- किशनगढ़ (अजमेर): होटल के बाहर फायरिंग से दहशत
- श्री राजस्थानी ढाबा रेस्टोरेंट अजमेर हाइवे की घटना
- गगवाना गांव क्षेत्र में हाइवे पर है होटल
- गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा
- फायरिंग से होटल कर्मी प्रीतम यादव घायल
- सीओ ग्रामीण पार्थ शर्मा ,गेगल थाना पुलिस मौके पर
- मोके से फायरिंग कर बदमाश फरार
गहलोत मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
22:39 June 02
किशनगढ़ (अजमेर): होटल के बाहर फायरिंग से दहशत
22:39 June 02
- अजमेर : गगवाना बालाजी के निकट फायरिंग युवक प्रीतम यादव पर करीब 9.30 बजे हुई फायरिंग
- घायल प्रीतम को लाया गया जेएलएन हॉस्पिटल,पुलिस कर रही है मामले की जांच
22:38 June 02
- मुख्यमंत्री गुरुवार प्रातः 11:30 बजे जोधपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
22:12 June 02
- प्रमुख शासन सचिव को भी जिम्मेदारी
- निराश्रित बच्चों को लेकर रूपरेखा बनाने के लिए कहा
- गोविंदसिंह डोटासरा ने बताया
- केंद्र का पैकेज राहत देने वाला नहीं है
- राज्य सरकार तत्कालीन राहत देने के लिए कदम उठा रही है
- सीएस को एक विशेष पैकेज तैयार करने के लिए कहा
- ताकि निराश्रित बच्चों को पढ़ने की ,रहने की ,खाने की, पालन पोषण की किसी तरह की दिक्कत ना हो
22:11 June 02
निराश्रित बच्चों पर भी मंत्रिमंडल में हुई चर्चा
- निराश्रित बच्चों पर भी मंत्रिमंडल में हुई चर्चा
- कोरोना के चलते निराश्रित बच्चों को दिया जाएगा सामाजिक सुरक्षा
- मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे विशेष पैकेज की घोषणा
22:10 June 02
- जयपुर ,गहलोत मंत्री परिषद की बैठक
- बैठक के बाद प्रेस से रूबरू हो रहे पीसीसी चीफ डोटासरा
- सिविल लाइन आवास पर पत्रकारों से हो रहे रूबरू
- डोटासरा ने बताया कोरोनावायरस मैनेजमेंट,वैक्सीनेशन , बोर्ड परीक्षा पर हुई चर्चा
- 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने पर बनी सहमति
- मार्किंग को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहित अधिकारी रूपरेखा तैयार करेंगे
- बोर्ड की परीक्षा नहीं होंगी
- लेकिन अगर कोई स्टूडेंट असंतुष्ट रहा संक्रमण खत्म होने के बाद में विकल्प खुला रहेगा
- बाद में दोबारा परीक्षा कराए जाने पर चर्चा होगी
22:00 June 02
गहलोत मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द
- गहलोत मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला
- राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द
21:59 June 02
- जैसलमेरः जिलेभर में आंधी के बाद आई बारिश
- नहरी क्षेत्र सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी
- रेतीले बवंडर के बाद बरसी राहत की बूंदे
- जिले में कई जगहों में बिजली भी हुई बाधित
- नौतपा की गर्मी से मिली राहत
21:59 June 02
कोटाः बलराज सिंह जादौन हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता
- कोटाः बलराज सिंह जादौन हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता
- वारदात में शामिल दो आरोपी बंटी वर्धन व अंकित बच्चा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- उत्तराखंड हल्द्वानी में छिपे हुए थे आरोपी
- भानु गैंग के शार्प शूटर नंदू शूटर ने अपने साथी बंटी वर्धन, अंकित बच्चा, हरीश मीणा के साथ मिलकर ज्यादा वारदात को अंजाम
- 41 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद कोटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- आरोपी नंदू शूटर व हरीश मीणा की तलाश जारी, दोनों है फरार
21:55 June 02
कोटाः स्टेशन थाना क्षेत्र में चाकू और तलवार से हमला कर युवक को किया घायल
- कोटाः स्टेशन थाना क्षेत्र में चाकू और तलवार से हमला कर युवक को किया घायल
- परिजन घायल अवस्था में पीड़ित को लेकर पहुंचे एमबीएस अस्पताल
- अस्पताल में भर्ती करवाने की जगह एमबीएस चौकी पुलिस पुलिसकर्मी ने कहा टाके लगवा कर वापस ले जाओ घर पर
21:54 June 02
गहलोत मंत्रिमंडल में बड़ा फैसला, तमाम मंत्रियों ने परीक्षा रद्द करने पर दी सहमति, सीएम गहलोत करेंगे औपचारिक घोषणा
- गहलोत मंत्रिमंडल में बड़ा फैसला
- तमाम मंत्रियों ने परीक्षा रद्द करने पर दी सहमति
- हालांकि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करनी है औपचारिक घोषणा
21:51 June 02
जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद की बैठक खत्म
- जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद की बैठक खत्म
- लगभग 3:30 घंटे चली बैठक
21:49 June 02
जयपुरः मंत्रिपरिषद की बैठक में बिफरे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर कलक्टर पर लगाया आरोप
- जयपुरः मंत्रिपरिषद की बैठक में बिफरे मंत्री।
- मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर कलेक्टर पर लगाया आरोप।
- कोविड के दौर में निष्क्रिय रहने के लगाए आरोप
- कहा, जयपुर जिला कलेक्टर नहीं निकले हैं कोरोना काल में अपने चेंबर से बाहर
- बैठक में वैक्सीन बर्बादी का भी उठा मुद्दा।
- चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा-।
- वैक्सीन को लेकर छपी खबर है निराधार।
20:59 June 02
चाकसूः रोड लाइटे लगाने के 'ये कैसे मापदंड?
- चाकसूः रोड लाइटे लगाने के 'ये कैसे मापदंड?
- चाकसू नगरपालिका इन दिनों रोड़ लाइटों को लेकर हैं मेहरबान,
- बिना पोल के भी घरों पर ठोकी जा रही है LED लाइटे,
- जिससे बारिश के दिनों में करंट दौड़ने से हो सकता हैं हादसा,
- ऐसे में कौन होगा हादसे का जिम्मेदार?
- एक नोसिखिए नेता ने अपने वार्ड में मकानों पर रोड लाइटे LED लगवा दी,
- जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर,
- ऐसे में पालिका के JEN, AEN की कार्यशैली पर भी उठे सवाल,
- आखिर बिना मापदंडों के लाइट लगाने की यह कैसी लापरवाही,
- स्थानीय लोग भी मामले में आश्चर्यचकित।
20:58 June 02
जयपुरः रफीक खान के पक्ष में उतरे हेरिटेज निगम के पार्षद
- जयपुरः रफीक खान के पक्ष में उतरे हेरिटेज निगम के पार्षद
- पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ आई आर को निरस्त करने की मांग की
- पीसीसी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
- मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में भीड़ इकट्ठी होने का है मामला
20:58 June 02
- जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मांग
- कोरोनाकाल में अनाथ हुये बच्चों व बेसहारा बुर्जुर्गों के लिये राहत पैकेज जारी करें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- पूनियां
- मुफ्त राशन, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये राज्य सरकार- डॉ. पूनियां
- डॉ. पूनियां गहलोत को इस संबंध में 20 मई को पत्र लिखकर कर चुके हैं आग्रह
20:57 June 02
कोटाः पत्नी और बेटे के हत्यारे सुनील डागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कोटाः पत्नी और बेटे के हत्यारे सुनील डागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कल रामपुरा थाना इलाके में पत्नी सीमा और 8 महीने के बच्चे अविनाश पर कुल्हाड़ी से किया था
- सीमा ने घटनास्थल पर ही तोड़ दिया था दम साथी आज सुबह उपचार के दौरान हुई थी अविनाश की मौत
20:57 June 02
जैसलमेरः जिले में मौसम का बदला मिजाज
- जैसलमेरः जिले में मौसम का बदला मिजाज
- नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में आया बवंडर
- बवंडर को लेकर किसान चिंतित
- आसमान में दिख रहा है धूल का गुब्बार
- मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते जारी किया था अलर्ट
20:57 June 02
जयपुरः बंगाल हिंसा व बंगाल के वर्तमान हालातों को लेकर भाजपा जयपुर शहर की वर्चुअल बैठक हुई
- जयपुरः बंगाल हिंसा व बंगाल के वर्तमान हालातों को लेकर भाजपा जयपुर शहर की वर्चुअल बैठक हुई
- आज बंगाल के हालात 1992 के कश्मीर जैसे हो गए हैं - डॉ अनिर्बन गांगुली
- बंगाल की महिला मुख्यमंत्री, टीएमसी द्वारा भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ हो रही बर्बरता पर मौन क्यों हैं - डॉ अनिर्बन गांगुली
20:56 June 02
नागौरः चेनार सरपंच योगेश उर्फ बल्लू पर कोतवाली थाने मे FIR हुई दर्ज
- नागौरः चेनार सरपंच योगेश उर्फ बल्लू पर कोतवाली थाने मे FIR हुई दर्ज
- IG के निर्देश पर सरपंच योगेश उर्फ बल्लू और पंकज भाटी को किया गिरप्तार
- सरपंच योगेश उर्फ बल्लू और पंकज भाटी न्यायधीश के निवास पर किया पेश
- सरपंच योगेश उर्फ बल्लू दो दिन की पुलिस कस्टडी में
- गैंबलिंग एक्ट और धारा 420,120,66 आई टी एक्ट मे मामला दर्ज
20:56 June 02
कुम्हेर: गौतस्करों के चंगुल से गौवंश को कराया मुक्त
- कुम्हेर: गौतस्करों के चंगुल से गौवंश को कराया मुक्त
- कुम्हेर थाना पुलिस ने की कार्रवाई, गौकशी के लिए ले जाए जा रहे थे 31 गौवंश, 8 मिले मृत,
- पला ग्राम के पास कच्चे रास्ते पर कंटेनर ट्रक को किया जब्त, मामला दर्ज कर अज्ञात गौ तस्करों की तलाश जारी
19:14 June 02
धौलपुरः गांव में आपसी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा, फायरिंग की सूचना
- धौलपुरः गांव में आपसी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा,
- झगड़े में फायरिंग होने की सूचना ,
- एक महिला के पैर में लगी गोली ,
- गोली लगने से महिला हुई घायल,
- कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
- मोरोली गांव के बरेला का पुरा का बताया जा रहा मामला
19:14 June 02
बाड़मेरः दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,
- बाड़मेरः दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,
- पुलिस ने 15 मोटरसाइकिल बरामद कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
- पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल 2 नाबालिगों को भी किया निरूद्ध,
- बाड़मेर, जोधपुर व चौहटन से चुराई गई थी मोटरसाइकिले,
- पुलिस आरोपियों से कर रही गहनता से जांच,
- चौहटन थानाधिकारी भुटाराम ने दी जानकारी
19:01 June 02
- जोधपुरः कुड़ी थानाधिकारी को निलंबित करने का मामला
- अमित सिहाग को लगाया गया कुड़ी थानाधिकारी
- प्रतापनगर से लगाया गया कुड़ी थानाधिकारी
- आज ही पुलिस कमिश्नर ने किया था कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार को निलंबित
19:00 June 02
- जयपुरः पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का बयान
- सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का प्रधानमंत्री जी का निर्णय स्वागत योग्य - कालीचरण सराफ
- स्टूडेंट्स के हित में सीबीएसई की तर्ज पर राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द करे राज्य सरकार - कालीचरण सराफ
18:43 June 02
जयपुरः राजसमंद झील में खाली किए केमिकल टैंकर से फैले प्रदूषण का मामला, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस
- जयपुरः राजसमंद झील में खाली किए केमिकल टैंकर से फैले प्रदूषण का मामला
- राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने मुख्य सचिव को जारी किया नोटिस
- आयोग ने राजसमंद झील में केमिकल टैंकर खाली करने से फैले प्रदूषण के मामले को गंभीर माना
- आयोग ने राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र तपिश सारस्वत द्वारा राजसमंद झील में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज का वेस्टेज खाली कर प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी
18:43 June 02
जयपुरः भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान
- जयपुरः भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान
- कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाए राज्य सरकार - कालीचरण सराफ
- केंद्र एवं पड़ोसी राज्यों ने पैकेज की घोषणा की, कब जागेगी राजस्थान सरकार?-कालीचरण
18:42 June 02
अजमेरः आनासागर स्थित मुगलकालीन बारादरी पर गिरी आकाशीय बिजली
- अजमेरः आनासागर स्थित मुगलकालीन बारादरी पर गिरी आकाशीय बिजली
- बिजली गिरने से बारादरी का एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
- लॉक डाउन की वजह से बारादरी है बंद
- नहीं हुई कोई जनहानि
18:42 June 02
अलवर के नीमराणा के गिलोट में पशु आहार बनाने वाली एक कंपनी पर सेल टैक्स विभाग ने सर्वे की कार्रवाई शुरू की।
- अलवर के नीमराणा के गिलोट में पशु आहार बनाने वाली एक कंपनी पर सेल टैक्स विभाग ने सर्वे की कार्रवाई शुरू की।
- भिवाड़ी सेल टैक्स विभाग की टीम मौके पर कर रही है जांच पड़ताल, कंपनी के चेक हो रही हैं स्टॉक व टैक्स जमा करने के रिकॉर्ड।
- सेल टैक्स विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार टेक्स्ट गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद सेल टैक्स विभाग की टीम ने मारा छापा।
18:41 June 02
- जयपुरः प्रदेश की गहलोत सरकार की अनूठी पहल
- प्रदेश में ग्रामीण परिवारों की महिला मुखिया के नाम जारी होगा जल कनेक्शन
- जल जीवन मिशन के तहत होने वाले जल कनेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर लिया गया निर्णय
- विभाग के एसीएस सुधांश पंत ने जारी किए दिशा निर्देश
- महिला सशक्तिकरण को भी मिलेगा बढ़ावा
18:41 June 02
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोकगहलोत की अध्यक्षता में मंत्री परिषद् की बैठक शुरू
- जयपुर मुख्यमंत्री अशोकगहलोत की अध्यक्षता में मंत्री परिषद् की बैठक शुरू
- 10 और 12 वी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होगा फैसला
- अनाथ बच्चों को लेकर विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा संभव
18:40 June 02
जयपुर में औषधि नियंत्रण संगठन की बड़ी कार्रवाई
- जयपुर में औषधि नियंत्रण संगठन की बड़ी कार्रवाई
- सिद्धम ईएनटी हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई
- ब्लैक फंगस के ईलाज के लिए सरकार ने अधिकृत किया है इस अस्पताल को
- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन का वसूला जा रहा था अधिक मूल्य
- राज्य सरकार ने तय किये है 6 हजार 872 रुपये
- जबकि इसे बेचा जा रहा था 7 हजार 814 में
- सिद्धम हॉस्पिटल की फर्म मै सिद्धम मेडिपल्स एवं सिद्धम मेडिकल्स पर हुई कार्रवाई
- हॉस्पिटल में मरीज़ों से बैड चार्ज,जांच चार्ज भी लिया जा रहा था सरकार की दर से अधिक
- ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई
18:02 June 02
हनुमानगढ़ः पुलिस थाना खुईया एएसआई पृथ्वी सिंह को 8000 रुपये की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार
- हनुमानगढ़ः पुलिस थाना खुईया एएसआई पृथ्वी सिंह को 8000 रुपये की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार
- लड़ाई-झगड़े के मामले में जीप किराया व समझौता करवाने की एवज में मांगे थे 10000 रुपये
- एसीबी हनुमानगढ की कार्रवाई
17:37 June 02
जयपुर से कोरोना अपडेट, आज केवल 241 नए संक्रमित मामले हुए दर्ज
- जयपुर से कोरोना अपडेट
- राजधानी में आज सिर्फ 241 नए संक्रमित हुए दर्ज
17:37 June 02
- जयपुरः कोरोना वैक्सीन मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्विटर पर बोला जुबानी हमला
- सतीश पूनिया ने एक के बाद एक चार ट्वीट कर वैक्सीन मामले में गहलोत सरकार को घेरा
17:07 June 02
कोटाः विधायक मदन दिलावर और दो पार्षद बैठक अनिश्चितकाल के लिए धरने पर
- कोटाः विधायक मदन दिलावर और दो पार्षद बैठक अनिश्चितकाल के लिए धरने पर
- तकिया और बिस्तर भी साथ लेकर आए हैं विधायक और भाजपा महामंत्री दिलावर
- चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर पहले भी जता चुके हैं नाराजगी
- 27 मई को भी कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठे थे धरने पर
- कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के आश्वासन पर उठे थे धरने से
- जिला कलेक्टर के साथ आईएएस मृदुल सिंह और पुलिस उप अधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ भी है मौजूद
16:51 June 02
सिरोहीः युवक ने अपने कुंए पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
- सिरोहीः युवक ने अपने कुंए पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
- दांतराई चौकी क्षेत्र के वाड़का गांव का मामला
- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई नरपतसिंह व भजनलाल
- शव को रखवाया गया मोर्चरी में
- पुलिस जुटी आत्महत्या के कारणों की जांच में
16:50 June 02
जयपुरः कैबिनेट, मंत्रिपरिषद की बैठक का बदला समय, शाम 6 बजे कैबिनेट व 6.15 बजे मंत्रिपरिषद की होगी बैठक
- जयपुरः कैबिनेट, मंत्रिपरिषद की बैठक का समय बदला
- अब शाम 6 बजे कैबिनेट व 6.15 बजे मंत्रिपरिषद की होगी बैठक
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं,12 वीं परीक्षाओं को लेकर होगा निर्णय
16:49 June 02
कोटाः झूठे मुकदमे में मुलजिम बनाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग का मामला, एसीबी ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
- कोटाः झूठे मुकदमे में मुलजिम बनाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग का मामला
- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
- दोनों पुलिसकर्मी कुन्हाड़ी थाने में थे पदस्थापित
- आरोपी पीड़ित आदिल खान से कर रहे थे 5 हजार रुपए की डिमांड
- कॉन्स्टेबल शिशुपाल और अरविंद सिंह के खिलाफ एसीबी ने दर्ज किया है मुकदमा
16:35 June 02
कोटाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पुलिसकर्मियों और एक दलाल के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
- कोटाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पुलिसकर्मियों और एक दलाल के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
- अफीम के मुकदमे में गिरफ्तार करने की धमकी देकर मांगी थी एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत
- 30 हजार रुपए की रिश्वत ले ली थी नगद और 90000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी खाते के जरिए
- पीड़ित जोधपुर का रहने वाला है रामनिवास
- आरोपी पुलिसकर्मी है झालावाड़ के अकलेरा कॉन्स्टेबल हनुमान चारण और दलाल ज्ञानाराम है
16:34 June 02
जोधपुरः पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी जुल्फिकार को किया निलंबित
- जोधपुरः पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने लिया एक्शन
- कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी जुल्फिकार को किया निलंबित
- थानाधिकारी से पहले किया था 3 कांस्टेबल को सस्पेंड
- अफीम खुर्द बुर्द कर लाखो रुपए का लेनदेन का लगा आरोप
- थानाधिकारी को जांच होने तक किया सस्पेंड
16:33 June 02
कोटाः रामगंज मंडी इलाके में चिकित्सकों की कमी को लेकर दिलावर फिर हुए नाराज, कलेक्टर कक्ष में धरना देने पहुंचे
- कोटाः रामगंज मंडी इलाके में चिकित्सकों की कमी को लेकर फिर दिलावर हुए नाराज
- जिला कलेक्टर कक्ष में धरना देने के लिए पहुंचे दिलावर
- फिलहाल जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ से कर रहे हैं चेंबर में वार्ता
16:07 June 02
जयपुरः विद्युत यंत्रों से एलटी बॉक्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
- जयपुरः विद्युत यंत्रों से एलटी बॉक्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
- आमेर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने सोनू कुमार मीणा और गणेश सिसोदिया को किया गिरफ्तार
- बस्सी क्षेत्र के रहने वाले हैं आरोपी
- डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में हुई कार्रवाई
- आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद
- दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी
- एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ आमेर शिवनारायण यादव के नेतृत्व में कार्रवाई
- पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा होने की आशंका
16:04 June 02
जयपुरः सीएम गहलोत सहित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की अपील-कहा सीबीएसई की तरह अन्य राज्य भी लें फैसला
- जयपुरः सीएम गहलोत सहित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री से अपील
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की अपील
- ट्वीट के माध्यम से प्रियंका ने कहा कि सीबीएसई की तरह अन्य राज्यों को भी लेना चाहिए फैसला
- प्रियंका ने कहा कि मेरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शिक्षा मंत्रियों से अपील है अपने निर्णय में छात्रों की आवाज, उनके स्वास्थ्य की रक्षा को महत्व दें
- प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के बाद राजस्थान सरकार ले सकती है अहम फैसला
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के रद्द होने का फैसला संभव !
- आज शाम कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक में लगेगी फैसले पर मुहर
15:36 June 02
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा कलेक्ट्रेट में बैठे धरने पर बैठे
- सवाईमाधोपुरः राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे सवाई माधोपुर
- दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट
- कलेक्ट्रेट के समक्ष समर्थक कर रहे नारेबाजी
- डॉ किरोड़ी लाल मीणा कलेक्टर तथा एसपी से कर रहे हैं कार्यालय में वार्ता
- महेंद्र मीना हत्याकांड मामला
- राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा कलेक्ट्रेट में बैठे धरने पर बैठे
15:36 June 02
जयपुरः विराटनगर में महिलाओं पर जानलेवा हमले का मामला
- जयपुरः विराटनगर में महिलाओं पर जानलेवा हमले का मामला
- घायल महिलाओं का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी
- एक महिला की हालत बताई जा रही गंभीर
- खुलेआम घूम रहे आरोपी
- परिजनों का आरोप- राजनीतिक दबाव के चलते नहीं कर रही पुलिस कार्रवाई
15:35 June 02
भरतपुरः सांसद रंजीता कोली के गनमैन लोकेश महावर को किया निलंबित
- भरतपुरः सांसद रंजीता कोली के गनमैन लोकेश महावर को किया निलंबित
- 27 मई की मध्यरात्रि सांसद पर हुए हमले का मामला
- गनमैन को लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
- सांसद पर हुए हमले में जवाबी कार्यवाही नहीं करने पर की गई कार्रवाई
15:35 June 02
- डूंगरपुरः स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जीवन ज्योति अस्पताल
- संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायत की जांच के लिए पहुंची टीम
- हड्डी रोग के सर्जन की जगह एवजी डॉक्टर के काम करने की मिली थी शिकायत
- दस्तावेजो में डॉक्टर के साइन मिले जगह जगह मिस मैच
- मौके पर ओटी का रिकॉर्ड भी नही मिला
- बिना पैथोलोजिस्ट के हो रहा था लैब का संचालन
- टीम कर रही अस्पताल के दस्तावेजों की जांच
15:34 June 02
अजमेरः परबतपुरा स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर गैस लीकेज का मामला
- अजमेरः परबतपुरा स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर गैस लीकेज का मामला
- घायलों में शामिल लतेश को हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से क्षतिपूर्ति के रूप में दो लाख रुपए का चेक होगा जारी
- लतेश पेट्रोल पंप पर था कर्मचारी
- तहसीलदार प्रीति चौहान देंगी पीड़ित को चैक
15:33 June 02
टोंकः पत्नी के आत्महत्या के एक सप्ताह बाद पति ने भी आत्महत्या की
- टोंकः पत्नी के आत्महत्या के एक सप्ताह बाद पति ने भी आत्महत्या की
- टोंक के हाउसिंग बोर्ड में आज सुबह 3 बजे के करीब एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
- युवक के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया
- पुलिस ने शव को सआदत अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया
- सुबह युवक का पोस्टमार्टम परिजनों को सुपुर्द कर दिया
15:31 June 02
दौसा बांदीकुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
- दौसा बांदीकुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
- महिला के साथ दुष्कर्म के बाद जान से मारने की दे रहा था धमकी
- अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी कई बार दे रहा था धमकी
- पीड़ित महिला सोशल मीडिया पर बार-बार खुद को बचाने की कर रही थी अपील
- बांदीकुई पुलिस ने आरोपी भीम सिंह को किया गिरफ्तार
- पुलिस अधीक्षक की तरफ से ₹1000 का इनामी बदमाश है गिरफ्तार आरोपी भीम सिंह
13:01 June 02
टोंक में जेल केदियो का भूख हड़ताल का मामला
- बीती रात कैदियों की बिगड़ी तबीयत, हड़ताल पर बैठे कैदियों की बिगड़ी तबीयत
- देर रात करीब 17 कैदियों को भेजा जनाना अस्पताल
- इस दौरान जेल प्रभारी की बड़ी लापरवाही आई सामने
- बिना पुलिस प्रशासन को सूचना दिए रैफर किए क़ैदी
- एनडीपीएस और पुलिस हत्या जैसे संगीन मामलों के विचाराधीन है सभी क़ैदी
- टोंक सीओ चन्द्रसिंह रावत सहित सहित दर्जनों पुलिस के जवान रात से अस्पताल में मौजूद
- बड़ी लापरवाही को लेकर टोंक जेल प्रबन्धन पर उठे सवाल
- पुलिस ने खड़े किए कई गम्भीर सवाल, चित्तौड़गढ़ से टोंक में शिफ्ट थे सभी कैदी
12:58 June 02
कामां भरतपुर से बड़ी खबर
- पानी के कुएं में गिरे 3 बच्चे दो बच्चों की हालत गंभीर
- शादी की खुशी में रात्रि को बज रहा था डीजे
- गांव के युवक और बच्चे डीजे पर ले रहे थे आनंद
- अचानक आई एक गाड़ी ने बजा दिया सायरन
- सायरन की आवाज सुनते ही लोगों में मच गई भगदड़
- भगदड़ के चलते तीन बालक गिरे पास में स्थित कुएं में
- एक बच्चे ने पकड़ लिया पाइप दो बालक डूब गए पानी में
- पाइप पकड़ने वाले बालक ने मचाया हल्ला ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता
- तीनों बालकों को काफी मशक्कत के बाद कुए से निकाला बाहर
- पानी में डूबे दो बालकों को कराया कामां अस्पताल में भर्ती
- हालत गंभीर होने पर दोनों बालकों किया जिला अस्पताल रेफर
- कामां थाना क्षेत्र के गांव अगरावली का है प्रकरण
11:43 June 02
राजधानी में टीके की किल्लत होगी खत्म
- राजधानी में 33 निजी अस्पतालों में अब लगेगी वैक्सीन
- पेड केडेगिरी में लगाई जा सकेगी इन अस्पतालों में वैक्सीन
- अस्पतालों के आग्रह पर चिकित्सा विभाग ने दी मंजूरी
- अस्पताल सीधे कम्पनियों से खरीदकर लगाएंगे जनता को वैक्सीन
- ग्लोबल हार्ट, मोनिलेक, बंसल हॉस्पिटल, महाराजा अग्रसेन,
- इम्पीरियल, ज्योति नर्सिंग होम, चिरायु हॉस्पिटल, दीप हॉस्पिटल,
- आरएन मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, मेक्सवैल हॉस्पिटल,
- सीतादेवी हॉस्पिटल, मरूधर हॉस्पिटल, अभिषेक हॉस्पिटल,
- होली फैमेली हॉस्पिटल, सोमानी हॉस्पिटल, सियाराम हॉस्पिटल,
- एक्सल केयर हॉस्पिटल, केकेएस यूरोलॉजी, बालाजी मल्टी स्पेशिलिटी,
- अपोलो स्पेक्ट्रा, शेखावाटी हॉस्पिटल, एशियन सुपर स्पेशिलिटी,
- सुबेदार नानकसिंह मेमोरियल, निम्स मेडिकल कॉलेज, आदिनाथ ईएनटी,
- सूर्या मदर एण्ड चाइल्ड केयर, खेतान हॉस्पिटल, सेवायतन हॉस्पिटल,
- क्रेडल चिल्डन, ईवा सुपर स्पेशिलिटी, यूनिक हॉस्पिटल, जयपुर फर्टिलिटी सेन्टर
- बागडी हॉस्पिटल को दी गई वैक्सीनेशन सेन्टर चलाने की अनुमति
10:48 June 02
उदयपुर से बड़ी खबर...
- जैन धर्मशाला के चौकीदार की गला रेत कर हत्या
- गोवर्धनविलास थाना इलाके की घटना पुलिस पहुंची मौके पर
09:36 June 02
गहलोत मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द
- नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मी को बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर
- नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था बाइक सवार युवक सलमान
- इस दौरान हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ने किया युवक को रोकने का प्रयास तो युवक ने मारी टक्कर
- टक्कर के चलते हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह को आई चोट तो नाकाबंदी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने दबोचा आरोपी युवक
- मोती डूंगरी थाना इलाके की बीस दुकान की घटना
22:39 June 02
किशनगढ़ (अजमेर): होटल के बाहर फायरिंग से दहशत
- किशनगढ़ (अजमेर): होटल के बाहर फायरिंग से दहशत
- श्री राजस्थानी ढाबा रेस्टोरेंट अजमेर हाइवे की घटना
- गगवाना गांव क्षेत्र में हाइवे पर है होटल
- गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा
- फायरिंग से होटल कर्मी प्रीतम यादव घायल
- सीओ ग्रामीण पार्थ शर्मा ,गेगल थाना पुलिस मौके पर
- मोके से फायरिंग कर बदमाश फरार
22:39 June 02
- अजमेर : गगवाना बालाजी के निकट फायरिंग युवक प्रीतम यादव पर करीब 9.30 बजे हुई फायरिंग
- घायल प्रीतम को लाया गया जेएलएन हॉस्पिटल,पुलिस कर रही है मामले की जांच
22:38 June 02
- मुख्यमंत्री गुरुवार प्रातः 11:30 बजे जोधपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
22:12 June 02
- प्रमुख शासन सचिव को भी जिम्मेदारी
- निराश्रित बच्चों को लेकर रूपरेखा बनाने के लिए कहा
- गोविंदसिंह डोटासरा ने बताया
- केंद्र का पैकेज राहत देने वाला नहीं है
- राज्य सरकार तत्कालीन राहत देने के लिए कदम उठा रही है
- सीएस को एक विशेष पैकेज तैयार करने के लिए कहा
- ताकि निराश्रित बच्चों को पढ़ने की ,रहने की ,खाने की, पालन पोषण की किसी तरह की दिक्कत ना हो
22:11 June 02
निराश्रित बच्चों पर भी मंत्रिमंडल में हुई चर्चा
- निराश्रित बच्चों पर भी मंत्रिमंडल में हुई चर्चा
- कोरोना के चलते निराश्रित बच्चों को दिया जाएगा सामाजिक सुरक्षा
- मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे विशेष पैकेज की घोषणा
22:10 June 02
- जयपुर ,गहलोत मंत्री परिषद की बैठक
- बैठक के बाद प्रेस से रूबरू हो रहे पीसीसी चीफ डोटासरा
- सिविल लाइन आवास पर पत्रकारों से हो रहे रूबरू
- डोटासरा ने बताया कोरोनावायरस मैनेजमेंट,वैक्सीनेशन , बोर्ड परीक्षा पर हुई चर्चा
- 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द करने पर बनी सहमति
- मार्किंग को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सहित अधिकारी रूपरेखा तैयार करेंगे
- बोर्ड की परीक्षा नहीं होंगी
- लेकिन अगर कोई स्टूडेंट असंतुष्ट रहा संक्रमण खत्म होने के बाद में विकल्प खुला रहेगा
- बाद में दोबारा परीक्षा कराए जाने पर चर्चा होगी
22:00 June 02
गहलोत मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द
- गहलोत मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला
- राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द
21:59 June 02
- जैसलमेरः जिलेभर में आंधी के बाद आई बारिश
- नहरी क्षेत्र सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी
- रेतीले बवंडर के बाद बरसी राहत की बूंदे
- जिले में कई जगहों में बिजली भी हुई बाधित
- नौतपा की गर्मी से मिली राहत
21:59 June 02
कोटाः बलराज सिंह जादौन हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता
- कोटाः बलराज सिंह जादौन हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता
- वारदात में शामिल दो आरोपी बंटी वर्धन व अंकित बच्चा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- उत्तराखंड हल्द्वानी में छिपे हुए थे आरोपी
- भानु गैंग के शार्प शूटर नंदू शूटर ने अपने साथी बंटी वर्धन, अंकित बच्चा, हरीश मीणा के साथ मिलकर ज्यादा वारदात को अंजाम
- 41 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद कोटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- आरोपी नंदू शूटर व हरीश मीणा की तलाश जारी, दोनों है फरार
21:55 June 02
कोटाः स्टेशन थाना क्षेत्र में चाकू और तलवार से हमला कर युवक को किया घायल
- कोटाः स्टेशन थाना क्षेत्र में चाकू और तलवार से हमला कर युवक को किया घायल
- परिजन घायल अवस्था में पीड़ित को लेकर पहुंचे एमबीएस अस्पताल
- अस्पताल में भर्ती करवाने की जगह एमबीएस चौकी पुलिस पुलिसकर्मी ने कहा टाके लगवा कर वापस ले जाओ घर पर
21:54 June 02
गहलोत मंत्रिमंडल में बड़ा फैसला, तमाम मंत्रियों ने परीक्षा रद्द करने पर दी सहमति, सीएम गहलोत करेंगे औपचारिक घोषणा
- गहलोत मंत्रिमंडल में बड़ा फैसला
- तमाम मंत्रियों ने परीक्षा रद्द करने पर दी सहमति
- हालांकि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को करनी है औपचारिक घोषणा
21:51 June 02
जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद की बैठक खत्म
- जयपुरः गहलोत मंत्री परिषद की बैठक खत्म
- लगभग 3:30 घंटे चली बैठक
21:49 June 02
जयपुरः मंत्रिपरिषद की बैठक में बिफरे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर कलक्टर पर लगाया आरोप
- जयपुरः मंत्रिपरिषद की बैठक में बिफरे मंत्री।
- मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर कलेक्टर पर लगाया आरोप।
- कोविड के दौर में निष्क्रिय रहने के लगाए आरोप
- कहा, जयपुर जिला कलेक्टर नहीं निकले हैं कोरोना काल में अपने चेंबर से बाहर
- बैठक में वैक्सीन बर्बादी का भी उठा मुद्दा।
- चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा-।
- वैक्सीन को लेकर छपी खबर है निराधार।
20:59 June 02
चाकसूः रोड लाइटे लगाने के 'ये कैसे मापदंड?
- चाकसूः रोड लाइटे लगाने के 'ये कैसे मापदंड?
- चाकसू नगरपालिका इन दिनों रोड़ लाइटों को लेकर हैं मेहरबान,
- बिना पोल के भी घरों पर ठोकी जा रही है LED लाइटे,
- जिससे बारिश के दिनों में करंट दौड़ने से हो सकता हैं हादसा,
- ऐसे में कौन होगा हादसे का जिम्मेदार?
- एक नोसिखिए नेता ने अपने वार्ड में मकानों पर रोड लाइटे LED लगवा दी,
- जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर की शेयर,
- ऐसे में पालिका के JEN, AEN की कार्यशैली पर भी उठे सवाल,
- आखिर बिना मापदंडों के लाइट लगाने की यह कैसी लापरवाही,
- स्थानीय लोग भी मामले में आश्चर्यचकित।
20:58 June 02
जयपुरः रफीक खान के पक्ष में उतरे हेरिटेज निगम के पार्षद
- जयपुरः रफीक खान के पक्ष में उतरे हेरिटेज निगम के पार्षद
- पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ आई आर को निरस्त करने की मांग की
- पीसीसी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
- मुस्लिम धर्मगुरु के जनाजे में भीड़ इकट्ठी होने का है मामला
20:58 June 02
- जयपुरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की मांग
- कोरोनाकाल में अनाथ हुये बच्चों व बेसहारा बुर्जुर्गों के लिये राहत पैकेज जारी करें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- पूनियां
- मुफ्त राशन, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये राज्य सरकार- डॉ. पूनियां
- डॉ. पूनियां गहलोत को इस संबंध में 20 मई को पत्र लिखकर कर चुके हैं आग्रह
20:57 June 02
कोटाः पत्नी और बेटे के हत्यारे सुनील डागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कोटाः पत्नी और बेटे के हत्यारे सुनील डागर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कल रामपुरा थाना इलाके में पत्नी सीमा और 8 महीने के बच्चे अविनाश पर कुल्हाड़ी से किया था
- सीमा ने घटनास्थल पर ही तोड़ दिया था दम साथी आज सुबह उपचार के दौरान हुई थी अविनाश की मौत
20:57 June 02
जैसलमेरः जिले में मौसम का बदला मिजाज
- जैसलमेरः जिले में मौसम का बदला मिजाज
- नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में आया बवंडर
- बवंडर को लेकर किसान चिंतित
- आसमान में दिख रहा है धूल का गुब्बार
- मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते जारी किया था अलर्ट
20:57 June 02
जयपुरः बंगाल हिंसा व बंगाल के वर्तमान हालातों को लेकर भाजपा जयपुर शहर की वर्चुअल बैठक हुई
- जयपुरः बंगाल हिंसा व बंगाल के वर्तमान हालातों को लेकर भाजपा जयपुर शहर की वर्चुअल बैठक हुई
- आज बंगाल के हालात 1992 के कश्मीर जैसे हो गए हैं - डॉ अनिर्बन गांगुली
- बंगाल की महिला मुख्यमंत्री, टीएमसी द्वारा भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ हो रही बर्बरता पर मौन क्यों हैं - डॉ अनिर्बन गांगुली
20:56 June 02
नागौरः चेनार सरपंच योगेश उर्फ बल्लू पर कोतवाली थाने मे FIR हुई दर्ज
- नागौरः चेनार सरपंच योगेश उर्फ बल्लू पर कोतवाली थाने मे FIR हुई दर्ज
- IG के निर्देश पर सरपंच योगेश उर्फ बल्लू और पंकज भाटी को किया गिरप्तार
- सरपंच योगेश उर्फ बल्लू और पंकज भाटी न्यायधीश के निवास पर किया पेश
- सरपंच योगेश उर्फ बल्लू दो दिन की पुलिस कस्टडी में
- गैंबलिंग एक्ट और धारा 420,120,66 आई टी एक्ट मे मामला दर्ज
20:56 June 02
कुम्हेर: गौतस्करों के चंगुल से गौवंश को कराया मुक्त
- कुम्हेर: गौतस्करों के चंगुल से गौवंश को कराया मुक्त
- कुम्हेर थाना पुलिस ने की कार्रवाई, गौकशी के लिए ले जाए जा रहे थे 31 गौवंश, 8 मिले मृत,
- पला ग्राम के पास कच्चे रास्ते पर कंटेनर ट्रक को किया जब्त, मामला दर्ज कर अज्ञात गौ तस्करों की तलाश जारी
19:14 June 02
धौलपुरः गांव में आपसी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा, फायरिंग की सूचना
- धौलपुरः गांव में आपसी विवाद को लेकर हुआ झगड़ा,
- झगड़े में फायरिंग होने की सूचना ,
- एक महिला के पैर में लगी गोली ,
- गोली लगने से महिला हुई घायल,
- कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
- मोरोली गांव के बरेला का पुरा का बताया जा रहा मामला
19:14 June 02
बाड़मेरः दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,
- बाड़मेरः दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,
- पुलिस ने 15 मोटरसाइकिल बरामद कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
- पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल 2 नाबालिगों को भी किया निरूद्ध,
- बाड़मेर, जोधपुर व चौहटन से चुराई गई थी मोटरसाइकिले,
- पुलिस आरोपियों से कर रही गहनता से जांच,
- चौहटन थानाधिकारी भुटाराम ने दी जानकारी
19:01 June 02
- जोधपुरः कुड़ी थानाधिकारी को निलंबित करने का मामला
- अमित सिहाग को लगाया गया कुड़ी थानाधिकारी
- प्रतापनगर से लगाया गया कुड़ी थानाधिकारी
- आज ही पुलिस कमिश्नर ने किया था कुड़ी थानाधिकारी जुल्फिकार को निलंबित
19:00 June 02
- जयपुरः पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का बयान
- सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का प्रधानमंत्री जी का निर्णय स्वागत योग्य - कालीचरण सराफ
- स्टूडेंट्स के हित में सीबीएसई की तर्ज पर राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं रद्द करे राज्य सरकार - कालीचरण सराफ
18:43 June 02
जयपुरः राजसमंद झील में खाली किए केमिकल टैंकर से फैले प्रदूषण का मामला, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस
- जयपुरः राजसमंद झील में खाली किए केमिकल टैंकर से फैले प्रदूषण का मामला
- राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने मुख्य सचिव को जारी किया नोटिस
- आयोग ने राजसमंद झील में केमिकल टैंकर खाली करने से फैले प्रदूषण के मामले को गंभीर माना
- आयोग ने राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र तपिश सारस्वत द्वारा राजसमंद झील में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज का वेस्टेज खाली कर प्रदूषण फैलाने की शिकायत की थी
18:43 June 02
जयपुरः भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान
- जयपुरः भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ का बयान
- कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी उठाए राज्य सरकार - कालीचरण सराफ
- केंद्र एवं पड़ोसी राज्यों ने पैकेज की घोषणा की, कब जागेगी राजस्थान सरकार?-कालीचरण
18:42 June 02
अजमेरः आनासागर स्थित मुगलकालीन बारादरी पर गिरी आकाशीय बिजली
- अजमेरः आनासागर स्थित मुगलकालीन बारादरी पर गिरी आकाशीय बिजली
- बिजली गिरने से बारादरी का एक हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
- लॉक डाउन की वजह से बारादरी है बंद
- नहीं हुई कोई जनहानि
18:42 June 02
अलवर के नीमराणा के गिलोट में पशु आहार बनाने वाली एक कंपनी पर सेल टैक्स विभाग ने सर्वे की कार्रवाई शुरू की।
- अलवर के नीमराणा के गिलोट में पशु आहार बनाने वाली एक कंपनी पर सेल टैक्स विभाग ने सर्वे की कार्रवाई शुरू की।
- भिवाड़ी सेल टैक्स विभाग की टीम मौके पर कर रही है जांच पड़ताल, कंपनी के चेक हो रही हैं स्टॉक व टैक्स जमा करने के रिकॉर्ड।
- सेल टैक्स विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार टेक्स्ट गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद सेल टैक्स विभाग की टीम ने मारा छापा।
18:41 June 02
- जयपुरः प्रदेश की गहलोत सरकार की अनूठी पहल
- प्रदेश में ग्रामीण परिवारों की महिला मुखिया के नाम जारी होगा जल कनेक्शन
- जल जीवन मिशन के तहत होने वाले जल कनेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री स्तर पर लिया गया निर्णय
- विभाग के एसीएस सुधांश पंत ने जारी किए दिशा निर्देश
- महिला सशक्तिकरण को भी मिलेगा बढ़ावा
18:41 June 02
जयपुरः मुख्यमंत्री अशोकगहलोत की अध्यक्षता में मंत्री परिषद् की बैठक शुरू
- जयपुर मुख्यमंत्री अशोकगहलोत की अध्यक्षता में मंत्री परिषद् की बैठक शुरू
- 10 और 12 वी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होगा फैसला
- अनाथ बच्चों को लेकर विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा संभव
18:40 June 02
जयपुर में औषधि नियंत्रण संगठन की बड़ी कार्रवाई
- जयपुर में औषधि नियंत्रण संगठन की बड़ी कार्रवाई
- सिद्धम ईएनटी हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई
- ब्लैक फंगस के ईलाज के लिए सरकार ने अधिकृत किया है इस अस्पताल को
- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन का वसूला जा रहा था अधिक मूल्य
- राज्य सरकार ने तय किये है 6 हजार 872 रुपये
- जबकि इसे बेचा जा रहा था 7 हजार 814 में
- सिद्धम हॉस्पिटल की फर्म मै सिद्धम मेडिपल्स एवं सिद्धम मेडिकल्स पर हुई कार्रवाई
- हॉस्पिटल में मरीज़ों से बैड चार्ज,जांच चार्ज भी लिया जा रहा था सरकार की दर से अधिक
- ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई
18:02 June 02
हनुमानगढ़ः पुलिस थाना खुईया एएसआई पृथ्वी सिंह को 8000 रुपये की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार
- हनुमानगढ़ः पुलिस थाना खुईया एएसआई पृथ्वी सिंह को 8000 रुपये की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार
- लड़ाई-झगड़े के मामले में जीप किराया व समझौता करवाने की एवज में मांगे थे 10000 रुपये
- एसीबी हनुमानगढ की कार्रवाई
17:37 June 02
जयपुर से कोरोना अपडेट, आज केवल 241 नए संक्रमित मामले हुए दर्ज
- जयपुर से कोरोना अपडेट
- राजधानी में आज सिर्फ 241 नए संक्रमित हुए दर्ज
17:37 June 02
- जयपुरः कोरोना वैक्सीन मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्विटर पर बोला जुबानी हमला
- सतीश पूनिया ने एक के बाद एक चार ट्वीट कर वैक्सीन मामले में गहलोत सरकार को घेरा
17:07 June 02
कोटाः विधायक मदन दिलावर और दो पार्षद बैठक अनिश्चितकाल के लिए धरने पर
- कोटाः विधायक मदन दिलावर और दो पार्षद बैठक अनिश्चितकाल के लिए धरने पर
- तकिया और बिस्तर भी साथ लेकर आए हैं विधायक और भाजपा महामंत्री दिलावर
- चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर पहले भी जता चुके हैं नाराजगी
- 27 मई को भी कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठे थे धरने पर
- कलेक्टर उज्जवल राठौड़ के आश्वासन पर उठे थे धरने से
- जिला कलेक्टर के साथ आईएएस मृदुल सिंह और पुलिस उप अधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ भी है मौजूद
16:51 June 02
सिरोहीः युवक ने अपने कुंए पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
- सिरोहीः युवक ने अपने कुंए पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
- दांतराई चौकी क्षेत्र के वाड़का गांव का मामला
- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई नरपतसिंह व भजनलाल
- शव को रखवाया गया मोर्चरी में
- पुलिस जुटी आत्महत्या के कारणों की जांच में
16:50 June 02
जयपुरः कैबिनेट, मंत्रिपरिषद की बैठक का बदला समय, शाम 6 बजे कैबिनेट व 6.15 बजे मंत्रिपरिषद की होगी बैठक
- जयपुरः कैबिनेट, मंत्रिपरिषद की बैठक का समय बदला
- अब शाम 6 बजे कैबिनेट व 6.15 बजे मंत्रिपरिषद की होगी बैठक
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 वीं,12 वीं परीक्षाओं को लेकर होगा निर्णय
16:49 June 02
कोटाः झूठे मुकदमे में मुलजिम बनाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग का मामला, एसीबी ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
- कोटाः झूठे मुकदमे में मुलजिम बनाने की धमकी देकर रिश्वत की मांग का मामला
- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
- दोनों पुलिसकर्मी कुन्हाड़ी थाने में थे पदस्थापित
- आरोपी पीड़ित आदिल खान से कर रहे थे 5 हजार रुपए की डिमांड
- कॉन्स्टेबल शिशुपाल और अरविंद सिंह के खिलाफ एसीबी ने दर्ज किया है मुकदमा
16:35 June 02
कोटाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पुलिसकर्मियों और एक दलाल के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
- कोटाः भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पुलिसकर्मियों और एक दलाल के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
- अफीम के मुकदमे में गिरफ्तार करने की धमकी देकर मांगी थी एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत
- 30 हजार रुपए की रिश्वत ले ली थी नगद और 90000 रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी खाते के जरिए
- पीड़ित जोधपुर का रहने वाला है रामनिवास
- आरोपी पुलिसकर्मी है झालावाड़ के अकलेरा कॉन्स्टेबल हनुमान चारण और दलाल ज्ञानाराम है
16:34 June 02
जोधपुरः पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी जुल्फिकार को किया निलंबित
- जोधपुरः पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने लिया एक्शन
- कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी जुल्फिकार को किया निलंबित
- थानाधिकारी से पहले किया था 3 कांस्टेबल को सस्पेंड
- अफीम खुर्द बुर्द कर लाखो रुपए का लेनदेन का लगा आरोप
- थानाधिकारी को जांच होने तक किया सस्पेंड
16:33 June 02
कोटाः रामगंज मंडी इलाके में चिकित्सकों की कमी को लेकर दिलावर फिर हुए नाराज, कलेक्टर कक्ष में धरना देने पहुंचे
- कोटाः रामगंज मंडी इलाके में चिकित्सकों की कमी को लेकर फिर दिलावर हुए नाराज
- जिला कलेक्टर कक्ष में धरना देने के लिए पहुंचे दिलावर
- फिलहाल जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ से कर रहे हैं चेंबर में वार्ता
16:07 June 02
जयपुरः विद्युत यंत्रों से एलटी बॉक्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
- जयपुरः विद्युत यंत्रों से एलटी बॉक्स चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
- आमेर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- पुलिस ने सोनू कुमार मीणा और गणेश सिसोदिया को किया गिरफ्तार
- बस्सी क्षेत्र के रहने वाले हैं आरोपी
- डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में हुई कार्रवाई
- आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद
- दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी
- एसीपी आमेर सौरभ तिवारी और एसएचओ आमेर शिवनारायण यादव के नेतृत्व में कार्रवाई
- पूछताछ के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा होने की आशंका
16:04 June 02
जयपुरः सीएम गहलोत सहित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की अपील-कहा सीबीएसई की तरह अन्य राज्य भी लें फैसला
- जयपुरः सीएम गहलोत सहित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री से अपील
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की अपील
- ट्वीट के माध्यम से प्रियंका ने कहा कि सीबीएसई की तरह अन्य राज्यों को भी लेना चाहिए फैसला
- प्रियंका ने कहा कि मेरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शिक्षा मंत्रियों से अपील है अपने निर्णय में छात्रों की आवाज, उनके स्वास्थ्य की रक्षा को महत्व दें
- प्रियंका गांधी के इस ट्वीट के बाद राजस्थान सरकार ले सकती है अहम फैसला
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के रद्द होने का फैसला संभव !
- आज शाम कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक में लगेगी फैसले पर मुहर
15:36 June 02
राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा कलेक्ट्रेट में बैठे धरने पर बैठे
- सवाईमाधोपुरः राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे सवाई माधोपुर
- दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट
- कलेक्ट्रेट के समक्ष समर्थक कर रहे नारेबाजी
- डॉ किरोड़ी लाल मीणा कलेक्टर तथा एसपी से कर रहे हैं कार्यालय में वार्ता
- महेंद्र मीना हत्याकांड मामला
- राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा कलेक्ट्रेट में बैठे धरने पर बैठे
15:36 June 02
जयपुरः विराटनगर में महिलाओं पर जानलेवा हमले का मामला
- जयपुरः विराटनगर में महिलाओं पर जानलेवा हमले का मामला
- घायल महिलाओं का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी
- एक महिला की हालत बताई जा रही गंभीर
- खुलेआम घूम रहे आरोपी
- परिजनों का आरोप- राजनीतिक दबाव के चलते नहीं कर रही पुलिस कार्रवाई
15:35 June 02
भरतपुरः सांसद रंजीता कोली के गनमैन लोकेश महावर को किया निलंबित
- भरतपुरः सांसद रंजीता कोली के गनमैन लोकेश महावर को किया निलंबित
- 27 मई की मध्यरात्रि सांसद पर हुए हमले का मामला
- गनमैन को लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित
- सांसद पर हुए हमले में जवाबी कार्यवाही नहीं करने पर की गई कार्रवाई
15:35 June 02
- डूंगरपुरः स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची जीवन ज्योति अस्पताल
- संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायत की जांच के लिए पहुंची टीम
- हड्डी रोग के सर्जन की जगह एवजी डॉक्टर के काम करने की मिली थी शिकायत
- दस्तावेजो में डॉक्टर के साइन मिले जगह जगह मिस मैच
- मौके पर ओटी का रिकॉर्ड भी नही मिला
- बिना पैथोलोजिस्ट के हो रहा था लैब का संचालन
- टीम कर रही अस्पताल के दस्तावेजों की जांच
15:34 June 02
अजमेरः परबतपुरा स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर गैस लीकेज का मामला
- अजमेरः परबतपुरा स्थित खालसा पेट्रोल पंप पर गैस लीकेज का मामला
- घायलों में शामिल लतेश को हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से क्षतिपूर्ति के रूप में दो लाख रुपए का चेक होगा जारी
- लतेश पेट्रोल पंप पर था कर्मचारी
- तहसीलदार प्रीति चौहान देंगी पीड़ित को चैक
15:33 June 02
टोंकः पत्नी के आत्महत्या के एक सप्ताह बाद पति ने भी आत्महत्या की
- टोंकः पत्नी के आत्महत्या के एक सप्ताह बाद पति ने भी आत्महत्या की
- टोंक के हाउसिंग बोर्ड में आज सुबह 3 बजे के करीब एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
- युवक के पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया
- पुलिस ने शव को सआदत अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया
- सुबह युवक का पोस्टमार्टम परिजनों को सुपुर्द कर दिया
15:31 June 02
दौसा बांदीकुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
- दौसा बांदीकुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
- महिला के साथ दुष्कर्म के बाद जान से मारने की दे रहा था धमकी
- अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी कई बार दे रहा था धमकी
- पीड़ित महिला सोशल मीडिया पर बार-बार खुद को बचाने की कर रही थी अपील
- बांदीकुई पुलिस ने आरोपी भीम सिंह को किया गिरफ्तार
- पुलिस अधीक्षक की तरफ से ₹1000 का इनामी बदमाश है गिरफ्तार आरोपी भीम सिंह
13:01 June 02
टोंक में जेल केदियो का भूख हड़ताल का मामला
- बीती रात कैदियों की बिगड़ी तबीयत, हड़ताल पर बैठे कैदियों की बिगड़ी तबीयत
- देर रात करीब 17 कैदियों को भेजा जनाना अस्पताल
- इस दौरान जेल प्रभारी की बड़ी लापरवाही आई सामने
- बिना पुलिस प्रशासन को सूचना दिए रैफर किए क़ैदी
- एनडीपीएस और पुलिस हत्या जैसे संगीन मामलों के विचाराधीन है सभी क़ैदी
- टोंक सीओ चन्द्रसिंह रावत सहित सहित दर्जनों पुलिस के जवान रात से अस्पताल में मौजूद
- बड़ी लापरवाही को लेकर टोंक जेल प्रबन्धन पर उठे सवाल
- पुलिस ने खड़े किए कई गम्भीर सवाल, चित्तौड़गढ़ से टोंक में शिफ्ट थे सभी कैदी
12:58 June 02
कामां भरतपुर से बड़ी खबर
- पानी के कुएं में गिरे 3 बच्चे दो बच्चों की हालत गंभीर
- शादी की खुशी में रात्रि को बज रहा था डीजे
- गांव के युवक और बच्चे डीजे पर ले रहे थे आनंद
- अचानक आई एक गाड़ी ने बजा दिया सायरन
- सायरन की आवाज सुनते ही लोगों में मच गई भगदड़
- भगदड़ के चलते तीन बालक गिरे पास में स्थित कुएं में
- एक बच्चे ने पकड़ लिया पाइप दो बालक डूब गए पानी में
- पाइप पकड़ने वाले बालक ने मचाया हल्ला ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता
- तीनों बालकों को काफी मशक्कत के बाद कुए से निकाला बाहर
- पानी में डूबे दो बालकों को कराया कामां अस्पताल में भर्ती
- हालत गंभीर होने पर दोनों बालकों किया जिला अस्पताल रेफर
- कामां थाना क्षेत्र के गांव अगरावली का है प्रकरण
11:43 June 02
राजधानी में टीके की किल्लत होगी खत्म
- राजधानी में 33 निजी अस्पतालों में अब लगेगी वैक्सीन
- पेड केडेगिरी में लगाई जा सकेगी इन अस्पतालों में वैक्सीन
- अस्पतालों के आग्रह पर चिकित्सा विभाग ने दी मंजूरी
- अस्पताल सीधे कम्पनियों से खरीदकर लगाएंगे जनता को वैक्सीन
- ग्लोबल हार्ट, मोनिलेक, बंसल हॉस्पिटल, महाराजा अग्रसेन,
- इम्पीरियल, ज्योति नर्सिंग होम, चिरायु हॉस्पिटल, दीप हॉस्पिटल,
- आरएन मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, मेक्सवैल हॉस्पिटल,
- सीतादेवी हॉस्पिटल, मरूधर हॉस्पिटल, अभिषेक हॉस्पिटल,
- होली फैमेली हॉस्पिटल, सोमानी हॉस्पिटल, सियाराम हॉस्पिटल,
- एक्सल केयर हॉस्पिटल, केकेएस यूरोलॉजी, बालाजी मल्टी स्पेशिलिटी,
- अपोलो स्पेक्ट्रा, शेखावाटी हॉस्पिटल, एशियन सुपर स्पेशिलिटी,
- सुबेदार नानकसिंह मेमोरियल, निम्स मेडिकल कॉलेज, आदिनाथ ईएनटी,
- सूर्या मदर एण्ड चाइल्ड केयर, खेतान हॉस्पिटल, सेवायतन हॉस्पिटल,
- क्रेडल चिल्डन, ईवा सुपर स्पेशिलिटी, यूनिक हॉस्पिटल, जयपुर फर्टिलिटी सेन्टर
- बागडी हॉस्पिटल को दी गई वैक्सीनेशन सेन्टर चलाने की अनुमति
10:48 June 02
उदयपुर से बड़ी खबर...
- जैन धर्मशाला के चौकीदार की गला रेत कर हत्या
- गोवर्धनविलास थाना इलाके की घटना पुलिस पहुंची मौके पर
09:36 June 02
गहलोत मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला, राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द
- नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मी को बाइक सवार युवक ने मारी टक्कर
- नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था बाइक सवार युवक सलमान
- इस दौरान हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह ने किया युवक को रोकने का प्रयास तो युवक ने मारी टक्कर
- टक्कर के चलते हेड कांस्टेबल ज्ञान सिंह को आई चोट तो नाकाबंदी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने दबोचा आरोपी युवक
- मोती डूंगरी थाना इलाके की बीस दुकान की घटना