भीलवाड़ाः तहसीलदार ने विधायक पर लगाया धमकाने का आरोप

  • भीलवाड़ाः तहसीलदार ने विधायक पर लगाया धमकाने का आरोप
  • जिले की हुरडा तहसीलदार स्वाति झा ने कांग्रेस विधायक रामलाल जाट पर लगाया आरोप
  • वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
  • ईटीवी भारत नही करता है वीडियो की पुष्टि
  • तहसीलदार को किया था एपीओ
  • लेकिन कोर्ट के आदेश से गुरुवार वापिस पदभार ग्रहण किया तहसीलदार ने
  • तहसीलदार के समर्थन में प्रदेश के तहसीलदार सेवा के अधिकारी हुए लामबंद

17:29 May 28

जोधपुरः पिता ने किया पुत्री पर जान लेवा हमला

  • जोधपुरः पिता ने किया पुत्री पर जान लेवा हमला
  • बनाड़ थानांतर्गत जाजीवाल गांव की घटना
  • सरिए से किया सिर पर वार, बनाड़ पुलिस ने जान लेवा हमले की धाराओं में दर्ज किया मामला
  • पिता को किया पुलिस ने गिरफ्तार

17:27 May 28

  • जयपुरः सांसद रंजीता कोली पर हमले का मामला
  • अर्जुन मेघवाल का बयान
  • सरकार का इकबाल खत्म होता जा रहा
  • अपराधियों के  हौंसले हैं बुलंद
  • भाजपा करती है इस हमले की कड़ी निंदा
  • रंजीता कोली के द्वारा वेन्टीलेटर्स का मुद्दा उठाया गया
  • ओम बिरला और डॉ हर्षवर्धन से मिली थी रंजीता
  • कोविड में जनता के लिए बेहद सक्रिय है रंजीता
  • जयपुर जैसे शहर में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में गैंग रेप किया गया
  • मांडलगढ़ की महिला तहसीलदार का मुद्दा भी उठाया
  • स्वाति झा के मामले पर रामलाल जाट ने अपशब्दों का प्रयोग किया
  • तहसीलदार को apo कर दिया गया
  • ऐसे तो कोई तहसीलदार काम ही नहीं कर पायेगा
  • वर्तमान राजस्थान की सरकार दो भागों में बंटी है सरकार
  • ऑक्सीजन के सारे प्लांट भारत सरकार के सहयोग से लग रहे
  • भारत सरकार को कोसने में लगे हैं कांग्रेस
  • प्रधानमंत्री और सांसदों के खिलाफ वातावरण बनाने पर ध्यान
  • टूल किट सामने आया था सभी के
  • टूलकिट जब बना था तो कैसे कैसे ट्वीट किए ?
  • Pm की छवि खराब करने और भारत सरकार की छवि खराब करने की साज़िश की थी

17:22 May 28

अलवर: अलवर के बाला किला बफर जोन में शिकारियों ने की वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट.

  • अलवर: अलवर के बाला किला बफर जोन में शिकारियों ने की वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट.
  • प्रताप बन्ध पर लाठी डंडों से किया घायल
  • घनश्याम सैनी को मारपीट कर घायल किया.
  • अलवर के सामान्य हॉस्पिटल में चल रहा है वन कर्मचारी का इलाज.

17:14 May 28

भीलवाड़ा: खड़ी मारुति वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

  • भीलवाड़ा: खड़ी मारुति वैन में लगी आग, मची अफरा-तफरी
  • भीलवाड़ा कोटा राजमार्ग पर स्थित अहिंसा सर्किल की है घटना
  • भीलवाड़ा शहर के सुप्रीम ऑटो गैस सर्विस पर खड़ी वैन में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग
  • देखते ही देखते आग इतनी फैल गई कि आग से वैन जलकर हुई खाक
  • नगर परिषद की दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच आग पर पाया काबू

15:50 May 28

भिवाड़ीः जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष मामला

  • भिवाड़ीः जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष मामला।
  • खूनी संघर्ष मामले में आया बड़ा अपडेट।
  • आरोपी पक्ष का एक गंभीर घायल की मिली सूचना।
  • गंभीर घायल पहले पहुचा चोपणकी पीएचसी, उसके बाद भिवाड़ी।
  • भिवाड़ी से गंभीर घायल को किया गया अलवर के लिये रैफर।
  • करीब आधा दर्जन लोगों को लिया गया हिरासत में।
  • मृतक का टपूकड़ा सामुदायिक चिकित्सल्य में पोस्टमॉर्टम जारी।
  • प्रकरण को लेकर गाँव मे बना हुआ मामला तनावपूर्ण।

15:50 May 28

अजमेर से खबरः सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों पर प्रशासन की नजर

  • अजमेर से खबरः सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों पर प्रशासन की नजर
  • बीएलओ के माध्यम से प्रशासन कर रहा सर्वे
  • जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश
  • इंसीडेंट कमांडरों के साथ फील्ड में है टीम

15:49 May 28

जयपुरः जार्ड के अध्यक्ष डॉ अशोक विश्नोई का निधन

  • जयपुरः जार्ड के अध्यक्ष डॉ अशोक विश्नोई का निधन
  • लंबे समय से कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित
  • हार्ट में ट्यूमर की समस्या से थे पीड़ित
  • एम्स अस्पताल में इलाज़ के दौरान तोड़ा दम

15:49 May 28

कोरोनकाल में मिली राहत, अजमेर में मनरेगा के काम शुरू

  • कोरोनकाल में मिली राहत
  • अजमेर में मनरेगा के काम शुरु
  • जिले की 297 पंचायतों में 12 हजार श्रमिकों को मिला काम
  • जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दी जानकारी
  • कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ करवाए जा रहे काम

15:49 May 28

कर्मचारी संघ के साथ विभागीय स्तर पर वार्ता करने के वित्त विभाग के निर्देश

  • कर्मचारी संघ के साथ विभागीय स्तर पर वार्ता करने के वित्त विभाग के निर्देश
  • कर्मचारी संघ ने जो मांग पत्र और ज्ञापन सौंपे हैं
  • जो मांग पत्र व ज्ञापन सीएम, मंत्री, विधायक मुख्य सचिव को सौंप रखे हैं
  • उनका परीक्षण नियम अनुसार करने
  • संबंधित संघों के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता संबंधित विभाग के मंत्री द्वारा करने
  • और फिर मांग पत्र पर यथोचित कार्यवाही करने को लेकर दिए निर्देश
  • वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी करके यह भी कहा कि
  • ज्ञापन की किसी मांग का संबंध कार्मिक और वित्त विभाग से हो
  • तो विभाग टिप्पणी के साथ प्रस्ताव भिजवाए
  • सीएम स्तर पर निर्देश अनुमोदित, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

15:48 May 28

जयपुरः डाक सहायक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला

  • जयपुरः डाक सहायक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला
  • डाक विभाग की तरफ से संजय सर्किल थाने में दर्ज करवाया गया मामला
  • परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा पास करने और नौकरी पाने वाले युवक के खिलाफ कराया गया मामला दर्ज
  • लक्ष्मणगढ़ निवासी रविंद्र कुमार व्यास के खिलाफ दर्ज कराया गया मामला
  • संजय सर्किल थाना पुलिस कर रही मामले की जांच

15:48 May 28

सीधी भर्ती से नियुक्त सीनियर व जूनियर सरकारी कर्मचारियों की वेतन विसंगति की दूर

  • सीधी भर्ती से नियुक्त सीनियर व जूनियर सरकारी कर्मचारियों की वेतन विसंगति की दूर
  • वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
  • आदेश में कहा- यदि 1.012006 के संदर्भ में जूनियर कर्मी का सीनियर से कम हुआ वेतन तो
  • सीनियर सरकारी कर्मी के वेतन को स्टेप अप करके जूनियर के बराबर करने की होगी अनुमति
  • ऐसे मामलों में जो जूनियर की होगी अगली इंक्रीमेंट की तिथि
  • वही सीनियर की होगी इंक्रीमेंट की तिथि

15:48 May 28

बीकानेरः तपती गर्मी में बाइक पर डोडा की तस्करी

  • बीकानेरः तपती गर्मी में बाइक पर डोडा की तस्करी
  • दो युवक फलौदी से वापिस जा रहे पंजाब
  • तलाशी के दौरान बाईपास पर पुलिस ने पकड़ा
  • नाल सीआई विक्रम चारण की कार्रवाई
  • एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान

15:47 May 28

भरतपुरः रुदावल के निजी आईटीआई कॉलेज में देर रात बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

  • भरतपुरः रुदावल के निजी आईटीआई कॉलेज में देर रात बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला
  • घायल युवक को गंभीर हालत में किया जिला अस्पताल रैफर
  • युवक को मृत समझकर फरार हुए अज्ञात बदमाश
  • घायल युवक का आरबीएम अस्पताल में चल रहा इलाज
  • परिजनों ने नामजद लोगो के खिलाफ कराया रुदावल थाना पर मामला दर्ज
  • बयाना सीओ अजय कुमार शर्मा सहित रुदावल थाना प्रभारी ने घटनास्थल का जायजा लिया
  • पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश की शुरू
  • घायल भानू कुमार खेरिया मोड थाना रुदावल है
  • रुदावल थाना क्षेत्र के खेरिया मोड़ के पास की घटना

12:55 May 28

जोधपुर से बड़ी खबर

  • ब्लैक फंगस के मरीजो को एम्स में नही मिल रहे इंजेक्शन
  • एम्स में भर्ती मरीज लहरादेवी के बेटे ने किया ट्वीट
  • एम्स प्रिस्क्रिप्शन के साथ सोनू सूद फाउंडेशन से लगाई गुहार
  • मां के उपचार के लिए मांगी मदद

11:24 May 28

सरकार की कर्मचारी संघो के साथ होने वाली बैठक स्थगित

  • आज दोपहर एक बजे सचिवालय में होनी थी बैठक
  • वेतन कटौती को लेकर होनी थी चर्चा
  • मुख्यसचिव और कर्मचारी संघो के साथ होनी थी बैठक
  • 18 से 45 वर्ष के युवाओं के वैक्सीन में आर्थिक सहायता को लेकर होनी थी बैठक
  • कर्मचारी और अधिकारियों के वेतन कटौती लेकर बननी थी सहमति

11:24 May 28

जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू

  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक
  • सचिवालय से मंत्री शांति धारीवाल VC के जरिए बैठक में शामिल
  • बैठक में राजस्थान कोरोना के टीके व दवाइयों में जीएसटी कम करने का उठाएगा मुद्दा
  • बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, वित्त सचिव राजस्व टी रविकांत और वाणिज्य कर आयुक्त रवि जैन मौजूद

08:29 May 28

आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाले से जुड़ा मामला

  • सोसायटी की पूर्व एमडी प्रियंका मोदी और ललिता राजपुरोहित को मिली राहत
  • हाइकोर्ट से सोसायटी से जुड़े सभी मामलों में तीन माह की जमानत पर रिहा करने के दिए आदेश
  • साथ ही बिना अनुमति देश छोड़ने पर लगाई रोक
  • सात दिन में अपना पासपोर्ट भी ट्रायल कोर्ट में जमा कराने के दिए निर्देश
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ ने दिए आदेश
  • आरोपियों की याचिका पर दिए आदेश

07:47 May 28

भरतपुर

  • भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर देर रात हमला
  • वैर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर लौट रही सांसद पर किया हमला
  • हमले में सांसद रंजीता कोली को आई चोटें
  • घायल सांसद को कराया भरतपुर के आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती
  • अज्ञात चार पांच लोगों ने किया था सांसद की गाड़ी पर पथराव

07:20 May 28

धौलपुर से बड़ी खबर

  • ट्रैक्टर में लगी आग में जिंदा जला ड्राइवर
  • असन्तुलित होकर पलटा ट्रेक्टर, जिसके नीचे दबा रह गया ड्राइवर
  • ट्रेक्टर के पलटने पर ट्रेक्टर में लगी भयानक आग
  • आग में जिंदा जलने से ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत
  • सदर थाना क्षेत्र के ओडेला गांव के पास हाइवे की घटना
  • चंबल बजरी से भरी बताई जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली

07:03 May 28

श्रीगंगानगरः केसरीसिंहपुर से दिल दहला देने वाली घटना घटित, महिला ने वीडियो जारी करके की आत्महत्या

  • राजधानी जयपुर के बरह्मपुरी थाना इलाके में गैस रिसाव
  • सीवरेज प्लांट से गैस रिसाव के कारण खतरा
  • पुलिस और निगम के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर  
  • फिलहाल रिसाव को किया गया ठीक, लोगों ने ली राहत की सांस
  • वहीं रिसाव की वजह से बरह्मपुरी पुलिस ने एहतिहात के तौर पर करवाए लोगों के मकान खाली  
  • अब वापिस किया लोगों को मकानों में रवाना  
  • ब्रह्मपुरी थाने के पीछे नगर निगम के शंकर नगर की बताई जा रही घटना  
  • ACP आमेर सौरभ तिवाड़ी मौके पर
Last Updated : May 28, 2021, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.