ETV Bharat / city

जयपुरः रेजीडेंट्स की जीबीएम में हुआ कार्य बहिष्कार को लेकर फैसला, कल सुबह 8 से 10 बजे तक होगा कार्य बहिष्कार - former rajasthan cm jagannath pahadia died from corona

rajasthan news of today
राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें
author img

By

Published : May 20, 2021, 8:19 AM IST

Updated : May 20, 2021, 10:54 PM IST

22:52 May 20

जयपुरः रेजीडेंट्स की जीबीएम में हुआ कार्य बहिष्कार को लेकर फैसला, कल सुबह 8 से 10 बजे तक होगा कार्य बहिष्कार

  • जयपुरः रेजीडेंट्स की जीबीएम में हुआ कार्य बहिष्कार को लेकर फैसला
  • कल सुबह 8 से 10 दो घण्टें का होगा कार्य बहिष्कार
  • कोविड ,नॉन कोविड और इमरजेंसी सेवाओं का पूरी तरह 2 घण्टें तक सुबह 8 से 10  होगा कार्य बहिष्कार

22:52 May 20

पाली के सोजत से खबर, सोजत में दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष

  • पाली के सोजत से खबर
  • सोजत में दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष
  • खूनी संघर्ष में भाट्ट समुदाय के दो परिवारों में झगड़ा 7 लोग हुए घायल ।
  • घायलों में एक पक्ष के 2 लोग व दूसरे पक्ष के 5 लोग घायल
  • घायलों में तीन महिला भी है सामील सभी घायलों को जाडन पीएससी से हाई सेंटर किया रेफर।
  • सोजत के मालपुरिया कल्ला गांव की है घटना।
  • शिवपुरा थाना पुलिस व जाडन चौकी पुलिस पहुंची मौके पर।

22:29 May 20

जयपुरः प्रदेश भर में मेडिकल इंटर्न का आंदोलन मामला, कल से संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर जाएंगे इंटर्न

  • जयपुरः प्रदेश भर में मेडिकल इंटर्न का आंदोलन मामला
  • कल से संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर जाएंगे इंटर्न
  • रेजिडेंट्स डॉक्टर्स भी आंदोलन को लेकर ले सकते हैं सख्त रुख
  • कुछ देर में रेजिडेंट्स लेंगे फैसला,

21:17 May 20

छबड़ा (बारां): छबड़ा के लिए राहत भरी खबर, छबड़ा के 102 केस हुए नेगिटिव

  • छबड़ा (बारां): छबड़ा के लिए राहत भरी खबर,
  • छबड़ा के 102 केस हुए नेगिटिव,
  • तो 13 केस आज आये पॉजिटिव,
  • छबड़ा में अब कोरोना पॉजिटिव का घटने लगा है ग्राफ,
  • पॉजिटिव आंकड़े कम होने से लोगो ने ली राहत की सास,
  • चिकित्सा अधिकारी bcmho डॉ0 महेश भूटानी ने  की लोगो से सावधानी बरतने की अपील,

21:16 May 20

  • सोजत (पाली): पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत पहुंचे सोजत ।
  • सोजत शहर में पुलिस अधिकारियों ने साथ निकाली साइकिल रैली।
  • जनचेतना रेली निकाल जनता को किया जागरूक
  • पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार व थानाधिकारी सहित स्टाफ रहा मौजूद।
  • लोकडाउन व कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जनता से की अपील।

21:15 May 20

जयपुरः महामारी ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा की प्रतिक्रिया, दवा की डिमांड केंद्र सरकार को भेजी है

  • जयपुरः महामारी ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा की प्रतिक्रिया
  • राज्य में लगातार आ रहे है ब्लैक फंगस के मामले
  • इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में शुरू किया गया है ओपीडी और वार्ड, जहां करीब 50 से ज्यादा मरीज भर्ती
  • ब्लैक फंगस की मुख्य दवा को भारत सरकार ने किया है अधिकृत
  • राज्य में ब्लैक फंगस के केसेज के हिसाब से दवा की डिमांड भेजी गई है केंद्र सरकार को
  • अब केंद्र सरकार को भेजनी है ब्लैक फंगस की मुख्य दवा "लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन बी" राजस्थान को

21:14 May 20

दौसाः प्रशासन ने किया फर्जी डॉक्टर्स का इलाज

  • दौसाः प्रशासन ने किया फर्जी डॉक्टर्स का इलाज,,
  • झोलाछाप डॉक्टर्स पर कसा शिकंजा,
  • कई झोलाछाप डाक्टरों के क्लिनिकों को किया सीज,
  • दो जांच लैब सहित 9 जगहों पर कार्रवाई की,
  • बांदीकुई SDM नीरज मीना,तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, CI राजेंद्र मीना,BCMHO डॉ.अशोक सिंह रहे मौजूद,,
  • बांदीकुई उपखंड क्षेत्र में की कार्रवाई,
  • झोलाछाप चिकित्सकों में मचा हड़कंप

21:13 May 20

जयपुरः सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र

  • जयपुरः सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र
  • UTI इंफेक्शन से संबंधित अल्ट्रासाउंड कराया राज्यपाल ने
  • यूरिन इंफेक्शन संबंधित मामलों में होता है यह टेस्ट.

21:13 May 20

जयपुरः पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को किराए पर देने का मामला, हाइकोर्ट में कल होगी जनहित याचिका पर सुनवाई

  • जयपुरः पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को किराए पर देने का मामला
  • हाइकोर्ट में कल होगी जनहित याचिका पर सुनवाई
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ करेगी मामले पर सुनवाई
  • भुवनेश शर्मा व अन्य ने दायर की है जनहित याचिका
  • खंडपीठ पूर्व में राज्य सरकार से मांग चुकी है जवाब

21:13 May 20

  • जयपुरः वकीलों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग
  • हाइकोर्ट में पेश हुई जनहित याचिका
  • बार कौंसिल सदस्य महेश शर्मा ने दायर की है याचिका
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कल करेगी याचिका पर सुनवाई

21:12 May 20

जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला, निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल की जमानत याचिका पर फैसला कल

  • जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
  • निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल की जमानत याचिका पर फैसला कल
  • दलाल गोपाल सिंह और नीरज मीणा की जमानत याचिकाओं पर भी होगा फैसला
  • जस्टिस पंकज भंडारी सुनाएंगे फैसला
  • अदालत ने गत दिनों मामले में आदेश  रखा था सुरक्षित

19:49 May 20

सिरोहीः आबूरोड से बड़ी खबर, वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला

  • सिरोहीः आबूरोड से बड़ी खबर
  • वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला, बोलेरो सवार बदमाशों ने चढ़ाई कार, 3 कर्मचारियों पर चढ़ाई कार, तीनों घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
  • गुजरात के अम्बाजी थाना क्षेत्र के कोटेश्वर का मामला

19:49 May 20

विधायक कालीचरण सराफ ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

  • विधायक कालीचरण सराफ ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
  • चिकित्सकीय उपकरण खरीद हेतु महेश नगर डिस्पेंसरी में 3.60 लाख तथा आयुर्वेदिक औषधी वितरण हेतु 5 लाख की राशि जारी की,कलेक्टर को लिखा पत्र -कालीचरण सराफ
  • पूर्व में जयपुरिया में 25 लाख,शहरी प्राथ.स्वा. केंद्र बाई जी कोठी में 20.20 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए 3 करोड़ विधायक कोष से दिए -कालीचरण सराफ

19:48 May 20

जयपुरः कोरोना ड्यूटी में लगे माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी

  • जयपुरः कोरोना ड्यूटी में लगे माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी
  • शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए इस सम्बन्ध में आदेश

19:19 May 20

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी लिखा पत्र

  • प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी लिखा पत्र
  • पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से किया अनुरोध
  • कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जब तक कोरोना वायरस का कहर थम नहीं जाता
  • तब तक प्रदेश में उचित मूल्यों की दुकानों से राशन वितरण की व्यवस्था बायोमेट्रिक सत्यापन के स्थान पर ओटीपी सिस्टम से की जावें।

19:19 May 20

जयपुरः कर्नल राज्यवर्धन ने झोटवाड़ा के भूतपूर्व सैनिकों से कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर किया संवाद

  • जयपुरः कर्नल राज्यवर्धन ने झोटवाड़ा के भूतपूर्व सैनिकों से कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर किया संवाद।
  • सैनिक के अनुभव का लाभ पूरे देश को मिलना चाहिए
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए यह भी देश सेवा का ही अवसर

19:18 May 20

कालवाड़: थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को धर दबोचा

  • कालवाड़: थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को धर दबोचा
  • शातिर चोर ने पांच चार पहिया वाहन वही तीन दुपहिया वाहन भी करे बरामद

19:18 May 20

  • नाथद्वारा (राजसमंद): ACB की कार्रवाई की सूचना,
  • लालबाग नाथद्वारा में कार्रवाई की सूचना,
  • लॉकडाउन में बजरी के डम्पर निकालने की एवज में गार्ड ने मांगे 50 हजार
  • ACB asp हर्ष रतनू के नेतृत्व में दल के नाथद्वारा में दबिश देने की सूचना ।

18:19 May 20

जयपुरः रेजीडेंट्स के कार्य बहिष्कार से जुड़ी अपडेट, कुछ देर में सरकार के साथ होगी वार्ता

  • जयपुरः रेजीडेंट्स के कार्य बहिष्कार से जुड़ी अपडेट
  • आज शाम तक का अल्टीमेटम दिया गया है राज्य सरकार को रेजीडेंट्स की तरफ से
  • कुछ देर में सरकार के साथ वार्ता होगी रेजीडेंट्स की
  • मांगो को लेकर लिखित में चाहते है रेजीडेंट्स

18:17 May 20

जैसलमेरः भणियाणा सरकारी स्कूल के टीचर सहित तीन गिरफ्तार

  • जैसलमेरः भणियाणा सरकारी स्कूल के टीचर सहित तीन गिरफ्तार
  • स्कूल के छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में हुई गिरफ्तारी
  • गत 5 फरवरी 2021 का है मामला
  • सरकारी टीचर ओमप्रकाश कड़वासरा ,वार्डन रावलचन्द ,महावीरसिंह को भणियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • भिखोड़ाई निवासी चुतरराम पुत्र आईदान ने ट्रेन के आगे कूद की थी आत्महत्या
  • पुलिस जांच में सामना आया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला
  • सरकारी टीचर ओमप्रकाश चला रहा बीआर माध्यमिक उच्च माध्यमिक निजी विद्यालय व हॉस्टल
  • जांच अधिकारी DYSP फ़ाउलाल मीणा ने की गिरफ्तारी

18:17 May 20

अजमेरः एक माह बाद कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में आई भारी गिरावट

  • अजमेरः एक माह बाद कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में आई भारी गिरावट,
  • जिले में मिले कोरोना के सिर्फ 134 नए मरीज, वहीं 4 पॉजिटिव मरीजों ने तोड़ा दम,
  • लगातार बढ़ते आंकड़ों से आज मिली आंशिक राहत

17:51 May 20

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल

  • नागौर के मेड़तासिटी से खबर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो,
  • एक युवक की बेरहमी से की जा रही मारपीट,
  • वीडियो में दो व्यक्ति लाठियों से कर रहे मारपीट,
  • डोडियाना गांव का बताया जा रहा मामला,

17:43 May 20

हनुमानगढ़ः टिब्बी में वृद्धा की मौत के मामले में नहीं सुलझा विवाद

  • हनुमानगढ़ः टिब्बी में वृद्धा की मौत के मामले में नहीं सुलझा विवाद
  • सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का टिब्बी थाना पर धरना जारी
  • एसपी सहित आला अधिकारियों से वार्ता हुई विफल
  • ग्रामीणों और माकपा कार्यकर्ताओं ने कल बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
  • 2 दिन पूर्व वृद्धा बलवीर कौर की हुई थी मौत
  • दो दिन से वृद्धा का शव पड़ा है मोर्चरी में
  • टिब्बी पुलिस पत्थरबाजी में बता रही है मौत
  • ग्रामीण और परिजन टिब्बी पुलिस की पिटाई से हत्या का लगा रहे हैं आरोप

17:43 May 20

  • केकड़ी-आज आए 13 पाॅजीटिव,4  केकड़ी शहर व 9 ग्रामीण इलाके में आए पाॅजीटिव,63 सैंपल की हुई जांच

17:43 May 20

  • 6 आईएफ़एस के तबादले

17:13 May 20

हनुमानगढः एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में 24 घण्टे में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • हनुमानगढः एक  व्यक्ति की हत्या के आरोप में 24 घण्टे में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • गांव में मछलियां पकड़ने गए दो युवकों पर कुछ लोगो ने दो दिन पूर्व किया था हमला
  • हमले में प्रीतम सिंह नाम के व्यक्ति की हो गई थी मौत
  • टिब्बी थाना क्षेत्र के शेरेका ग्राम पंचायत का है मामला

17:12 May 20

किशनगढ़ः अजमेर जिले में कोरोना ब्लैक फंगस से पहली मौत

  • किशनगढ़ः अजमेर जिले में कोरोना ब्लैक फंगस से पहली मौत।
  • ब्लेक फंगस से अरांई में एक की मौत।
  • ब्लेक फंगस का शिकार हुए अराईं के शिक्षक रामेश्वर प्रसाद सिंह।
  • कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके थे रामेश्वर प्रसाद।
  • जयपुर में उपचार के दौरान दुखद निधन ।
  • कोरोना के मरीजों में दहशत का माहौल।
  • सरकार ने भी ब्लैक फंगस को कर दिया है महामारी घोषित
  • हालांकि ये जिले में है पहली मौत
  • अधिकारिक रूप से नही हो पाई पुष्टि

17:12 May 20

नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दुकान की लॉकेशन को लेकर दो विभाग आमने सामने

  • नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दुकान की लॉकेशन को लेकर दो विभाग आमने सामने
  • जिला आबकारी अधिकारी मोहन राम पुनिया ने बयान
  • नागौर SDM और प्लांट कब्जाधारी के बीच विवाद था
  • आबकारी विभाग और अनुज्ञाधारी से इस मामले का कोई नहीं है लेना देना
  • SDM कार्यालय का सीमा ज्ञान सम्पूर्ण चारदीवारी होने की वजह भी

17:12 May 20

कोटा हार्ट अस्पताल लापरवाही से जुड़ी बड़ी खबर, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

  • कोटा हार्ट अस्पताल लापरवाही से जुड़ी बड़ी खबर
  • अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
  • मृतक माया के बेटे पुनीत रोहिड़ा ने दर्ज करवाया मुकदमा दर्ज
  • जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
  • कोटा हार्ट अस्पताल में माया की इलाज के दौरान हुई थी मौत।
  • रेमडीसीवीर की जगह लगाए गए थे पानी के इंजेक्शन
  • माया के रेमडीसीवीर इंजेक्शन चुरा कर बेच दिए थे नर्सिंगकर्मी ने

17:11 May 20

जयपुरः जयपुर के चित्रकूट में भारी बारिश के चलते गिरा बरगद का पेड़

  • जयपुरः जयपुर के चित्रकूट में भारी बारिश के चलते गिरा बरगद का पेड़
  • वन विभाग ने पेड़ का किया ट्रांसप्लांट
  • क्रेन की सहायता से पेड़ को उठाकर झालाना जंगल में किया ट्रांसप्लांट
  • बुधवार को तेज बारिश के चलते गिर गया था पेड़
  • पहले भी आधा दर्जन पेड़ों का झालाना में किया जा चुका है ट्रांसप्लांट

17:11 May 20

  • जयपुरः औषधि विभाग की कार्रवाई जारी
  • औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • अजमेर रोड हीरापुरा पर स्थित सारथी फार्मेसी, शॉप नंबर 5 का किया डिकॉय ऑपरेशन
  • 2000 का फ्लो ऑक्सीमीटर ग्राहक को ₹3000 में देना पाया
  • एपिडेमिक एक्ट के तहत दर्ज करवाई गई FIR

17:10 May 20

जयपुरः सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट, लिखा- ब्लैक फंगस के मरीजों का सम्पूर्ण विवरण राज्य सरकार के पास होना आवश्यक है

  • जयपुरः सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट।
  • ब्लैक फंगस के मरीजों का सम्पूर्ण विवरण राज्य सरकार के पास होना आवश्यक है।
  • इसके दृष्टिगत पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अन्तर्गत ही।
  • राजस्थान महामारी अधिनियम,2020 के अन्तर्गत।
  • MUCORMYCOSIS को सम्पूर्ण राज्य में महामारी।
  • तथा नोटिफिअबल डिजीज अधिसूचित किया गया है।

17:10 May 20

जयपुरः बीलवा कोविड सेंटर में मॉनिटर लिजर्ड आने से मचा हड़कंप

  • जयपुरः बीलवा कोविड सेंटर में मॉनिटर लिजर्ड आने से मचा हड़कंप
  • डॉक्टर चेंबर में घुसा मॉनिटर लिजर्ड
  • सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
  • मॉनिटर लिजर्ड को किया गया रेस्क्यू
  • रेस्क्यू के बाद मिली राहत की सांस

16:30 May 20

जयपुरः कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे युवा

  • जयपुरः कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे युवा
  • रोजाना रात को जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने की कर रहे व्यवस्था
  • 20 से ज्यादा लोग रोजाना पहुंचा रहे जरूरतमंद लोगों को खाना
  • सभी लोग हैं कर्बला युवा शांति और सुधार समिति के सदस्य
  • समिति के सदस्य कर रहे पुलिस प्रशासन का भी सहयोग

16:30 May 20

  • जयपुरः आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आज
  • प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार लेंगे बैठक
  • शाम 7 बजे लेंगे वर्चुअल बैठक

16:19 May 20

रेनवाल (जयपुर): जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का दौरा

  • रेनवाल (जयपुर): जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का दौरा,
  • नेहरा ने रेनवाल, जोबनेर, सांभर, फुलेरा सहित रेनवाल में कोविड परामर्श एवं केयर सेंटर का लिया जायजा,
  • व्यवस्थाओं का दौरा कर आवश्यक दिए दिशा निर्देश

16:19 May 20

जोधपुरः मिलकमेंन कॉलोनी में एनडीपीएस की कार्रवाई

  • जोधपुरः मिलकमेंन कॉलोनी में एनडीपीएस की कार्यवाही
  • 2 किलो अफीम और नगदी बरामद
  • एसीपी नूर मोहम्मद और शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर
  • कुछ देर में पुलिस करेगी पूरा खुलासा

16:18 May 20

जयपुरः कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए एनएसयूआई की पहल

  • जयपुरः कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए एनएसयूआई की पहल
  • परिजनों को राजधानी में मुफ्त रहने और खाने की दी जाएगी सुविधा
  • गोपालपुरा और गुर्जर की थड़ी इलाके बनाए आवास
  • एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने दी जानकारी
  • एनएसयूआई ने मुफ्त भोजन, मुफ्त ए्म्बुलेंस, और मास्क-सेनेटाइजर वितरण की पहले से चला रखी है मुहिम

16:18 May 20

सिरोहीः सौतेले पिता द्वारा नाबालिग बच्चे से अमानवीयता, पिता ने बच्चे के शरीर पर दागे बीड़ी, सिगरेट के निशान

  • सिरोहीः  सौतेले पिता द्वारा नाबालिग बच्चे से अमानवीयता
  • पिता ने बच्चे के शरीर पर दागे बीड़ी, सिगरेट के निशान
  • सिरोही बाल कल्याण समिति ने मामले में लिया संज्ञान
  • मामले में कोतवाली पुलिस को दिए मामला दर्ज के निर्देश
  • बच्चे का करवाया जा रहा है मेडिकल
  • बच्चे की माँ भी बताई जा रही है लापता
  • जांच में जुटी पुलिस

15:31 May 20

  • 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से होगा कोविड सामग्री वितरण महाभियान का आगाज
  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सुबह 11 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम में होंगे शामिल

15:06 May 20

अलवर पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, ईएसआईसी अस्पताल में अधिकारियों से कर रहे हैं चर्चा

  • अलवर पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, अलवर के ईएसआईसी होस्पिटल में अधिकारियों से कर रहे हैं चर्चा
  • जिला कलेक्टर, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, शहर विधायक संजय शर्मा हैं मौजूद।

15:06 May 20

जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर के हाथी पालकों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

  • जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर के हाथी पालकों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र
  • आमेर महल में हाथी सवारी एवं हाथी गांव बंद होने के कारण हाथी पालकों के समक्ष आजीविका का संकट,
  • आर्थिक मदद करे राज्य सरकार

15:05 May 20

नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दुकान की लॉकेशन को लेकर उपजा विवाद

  • नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दुकान की लॉकेशन को लेकर उपजा विवाद
  • एसडीएम नागौर अमित चौधरी ने  शराब को किया जब्त JCB मशीन से केबिन को तोड़ा
  • केबिन हटाने के बाद आबकारी निरोधक दल पहुंचा मानासर
  • कोतवाली  CI जितेन्द सिह और नगर परिषद की टीम मौके पर
  • आबकारी विभाग ने देशी मदिरा कंपोजिट दुकान की थी आंवटित

15:05 May 20

जयपुरः जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा पहुंचे सांभर और फुलेरा के दौरे पर

  • जयपुरः जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा पहुंचे सांभर और फुलेरा के दौरे पर
  • ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण काबू करने के उपायों की समीक्षा की
  • सीएचसी को कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

15:04 May 20

सदर थाना परिसर में चाकूबाजी का मामला, दो घायल एक को किया टोंक रेफर

  • टोंक के निवाई से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
  • सदर थाना परिसर में चाकूबाजी का मामला
  • चाकूबाजी में दो घायल एक को किया टोंक रेफर
  • घायल  आशीष प्रजापत को किया टोंक रेफर
  • सदर थाना प्रभारी बन्नाराम के सामने हुई घटना थाना प्रभारी को भी आई हल्की चोट
  • मामूली कहासुनी बदली चाकूबाजी में
  • घायल ग्यारसी लाल प्रजापत का चल रहा है राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में इलाज, आरोपी फरार

13:28 May 20

अब बीकाणा मॉडल की चर्चा !

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डीएम से वीसी
  • बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता ने छोड़ा प्रभाव
  • साढ़े नौ मिनट तक बोले कलेक्टर
  • प्रधानमंत्री को दिया पूरा फीडबैक
  • ऑक्सीजन के अपव्वय को रोकने को लेकर किए प्रयासों की दी जानकारी
  • साथ ही डोर-टू-डोर सर्वे को लेकर काम की दी जानकारी
  • कांट्रेक्ट ट्रेसिंग को लेकर संक्रमण रोकने के लिए बताया कारगर
  • ऑक्सीजन मित्र नवाचार पर दिया फीडबैक
  • प्रदेश से एक मात्र कलक्टर से किया पीएम ने संवाद

13:15 May 20

झालावाड़ एसीबी टीम की भवानीमंडी नगरपालिका में बड़ी कार्रवाई

  • 1 लाख 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते 4 घूसखोरों को दबोचा
  • वेतन देने की एवज में मांगी थी रिश्वत
  • एसीबी ने जमादार सुरेश कुमार को दबोचा
  • नगरपालिका भवानीमंडी का EO राधेश्याम हुआ फरार
  • कनिष्ठ अभियंता देवमित्र और जमादार अर्जुन तंवर भी फरार

12:39 May 20

अजमेर : हजारों की संख्या में मृत मिली मछलियां

  • इंसानों के बाद अब मछलियों ने भी तोड़ना शुरू किया दम
  • हजारों की संख्या में मृत मिली मछलियां
  • मृत मछलियों की दुर्गंध फैली पूरे क्षेत्र में
  • स्थानीय पार्षद ने कंट्रोल पर दी सूचना
  • मछलियों के मरने का कारण बताया जा रहा ऑक्सीजन की कमी
  • हालांकि, मत्स्य विभाग को दे दी गयी है सूचना

12:31 May 20

बाड़मेर कमलेश प्रजापत कथित एनकाउंटर मामला

  • सीबीआई से जांच कराने की याचिका पर उच्च न्यायालय ने नोटिस किए जारी
  • कमलेश एनकाउंटर मामले में गृह सचिव सहित 25 को नोटिस जारी
  • कमलेश की पत्नी जशोदा ने याचिका पेश कर सीबीआई से जांच की मांग की

12:08 May 20

गुड़गांव में हुआ अंतिम संस्कार...

  • राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का हुआ अंतिम संस्कार
  • दिल्ली से सटे गुड़गांव में हुआ अंतिम संस्कार

11:50 May 20

नागौर : लाडनूं उपखंड के भिडासरी गांव के स्कूल की छत गिरी

  • कल आई भारी बरसात से पानी से भर गई थी स्कूल की छत
  • रातभर छत पर पानी भरा रहने से गिरी स्कूल की छत
  • छत गिरने से नहीं हुआ कोई हताहत
  • ग्रामीणों ने हादसे की सूचना दी अधिकारियों को दी

11:47 May 20

खेतों से घर वापस जा रहे मां सहित दो बच्चे झरने के पानी में बहे

  • झरने के पानी में बहने से 7 वर्षीय बालक की मौत
  • गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के शाहपुर डांग की घटना
  • पानी में पैर फिसलने से हुआ हादसा
  • पानी के तेज बहाव में मां के हाथ से छूटकर बहा बालक
  • मां एवं 4 वर्षीय बालक को ग्रामीणों ने पानी में कूद कर बचाया  
  • वहीं, 7 वर्षीय बालक हुआ लापता
  • सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन पहुंचा मौके पर
  • एसडीआरएफ की टीम को बुलाया घटना स्थल पर
  • सुबह करीब 8 बजे पानी के ऊपर तैरता मिला नाबालिक का शव

11:10 May 20

गुड़गांव के सेक्टर 32 में होगा अंतिम संस्कार

  • दिल्ली के लोधी रोड की बजाए अब गुड़गांव में ही होगा अंतिम संस्कार
  • गुड़गांव के सेक्टर 32 में होगा अंतिम संस्कार
  • पहाड़िया के परिजन भी पहुंचे  गुड़गांव के पार्क अस्पताल
  • अस्पताल में  कागजी कार्रवाई की औपचारिकता पूरी

10:21 May 20

अजमेर के JLN अस्पताल में हादसा

  • तौकते तूफान के कारण आई सीलन से कार्डियोलॉजी यूनिट की छत का हिस्सा गिरा
  • एक ऑपरेटर चोटिल
  • कम्प्यूटर और अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त

09:51 May 20

ICSI की वेबसाइड पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम

  • CS का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 3 बजे होगा जारी
  • कम्पनी सेक्रेटरी एंट्रेंस टेस्ट 2021का जारी होगा रिजल्ट
  • ICSI की वेबसाइड पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम
  • 8 और 10 मई को ऑनलाइन हुई थी परीक्षा
  • सीसीटी परीक्षा भी 10 जुलाई को होगी आयोजित

09:49 May 20

जोधपुर : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 2 माह पुरानी घटना का दर्ज हुआ मामला

  • जिले के झंवर थाने में दर्ज हुआ मामला
  • 2 माह पुरानी घटना का दर्ज हुआ मामला
  • जांच एसीपी लाबुराम को सौंपी
  • 3 से 4 जने हैं आरोपी

06:27 May 20

जयपुरः रेजीडेंट्स की जीबीएम में हुआ कार्य बहिष्कार को लेकर फैसला, कल सुबह 8 से 10 बजे तक होगा कार्य बहिष्कार

  • राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का अंतिम संस्कार  
  • अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान में  
  • राजकीय सम्मान और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा अंतिम संस्काल

22:52 May 20

जयपुरः रेजीडेंट्स की जीबीएम में हुआ कार्य बहिष्कार को लेकर फैसला, कल सुबह 8 से 10 बजे तक होगा कार्य बहिष्कार

  • जयपुरः रेजीडेंट्स की जीबीएम में हुआ कार्य बहिष्कार को लेकर फैसला
  • कल सुबह 8 से 10 दो घण्टें का होगा कार्य बहिष्कार
  • कोविड ,नॉन कोविड और इमरजेंसी सेवाओं का पूरी तरह 2 घण्टें तक सुबह 8 से 10  होगा कार्य बहिष्कार

22:52 May 20

पाली के सोजत से खबर, सोजत में दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष

  • पाली के सोजत से खबर
  • सोजत में दो पक्षों में आपसी कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष
  • खूनी संघर्ष में भाट्ट समुदाय के दो परिवारों में झगड़ा 7 लोग हुए घायल ।
  • घायलों में एक पक्ष के 2 लोग व दूसरे पक्ष के 5 लोग घायल
  • घायलों में तीन महिला भी है सामील सभी घायलों को जाडन पीएससी से हाई सेंटर किया रेफर।
  • सोजत के मालपुरिया कल्ला गांव की है घटना।
  • शिवपुरा थाना पुलिस व जाडन चौकी पुलिस पहुंची मौके पर।

22:29 May 20

जयपुरः प्रदेश भर में मेडिकल इंटर्न का आंदोलन मामला, कल से संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर जाएंगे इंटर्न

  • जयपुरः प्रदेश भर में मेडिकल इंटर्न का आंदोलन मामला
  • कल से संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर जाएंगे इंटर्न
  • रेजिडेंट्स डॉक्टर्स भी आंदोलन को लेकर ले सकते हैं सख्त रुख
  • कुछ देर में रेजिडेंट्स लेंगे फैसला,

21:17 May 20

छबड़ा (बारां): छबड़ा के लिए राहत भरी खबर, छबड़ा के 102 केस हुए नेगिटिव

  • छबड़ा (बारां): छबड़ा के लिए राहत भरी खबर,
  • छबड़ा के 102 केस हुए नेगिटिव,
  • तो 13 केस आज आये पॉजिटिव,
  • छबड़ा में अब कोरोना पॉजिटिव का घटने लगा है ग्राफ,
  • पॉजिटिव आंकड़े कम होने से लोगो ने ली राहत की सास,
  • चिकित्सा अधिकारी bcmho डॉ0 महेश भूटानी ने  की लोगो से सावधानी बरतने की अपील,

21:16 May 20

  • सोजत (पाली): पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत पहुंचे सोजत ।
  • सोजत शहर में पुलिस अधिकारियों ने साथ निकाली साइकिल रैली।
  • जनचेतना रेली निकाल जनता को किया जागरूक
  • पुलिस उप अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार व थानाधिकारी सहित स्टाफ रहा मौजूद।
  • लोकडाउन व कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जनता से की अपील।

21:15 May 20

जयपुरः महामारी ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा की प्रतिक्रिया, दवा की डिमांड केंद्र सरकार को भेजी है

  • जयपुरः महामारी ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा की प्रतिक्रिया
  • राज्य में लगातार आ रहे है ब्लैक फंगस के मामले
  • इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में शुरू किया गया है ओपीडी और वार्ड, जहां करीब 50 से ज्यादा मरीज भर्ती
  • ब्लैक फंगस की मुख्य दवा को भारत सरकार ने किया है अधिकृत
  • राज्य में ब्लैक फंगस के केसेज के हिसाब से दवा की डिमांड भेजी गई है केंद्र सरकार को
  • अब केंद्र सरकार को भेजनी है ब्लैक फंगस की मुख्य दवा "लाइपोजोमल एम्फोटेरेसिन बी" राजस्थान को

21:14 May 20

दौसाः प्रशासन ने किया फर्जी डॉक्टर्स का इलाज

  • दौसाः प्रशासन ने किया फर्जी डॉक्टर्स का इलाज,,
  • झोलाछाप डॉक्टर्स पर कसा शिकंजा,
  • कई झोलाछाप डाक्टरों के क्लिनिकों को किया सीज,
  • दो जांच लैब सहित 9 जगहों पर कार्रवाई की,
  • बांदीकुई SDM नीरज मीना,तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, CI राजेंद्र मीना,BCMHO डॉ.अशोक सिंह रहे मौजूद,,
  • बांदीकुई उपखंड क्षेत्र में की कार्रवाई,
  • झोलाछाप चिकित्सकों में मचा हड़कंप

21:13 May 20

जयपुरः सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र

  • जयपुरः सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र
  • UTI इंफेक्शन से संबंधित अल्ट्रासाउंड कराया राज्यपाल ने
  • यूरिन इंफेक्शन संबंधित मामलों में होता है यह टेस्ट.

21:13 May 20

जयपुरः पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को किराए पर देने का मामला, हाइकोर्ट में कल होगी जनहित याचिका पर सुनवाई

  • जयपुरः पीएम केयर फंड से आए वेंटिलेटर निजी अस्पतालों को किराए पर देने का मामला
  • हाइकोर्ट में कल होगी जनहित याचिका पर सुनवाई
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ करेगी मामले पर सुनवाई
  • भुवनेश शर्मा व अन्य ने दायर की है जनहित याचिका
  • खंडपीठ पूर्व में राज्य सरकार से मांग चुकी है जवाब

21:13 May 20

  • जयपुरः वकीलों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग
  • हाइकोर्ट में पेश हुई जनहित याचिका
  • बार कौंसिल सदस्य महेश शर्मा ने दायर की है याचिका
  • सीजे इंद्रजीत महान्ति की खंडपीठ कल करेगी याचिका पर सुनवाई

21:12 May 20

जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला, निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल की जमानत याचिका पर फैसला कल

  • जयपुरः हाईवे निर्माण कंपनी से रिश्वत लेने से जुड़ा मामला
  • निलंबित आईपीएस मनीष अग्रवाल की जमानत याचिका पर फैसला कल
  • दलाल गोपाल सिंह और नीरज मीणा की जमानत याचिकाओं पर भी होगा फैसला
  • जस्टिस पंकज भंडारी सुनाएंगे फैसला
  • अदालत ने गत दिनों मामले में आदेश  रखा था सुरक्षित

19:49 May 20

सिरोहीः आबूरोड से बड़ी खबर, वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला

  • सिरोहीः आबूरोड से बड़ी खबर
  • वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला, बोलेरो सवार बदमाशों ने चढ़ाई कार, 3 कर्मचारियों पर चढ़ाई कार, तीनों घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती
  • गुजरात के अम्बाजी थाना क्षेत्र के कोटेश्वर का मामला

19:49 May 20

विधायक कालीचरण सराफ ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र

  • विधायक कालीचरण सराफ ने जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
  • चिकित्सकीय उपकरण खरीद हेतु महेश नगर डिस्पेंसरी में 3.60 लाख तथा आयुर्वेदिक औषधी वितरण हेतु 5 लाख की राशि जारी की,कलेक्टर को लिखा पत्र -कालीचरण सराफ
  • पूर्व में जयपुरिया में 25 लाख,शहरी प्राथ.स्वा. केंद्र बाई जी कोठी में 20.20 लाख तथा विधानसभा क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए 3 करोड़ विधायक कोष से दिए -कालीचरण सराफ

19:48 May 20

जयपुरः कोरोना ड्यूटी में लगे माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी

  • जयपुरः कोरोना ड्यूटी में लगे माध्यमिक शिक्षा के कर्मचारियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी
  • शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर दी जानकारी
  • माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किए इस सम्बन्ध में आदेश

19:19 May 20

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी लिखा पत्र

  • प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का ट्वीट
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी लिखा पत्र
  • पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से किया अनुरोध
  • कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए जब तक कोरोना वायरस का कहर थम नहीं जाता
  • तब तक प्रदेश में उचित मूल्यों की दुकानों से राशन वितरण की व्यवस्था बायोमेट्रिक सत्यापन के स्थान पर ओटीपी सिस्टम से की जावें।

19:19 May 20

जयपुरः कर्नल राज्यवर्धन ने झोटवाड़ा के भूतपूर्व सैनिकों से कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर किया संवाद

  • जयपुरः कर्नल राज्यवर्धन ने झोटवाड़ा के भूतपूर्व सैनिकों से कोरोना आपदा प्रबंधन को लेकर किया संवाद।
  • सैनिक के अनुभव का लाभ पूरे देश को मिलना चाहिए
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए यह भी देश सेवा का ही अवसर

19:18 May 20

कालवाड़: थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को धर दबोचा

  • कालवाड़: थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को धर दबोचा
  • शातिर चोर ने पांच चार पहिया वाहन वही तीन दुपहिया वाहन भी करे बरामद

19:18 May 20

  • नाथद्वारा (राजसमंद): ACB की कार्रवाई की सूचना,
  • लालबाग नाथद्वारा में कार्रवाई की सूचना,
  • लॉकडाउन में बजरी के डम्पर निकालने की एवज में गार्ड ने मांगे 50 हजार
  • ACB asp हर्ष रतनू के नेतृत्व में दल के नाथद्वारा में दबिश देने की सूचना ।

18:19 May 20

जयपुरः रेजीडेंट्स के कार्य बहिष्कार से जुड़ी अपडेट, कुछ देर में सरकार के साथ होगी वार्ता

  • जयपुरः रेजीडेंट्स के कार्य बहिष्कार से जुड़ी अपडेट
  • आज शाम तक का अल्टीमेटम दिया गया है राज्य सरकार को रेजीडेंट्स की तरफ से
  • कुछ देर में सरकार के साथ वार्ता होगी रेजीडेंट्स की
  • मांगो को लेकर लिखित में चाहते है रेजीडेंट्स

18:17 May 20

जैसलमेरः भणियाणा सरकारी स्कूल के टीचर सहित तीन गिरफ्तार

  • जैसलमेरः भणियाणा सरकारी स्कूल के टीचर सहित तीन गिरफ्तार
  • स्कूल के छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में हुई गिरफ्तारी
  • गत 5 फरवरी 2021 का है मामला
  • सरकारी टीचर ओमप्रकाश कड़वासरा ,वार्डन रावलचन्द ,महावीरसिंह को भणियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • भिखोड़ाई निवासी चुतरराम पुत्र आईदान ने ट्रेन के आगे कूद की थी आत्महत्या
  • पुलिस जांच में सामना आया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला
  • सरकारी टीचर ओमप्रकाश चला रहा बीआर माध्यमिक उच्च माध्यमिक निजी विद्यालय व हॉस्टल
  • जांच अधिकारी DYSP फ़ाउलाल मीणा ने की गिरफ्तारी

18:17 May 20

अजमेरः एक माह बाद कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में आई भारी गिरावट

  • अजमेरः एक माह बाद कोरोना पॉजिटिव के आंकड़ों में आई भारी गिरावट,
  • जिले में मिले कोरोना के सिर्फ 134 नए मरीज, वहीं 4 पॉजिटिव मरीजों ने तोड़ा दम,
  • लगातार बढ़ते आंकड़ों से आज मिली आंशिक राहत

17:51 May 20

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल

  • नागौर के मेड़तासिटी से खबर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो,
  • एक युवक की बेरहमी से की जा रही मारपीट,
  • वीडियो में दो व्यक्ति लाठियों से कर रहे मारपीट,
  • डोडियाना गांव का बताया जा रहा मामला,

17:43 May 20

हनुमानगढ़ः टिब्बी में वृद्धा की मौत के मामले में नहीं सुलझा विवाद

  • हनुमानगढ़ः टिब्बी में वृद्धा की मौत के मामले में नहीं सुलझा विवाद
  • सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का टिब्बी थाना पर धरना जारी
  • एसपी सहित आला अधिकारियों से वार्ता हुई विफल
  • ग्रामीणों और माकपा कार्यकर्ताओं ने कल बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
  • 2 दिन पूर्व वृद्धा बलवीर कौर की हुई थी मौत
  • दो दिन से वृद्धा का शव पड़ा है मोर्चरी में
  • टिब्बी पुलिस पत्थरबाजी में बता रही है मौत
  • ग्रामीण और परिजन टिब्बी पुलिस की पिटाई से हत्या का लगा रहे हैं आरोप

17:43 May 20

  • केकड़ी-आज आए 13 पाॅजीटिव,4  केकड़ी शहर व 9 ग्रामीण इलाके में आए पाॅजीटिव,63 सैंपल की हुई जांच

17:43 May 20

  • 6 आईएफ़एस के तबादले

17:13 May 20

हनुमानगढः एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में 24 घण्टे में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

  • हनुमानगढः एक  व्यक्ति की हत्या के आरोप में 24 घण्टे में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • गांव में मछलियां पकड़ने गए दो युवकों पर कुछ लोगो ने दो दिन पूर्व किया था हमला
  • हमले में प्रीतम सिंह नाम के व्यक्ति की हो गई थी मौत
  • टिब्बी थाना क्षेत्र के शेरेका ग्राम पंचायत का है मामला

17:12 May 20

किशनगढ़ः अजमेर जिले में कोरोना ब्लैक फंगस से पहली मौत

  • किशनगढ़ः अजमेर जिले में कोरोना ब्लैक फंगस से पहली मौत।
  • ब्लेक फंगस से अरांई में एक की मौत।
  • ब्लेक फंगस का शिकार हुए अराईं के शिक्षक रामेश्वर प्रसाद सिंह।
  • कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके थे रामेश्वर प्रसाद।
  • जयपुर में उपचार के दौरान दुखद निधन ।
  • कोरोना के मरीजों में दहशत का माहौल।
  • सरकार ने भी ब्लैक फंगस को कर दिया है महामारी घोषित
  • हालांकि ये जिले में है पहली मौत
  • अधिकारिक रूप से नही हो पाई पुष्टि

17:12 May 20

नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दुकान की लॉकेशन को लेकर दो विभाग आमने सामने

  • नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दुकान की लॉकेशन को लेकर दो विभाग आमने सामने
  • जिला आबकारी अधिकारी मोहन राम पुनिया ने बयान
  • नागौर SDM और प्लांट कब्जाधारी के बीच विवाद था
  • आबकारी विभाग और अनुज्ञाधारी से इस मामले का कोई नहीं है लेना देना
  • SDM कार्यालय का सीमा ज्ञान सम्पूर्ण चारदीवारी होने की वजह भी

17:12 May 20

कोटा हार्ट अस्पताल लापरवाही से जुड़ी बड़ी खबर, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

  • कोटा हार्ट अस्पताल लापरवाही से जुड़ी बड़ी खबर
  • अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज
  • मृतक माया के बेटे पुनीत रोहिड़ा ने दर्ज करवाया मुकदमा दर्ज
  • जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
  • कोटा हार्ट अस्पताल में माया की इलाज के दौरान हुई थी मौत।
  • रेमडीसीवीर की जगह लगाए गए थे पानी के इंजेक्शन
  • माया के रेमडीसीवीर इंजेक्शन चुरा कर बेच दिए थे नर्सिंगकर्मी ने

17:11 May 20

जयपुरः जयपुर के चित्रकूट में भारी बारिश के चलते गिरा बरगद का पेड़

  • जयपुरः जयपुर के चित्रकूट में भारी बारिश के चलते गिरा बरगद का पेड़
  • वन विभाग ने पेड़ का किया ट्रांसप्लांट
  • क्रेन की सहायता से पेड़ को उठाकर झालाना जंगल में किया ट्रांसप्लांट
  • बुधवार को तेज बारिश के चलते गिर गया था पेड़
  • पहले भी आधा दर्जन पेड़ों का झालाना में किया जा चुका है ट्रांसप्लांट

17:11 May 20

  • जयपुरः औषधि विभाग की कार्रवाई जारी
  • औषधि नियंत्रक राजाराम शर्मा के निर्देश पर हुई कार्रवाई
  • अजमेर रोड हीरापुरा पर स्थित सारथी फार्मेसी, शॉप नंबर 5 का किया डिकॉय ऑपरेशन
  • 2000 का फ्लो ऑक्सीमीटर ग्राहक को ₹3000 में देना पाया
  • एपिडेमिक एक्ट के तहत दर्ज करवाई गई FIR

17:10 May 20

जयपुरः सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट, लिखा- ब्लैक फंगस के मरीजों का सम्पूर्ण विवरण राज्य सरकार के पास होना आवश्यक है

  • जयपुरः सीएम अशोक गहलोत का ट्वीट।
  • ब्लैक फंगस के मरीजों का सम्पूर्ण विवरण राज्य सरकार के पास होना आवश्यक है।
  • इसके दृष्टिगत पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अन्तर्गत ही।
  • राजस्थान महामारी अधिनियम,2020 के अन्तर्गत।
  • MUCORMYCOSIS को सम्पूर्ण राज्य में महामारी।
  • तथा नोटिफिअबल डिजीज अधिसूचित किया गया है।

17:10 May 20

जयपुरः बीलवा कोविड सेंटर में मॉनिटर लिजर्ड आने से मचा हड़कंप

  • जयपुरः बीलवा कोविड सेंटर में मॉनिटर लिजर्ड आने से मचा हड़कंप
  • डॉक्टर चेंबर में घुसा मॉनिटर लिजर्ड
  • सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
  • मॉनिटर लिजर्ड को किया गया रेस्क्यू
  • रेस्क्यू के बाद मिली राहत की सांस

16:30 May 20

जयपुरः कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे युवा

  • जयपुरः कोरोना काल में लोगों की सेवा कर रहे युवा
  • रोजाना रात को जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने की कर रहे व्यवस्था
  • 20 से ज्यादा लोग रोजाना पहुंचा रहे जरूरतमंद लोगों को खाना
  • सभी लोग हैं कर्बला युवा शांति और सुधार समिति के सदस्य
  • समिति के सदस्य कर रहे पुलिस प्रशासन का भी सहयोग

16:30 May 20

  • जयपुरः आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आज
  • प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार लेंगे बैठक
  • शाम 7 बजे लेंगे वर्चुअल बैठक

16:19 May 20

रेनवाल (जयपुर): जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का दौरा

  • रेनवाल (जयपुर): जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का दौरा,
  • नेहरा ने रेनवाल, जोबनेर, सांभर, फुलेरा सहित रेनवाल में कोविड परामर्श एवं केयर सेंटर का लिया जायजा,
  • व्यवस्थाओं का दौरा कर आवश्यक दिए दिशा निर्देश

16:19 May 20

जोधपुरः मिलकमेंन कॉलोनी में एनडीपीएस की कार्रवाई

  • जोधपुरः मिलकमेंन कॉलोनी में एनडीपीएस की कार्यवाही
  • 2 किलो अफीम और नगदी बरामद
  • एसीपी नूर मोहम्मद और शास्त्रीनगर थाना पुलिस मौके पर
  • कुछ देर में पुलिस करेगी पूरा खुलासा

16:18 May 20

जयपुरः कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए एनएसयूआई की पहल

  • जयपुरः कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए एनएसयूआई की पहल
  • परिजनों को राजधानी में मुफ्त रहने और खाने की दी जाएगी सुविधा
  • गोपालपुरा और गुर्जर की थड़ी इलाके बनाए आवास
  • एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने दी जानकारी
  • एनएसयूआई ने मुफ्त भोजन, मुफ्त ए्म्बुलेंस, और मास्क-सेनेटाइजर वितरण की पहले से चला रखी है मुहिम

16:18 May 20

सिरोहीः सौतेले पिता द्वारा नाबालिग बच्चे से अमानवीयता, पिता ने बच्चे के शरीर पर दागे बीड़ी, सिगरेट के निशान

  • सिरोहीः  सौतेले पिता द्वारा नाबालिग बच्चे से अमानवीयता
  • पिता ने बच्चे के शरीर पर दागे बीड़ी, सिगरेट के निशान
  • सिरोही बाल कल्याण समिति ने मामले में लिया संज्ञान
  • मामले में कोतवाली पुलिस को दिए मामला दर्ज के निर्देश
  • बच्चे का करवाया जा रहा है मेडिकल
  • बच्चे की माँ भी बताई जा रही है लापता
  • जांच में जुटी पुलिस

15:31 May 20

  • 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से होगा कोविड सामग्री वितरण महाभियान का आगाज
  • प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सुबह 11 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम में होंगे शामिल

15:06 May 20

अलवर पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, ईएसआईसी अस्पताल में अधिकारियों से कर रहे हैं चर्चा

  • अलवर पहुंचे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, अलवर के ईएसआईसी होस्पिटल में अधिकारियों से कर रहे हैं चर्चा
  • जिला कलेक्टर, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, शहर विधायक संजय शर्मा हैं मौजूद।

15:06 May 20

जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर के हाथी पालकों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

  • जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर के हाथी पालकों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र
  • आमेर महल में हाथी सवारी एवं हाथी गांव बंद होने के कारण हाथी पालकों के समक्ष आजीविका का संकट,
  • आर्थिक मदद करे राज्य सरकार

15:05 May 20

नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दुकान की लॉकेशन को लेकर उपजा विवाद

  • नागौर SDM कार्यालय के पास शराब की दुकान की लॉकेशन को लेकर उपजा विवाद
  • एसडीएम नागौर अमित चौधरी ने  शराब को किया जब्त JCB मशीन से केबिन को तोड़ा
  • केबिन हटाने के बाद आबकारी निरोधक दल पहुंचा मानासर
  • कोतवाली  CI जितेन्द सिह और नगर परिषद की टीम मौके पर
  • आबकारी विभाग ने देशी मदिरा कंपोजिट दुकान की थी आंवटित

15:05 May 20

जयपुरः जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा पहुंचे सांभर और फुलेरा के दौरे पर

  • जयपुरः जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा पहुंचे सांभर और फुलेरा के दौरे पर
  • ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण काबू करने के उपायों की समीक्षा की
  • सीएचसी को कोविड केयर सेंटर बनाने को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
  • प्रशासनिक और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

15:04 May 20

सदर थाना परिसर में चाकूबाजी का मामला, दो घायल एक को किया टोंक रेफर

  • टोंक के निवाई से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
  • सदर थाना परिसर में चाकूबाजी का मामला
  • चाकूबाजी में दो घायल एक को किया टोंक रेफर
  • घायल  आशीष प्रजापत को किया टोंक रेफर
  • सदर थाना प्रभारी बन्नाराम के सामने हुई घटना थाना प्रभारी को भी आई हल्की चोट
  • मामूली कहासुनी बदली चाकूबाजी में
  • घायल ग्यारसी लाल प्रजापत का चल रहा है राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में इलाज, आरोपी फरार

13:28 May 20

अब बीकाणा मॉडल की चर्चा !

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डीएम से वीसी
  • बीकानेर कलेक्टर नमित मेहता ने छोड़ा प्रभाव
  • साढ़े नौ मिनट तक बोले कलेक्टर
  • प्रधानमंत्री को दिया पूरा फीडबैक
  • ऑक्सीजन के अपव्वय को रोकने को लेकर किए प्रयासों की दी जानकारी
  • साथ ही डोर-टू-डोर सर्वे को लेकर काम की दी जानकारी
  • कांट्रेक्ट ट्रेसिंग को लेकर संक्रमण रोकने के लिए बताया कारगर
  • ऑक्सीजन मित्र नवाचार पर दिया फीडबैक
  • प्रदेश से एक मात्र कलक्टर से किया पीएम ने संवाद

13:15 May 20

झालावाड़ एसीबी टीम की भवानीमंडी नगरपालिका में बड़ी कार्रवाई

  • 1 लाख 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते 4 घूसखोरों को दबोचा
  • वेतन देने की एवज में मांगी थी रिश्वत
  • एसीबी ने जमादार सुरेश कुमार को दबोचा
  • नगरपालिका भवानीमंडी का EO राधेश्याम हुआ फरार
  • कनिष्ठ अभियंता देवमित्र और जमादार अर्जुन तंवर भी फरार

12:39 May 20

अजमेर : हजारों की संख्या में मृत मिली मछलियां

  • इंसानों के बाद अब मछलियों ने भी तोड़ना शुरू किया दम
  • हजारों की संख्या में मृत मिली मछलियां
  • मृत मछलियों की दुर्गंध फैली पूरे क्षेत्र में
  • स्थानीय पार्षद ने कंट्रोल पर दी सूचना
  • मछलियों के मरने का कारण बताया जा रहा ऑक्सीजन की कमी
  • हालांकि, मत्स्य विभाग को दे दी गयी है सूचना

12:31 May 20

बाड़मेर कमलेश प्रजापत कथित एनकाउंटर मामला

  • सीबीआई से जांच कराने की याचिका पर उच्च न्यायालय ने नोटिस किए जारी
  • कमलेश एनकाउंटर मामले में गृह सचिव सहित 25 को नोटिस जारी
  • कमलेश की पत्नी जशोदा ने याचिका पेश कर सीबीआई से जांच की मांग की

12:08 May 20

गुड़गांव में हुआ अंतिम संस्कार...

  • राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का हुआ अंतिम संस्कार
  • दिल्ली से सटे गुड़गांव में हुआ अंतिम संस्कार

11:50 May 20

नागौर : लाडनूं उपखंड के भिडासरी गांव के स्कूल की छत गिरी

  • कल आई भारी बरसात से पानी से भर गई थी स्कूल की छत
  • रातभर छत पर पानी भरा रहने से गिरी स्कूल की छत
  • छत गिरने से नहीं हुआ कोई हताहत
  • ग्रामीणों ने हादसे की सूचना दी अधिकारियों को दी

11:47 May 20

खेतों से घर वापस जा रहे मां सहित दो बच्चे झरने के पानी में बहे

  • झरने के पानी में बहने से 7 वर्षीय बालक की मौत
  • गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के शाहपुर डांग की घटना
  • पानी में पैर फिसलने से हुआ हादसा
  • पानी के तेज बहाव में मां के हाथ से छूटकर बहा बालक
  • मां एवं 4 वर्षीय बालक को ग्रामीणों ने पानी में कूद कर बचाया  
  • वहीं, 7 वर्षीय बालक हुआ लापता
  • सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन पहुंचा मौके पर
  • एसडीआरएफ की टीम को बुलाया घटना स्थल पर
  • सुबह करीब 8 बजे पानी के ऊपर तैरता मिला नाबालिक का शव

11:10 May 20

गुड़गांव के सेक्टर 32 में होगा अंतिम संस्कार

  • दिल्ली के लोधी रोड की बजाए अब गुड़गांव में ही होगा अंतिम संस्कार
  • गुड़गांव के सेक्टर 32 में होगा अंतिम संस्कार
  • पहाड़िया के परिजन भी पहुंचे  गुड़गांव के पार्क अस्पताल
  • अस्पताल में  कागजी कार्रवाई की औपचारिकता पूरी

10:21 May 20

अजमेर के JLN अस्पताल में हादसा

  • तौकते तूफान के कारण आई सीलन से कार्डियोलॉजी यूनिट की छत का हिस्सा गिरा
  • एक ऑपरेटर चोटिल
  • कम्प्यूटर और अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त

09:51 May 20

ICSI की वेबसाइड पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम

  • CS का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 3 बजे होगा जारी
  • कम्पनी सेक्रेटरी एंट्रेंस टेस्ट 2021का जारी होगा रिजल्ट
  • ICSI की वेबसाइड पर देख सकेंगे परीक्षा परिणाम
  • 8 और 10 मई को ऑनलाइन हुई थी परीक्षा
  • सीसीटी परीक्षा भी 10 जुलाई को होगी आयोजित

09:49 May 20

जोधपुर : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 2 माह पुरानी घटना का दर्ज हुआ मामला

  • जिले के झंवर थाने में दर्ज हुआ मामला
  • 2 माह पुरानी घटना का दर्ज हुआ मामला
  • जांच एसीपी लाबुराम को सौंपी
  • 3 से 4 जने हैं आरोपी

06:27 May 20

जयपुरः रेजीडेंट्स की जीबीएम में हुआ कार्य बहिष्कार को लेकर फैसला, कल सुबह 8 से 10 बजे तक होगा कार्य बहिष्कार

  • राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का अंतिम संस्कार  
  • अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान में  
  • राजकीय सम्मान और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा अंतिम संस्काल
Last Updated : May 20, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.