ETV Bharat / city

जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज राज्य में दर्ज हुए रिकॉर्ड 6 हजार 200 नए संक्रमित - covid-19 vaccination

Rajasthan latest breaking news 14 April 2021
Rajasthan latest breaking news 14 April 2021
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:24 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 9:20 PM IST

21:18 April 14

जैसलमेरः महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

  • जैसलमेरः महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
  • निजी कम्पनी की मनमानी से आहत होकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • जिले के छोड़िया गांव का है मामला
  • महिला को जैसलमेर जिला मुख्यालय किया रेफर
  • रिन्यू पॉवर कम्पनी पर लगाए मनमानी से पेड़ पौधे तोड़ने के आरोप
  • पीड़िता के खेत में से JCB से की गई थी तोड़फोड़

20:55 April 14

सीएम गहलोत की राजनेताओं, धर्मगुरुओं एवं धार्मिक-सामाजिक संगठनों के साथ संवाद

  • राजनेताओ, धर्मगुरूओं एवं धार्मिक-सामाजिक संगठनों के साथ संवाद
  • संक्रमण के भयावह दौर से मुकाबले के लिए
  • सभी के सहयोग की जरूरत - मुख्यमंत्री
  • प्रतिनिधियों ने कठोर कदम उठाने पर सहयोग का आश्वासन दिया

20:53 April 14

कोरोना को लेकर सरकार सख्तः विवाह समारोह में संख्या 50 रहेगी, सरकारी ऑफिस शाम 4 बजे होंगे बन्द, शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्य

  • विवाह समारोह में संख्या 50 की
  • सरकारी ऑफिस 4 बजे होंगे बन्द
  • शाम 6 से  सुबह 6 बजे तक कर्फ्य

20:53 April 14

  • जयपुर में हुई कोरोना वैक्सीन चोरी के मामले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा तंज

20:52 April 14

नागौर : जिले में कोरोना का लगातार हो रहा विस्फोट

  • नागौर : जिले में कोरोना का लगातार हो रहा विस्फोट
  • 60 कोरोना के मामले आए सामने जिले मे 438 एकिटव मरीजों की संख्यां
  • लोगों की लापरवाही पड सकती है भारी
  • कोरोना गाईडलाइन की नही कर रहे पालना
  • अब तक 103 मरीजों की उपचार के दौरान हो चुकी मौत

20:51 April 14

जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज राज्य में दर्ज हुए रिकॉर्ड 6 हजार 200 नए संक्रमित

  • जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट
  • राजस्थान में टूटे कोरोना के सभी रिकार्ड्स
  • आज राज्य में दर्ज हुए रिकॉर्ड 6 हजार 200 नए संक्रमित
  • 24 घंटें में राज्य में रिकॉर्ड 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई
  • राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या हुई 44 हजार 905
  • आज जयपुर में रिकॉर्ड 1325 केस,उदयपुर 918
  • जोधपुर 820,कोटा 646,भीलवाड़ा 355
  • अलवर 279,अजमेर 247

20:51 April 14

उपचुनाव की जंग 2021ः चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हेलीकॉप्टर का होगा इस्तेमाल

  • उपचुनाव की जंग 2021
  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हेलीकॉप्टर का होगा इस्तेमाल
  • आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल 5 स्थानों पर करेंगे सभा
  • तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सभा स्थल पर पहुंचेंगे हेलीकॉप्टर से

18:02 April 14

  • बीकानेरः बेलगाम हो रहा कोरोना
  • लगातार दूसरे दिन महाविस्फोट
  • 194 पॉजिटिव रिपोर्ट
  • अप्रैल में पांचवी बार शतक पार, दोहरे शतक के करीब आंकड़ा
  • अब तक 1200 के करीब पहुंचा आंकड़ा

18:01 April 14

टोंक जिले के कुहाड़ा बुजर्ग गांव के बाड़ो में लगी भीषण आग, आग से लगभग 2 दर्जन जानवरो के जलने की आशंका

  • टोंक जिले के कुहाड़ा बुजर्ग गांव के बाड़ो में लगी भीषण आग,
  • आग से लगभग 2 दर्जन जानवरो के जलने की आशंका,
  • आग की लपेट में आये कई जानवरो के बाड़े,
  • लगातार बढ़ रहा है आग का दायरा,
  • लाम्बा हरिसिंह थाना क्षेत्र की है घटना,
  • मोके पर प्रसाशन ओर पुलिस के अधिकारी मौजूद,

17:59 April 14

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार का बड़ा निर्णय, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
  • 8वीं, 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

17:51 April 14

बाड़मेरः व्यवसायी गणेश मेघवाल आत्महत्या प्रकरण, तीन दिन से धरना जारी,अभी तक नहीं उठाया शव

  • बाड़मेरः व्यवसायी गणेश मेघवाल आत्महत्या प्रकरण
  • तीन दिन से बाड़मेर के राजकीय अस्पताल के धरना जारी,अभी तक नहीं उठाया शव
  • जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई पहुंचे बाड़मेर,सम्भागीय आयुक्त डॉ.राजेश शर्मा पिछले 3 घण्टो से बाड़मेर में
  • लगातर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे मामले की ले रहे हैं जानकारी
  • कुछ ही देर में धरना प्रतिनिधि मंडल करेगा IG व सम्भागीय आयुक्त से मुलाकात
  • भूखण्ड दिलाने व आर्थिक मदद सहित 5 से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

17:51 April 14

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान

  • भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान
  • महामारी के कारण केंद्रीय बोर्ड की 10 वीं की परीक्षाएं रद्द व 12 वीं की स्थगित करने का केंद्र का फैसला स्वागत योग्य- कालीचरण सराफ
  • केंद्र की तर्ज पर राज. बोर्ड की 10 वीं की रद्द व 12 वीं की परीक्षाएं स्थगित करे राज्य सरकार - कालीचरण सराफ
  • आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय ले राज्य सरकार -कालीचरण सराफ

17:32 April 14

भरतपुरः रूपवास क्षेत्र के कंदौली गांव में एक वैन में दम घुटने से तीन बच्चों की मौत की सूचना

  • भरतपुरः रूपवास क्षेत्र के कंदौली गांव में एक वैन में दम घुटने से तीन बच्चों की मौत की सूचना
  • गांव में चल रहा था सत्संग, वैन में घुस गए बच्चे, लॉक हुई वैन
  • दम घुटने से हो गई मौत

17:19 April 14

भरतपुरः अंबेडकर रैली में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

  • भरतपुरः अंबेडकर रैली में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां
  • भरतपुर शहर के बाजार से सैकड़ों की तादाद में लोगों ने निकाली रैली
  • नगर निगम महापौर समेत कई गणमान्य लोग थे रैली में शामिल
  • लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना किए बिना देर तक रैली में रहे शामिल

17:19 April 14

सिरोहीः माउंट आबू के जंगलों में फिर भड़की आग

  • सिरोहीः माउंट आबू के जंगलों में फिर भड़की आग
  • दो स्थानों पर आग लगने की मिल रही है जानकारी
  • माउंट आबू के मुख्य मार्ग पर स्थित गंभीरी नाले में लगी है आग
  • माउंट आबू के पश्चिमी छोर पर स्थित चंदेला की पहाड़ियों पर भी लगी है आग
  • वन विभाग की फायर एवं नगरपालिका की फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का कर रही है प्रयास
  • मौके पर वन विभाग एवं श्रमिक कर रहे हैं आग पर काबू पाने का प्रयास

17:17 April 14

भीलवाड़ा के सहाड़ा से भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट हुए कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने पर जयपुर किया रेफर

  • भीलवाड़ा बिग ब्रेकिंग
  • भाजपा प्रत्याशी हुए कोरोना पोजिटिव
  • सहाडा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पाए गए कोरोना पोजिटिव
  • जाट की तबीयत बिगड़ने पर जयपुर किया रेफर
  • भाजपा प्रत्याशी है डॉ रतन लाल जाट
  • भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने दी जानकारी

17:17 April 14

जयपुर में आउट ऑफ़ कंट्रोल कोरोना, आज रिकॉर्ड 1 हजार 325 नए संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुर में आउट ऑफ़ कंट्रोल कोरोना
  • आज रिकॉर्ड 1 हजार 325 नए संक्रमित हुए दर्ज
  • डेडिकेटेड कोरोना होस्पिटल RUHS में बड़ी संख्या पहुँच रहे मरीज
  • 608 कोरोना संक्रमित वर्तमान में है RUHS में भर्ती
  • इनमें से 102 कोरोना संक्रमित भर्ती है ICU में
  • 24 घंटें में RUHS में भर्ती हुए 150 कोरोना संक्रमित

17:16 April 14

जयपुरः प्रताप नगर इलाके में 50 लाख की रंगदारी के मामले का 72 घंटे में खुलासा

  • जयपुरः प्रताप नगर इलाके में 50 लाख की रंगदारी का मामला
  • 72 घंटे में वारदात का खुलासा
  • टेक्निकल टीम ईस्ट, डीएसटी ईस्ट और प्रताप नगर थाना पुलिस को मिली सफलता
  • गिरोह का खुलासा, हथियार बरामद
  • एक दर्जन नकबजनी व लूट की वारदातों का भी खुलासा
  • एक ब्लाइंड मर्डर का भी हुआ खुलासा

17:16 April 14

जयपुरः विधायक पी आर मीणा कोरोना की जद

  • जयपुरः विधायक पी आर मीणा कोरोना की जद में
  • प्रदेश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल RUHS पहुंचे

16:13 April 14

जयपुर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 1325 केस

  • जयपुर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट
  • पिछले 24 घंटे में जयपुर में सामने आए रिकॉर्ड 1325 केस

15:42 April 14

बहरोडः हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगो की हुई मौके पर मौत

  • बहरोडः हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर
  • दो लोगो की हुई मौके पर मौत
  • हरियाणा बस के चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं दोनों मृतक

15:42 April 14

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में देशी गौवंश आधुनिक दुग्धशाला का उद्घाटन किया
  • राजभवन में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास) बीकानेर द्वारा निर्मित देशी गौवंश आधुनिक दुग्धशाला का उद्घाटन किया।

15:41 April 14

भाजपा मुख्यालय में पहली बार मनाई जाएगी भगवान मीन की जयंती

  • भाजपा मुख्यालय में पहली बार मनाई जाएगी भगवान मीन की जयंती
  • गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बनाएगा जयंती
  • भगवान विष्णु का पहला अवतार है भगवान मीन
  • अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा मुख्यालय में करेगा पूजा अर्चना और मिठाई का वितरण
  • कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सीमित लोगों के बीच होगी पूजा अर्चना

15:40 April 14

जागरण से लौटते समय ट्रॉली पलटने से 28 जने घायल

  • रोहटः सेदरिया गांव में मामा जी के स्थान पर कल रात को पादरला गाँव आहोर जिला जालोर से कल रात्रि को  करीब दो दर्जन से ज्यादा जातरू जागरण करने आये रात को जागरण किया
  • सुबह दर्शन एव प्रसादी लेने के बाद  वापस जलोर जाते समय ऊंदरा व सेदरिया के बीच ट्रॉली पलट जने से 28 जने घायल हो गए
  • पुलिस को मिली सूचना के बाद जेतपुरा पुलिस व  एम्बुलेंस मोके पर पहुंची सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया

13:45 April 14

राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौतों की ऑडिट

  • अप्रैल माह के महज 12 दिन में 133 कोरोना संक्रमितों की मौत
  • इनमें 71 पुरुष, 62 महिला कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
  • 133 में से ग्रामीण 39 और शहरी 94
  • 60 वर्ष से अधिक के 87 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
  • अन्य बीमारियों से ग्रसित इसमें 71 डेथ शामिल
  • अस्पताल में उपचार के दौरान 129 की मौत जबकि
  • मृत अवस्था में अस्पताल लाये गये 4 लोग

13:41 April 14

जोधपुर से बड़ी खबर

  • सोशल मीडिया पर कोरोना को लकेर अफवाह डालना पड़ा भारी
  • जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में 200 लोगो की कोरोना से मौत की जानकारी डालने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • महामंदिर थाना पुलिस ने पंडित अभिषेक जोशी के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • आज सुबह ऑक्सीजन की कमी से 200 लोगो की मौत होने की जानकारी अपनी फेसबुक पर डाली थी अभिषेक ने

12:26 April 14

वैक्सीन की सुरक्षा में सेंध

  • कोल्ड स्टोर से वैक्सीन सेंटर तक ले जाते वक्त गायब हुई 32 वायल
  • को-वैक्सीन की एक वायल में होती है वैक्सीन की 10 डोज
  • कांवटिया अस्पताल ले जाई जा रही थी वैक्सीन
  • जांच के बाद अब पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा

11:36 April 14

सचिन पायलट का बड़ा बयान

  • सचिन पायलट का बयान जल्द पूरे हों वो वादे पूरे जो किये गए थे कमेटी बनाकर
  • सोनिया गांधी के आदेश से बनी है कमेटी, अब उसपर होनी चाहिए कार्रवाई
  • पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा - तीनों उपचुनाव कांग्रेस जीतेगी
  • सबने अच्छा काम किया है, उम्मीदवार अच्छे हैं, टकराव भाजपा में है
  • वहीं कोरोना को लेकर भी बोले पायलट, कहा- हमें अपने अनुभवों से सीखना चाहिए
  • लोगों के मन से भय निकल गया है, लेकिन वायरस गया नहीं है।
  • केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है की हर व्यक्ति को वैक्सीन लगना चाहिए
  • यह आरोप प्रत्यारोप का समय नहीं है, सब लोग गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें

10:17 April 14

राज्यपाल से मिलेगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

  • भाजपा ने उपचुनाव में प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग का आरोप
  • भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज देगा राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन
  • भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर के नेतृत्व में दिया जाएगा ज्ञापन
  • 11:15 बजे भाजपा नेता पहुंचेंगे राज भवन
  • ज्ञापन के जरिए उपचुनाव में अर्धसैनिक बलों की 10 आदमी की होगी मांग
  • प्रतिनिधिमंडल में अलका गुर्जर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल होंगे

10:14 April 14

बाड़मेर व्यवसायी आत्महत्या प्रकरण

  • बाड़मेर में दलित व्यवसायी गणेश मेघवाल आत्महत्या प्रकरण
  • घटना के 50 घण्टे बाद भी परिजन मोर्चरी के आगे दे रहे धरना
  • अम्बेडकर जयंती पर सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रम रद्द
  • अम्बेडकर सर्किल से प्रभात फेरी निकाल करेगे न्याय की मांग

07:23 April 14

जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज राज्य में दर्ज हुए रिकॉर्ड 6 हजार 200 नए संक्रमित

  • एसएमएस अस्पताल में एक बार फिर रेजीडेंट चिकित्सक से मारपीट
  • मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट के साथ हुई देर रात मारपीट
  • मरीज के परिजनों द्वारा आईसीयू में तोड़फोड़ करने का भी लगाया आरोप
  • ऐसे में अस्पताल के सभी रेजिडेंट चिकित्सकों में आक्रोश
  • जार्ड की ओर से जारी किया गया एक बयान
  • कहा आरोपियों को जल्द करे गिरफ्तार नहीं तो समस्त रेजिडेंट चिकित्सक उठाएंगे कड़े कदम

21:18 April 14

जैसलमेरः महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

  • जैसलमेरः महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास
  • निजी कम्पनी की मनमानी से आहत होकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास
  • जिले के छोड़िया गांव का है मामला
  • महिला को जैसलमेर जिला मुख्यालय किया रेफर
  • रिन्यू पॉवर कम्पनी पर लगाए मनमानी से पेड़ पौधे तोड़ने के आरोप
  • पीड़िता के खेत में से JCB से की गई थी तोड़फोड़

20:55 April 14

सीएम गहलोत की राजनेताओं, धर्मगुरुओं एवं धार्मिक-सामाजिक संगठनों के साथ संवाद

  • राजनेताओ, धर्मगुरूओं एवं धार्मिक-सामाजिक संगठनों के साथ संवाद
  • संक्रमण के भयावह दौर से मुकाबले के लिए
  • सभी के सहयोग की जरूरत - मुख्यमंत्री
  • प्रतिनिधियों ने कठोर कदम उठाने पर सहयोग का आश्वासन दिया

20:53 April 14

कोरोना को लेकर सरकार सख्तः विवाह समारोह में संख्या 50 रहेगी, सरकारी ऑफिस शाम 4 बजे होंगे बन्द, शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्य

  • विवाह समारोह में संख्या 50 की
  • सरकारी ऑफिस 4 बजे होंगे बन्द
  • शाम 6 से  सुबह 6 बजे तक कर्फ्य

20:53 April 14

  • जयपुर में हुई कोरोना वैक्सीन चोरी के मामले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कसा तंज

20:52 April 14

नागौर : जिले में कोरोना का लगातार हो रहा विस्फोट

  • नागौर : जिले में कोरोना का लगातार हो रहा विस्फोट
  • 60 कोरोना के मामले आए सामने जिले मे 438 एकिटव मरीजों की संख्यां
  • लोगों की लापरवाही पड सकती है भारी
  • कोरोना गाईडलाइन की नही कर रहे पालना
  • अब तक 103 मरीजों की उपचार के दौरान हो चुकी मौत

20:51 April 14

जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज राज्य में दर्ज हुए रिकॉर्ड 6 हजार 200 नए संक्रमित

  • जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट
  • राजस्थान में टूटे कोरोना के सभी रिकार्ड्स
  • आज राज्य में दर्ज हुए रिकॉर्ड 6 हजार 200 नए संक्रमित
  • 24 घंटें में राज्य में रिकॉर्ड 29 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई
  • राज्य में कोरोना एक्टिव केसेज की संख्या हुई 44 हजार 905
  • आज जयपुर में रिकॉर्ड 1325 केस,उदयपुर 918
  • जोधपुर 820,कोटा 646,भीलवाड़ा 355
  • अलवर 279,अजमेर 247

20:51 April 14

उपचुनाव की जंग 2021ः चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हेलीकॉप्टर का होगा इस्तेमाल

  • उपचुनाव की जंग 2021
  • चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हेलीकॉप्टर का होगा इस्तेमाल
  • आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल 5 स्थानों पर करेंगे सभा
  • तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सभा स्थल पर पहुंचेंगे हेलीकॉप्टर से

18:02 April 14

  • बीकानेरः बेलगाम हो रहा कोरोना
  • लगातार दूसरे दिन महाविस्फोट
  • 194 पॉजिटिव रिपोर्ट
  • अप्रैल में पांचवी बार शतक पार, दोहरे शतक के करीब आंकड़ा
  • अब तक 1200 के करीब पहुंचा आंकड़ा

18:01 April 14

टोंक जिले के कुहाड़ा बुजर्ग गांव के बाड़ो में लगी भीषण आग, आग से लगभग 2 दर्जन जानवरो के जलने की आशंका

  • टोंक जिले के कुहाड़ा बुजर्ग गांव के बाड़ो में लगी भीषण आग,
  • आग से लगभग 2 दर्जन जानवरो के जलने की आशंका,
  • आग की लपेट में आये कई जानवरो के बाड़े,
  • लगातार बढ़ रहा है आग का दायरा,
  • लाम्बा हरिसिंह थाना क्षेत्र की है घटना,
  • मोके पर प्रसाशन ओर पुलिस के अधिकारी मौजूद,

17:59 April 14

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार का बड़ा निर्णय, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

  • कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय
  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
  • 8वीं, 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थी अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

17:51 April 14

बाड़मेरः व्यवसायी गणेश मेघवाल आत्महत्या प्रकरण, तीन दिन से धरना जारी,अभी तक नहीं उठाया शव

  • बाड़मेरः व्यवसायी गणेश मेघवाल आत्महत्या प्रकरण
  • तीन दिन से बाड़मेर के राजकीय अस्पताल के धरना जारी,अभी तक नहीं उठाया शव
  • जोधपुर रेंज आईजी नवज्योति गोगाई पहुंचे बाड़मेर,सम्भागीय आयुक्त डॉ.राजेश शर्मा पिछले 3 घण्टो से बाड़मेर में
  • लगातर जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे मामले की ले रहे हैं जानकारी
  • कुछ ही देर में धरना प्रतिनिधि मंडल करेगा IG व सम्भागीय आयुक्त से मुलाकात
  • भूखण्ड दिलाने व आर्थिक मदद सहित 5 से 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा जाएगा ज्ञापन

17:51 April 14

भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान

  • भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान
  • महामारी के कारण केंद्रीय बोर्ड की 10 वीं की परीक्षाएं रद्द व 12 वीं की स्थगित करने का केंद्र का फैसला स्वागत योग्य- कालीचरण सराफ
  • केंद्र की तर्ज पर राज. बोर्ड की 10 वीं की रद्द व 12 वीं की परीक्षाएं स्थगित करे राज्य सरकार - कालीचरण सराफ
  • आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय ले राज्य सरकार -कालीचरण सराफ

17:32 April 14

भरतपुरः रूपवास क्षेत्र के कंदौली गांव में एक वैन में दम घुटने से तीन बच्चों की मौत की सूचना

  • भरतपुरः रूपवास क्षेत्र के कंदौली गांव में एक वैन में दम घुटने से तीन बच्चों की मौत की सूचना
  • गांव में चल रहा था सत्संग, वैन में घुस गए बच्चे, लॉक हुई वैन
  • दम घुटने से हो गई मौत

17:19 April 14

भरतपुरः अंबेडकर रैली में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

  • भरतपुरः अंबेडकर रैली में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां
  • भरतपुर शहर के बाजार से सैकड़ों की तादाद में लोगों ने निकाली रैली
  • नगर निगम महापौर समेत कई गणमान्य लोग थे रैली में शामिल
  • लोग बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना किए बिना देर तक रैली में रहे शामिल

17:19 April 14

सिरोहीः माउंट आबू के जंगलों में फिर भड़की आग

  • सिरोहीः माउंट आबू के जंगलों में फिर भड़की आग
  • दो स्थानों पर आग लगने की मिल रही है जानकारी
  • माउंट आबू के मुख्य मार्ग पर स्थित गंभीरी नाले में लगी है आग
  • माउंट आबू के पश्चिमी छोर पर स्थित चंदेला की पहाड़ियों पर भी लगी है आग
  • वन विभाग की फायर एवं नगरपालिका की फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का कर रही है प्रयास
  • मौके पर वन विभाग एवं श्रमिक कर रहे हैं आग पर काबू पाने का प्रयास

17:17 April 14

भीलवाड़ा के सहाड़ा से भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट हुए कोरोना पॉजिटिव, तबीयत बिगड़ने पर जयपुर किया रेफर

  • भीलवाड़ा बिग ब्रेकिंग
  • भाजपा प्रत्याशी हुए कोरोना पोजिटिव
  • सहाडा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पाए गए कोरोना पोजिटिव
  • जाट की तबीयत बिगड़ने पर जयपुर किया रेफर
  • भाजपा प्रत्याशी है डॉ रतन लाल जाट
  • भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने दी जानकारी

17:17 April 14

जयपुर में आउट ऑफ़ कंट्रोल कोरोना, आज रिकॉर्ड 1 हजार 325 नए संक्रमित हुए दर्ज

  • जयपुर में आउट ऑफ़ कंट्रोल कोरोना
  • आज रिकॉर्ड 1 हजार 325 नए संक्रमित हुए दर्ज
  • डेडिकेटेड कोरोना होस्पिटल RUHS में बड़ी संख्या पहुँच रहे मरीज
  • 608 कोरोना संक्रमित वर्तमान में है RUHS में भर्ती
  • इनमें से 102 कोरोना संक्रमित भर्ती है ICU में
  • 24 घंटें में RUHS में भर्ती हुए 150 कोरोना संक्रमित

17:16 April 14

जयपुरः प्रताप नगर इलाके में 50 लाख की रंगदारी के मामले का 72 घंटे में खुलासा

  • जयपुरः प्रताप नगर इलाके में 50 लाख की रंगदारी का मामला
  • 72 घंटे में वारदात का खुलासा
  • टेक्निकल टीम ईस्ट, डीएसटी ईस्ट और प्रताप नगर थाना पुलिस को मिली सफलता
  • गिरोह का खुलासा, हथियार बरामद
  • एक दर्जन नकबजनी व लूट की वारदातों का भी खुलासा
  • एक ब्लाइंड मर्डर का भी हुआ खुलासा

17:16 April 14

जयपुरः विधायक पी आर मीणा कोरोना की जद

  • जयपुरः विधायक पी आर मीणा कोरोना की जद में
  • प्रदेश के सबसे बड़े कोविड अस्पताल RUHS पहुंचे

16:13 April 14

जयपुर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 1325 केस

  • जयपुर में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट
  • पिछले 24 घंटे में जयपुर में सामने आए रिकॉर्ड 1325 केस

15:42 April 14

बहरोडः हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगो की हुई मौके पर मौत

  • बहरोडः हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर
  • दो लोगो की हुई मौके पर मौत
  • हरियाणा बस के चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं दोनों मृतक

15:42 April 14

  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में देशी गौवंश आधुनिक दुग्धशाला का उद्घाटन किया
  • राजभवन में राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास) बीकानेर द्वारा निर्मित देशी गौवंश आधुनिक दुग्धशाला का उद्घाटन किया।

15:41 April 14

भाजपा मुख्यालय में पहली बार मनाई जाएगी भगवान मीन की जयंती

  • भाजपा मुख्यालय में पहली बार मनाई जाएगी भगवान मीन की जयंती
  • गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बनाएगा जयंती
  • भगवान विष्णु का पहला अवतार है भगवान मीन
  • अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा मुख्यालय में करेगा पूजा अर्चना और मिठाई का वितरण
  • कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सीमित लोगों के बीच होगी पूजा अर्चना

15:40 April 14

जागरण से लौटते समय ट्रॉली पलटने से 28 जने घायल

  • रोहटः सेदरिया गांव में मामा जी के स्थान पर कल रात को पादरला गाँव आहोर जिला जालोर से कल रात्रि को  करीब दो दर्जन से ज्यादा जातरू जागरण करने आये रात को जागरण किया
  • सुबह दर्शन एव प्रसादी लेने के बाद  वापस जलोर जाते समय ऊंदरा व सेदरिया के बीच ट्रॉली पलट जने से 28 जने घायल हो गए
  • पुलिस को मिली सूचना के बाद जेतपुरा पुलिस व  एम्बुलेंस मोके पर पहुंची सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया

13:45 April 14

राजस्थान में कोरोना से होने वाली मौतों की ऑडिट

  • अप्रैल माह के महज 12 दिन में 133 कोरोना संक्रमितों की मौत
  • इनमें 71 पुरुष, 62 महिला कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
  • 133 में से ग्रामीण 39 और शहरी 94
  • 60 वर्ष से अधिक के 87 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत
  • अन्य बीमारियों से ग्रसित इसमें 71 डेथ शामिल
  • अस्पताल में उपचार के दौरान 129 की मौत जबकि
  • मृत अवस्था में अस्पताल लाये गये 4 लोग

13:41 April 14

जोधपुर से बड़ी खबर

  • सोशल मीडिया पर कोरोना को लकेर अफवाह डालना पड़ा भारी
  • जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में 200 लोगो की कोरोना से मौत की जानकारी डालने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • महामंदिर थाना पुलिस ने पंडित अभिषेक जोशी के खिलाफ दर्ज किया मामला
  • आज सुबह ऑक्सीजन की कमी से 200 लोगो की मौत होने की जानकारी अपनी फेसबुक पर डाली थी अभिषेक ने

12:26 April 14

वैक्सीन की सुरक्षा में सेंध

  • कोल्ड स्टोर से वैक्सीन सेंटर तक ले जाते वक्त गायब हुई 32 वायल
  • को-वैक्सीन की एक वायल में होती है वैक्सीन की 10 डोज
  • कांवटिया अस्पताल ले जाई जा रही थी वैक्सीन
  • जांच के बाद अब पुलिस में दर्ज कराया मुकदमा

11:36 April 14

सचिन पायलट का बड़ा बयान

  • सचिन पायलट का बयान जल्द पूरे हों वो वादे पूरे जो किये गए थे कमेटी बनाकर
  • सोनिया गांधी के आदेश से बनी है कमेटी, अब उसपर होनी चाहिए कार्रवाई
  • पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा - तीनों उपचुनाव कांग्रेस जीतेगी
  • सबने अच्छा काम किया है, उम्मीदवार अच्छे हैं, टकराव भाजपा में है
  • वहीं कोरोना को लेकर भी बोले पायलट, कहा- हमें अपने अनुभवों से सीखना चाहिए
  • लोगों के मन से भय निकल गया है, लेकिन वायरस गया नहीं है।
  • केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है की हर व्यक्ति को वैक्सीन लगना चाहिए
  • यह आरोप प्रत्यारोप का समय नहीं है, सब लोग गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें

10:17 April 14

राज्यपाल से मिलेगा भाजपा का प्रतिनिधिमंडल

  • भाजपा ने उपचुनाव में प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग का आरोप
  • भाजपा प्रतिनिधिमंडल आज देगा राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन
  • भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर के नेतृत्व में दिया जाएगा ज्ञापन
  • 11:15 बजे भाजपा नेता पहुंचेंगे राज भवन
  • ज्ञापन के जरिए उपचुनाव में अर्धसैनिक बलों की 10 आदमी की होगी मांग
  • प्रतिनिधिमंडल में अलका गुर्जर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी और प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल होंगे

10:14 April 14

बाड़मेर व्यवसायी आत्महत्या प्रकरण

  • बाड़मेर में दलित व्यवसायी गणेश मेघवाल आत्महत्या प्रकरण
  • घटना के 50 घण्टे बाद भी परिजन मोर्चरी के आगे दे रहे धरना
  • अम्बेडकर जयंती पर सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रम रद्द
  • अम्बेडकर सर्किल से प्रभात फेरी निकाल करेगे न्याय की मांग

07:23 April 14

जयपुरः राजस्थान से कोरोना अपडेट, आज राज्य में दर्ज हुए रिकॉर्ड 6 हजार 200 नए संक्रमित

  • एसएमएस अस्पताल में एक बार फिर रेजीडेंट चिकित्सक से मारपीट
  • मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट के साथ हुई देर रात मारपीट
  • मरीज के परिजनों द्वारा आईसीयू में तोड़फोड़ करने का भी लगाया आरोप
  • ऐसे में अस्पताल के सभी रेजिडेंट चिकित्सकों में आक्रोश
  • जार्ड की ओर से जारी किया गया एक बयान
  • कहा आरोपियों को जल्द करे गिरफ्तार नहीं तो समस्त रेजिडेंट चिकित्सक उठाएंगे कड़े कदम
Last Updated : Apr 14, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.