ETV Bharat / city

चाकसू से बड़ी खबर : फायरिंग में युवक ने तोड़ा दम...युवती की हालत नाजुक - कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान

Rajasthan latest breaking news, राजस्थान की ब्रेकिंग न्यूज
राजस्थान की ब्रेकिंग न्यूज
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 10:13 PM IST

20:46 January 24

  • 'द ग्रेट खली' और फिल्म अभिनेत आमिर खान आए जयपुर  
  • खली इंडिगो की फ्लाइट से चंडीगढ़ से आए हैं जयपुर  
  • निजी कार्यक्रम के चलते आए जयपुर

20:35 January 24

प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा मामला

  • दोनों रिश्ते में बताए जा रहे चचरे-भाई बहन
  • MGH अस्पताल में युवक के सिर में गोली से मौत की सूचना
  • जबकि शादीशुदा युवती की हालत है नाजुक
  • दोनों में प्रेम-प्रसंग के बीच जुड़ा बताया जा रहा मामला
  • घटनास्थल से पिस्टल व एक खाली कारतूस मिला
  • ACP अर्जुनराम चौधरी, शिवदासपुरा SHO भूपेंद्र सिंह मौके पर
  • फायरिंग मामले में पुलिस हर पहलूओं से संघन जांच में जुटी
  • शिवदासपुरा थाना इलाके की है घटना

19:46 January 24

सीएम अशोक गहलोत ने व्यक्त की गहरी संवेदनाएं

  • बहरोड़ विधायक  बलजीत यादव को पितृ शोक
  • पिता गोपीराम यादव का हुआ  निधन
  • सीएम अशोक गहलोत ने व्यक्त की गहरी संवेदनाएं
  • ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल देने की प्रार्थना
  • दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की

19:45 January 24

  • झालावाड़ पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • जिले के अकलेरा थाना पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने कोडीझर तिराहे पर नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई
  • बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये

19:43 January 24

  • धौलपुर : बोलेरो सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
  • घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से की लाखों की लूट
  • स्कूटी सवार व्यापारी को हवाई फायर कर सिर में डंडा मारकर किया बेहोश
  • सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए बदमाश
  • चंदन मिला होटल के पास की घटना
  • करीब 15 से 20 लाख रुपए के बताए जा रहे हैं आभूषण
  • मौके पर पहुंची निहालगंज व कोतवाली थाना पुलिस

19:29 January 24

डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, SHO अरुण सिंह मौके पर मौजूद

  • थाना इलाके में ट्रक चालक से लूट की बड़ी वारदात
  • ट्रक चालक से 9 लाख 60 हजार रुपये की लूट की वारदात
  • बीती रात स्यालू गांव के पास बताई जा रही है लूट की घटना
  • ट्रक चालक सिंगनोर निवासी मूलचंद ने कराया मामला दर्ज
  • कैम्पर सवार अज्ञात तीन लोगो पर लूट का लगाया आरोप
  • हिसार मंडी से अनाज बेच कर आया था ट्रक चालक मूलचंद
  • अनाज बिक्री के 9 लाख 60 हजार रूपये लूट का लगाया आरोप
  • डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, SHO अरुण सिंह मौके पर मौजूद
  • हाइवे के पास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
  • ट्रक चालक व ट्रक सवार एक अन्य से भी पूछताछ है जारी

19:14 January 24

  • चित्तौड़गढ़ : नाकाबंदी के दौरान 84 किलो से अधिक डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम पकड़ी
  • निकुम्भ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • पकड़ी डोडा चूरा व अफीम, एक गिरफ्तार
  • 84 किलो से अधिक डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम पकड़ी

19:04 January 24

घायल हालत में SMS अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • मांझे के चलते शख्स का कटा गला
  • घायल हालत में SMS अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • ट्रांसपोर्ट नगर की घटना

17:43 January 24

बाहर घूमने गए थे परिवार के लोग

  • अलवर में अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले एक घर से चोरों ने 70 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ.
  • परिवार के लोग घूमने के लिए बाहर गए हुए थे. इस दौरान पीछे से चोरों ने घर पर रखे जेवरात चोरी कर लिए.
  • पीड़ित अलवर कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं, मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

16:31 January 24

संगठनात्मक और आने वाले उपचुनाव को लेकर है बैठक

  • प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की पहली बैठक शुरू
  • प्रदेश भाजपा मुख्यालय में चल रही है बैठक
  • कोर कमेटी में शामिल 16 सदस्यों में से तीन सदस्य नहीं हुए शामिल
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव नहीं हो पाए शामिल
  • संगठनात्मक और आने वाले उपचुनाव को लेकर है बैठक
  • पार्टी से जुड़े अन्य गतिविधियों और अभियानों पर होगी चर्चा

14:04 January 24

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश महामंत्रियों की बैठक शुरू

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश महामंत्रियों की बैठक शुरू  

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ले रहे बैठक  

बैठक में सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय शियाल और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मौजूद

प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में चल रही बैठक  

बैठक में प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, भजन लाल शर्मा, सुशील कटारा मौजूद

14:02 January 24

112 साल बाद लौटी झालावाड़ की 9 मूर्तियां

112 साल बाद लौटी झालावाड़ की 9 मूर्तियां

1908 में अजमेर संग्रहालय में भिजवाया गया था

लौटी मूर्तियों में अधिकतर हैं धार्मिक मूर्तियां

झालावाड़ के गढ़ पैलेस में रखवाई जाएगी मूर्तियां

13:59 January 24

बीकानेरः सड़क सुरक्षा माह को लेकर वाहनों में लगाए गए रिफ्लेक्टर

बीकानेर में सड़क हादसों को कम करने की कवायद शुरू

ट्रैफिक सीआई प्रदीप चारण बहा रहे सर्दी में पसीना

सड़क सुरक्षा माह में कर रहे लगातार आयोजन

जागरूकता को लेकर आज भी आयोजन

हल्दीराम प्याऊ पर लगाए गए वाहनों में रिफ्लेक्टर

सीओ दीपचंद रहे मौजूद

वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर किया जा रहा जागरूक

13:48 January 24

चौमूं हाउस सर्किल हादसे के बाद ग्रेटर मेयर को मिल रही हैं शिकायतें

चौमूं हाउस सर्किल हादसे के बाद ग्रेटर मेयर को टि्वटर पर मिल रही हैं शिकायतें

मालवीय नगर सेक्टर 5 की सड़क को लेकर शिकायत

सड़क पुनर्निर्माण करने की लगाई गुहार

शिकायतकर्ता ने चौमूं हाउस सर्किल हादसे का दिया उदाहरण  

13:41 January 24

अजमेरः दाल मिल के पट्टे में फंसने से मजदूर की मौत

अजमेर के केकड़ी में बड़ा हादसा

केकड़ी के रीको क्षेत्र में दाल मिल में मजदूर की मौत

पट्टे में फंसने से मजदूर की मौके पर हुई मौत

जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया मजदूर का शव

13:36 January 24

BJP कोर कमेटी की पहली बैठक में नहीं शामिल हुए वसुंधरा और कटारिया

BJP कोर कमेटी की पहली बैठक में नहीं शामिल हुए गुलाबचंद कटारिया

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नहीं हुईं शामिल

नगर निकाय चुनाव के चलते उदयपुर संभाग में व्यस्त हैं कटारिया

उधर, बहू की तबीयत खराब होने से बैठक में शामिल नहीं हुईं वसुंधराः अरुण सिंह

13:28 January 24

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सड़कों पर संघर्ष कर रही हैः अरुण सिंह

  • प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं होंगी वसुंधरा राजेः अरुण सिंह
  • वसुंधरा राजे की बहू की तबीयत खराब चल रही हैः अरुण सिंह
  • उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं रखाः अरुण सिंह
  • राजस्थान में सीएम का कोई चेहरा होगा या नहीं BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा: अरुण सिंह
  • पार्टी में मतभेद हो सकता है, लेकिन भाजपा में मन भेद नहींः अरुण सिंह

12:50 January 24

करौलीः हिंडौन शहर में बेखौफ बदमाश, 2 ATM मशीनों में लगाई आग

  • हिण्डौन शहर में बेखौफ बदमाश
  • एक ही रात में दो ATM मशीनों को लगाई आग
  • मोहननगर के जैन मंदिर के पास की ATM मशीन में लगाई आग
  • दिलसुख की टाल के पास की ATM मशीन में लगाई आग

12:32 January 24

बड़ी खबरः बीजेपी नेता मोहित यादव पर लाठी, डंडे और सरियों से हमला

  • बीजेपी नेता मोहित यादव पर हमला
  • डॉक्टर जसवंत यादव के हैं बेटे
  • वसुंधरा सरकार में श्रम मंत्री रहे हैं डॉ. जसवंत यादव
  • बर्डोद के समीप बेरापुर की ढाणी के समीप की घटना
  • 12-13 लोगों ने महित यावद पर किया हमला
  • मोहित यादव पर किया लाठी, डंडे ओर सरियों से हमला
  • हमलावरों ने गाड़ी के भी सीसे तोड़े
  • मौके पर पहुंची बहरोड़ थाना पुलिस
  • बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं मोहित यादव
  • अलवर के बहरोड़ से रहे हैं बीजेपी के उम्मीदवार

12:23 January 24

बीकानेरः रेल फाटकों की समस्या को लेकर बैठक

  • मंत्री बीडी कल्ला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मौजूद
  • जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया बाईपास को लेकर ब्रीफ
  • रेल प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
  • बैठक में बाईपास निर्माण की बढ़ती लागत पर जताया आश्चर्य
  • 10 साल पहले अनुमानित खर्च बताया गया था 61 करोड़
  • अब 642 करोड़ रुपये बताया जा रहा खर्च
  • ऐसे में बैठक में हुई इस बात की सैद्धांतिक सहमति
  • भूमि का खर्च करेगी राज्य सरकार वहन
  • बाईपास निर्माण का खर्च उठाएगा रेलवे
  • जल्द ही दोनों मंत्री दिल्ली में करेंगे रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक

12:21 January 24

शराब तस्करी के खिलाफ देवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • घर में रखी 764 कार्टून देशी शराब जब्त,
  • 18 लाख रुपए बताई जा रही जब्त शराब की कीमत
  • पुलिस ने मौके से मकान मालिक को किया गिरफ्तार
  • निकाय चुनाव में उपयोग की आशंका के चलते अनुसंधान जारी
  • देवगढ़ के मामादेव के वाडिया में पुलिस की दबिश

10:31 January 24

शराब तस्करों के खिलाफ सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • शराब तस्करों के खिलाफ सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • हरियाणा निर्मित शराब से भरा ट्रक किया जब्त
  • पुलिस ने करीब 180 कार्टन शराब किया जब्त
  • दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • आबूरोड के मावल चौकी पुलिस ने की कार्रवाई
  • करीब 20 लाख की बताई जा रही है हरियाणा निर्मित अवैध शराब

09:57 January 24

जयपुरः मुहाना थाना इलाके में पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन

  • किरो की ढाणी समेत कई जगह पर पुलिस ने मारा छापा
  • सर्चिंग के दौरान हिरासत में लिए गए 50 से ज़्यादा संदिग्ध
  • पुलिस ने जब्त किए चोरी के दर्जनों वाहन
  • साउथ जिले के 200 से ज़्यादा पुलिसकर्मी कर रहे सर्चिंग
  • रात 3 बजे से चल रहा है सर्चिंग ऑपरेशन

09:12 January 24

बीजेपी कोर ग्रुप की पहली बैठक आज, दोपहर 12 बजे अरुण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • बीजेपी कोर ग्रुप की पहली बैठक आज
  • भाजपा मुख्यालय में शाम 4 बजे होगी बैठक
  • दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मीडिया को करेंगे संबोधित
  • दोपहर 1 बजे प्रदेश महामंत्री लेंगे बैठक
  • कोर ग्रुप में शामिल नेताओं का जयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंच रहे जयपुर

20:46 January 24

  • 'द ग्रेट खली' और फिल्म अभिनेत आमिर खान आए जयपुर  
  • खली इंडिगो की फ्लाइट से चंडीगढ़ से आए हैं जयपुर  
  • निजी कार्यक्रम के चलते आए जयपुर

20:35 January 24

प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा मामला

  • दोनों रिश्ते में बताए जा रहे चचरे-भाई बहन
  • MGH अस्पताल में युवक के सिर में गोली से मौत की सूचना
  • जबकि शादीशुदा युवती की हालत है नाजुक
  • दोनों में प्रेम-प्रसंग के बीच जुड़ा बताया जा रहा मामला
  • घटनास्थल से पिस्टल व एक खाली कारतूस मिला
  • ACP अर्जुनराम चौधरी, शिवदासपुरा SHO भूपेंद्र सिंह मौके पर
  • फायरिंग मामले में पुलिस हर पहलूओं से संघन जांच में जुटी
  • शिवदासपुरा थाना इलाके की है घटना

19:46 January 24

सीएम अशोक गहलोत ने व्यक्त की गहरी संवेदनाएं

  • बहरोड़ विधायक  बलजीत यादव को पितृ शोक
  • पिता गोपीराम यादव का हुआ  निधन
  • सीएम अशोक गहलोत ने व्यक्त की गहरी संवेदनाएं
  • ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को इस बेहद कठिन समय में सम्बल देने की प्रार्थना
  • दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की

19:45 January 24

  • झालावाड़ पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
  • जिले के अकलेरा थाना पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
  • पुलिस ने कोडीझर तिराहे पर नाकेबंदी के दौरान की कार्रवाई
  • बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये

19:43 January 24

  • धौलपुर : बोलेरो सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम
  • घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी से की लाखों की लूट
  • स्कूटी सवार व्यापारी को हवाई फायर कर सिर में डंडा मारकर किया बेहोश
  • सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो गए बदमाश
  • चंदन मिला होटल के पास की घटना
  • करीब 15 से 20 लाख रुपए के बताए जा रहे हैं आभूषण
  • मौके पर पहुंची निहालगंज व कोतवाली थाना पुलिस

19:29 January 24

डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, SHO अरुण सिंह मौके पर मौजूद

  • थाना इलाके में ट्रक चालक से लूट की बड़ी वारदात
  • ट्रक चालक से 9 लाख 60 हजार रुपये की लूट की वारदात
  • बीती रात स्यालू गांव के पास बताई जा रही है लूट की घटना
  • ट्रक चालक सिंगनोर निवासी मूलचंद ने कराया मामला दर्ज
  • कैम्पर सवार अज्ञात तीन लोगो पर लूट का लगाया आरोप
  • हिसार मंडी से अनाज बेच कर आया था ट्रक चालक मूलचंद
  • अनाज बिक्री के 9 लाख 60 हजार रूपये लूट का लगाया आरोप
  • डीवाईएसपी सुरेश शर्मा, SHO अरुण सिंह मौके पर मौजूद
  • हाइवे के पास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
  • ट्रक चालक व ट्रक सवार एक अन्य से भी पूछताछ है जारी

19:14 January 24

  • चित्तौड़गढ़ : नाकाबंदी के दौरान 84 किलो से अधिक डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम पकड़ी
  • निकुम्भ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • पकड़ी डोडा चूरा व अफीम, एक गिरफ्तार
  • 84 किलो से अधिक डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम पकड़ी

19:04 January 24

घायल हालत में SMS अस्पताल में कराया गया भर्ती

  • मांझे के चलते शख्स का कटा गला
  • घायल हालत में SMS अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • ट्रांसपोर्ट नगर की घटना

17:43 January 24

बाहर घूमने गए थे परिवार के लोग

  • अलवर में अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले एक घर से चोरों ने 70 लाख के जेवरात पर किया हाथ साफ.
  • परिवार के लोग घूमने के लिए बाहर गए हुए थे. इस दौरान पीछे से चोरों ने घर पर रखे जेवरात चोरी कर लिए.
  • पीड़ित अलवर कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं, मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

16:31 January 24

संगठनात्मक और आने वाले उपचुनाव को लेकर है बैठक

  • प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की पहली बैठक शुरू
  • प्रदेश भाजपा मुख्यालय में चल रही है बैठक
  • कोर कमेटी में शामिल 16 सदस्यों में से तीन सदस्य नहीं हुए शामिल
  • पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव नहीं हो पाए शामिल
  • संगठनात्मक और आने वाले उपचुनाव को लेकर है बैठक
  • पार्टी से जुड़े अन्य गतिविधियों और अभियानों पर होगी चर्चा

14:04 January 24

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश महामंत्रियों की बैठक शुरू

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश महामंत्रियों की बैठक शुरू  

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ले रहे बैठक  

बैठक में सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय शियाल और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मौजूद

प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मौजूदगी में चल रही बैठक  

बैठक में प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी, भजन लाल शर्मा, सुशील कटारा मौजूद

14:02 January 24

112 साल बाद लौटी झालावाड़ की 9 मूर्तियां

112 साल बाद लौटी झालावाड़ की 9 मूर्तियां

1908 में अजमेर संग्रहालय में भिजवाया गया था

लौटी मूर्तियों में अधिकतर हैं धार्मिक मूर्तियां

झालावाड़ के गढ़ पैलेस में रखवाई जाएगी मूर्तियां

13:59 January 24

बीकानेरः सड़क सुरक्षा माह को लेकर वाहनों में लगाए गए रिफ्लेक्टर

बीकानेर में सड़क हादसों को कम करने की कवायद शुरू

ट्रैफिक सीआई प्रदीप चारण बहा रहे सर्दी में पसीना

सड़क सुरक्षा माह में कर रहे लगातार आयोजन

जागरूकता को लेकर आज भी आयोजन

हल्दीराम प्याऊ पर लगाए गए वाहनों में रिफ्लेक्टर

सीओ दीपचंद रहे मौजूद

वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर किया जा रहा जागरूक

13:48 January 24

चौमूं हाउस सर्किल हादसे के बाद ग्रेटर मेयर को मिल रही हैं शिकायतें

चौमूं हाउस सर्किल हादसे के बाद ग्रेटर मेयर को टि्वटर पर मिल रही हैं शिकायतें

मालवीय नगर सेक्टर 5 की सड़क को लेकर शिकायत

सड़क पुनर्निर्माण करने की लगाई गुहार

शिकायतकर्ता ने चौमूं हाउस सर्किल हादसे का दिया उदाहरण  

13:41 January 24

अजमेरः दाल मिल के पट्टे में फंसने से मजदूर की मौत

अजमेर के केकड़ी में बड़ा हादसा

केकड़ी के रीको क्षेत्र में दाल मिल में मजदूर की मौत

पट्टे में फंसने से मजदूर की मौके पर हुई मौत

जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया मजदूर का शव

13:36 January 24

BJP कोर कमेटी की पहली बैठक में नहीं शामिल हुए वसुंधरा और कटारिया

BJP कोर कमेटी की पहली बैठक में नहीं शामिल हुए गुलाबचंद कटारिया

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी नहीं हुईं शामिल

नगर निकाय चुनाव के चलते उदयपुर संभाग में व्यस्त हैं कटारिया

उधर, बहू की तबीयत खराब होने से बैठक में शामिल नहीं हुईं वसुंधराः अरुण सिंह

13:28 January 24

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सड़कों पर संघर्ष कर रही हैः अरुण सिंह

  • प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में शामिल नहीं होंगी वसुंधरा राजेः अरुण सिंह
  • वसुंधरा राजे की बहू की तबीयत खराब चल रही हैः अरुण सिंह
  • उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं रखाः अरुण सिंह
  • राजस्थान में सीएम का कोई चेहरा होगा या नहीं BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा: अरुण सिंह
  • पार्टी में मतभेद हो सकता है, लेकिन भाजपा में मन भेद नहींः अरुण सिंह

12:50 January 24

करौलीः हिंडौन शहर में बेखौफ बदमाश, 2 ATM मशीनों में लगाई आग

  • हिण्डौन शहर में बेखौफ बदमाश
  • एक ही रात में दो ATM मशीनों को लगाई आग
  • मोहननगर के जैन मंदिर के पास की ATM मशीन में लगाई आग
  • दिलसुख की टाल के पास की ATM मशीन में लगाई आग

12:32 January 24

बड़ी खबरः बीजेपी नेता मोहित यादव पर लाठी, डंडे और सरियों से हमला

  • बीजेपी नेता मोहित यादव पर हमला
  • डॉक्टर जसवंत यादव के हैं बेटे
  • वसुंधरा सरकार में श्रम मंत्री रहे हैं डॉ. जसवंत यादव
  • बर्डोद के समीप बेरापुर की ढाणी के समीप की घटना
  • 12-13 लोगों ने महित यावद पर किया हमला
  • मोहित यादव पर किया लाठी, डंडे ओर सरियों से हमला
  • हमलावरों ने गाड़ी के भी सीसे तोड़े
  • मौके पर पहुंची बहरोड़ थाना पुलिस
  • बीजेपी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं मोहित यादव
  • अलवर के बहरोड़ से रहे हैं बीजेपी के उम्मीदवार

12:23 January 24

बीकानेरः रेल फाटकों की समस्या को लेकर बैठक

  • मंत्री बीडी कल्ला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मौजूद
  • जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया बाईपास को लेकर ब्रीफ
  • रेल प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
  • बैठक में बाईपास निर्माण की बढ़ती लागत पर जताया आश्चर्य
  • 10 साल पहले अनुमानित खर्च बताया गया था 61 करोड़
  • अब 642 करोड़ रुपये बताया जा रहा खर्च
  • ऐसे में बैठक में हुई इस बात की सैद्धांतिक सहमति
  • भूमि का खर्च करेगी राज्य सरकार वहन
  • बाईपास निर्माण का खर्च उठाएगा रेलवे
  • जल्द ही दोनों मंत्री दिल्ली में करेंगे रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक

12:21 January 24

शराब तस्करी के खिलाफ देवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • घर में रखी 764 कार्टून देशी शराब जब्त,
  • 18 लाख रुपए बताई जा रही जब्त शराब की कीमत
  • पुलिस ने मौके से मकान मालिक को किया गिरफ्तार
  • निकाय चुनाव में उपयोग की आशंका के चलते अनुसंधान जारी
  • देवगढ़ के मामादेव के वाडिया में पुलिस की दबिश

10:31 January 24

शराब तस्करों के खिलाफ सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई

  • शराब तस्करों के खिलाफ सिरोही पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • हरियाणा निर्मित शराब से भरा ट्रक किया जब्त
  • पुलिस ने करीब 180 कार्टन शराब किया जब्त
  • दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार
  • एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • आबूरोड के मावल चौकी पुलिस ने की कार्रवाई
  • करीब 20 लाख की बताई जा रही है हरियाणा निर्मित अवैध शराब

09:57 January 24

जयपुरः मुहाना थाना इलाके में पुलिस का सर्चिंग ऑपरेशन

  • किरो की ढाणी समेत कई जगह पर पुलिस ने मारा छापा
  • सर्चिंग के दौरान हिरासत में लिए गए 50 से ज़्यादा संदिग्ध
  • पुलिस ने जब्त किए चोरी के दर्जनों वाहन
  • साउथ जिले के 200 से ज़्यादा पुलिसकर्मी कर रहे सर्चिंग
  • रात 3 बजे से चल रहा है सर्चिंग ऑपरेशन

09:12 January 24

बीजेपी कोर ग्रुप की पहली बैठक आज, दोपहर 12 बजे अरुण सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • बीजेपी कोर ग्रुप की पहली बैठक आज
  • भाजपा मुख्यालय में शाम 4 बजे होगी बैठक
  • दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मीडिया को करेंगे संबोधित
  • दोपहर 1 बजे प्रदेश महामंत्री लेंगे बैठक
  • कोर ग्रुप में शामिल नेताओं का जयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी पहुंच रहे जयपुर
Last Updated : Jan 24, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.